Worlds 10 longest sea bridges in Hindi – इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है दुनिया के 10 सबसे लंबे समुद्री पुलों के बारें में.
Top 10 Longest Bridge In The World – जब किसी व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना होता है तो उसके पास तीन विकल्प होते हैं. या तो यह सड़क मार्ग से जायेगा या हवाई मार्ग से या समुद्र मार्ग से. इन तीन मार्गों से वह एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकता है. जब हम सड़क मार्ग से किसी दूसरे क्षेत्र की यात्रा करते हैं तो हमें कहीं न कहीं पुल पार करना पड़ता है. बिना पूल के कोई भी यात्रा करना पूरी तरह से संभव नही होता है. और पूल एक ऐसा स्ट्रक्चर है जो मनुष्यों, वाहनों, ट्रेनों और बाधाओं को एक छोर से दूसरे छोर तक पार करने में मदद करती है. इन पुलों का काम होता है दुरी को कम करने के साथ-साथ दो बिंदुओं को जोड़कर कनेक्टिविटी बढ़ाता है. आज के इस में हम आपको दुनिया के 10 सबसे बड़े समुद्री पुल (World’s 10 longest sea bridges in Hindi) के बारे में बताने वाले हैं जिसे जानकर आपकी जनरल नॉलेज तो बढेगी ही साथ ही साथ इस तरह के सवाल यूपीएससी, एसएससी, राज्य सेवा, एनडीए, सीडीएस और रेलवे आदि जैसी परीक्षाओ में पूछे जाते है.
दुनिया के 10 सबसे लंबे समुद्री पुल (World longest sea Bridge list in Hindi)
1. ओवरसीज हाईवे (Overseas Highway, USA)
ओवरसीज हाईवे संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित सबसे सुंदर ड्राइव हाईवे है. यह हाईवे दुनिया के सबसे खुबसूरत मार्गो में इसका नाम आता है. यह हाईवे 181.9 किमी (113-मील) लंबा है जो फ्लोरिडा कीज़ से की वेस्ट तक मियामी को कनेक्ट करता है. इस पूल का निर्माण साल 1912 में हुआ था.
2. क़िंगदाओ हेवान ब्रिज (Qingdao Haiwan Bridge, China)
क़िंगदाओ हेवान ब्रिज को जियाओझोउ बे ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है. जो चीन के शेडोंग प्रांत, हुआंगदाओ और किंग्स्टन के बीच 26.7 किमी लंबा सड़क पुल है. जो 41.58 किलोमीटर जियाओझोउ बे कनेक्शन प्रोजेक्ट का पार्ट है. इस पूल का निर्माण साल 2007 में शुरू हुआ और साल 2011 में पूरा हुआ.
3. हांग्जो बे ब्रिज (Hangzhou Bay Bridge, China)
हांग्जो बे ब्रिज भी चीन में बना हुआ जो झेजियांग प्रांत में जियाक्सिंग और निंगबो नगर पालिकाओं को कनेक्ट करता है. दो अलग-अलग केबल से जुड़ा यह पूल 35.7 किलोमीटर (22.2 मील) लंबा राजमार्ग पुल है. साल 2003 में यह पूल बनना शुरू हुआ तो साल 2007 में बनकर तैयार हुआ. और साल 2008 में पब्लिक के लिए खोल दिया गया.
4. डोंगहाई ब्रिज (Donghai Bridge, China)
दुनिया के सबसे लंबे समुद्री पुलों (Longest bridge in the world over water) में से एक है चीन का डोंगहाई ब्रिज. जिसकी लम्बाई 32.5 किलोमीटर (20.2 मील) है. यह पूल मुख्य भूमि शंघाई के पुडोंग न्यू एरिया को झेजियांग के शेंगसी काउंटी में अपतटीय यांगशान डीप-वॉटर पोर्ट से कनेक्ट करता है. इस ब्रिज को ईस्ट सी बिग ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है. इस पुल पर यातायात की आवाजाही दिसंबर 2005 में शुरू हुई थी.
5. चेसापीक बे ब्रिज-टनल ब्रिज (Chesapeake Bay Bridge-Tunnel)
चेसापीक बे ब्रिज-टनल एक समुंदरी सुरंग पुल है जो संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्जीनिया राज्य में डेल्मरवा और हैम्पटन रोड के बीच चेसापीक खाड़ी के मुहाने को पार करने का काम करता है. यह नॉर्थम्प्टन काउंटी की सीमा पश्चिमी तट पर वर्जीनिया बीच, नॉरफ़ॉक, चेसापीक और पोर्ट्समाउथ से कनेक्ट करता है. यह पूल बंदरगाह के समुद्र तटों और प्रायद्वीप के आस पड़ोस के करीब 8 सिटी को मिलाने का काम करता है. इस पूल की लम्बाई करीब 37 किमी है. वैसे इस पूल को साल 1964 में खोला गया था. लेकिन साल 1999 के बाद दोहरीकरण करने के बाद एक बार फिर यातायात सुचारू हुए.
6. जिंतांग ब्रिज (Jintang Bridge, China)
यह ब्रिज चीन के झेजियांग में झोउशान द्वीपसमूह पर बना हुआ है जो 26 किलोमीटर लंबा है. यह एक केबल-आधारित ट्रांस-ओशनिक पुल है, जो जिंतांग द्वीप और झेनहाई, निंगबो को आपस में कनेक्ट करता है.
7. किंग फहद कॉजवे (King Fahd Causeway, Saudi Arabia)
किंग फहद कॉजवे ब्रिज खोबर, सऊदी अरब और अल जसरा, बहरीन को कनेक्ट करता है. इस पूल की लम्बाई 25 किमी है.
8. टोक्यो बे एक्वा-लाइन (Tokyo Bay Aqua-Line, Chiba)
टोक्यो बे एक्वा-लाइन को ट्रांस-टोक्यो बे एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है. जो जापान के टोक्यो खाड़ी में 23.7 किमी लंबा पूल है. यह कानागावा प्रान्त में कावासाकी सिटी को चिबा प्रान्त में किसराज़ू सिटी को जोड़ता है.
9. परिसंघ पुल (Confederation Bridge, Canada)
परिसंघ पुल एक बॉक्स गर्डर पुल है जो ट्रांस-कनाडा हाईवे को नॉर्थम्बरलैंड स्ट्रेट के एबेग्वेइट पैसेज को क्रॉस करता है. और आगे प्रिंस एडवर्ड आइलैंड प्रांत को न्यू ब्रंसविक के मुख्य भूमि प्रांत से कनेक्ट करता है. इस पूल की लम्बाई 12.9 किलोमीटर है. यह पूल कनाडा का सबसे लंबा और बर्फ से ढके पानी पर दुनिया का सबसे लंबा पुल है.
10. तीसरा मुख्यभूमि पुल (Third Mainland Bridge, Africa)
यह पूल अफ्रीका का सबसे लंबा पूल है जो ओवोरोनशोकी से शुरू होकर लागोस द्वीप पर एडेनजी एडेल इंटरचेंज पर ख़तम होता है. 11.8 किमी लंबा यह पूल अपापा-ओशोदी एक्सप्रेसवे और लागोस-इबादान एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होता है.
निष्कर्ष- आज के इस लेख में हमने आपको दुनिया के 10 सबसे बड़े समुद्री पुल (World’s 10 longest sea bridges in Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
FAQ
Q : विश्व का सबसे लंबा सड़क पुल कौन सा है?
Ans : दैन्यांग-कुनशान ग्रांड ब्रिज
Q : एशिया का सबसे लंबा पुल कौन सा है?
Ans : धौला-सादिया पुल
Q : भारत का सबसे बड़ा समुद्री पुल कौन सा है?
Ans : मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक
Q : विश्व का सबसे लंबा सड़क पुल
Ans : दैन्यांग-कुनशान ग्रांड ब्रिज
यह भी पढ़े
- दुनिया की सबसे अजीब इमारत
- भारत के 10 सबसे अमीर मंदिर
- भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची
- दुनिया के बारे में 25 रोचक तथ्य
- फीफा विश्व कप के बारे में मजेदार तथ्य
- नेपाल के 6 सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स
- दुनिया की 5 सबसे महंगी कार
- भारत का पहला लग्जरी रिवर क्रूज के बारें में
- दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश
- भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची