मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय | Mohammed Siraj Biography In Hindi

2/5 - (3 votes)

मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, इंडियन क्रिकेटर, गेंदबाज फोटो, जन्म, धर्म, कास्ट, उम्र, आयु, शिक्षा, परिवार, पत्नी, शादी, करियर, ऊंचाई , संपति (bowler Mohammed Siraj Biography In Hindi, Profile, Wiki, Cricketer, Age, Height, Career, Stats, T20 Ranking, Height, Net Worth, Birthday, Birth Place, Dob, Family, Gf  Name, Centuries, Award, Debut Match, Earnings, Salary, Endorsements, Highest Score, Test, Education Qualification, Instagram)

Mohammed Siraj Biography In Hindi – भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 17 सितंबर 2023 को खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन कुछ ही रन बनाने के बाद पूरी टीम सिमट गई. श्रीलंका की टीम 15 ओवर (india vs sri lanka score) में सिर्फ 50 रन बनकर ही सभी आउट हो गये. भारत के लिए बॉलर मोहम्मद सिराज ने ऐसा कहर बरपाया कि उनकी गेंदबाजी खतरनाक साबित हुई और उन्होंने बेक तो बेक छह विकेट अपने नाम किया. सिराज ने केवल 7 ओवर में 21  (mohammed siraj asia cup 2023 wickets) रन दिए.

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलर मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय (Mohammed Siraj Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Mohammed Siraj Biography In Hindi

मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय (Mohammed Siraj Biography In Hindi)

नाम (Name) मोहम्मद सिराज
जन्म तारीख (Date of birth) 13 मार्च 1994
जन्म स्थान (Place) हैदराबाद, तेलंगाना, भारत
उम्र (Mohammed Siraj Age) 29 साल (2023)
धर्म (Religion) मुस्लिम
प्रसिद्द (Famous for ) एशिया कप के फाइनल में 6 विकेट झटके
पेशा  (Profession) भारतीय क्रिकेटर
बेटिंग (Batting) राईट हैंडेड
बोलिंग (Bowling) राईट हैंडेड फ़ास्ट मीडियम
रोल (Role) बॉलर
जर्सी नंबर (Mohammed Siraj Jersey Number) 73
डेब्यू (Debut) टेस्ट डेब्यू – ऑस्ट्रेलिया, 26 दिसंबर, 2020
वनडे डेब्यू – ऑस्ट्रेलिया, 15 जनवरी 2019
टी20 डेब्यू – न्यूजीलैंड, 04 नवंबर, 2017
आईपीएल डेब्यू – दिल्ली कैपिटल्स, 19 अप्रैल, 2017
वर्तमान आईपीएल टीम (Mohammed Siraj Current IPL Team) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
टीम (Team) हैदराबाद, वारविकशायर
कोच / मेंटर (Mohammed Siraj Coach) शनमुंगम
ऊंचाई (Mohammed Siraj Height) 5 फीट 10 इंच
वजन (Weight) 65 किलो
शिक्षा (Educational Qualification)
स्कूल (School) सफा जूनियर, कॉलेज
कॉलेज (College)
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कन्या
भाषा (Languages) हैदराबादी, हिंदी  
वर्तमान पता (Address) हैदराबाद
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अवैवाहिक
सैलरी (Salary) 7 करोड़ रूपये सालाना
संपत्ति (Net Worth) 47 करोड़

कौन है मोहम्मद सिराज (Who is Mohammed Siraj)

मोहम्मद सिराज एक इंटरनेशनल इंडियन क्रिकेटर है जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खलेते है. वह दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज है. सिराज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डोमेस्टिक क्रिकेट में हैदराबाद टीम के लिए खेलते है. ICC मेन्स वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में वर्ल्ड में 9वें स्थान पर है. मोहम्मद सिराज इतने आक्रामक गेंदबाज हैं कि एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के साथ खेले गए मैच में उन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर छह विकेट लिए थे.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल

मोहम्मद सिराज का जन्म एवं परिवार (Mohammed Siraj Birth and Family)

मोहम्मद सिराज का जन्म हैदराबाद के एक गरीब मुस्लिम परिवार में 13 मार्च 1992 को हुआ. उनके पिता का नाम मोहम्मद गौस है, वह एक ऑटो ड्राइवर हैं और मां का नाम शबाना बेगम है, वह एक हाउस वाइफ हैं. सिराज का एक भाई भी है जिसका नाम मोहम्मद इस्माइल है.

परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से सिराज 12वीं तक iही पढ़ सके. शुरू से ही उनकी रूचि क्रिकेट में थी लेकिन पैसों की तंगी की वजह से क्रिकेट खेलना उनके लिए आसान नही था. लेकिन पिता चाहते थे कि उनका बेटा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले. परिवार में एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति सिराज के पिता थे जो अपनी कमाई से सिराज को रोजाना 100 रुपये देते थे और वह अपनी बाइक प्लेटिना में पेट्रोल भरवाकर क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए जाते थे.

सिराज को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था इसलिए उन्होंने सात साल की उम्र में ही इसे खेलना शुरू कर दिया था. शुरू के दिनों में तो वह टेनिस की बॉल से खेला करते थे लेकिन साल 2015 में पहली बार लेदर की बॉल से खेलना शुरू किया. और वह इतना अच्छा खेलते थे कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट के बड़े-बड़े लोगों को अपना दीवाना बना लिया.

मोहम्मद सिराज का घरेलू क्रिकेट करियर (Mohammed Siraj Domestic Cricket Career)

सिराज के क्रिकेट करियर की शुरुआत नवंबर 2015 में हुई जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट 2015-16 में हैदराबाद की टीम के लिए खेलते हुए फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया. फिर इसके बाद जनवरी 2016 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2015-16 में ट्वेंटी-20 डेब्यू किया.

सिराज ने रणजी ट्रॉफी 2016-17 में हैदराबाद के लिए 41 विकेट लिए थे और इसी के साथ वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गये. इसके बाद 2017-18 विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ मैच खेलते हुए उन्होंने 7 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किये. और इसी के साथ सिराज के भविष्य का रास्ता आसान हो गया.

सिराज का नाम देवधर ट्रॉफी 2018-19 के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया था. और उनका नाम देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया बी टीम में भी शामिल किया गया था.

मोहम्मद सिराज का आईपीएल करियर (Mohammed Siraj IPL Career)

हैदराबाद में अपना शानदार प्रदर्शन दिखने के बाद उन्होंने फरवरी 2017 में आईपीएल में डेब्यू किया. 2017 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (mohammed siraj ipl wickets 2023) ने अपनी टीम में शामिल करने के लिए 2.6 करोड़ की बोली लगाई थी. इसके बाद आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 7 करोड़ रूपये (mohammed siraj ipl 2023 price) में अपनी टीम में शामिल किया. और तब से लेकर अभी तक वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेल रहे है. आईपीएल 2020  में 21 अक्टूबर को हुए एक मैच में सिराज ने दो मेडन ओवर कराने वाले पहले गेंदबाज बन गए.  

मोहम्मद सिराज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Mohammed Siraj International Cricket Career)

सिराज का आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी देखकर बीसीसीआई काफी इम्प्रेस हुई और उन्होंने साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20ई सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया था. शुरू के कुछ मैच में उन्होंने खूब रन दिए फिर धीरे धीरे इनकी गेंदबाजी में सुधार देखने को मिला.  

15 जनवरी 2019 को भारत के लिए एडिलेड ओवल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला. इसके बाद दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया.

एशिया कप 2023 में खेले जाने वाले सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 21 अगस्त भारत के लिए खेलने के लिए टीम में सिराज को शामिल किया. इस सीरीज (mohammed siraj asia cup) का फाइनल मैच श्रीलंका बनाम भारत में श्रीलंका के खिलाफ 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए थे. इन्होने शुरुआत के 16 गेंदों में 5 विकेट (mohammed siraj asia cup wickets) लिए थे.

मोहम्मद सिराज की संपत्ति (Mohammed Siraj Net Worth)

मोहम्मद सिराज की नेटवर्थ तक़रीबन 47 करोड़ है. उनकी सालाना कमाई 7 करोड़ है. उन्हें आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में खेलने के लिए 7 करोड़ रुपए मिले हैं. इस हिसाब से वह महीने के 60 लाख रूपये कमाते है. सिराज ने हाल ही एक महंगा घर (mohammed siraj new house) भी ख़रीदा है जिसकी कीमत करोडो में है. 

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय (Mohammed Siraj Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : मोहम्मद सिराज का जन्म कब हुआ था?
Ans : 13 मार्च 1994

Q : मोहम्मद सिराज की उम्र कितनी है?
Ans : 29 साल

Q : मोहम्मद सिराज की हाइट कितनी है?
Ans : 5 फूट 10 इंच

Q : मोहम्मद सिराज कौन से राज्य की है?
Ans : हैदराबाद

Q : मोहम्मद सिराज की एज कितनी है?
Ans : 29 साल

Q : मोहम्मद सिराज कहां का है
Ans : मोहम्मद सिराज हैदराबाद का है

Q : मोहम्मद सिराज कौन से धर्म के हैं?
Ans : मुस्लिम

Q : मोहम्मद सिराज का भाई कौन है?
Ans : मोहम्मद इस्माईल

Q : मोहम्मद सिराज के पिता क्या करते थे?
Ans : ऑटो ड्राईवर

Q : मोहम्मद सिराज ने कितने विकेट लिए
Ans : एशिया कप में 6  विकेट लिए

यह भी पढ़े

Previous articleशार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय | Shardul Thakur Biography In Hindi
Next articleनितीश राणा का जीवन परिचय | Cricketer Nitish Rana Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here