जया किशोरी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, जीवनी, ताज़ा न्यूज़, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, शादी, फॅमिली, पति, हस्बैंड नाम, भजन, धर्म, करियर, भजन, शिक्षा, विवाह, संपत्ति, नेटवर्थ (Jaya Kishori Biography In Hindi, Wiki, Cast, Latest News, House, Age, Religion, Family, Father, Husband Name, Bhajan, Pravachan, Quotes, Thought, Katha, Child, Education, Marriage, Net Worth)
आप सभी ने शायद जया किशोरी के बारे में तो जरूर सुना होगा, क्योंकि वह भारत में सबसे प्रसिद्ध कथावाचकों में से एक हैं. लोग जया किशोरी के लिए उनकी अद्भुत आवाज और जिस तरह से वह उनके सामने भागवत गीता, नानी बाई का मायरा, और नरसी की भात जैसी कथाओं ध्यानपूर्वक सुनते है. और इनके प्रवचन सुनने से लोगों के जीवन और परिवार में बदलाव देखने को मिलता है. यदि वह भारत में किसी भी स्थान पर एक कार्यक्रम स्थापित करती है जहाँ लोग उनकी कथा सुनने के लिए हजारों-लाखों समर्पित अनुयायी की उमड़ उमड़ पड़ती है. आज हम आपको जया किशोरी का जीवन परिचय (Jaya Kishori Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.
जया किशोरी का जीवन परिचय (Jaya Kishori Biography in Hindi)
नाम (Name) | जया किशोरी (Jaya Kishori) |
असली नाम (Jaya Kishori Real Name) | जया शर्मा |
उपनाम (Nik Name) | किशोरी जी |
जन्म तारीख (Jaya Kishori Date of Birth) | 13 जुलाई 1995 |
जन्मदिन (Jaya Kishori Birthday) | 13 जुलाई |
जन्म स्थान (Place) | सुजानगढ़, राजस्थान |
उम्र (Jaya Kishori Age) | 27 साल (2023) |
धर्म (Jaya Kishori Religion) | हिन्दू |
जाति (Jaya Kishori Cast) | गौण ब्राह्मण |
व्यवसाय (Business) | कथावाचक, भजन गायिका, मोटिवेशनल स्पीच |
शिक्षा (Educational Qualification) | बीकॉम में ग्रेजुएट |
स्कूल (School) | महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी, कोलकाता |
कॉलेज (College) | श्री शिक्षायतन कॉलेज, कोलकाता |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
राशि (Zodiac Sign) | तुला राशि |
भाषा (Languages) | हिंदी, इंग्लिश |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अविवाहित |
संपत्ति (Net Worth) | 4 से 5 करोड़ रुपये |
कौन है जया किशोरी (Who is Jaya Kishori)
जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर, कथावाचक और भारतीय भक्ति भजन गायिका है. इनका असली नाम जया शर्मा है. राजस्थान में जन्मी जया किशोरी का परिवार कोलकाता में रहता है. उनकी पढाई लिखाई वही से पूरी हुई. इन्होंने सात वर्ष की उम्र से ही ठाकुरजी के भजन गाना शुरू कर दिया था, इसके बाद ये किसी उत्सव समारोह के दौरान सत्संग में गाने लगीं. 9 वर्ष की उम्र में शिव-तांडव स्तोत्रम्, लिंगाष्टकम् और फिर 10 वर्ष की उम्र में सुंदरकांड सुनाकर लोगो के दिलों में जगह बनाई. अपनी सुरीली आवाज में भक्ति संगीत गाए. इसके अलावा नानी बाई का मायरा और नरसी का भात जैसे प्रोग्राम भी करती है. देश के अलग अलग जगह कथा वाचन और मोटिवेशनल स्पीच दिया करती है. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इनके प्रथम गुरु गोविंदराम मिश्र है इन्होने ही जया को “किशोरी जी” की उपाधि आशीर्वाद के रूप में दिया.
जया किशोरी का जन्म और परिवार (Jaya Kishori Birth and Family)
जया किशोरी का जन्म राजस्थान के सुजानगढ़ में 13 जुलाई 1995 को गौण ब्राह्मण परिवार में हुआ. इनका वास्तविक नाम जया शर्मा है. इनके परिवार में पिता शिव शंकर शर्मा, माँ सोनिया शर्मा और एक बहन चेतना शर्मा है. वर्तमान में इनका परिवार कोलकता में रहता है.
जया किशोरी का परिवार (Jaya Kishori family)
पिता का नाम (Jaya Kishori Father) | शिव शंकर शर्मा |
माता का नाम (Jaya Kishori Mother) | सोनिया शर्मा |
बहन का नाम (Jaya Kishori Sister) | चेतना शर्मा |
पति का नाम (Jaya Kishori Husband Name) | अभी शादी नही हुई |
जया किशोरी की शिक्षा (Jaya Kishori Education)
जया का जन्म भले ही राजस्थान में हुआ हो लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई कोलकाता से की है. उन्होंने कोलकाता में महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, जिसके बाद उन्होंने श्री शिक्षायतन कॉलेज में प्रवेश लिया, जहाँ से उन्होंने सफलतापूर्वक बी.कॉम में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.
जया किशोरी का करियर (Jaya Kishori Career)
- 7 साल की उम्र से ही भजन का शौक था. ठाकुरजी महाराज के भजन गाकर उन्हें रिझाती थी. इसके बाद कोलकाता में धार्मिक समारोह में सत्संग करने लगी.
- जया किशोरी का सिर्फ 9 साल की उम्र से आध्यात्मिक से जुड़ गई थी. सुंदरकांड, शिव तांडव स्तोत्रम, लिंगाष्टकम, रामाष्टकम, श्रीरुद्राष्टकम, मधुराष्टकम, और दरिद्रय दहन, शिवपंचाक्षरा स्तोत्रम, शिव स्तोत्रम उनके द्वारा गाये गए संस्कृत श्लोक में से एक हैं.
- भले ही उनके फॉलोअर्स उन्हें जया किशोरी के रूप में संदर्भित करते हैं, लेकिन उनका असली नाम जया शर्मा है. दरअसल, जया किशोरी के गुरु पंडित गोविंद राम मिश्र ने भगवान कृष्ण के प्रति उनकी गहन भक्ति को देखकर उनका नाम किशोरी रख दिया था.
- जया किशोरी भजन गाने और कथावाचक के अलावा जीवन सलाह और प्रेरक भाषणों के लिए भी जानी जाती हैं. वह कई कार्यशालाओं और सम्मेलनों का नेतृत्व करती हैं.
- सोशल मीडिया पर जया किशोरी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा वह फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर लोगों से संपर्क में रहती हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मिशेल ओबामा, अमिताभ बच्चन, दिव्या खोसला कुमार, अनुपम खेर, सद्गुरु और विक्रांत मेस्सी उन 28 व्यक्तियों में है जो इन्हे फॉलो करते है।
- जया किशोरी की भारत और विदेश दोनों जगहों पर जबरदस्त लोकप्रियता है. वह विदेशों में प्रेरक भाषण कार्यशालाएं भी करते हैं, और यहां भी उनके काफी अनुयायी हैं. उन्हें फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे द्वारा 2019 यूथ आइकॉन में से एक नामित किया गया था. इसके अतिरिक्त, उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रेरक वक्ता के लिए 2021 का पुरस्कार मिला.
- जया किशोरी भजन एल्बम में भी अपनी आवाज देती है. देश के अलग अलग हिस्सों में जाकर कथावाचक करती है उनसे जो कमाई होती उसका कुछ हिस्सा राजस्थान के उदयपुर में नारायण सेवा ट्रस्ट को दान करती है. यह ट्रस्ट विकलांगों की मदद और गरीब बच्चों के स्कूल और भोजन का भी ध्यान रखती है.
जया किशोरी के भजन (Jaya Kishori Bhajan)
- मीठे रस से भरियो रे राधा रानी लागे
- कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंदलाल
- एक नजर कृपा की करदो लाडली श्री राधे
- माँ बाप को मत भूलना
- मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
- घणी दूर से दोड़्यो थारी गाडुली के लार
- लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप
- लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जायेगा भजन
- मन माखन मेरो चुराय गयो री
- अच्युतम केस्वाम कृष्ण दामोदरम
- जगत के रंग क्या देखू
जया किशोरी की शादी (Jaya Kishori Marriage)
लंबे समय से जया किशोरी की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने शादी की है या नहीं. लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगी कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि जया किशोरी शादी नहीं करेंगी. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं कोई साध्वी या संत नहीं हूं. मैं औरों की तरह एक सामान्य महिला हूं. शादी को लेकर उसकी एक शर्त यह भी है कि वह चाहती है कि शादी के बाद उसके माता-पिता उसके आसपास रहें. और अगर शादी कोलकाता में हो तो ज्यादा सही रहेगा. क्योंकि उसके माता-पिता भी वहीं रहते हैं और वह उन्हें बहुत प्यार करती है.
जया किशोर जी के पति (Jaya Kishori Husband Name)
कई लोगो के मन में यह सवाल है कि जया के पति का नाम क्या है. लेकिन मैं आपको बताना चाहूँगा इन्होंने अभी तक शादी नही की है. लेकिन जल्द शादी करेगी. इन दिनों सोशल मीडिया पर इनकी बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ शादी को लेकर चर्चा चल रही थी. लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए कि क्या वाकई दोनों शादी करने जा रहे हैं. लेकिन महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इन खबरों को निराधार बताते हुए इन पर पूर्णविराम लगा दिया है.
जया किशोरी की नेटवर्थ (Jaya Kishori Net Worth)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जया किशोरी की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति करीब 4 से 5 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया कथा, मोटिवेशनल स्पीच और भजन एल्बम है.
निष्कर्ष :- तो आज हमने आपको बताया जया किशोरी का जीवन परिचय (Jaya Kishori Biography In Hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी जरुर पसंद आई होगी.
FAQ
Q : जया किशोरी का जन्म कब हुआ
Ans : 13 जुलाई 1995 को
Q : जया किशोरी की उम्र कितनी है?
Ans : 27 साल
Q : जया किशोर जी की शादी कहां हुई
Ans : अभी नही हुई.
Q : जया किशोर जी के पति का नाम
Ans : अभी शादी नही हुई.
Q : जया किशोर जी की शादी कब हुई
Ans : अभी नही हुई.
Q : जया किशोरी जी का कांटेक्ट नंबर
Ans : 9073955508
Q : जया किशोरी जी का घर कहाँ है?
Ans : कोलकाता में
Q : जया किशोरी जी की फीस क्या है?
Ans : एक प्रोग्राम के 9 लाख रूपये
Q : जया किशोरी की कास्ट क्या है?
Ans : गौण ब्राह्मण
Q : जया किशोर जी की शादी कब होगी?
Ans : अभी तक हुई नही लेकिन जल्द हो जाएगी.
यह भी पढ़े