राष्ट्रपति भवन देखने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे | Rashtrapati Bhavan Visit Online Booking

Rate this post

राष्ट्रपति भवन ऑनलाइन बुकिंग, विजिट बुकिंग, कब खुलता है, म्यूजियम, कहाँ है, टिकट (Rashtrapati Bhavan Visit Online Booking Price And Timings, President House Visit Booking, Ticket Price, Visit Time For Public)

Rashtrapati Bhavan Visit Online Booking – भारत के सबसे प्रतिष्ठित स्मारकों में से एक है राष्ट्रपति भवन (President House). इस भवन का निर्माण साल 1912 में हुआ था और साल 1929 तक पूरा बनाकर तैयार हुआ. राष्ट्रपति भवन का नक्शा आर्किटेक्ट एडविन लुटियंस ने तैयार किया था. दिल्ली की रायसीना पहाड़ियों पर बना राष्ट्रपति भवन को बनाने में उस वक्त 1 करोड़ 40 लाख रुपये का खर्चा आया था.

करीब 321 एकड़ में फैली इस इमारत में 340 कमरे हैं. राष्ट्रपति भवन से पहले इसका नाम वायसराय हाउस था, जिसे 1947 के बाद बदल दिया गया. अगर आप राष्ट्रपति भवन को अंदर से देखने का प्लान बना रहे है और घर बैठे राष्ट्रपति भवन ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते है, तो आर्टिकल में हम आपको राष्ट्रपति भवन देखने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कैसे कर(Rashtrapati Bhavan Visit Online Booking Price and Timings) के बारें में पूरा स्टेप से बतायंगे.

Rashtrapati Bhavan Entry Fee

राष्ट्रपति भवन विजिट 2024 (Rashtrapati Bhavan Visit  2024)

राष्ट्रपति भवन में विजिट (Rashtrapati Bhavan Visit Online Booking) करने के लिए तीन जगह है-

मुख्य भवन, सर्किट-1 (Rashtrapati Bhavan Main Building) – जहाँ मुख्य भवन, फोरकोर्ट, रिसेप्शन, नवचारा, बैंक्वेट हॉल, अपर लॉजिया, लुटियंस ग्रैंड सीढ़ियाँ, गेस्ट विंग, अशोक हॉल, नॉर्थ ड्राइंग रूम, लॉन्ग ड्राइंग रूम, लाइब्रेरी, दरबार हॉल, भगवान बुद्ध की मूर्ति.

राष्ट्रपति भवन संग्रहालय, सर्किट-2 (Rashtrapati Bhavan Museum) – 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बने इस म्यूजियम में राष्ट्रपति को मिले गिफ्ट, ऐतिहासिक डॉक्यूमेंट, कपडे, किताबे, जूते, स्लीपर और हर तरह के आइटम,

अमृत उद्यान, सर्किट-3 (Amrit Udyan/Udyan Utsav) – राष्ट्रपति भवन में स्थित है अमृत उद्यान जिसे पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था. 15 एकड़ में फैले इस गार्डन में 159 वैरायटी के गुलाब है.c और गुलाब के फूल का नाम मदर टेरेसा, अब्राहम लिंकन, जवाहर जैसी प्रसिद्ध हस्तियों के नाम पर रखा गया है.

राष्ट्रपति भवन ऑनलाइन बुकिंग 2024 (Rashtrapati Bhavan Slot Booking)

राष्ट्रपति भवन की ऑनलाइन बुकिंग (rashtrapati bhavan booking) कराने से पहले आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर यह देखना होगा कि आप किस तारीख को अपनी बुकिंग करवा सकते हो. सबसे पहले हम आपको बताते है राष्ट्रपति भवन के विजिट की ऑनलाइन बुकिंग कैसे की जाती है-

  • सबसे पहले आपको राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए यहाँ क्लिक करना होगा.

Rashtrapati Bhavan Entry Fee

  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा. नीचे स्क्रॉल करने पर आपको तीन आप्शन दिखाई देंगे. ए तीनो आप्शन है- सर्किट 1, सर्किट 2 और सर्किट 3.
  • अगर आपको राष्ट्रपति भवन की मैंन बिल्डिंग फोरकोर्ट, रिसेप्शन, नवचारा, बैंक्वेट हॉल, अपर लॉजिया, लुटियंस ग्रैंड सीढ़ियाँ, गेस्ट विंग, अशोक हॉल, नॉर्थ ड्राइंग रूम, लॉन्ग ड्राइंग रूम, लाइब्रेरी, दरबार हॉल, भगवान बुद्ध की मूर्ति देखनी है तो आपको सर्किट 1 (rashtrapati bhavan circuit 1 booking) की बुकिंग का आप्शन सेलेक्ट करना होगा.
  • अगर आपको राष्ट्रपति भवन म्यूजियम घूमना है तो सर्किट 2 की बुकिंग को सेलेक्ट करना होगा.
  • यदि आपको अमृत उद्यान (rashtrapati bhavan amrit udyan) का भ्रमण करना है तो आपको तीसरा विकल्प यानि सर्किट 3 की बुकिंग करनी होगी. लेकिन यह उद्यान हर साल सिर्फ फरवरी-मार्च के महीने के लिए ही खुलता है.

Rashtrapati Bhavan Entry Fee

  • अगर आप पहले आप्शन यानि सर्किट 1 का चयन करते है तो आपको बुक नाउ पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको राष्ट्रपति भवन की मैंन बिल्डिंग के बारें में कुछ जानकारी बताई जाएगी.
  • राष्ट्रपति भवन में विजिट आप मंगलवार से रविवार तक छह दिनों में कभी भी कर सकते है. यह राजपत्रित अवकाश (Gazetted Holidays) को बंद रहता है.
  • अब आपको BOOK NOW पर क्लिक करना होगा. अब आपसे पूछा जाएगा कि आप अकेले बुकिंग कर रहे हैं या ग्रुप में या स्कूल/कॉलेज की तरफ से. हर दिन 7 स्लॉट होते है. प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 50 लोग जा सकते हैं. इसमें छोटे ग्रुप में अधिकतम 10 लोग और बड़े ग्रुप में अधिकतम 50 लोगो को अनुमति दी जाएगी. और एक दिन में सिर्फ 300 लोगो को ही भवन देखने की अनुमति दी जाएगी.

Rashtrapati Bhavan Entry Fee

  • इन विजिटिंग स्लॉट का समय इस प्रकार है: 09:30 से 10:30 बजे, 10:30 से 11:30 बजे, 11:30 से 12:30 बजे, 12:30 से 01:30 बजे, 01:30 से 02:30 बजे, 02:30 से 03:30 बजे, और 03:30 से 04:30 बजे. शाम 04:00 बजे के बाद भवन में एंट्री (rashtrapati bhavan closing time) नही मिलेगी.
  • अपने हिसाब से तारीख और समय का चयन करने के बाद आपको विसिटर के हिसाब से फीस देनी होगी. यहां 8 साल से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश निःशुल्क है और 8 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति, चाहे वह भारतीय हो या विदेशी, के लिए शुल्क 50 रुपये होगा. 30 लोगों तक के ग्रुप को 20% छूट मिलेगी.
  • विजिटर की एंट्री करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा. अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा. OTP डालने के बाद अब आपको निजी जानकारी पूछी जाएगी.
  • जिसमे आपका नाम, मोबाइल नंबर, मेल आईडी, राज्य, जिला, और कोई भी एक आईडी जिसमे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड के अलावा कोई भी गोवेरमेंट आईडी उपलोड करनी होगी.
  • इसके बाद केप्त्चा डालना होगा और आगे प्रोसेस करना होगा. अब आपके द्वारा दी गई जानकारी को एक बार रिव्यु किया जायेगा. इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा.
  • सही तरह से प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद राष्ट्रपति भवन विजिट की कन्फर्मेशन आपके मोबाइल और मेल आईडी पर आ जाएगी.

राष्ट्रपति भवन जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखे

  • ऑनलाइन बुकिंग की जानकारी ईमेल या एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी.
  • भवन में प्रवेश करते समय अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट की ओरिजनल और फोटोकॉपी अपने साथ ले जावे. और आपके साथ कोई व्यक्ति भी भवन में जाता है तो उनका भी ओरिजनल डॉक्यूमेंट साथ लेकर जावे.
  • बिल्डिंग में प्रवेश करने से पहले मोबाइल फोन, कैमरा, स्मार्ट वॉच, घड़ियां, हैंड बैग और किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट रिसेप्शन पर जमा कराने होंगे. किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है.

राष्ट्रपति भवन कैसे पहुंचे (How to reach Rashtrapati Bhavan)

राष्ट्रपति भवन जाने के लिए चार रस्ते कुछ इस प्रकार है-

  • रोड से  – गेट नं. 02-कर्तव्य पथ से,  गेट नं. 37 – शिकोह रोड के माध्यम से, साउथ एवेन्यू के पास,  गेट नं. 38 – चर्च रोड के माध्यम से – ब्रासी एवेन्यू, नॉर्थ एवेन्यू के पास.
  • बस से – कृषि भवन और उद्योग भवन बस स्टॉप (गेट नंबर 02 के माध्यम से कर्तव्य पथ), केन्द्रीय टर्मिनल बस स्टॉप (गेट नंबर 38 के पास),  साउथ एवेन्यू बस स्टॉप (गेट नंबर 37 के पास)
  • ट्रेन से – दिल्ली, नई दिल्ली और हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशनों से
  • मेट्रो से – केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन – गेट नंबर से 01 किमी. 02 कर्त्तव्य पथ से, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन – गेट नंबर से 01 किलोमीटर, 37 दारा शिकोह रोड के माध्यम से, साउथ एवेन्यू के पास

राष्ट्रपति भवन कहाँ है? (Rashtrapati Bhavan Address)

राष्ट्रपति भवन कहा राजपथ, रायसीना हिल, नई दिल्ली पर स्थित है.

राष्ट्रपति भवन में जाने की फीस कितनी है? (Rashtrapati Bhavan Entry Fee)

8 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फ्री और 8 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 50 रुपये फीस (rashtrapati bhavan booking price) देनी होगी.

निष्कर्ष- आज के इस लेख में हमने आपको राष्ट्रपति भवन देखने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कैसे कर(Rashtrapati Bhavan Visit Online Booking Price and Timings) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

ये भी पढ़ें

Previous articleआधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें (Aadhar Card Mobile Number Update Online)
Next articleमेरी क्रिसमस शुभकामनाएं 2023 | Christmas Day Wishes In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here