क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड क्या है, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच अंतर, समानताएं (Difference Between Credit & Debit Cards in Hindi, What is Debit Card in Hindi, What is Credit Card in Hindi)
आम आदमी के लिए बैंकिंग की गणित को समझना हमेशा से एक मुश्किल काम रहा है. ऐसे कई शब्द हैं जिनका हम दैनिक जीवन में उपयोग तो करते हैं लेकिन उनका सही अर्थ नहीं जानते हैं. जैसे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट. लेकिन इन दोनों के अलावा एक और है जो डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड है. लोगो ने इन दोनों का नाम तो बहुत बार सुना है लेकिन कुछ तबके के लोग ऐसे है जिनको आज भी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बारें में समझ नही है. आमतौर पर लोग इन दोनों को एक ही कार्ड समझने की गलती कर बैठते हैं. क्योंकि दिखने और काम करने के तरीके के मामले में दोनों के बीच कई समानताएं हैं, लेकिन फाइनेंस की दृष्टि से दोनों के बीच बड़ा अंतर है. दोनों के बीच के अंतर को समझने से आपकी फाइनेंस को बेहतर करने में मदद तो मिलेगी ही और आपका मनी मैनेजमेंट में सुधर भी आएगा. जिसके चलते आप कुछ सेविंग कर पाएंगे. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच अंतर (Difference Between Credit & Debit Cards in Hindi) और समानताएं के बारें में.
क्या है क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच समानताएं
- दोनों एक ही साइज़ और रंग के प्लास्टिक कार्ड हैं जिन पर बहुत सारी डिजिट लिखी हुई होती हैं.
- दोनों कार्ड को पेमेंट करने वाले प्लेटफार्म पर स्वीकार किया जाता है. और दोनों कार्ड का पेमेंट करने का तरीका एक ही है.
- दोनों कार्ड की सर्विस आपको नेट बैंकिंग के माध्यम से ही मिलेगी. और दोनों तरह के कार्ड बनाने वाली कंपनियां एक ही होती है.
- इन दोनों कार्ड पर अंकित डिजिट और चिन्ह भी एक जैसे ही होते है.
- दोनों प्रकार के कार्ड ऑफ़लाइन और ऑनलाइन लेन-देन को आसान और तेज़ बनाते हैं.
- इन दोनों कार्ड्स में एक जैसी समानताएं हैं और यहां तक कि दोनों को बनाने और काम करने का तरीका भी एक ही है लेकिन दोनों के मायने बिल्कुल अलग हैं.
डेबिट कार्ड क्या है? (What is Debit Card in Hindi)
डेबिट कार्ड का काम करने का तरीका बिल्कुल क्रेडिट कार्ड जैसा है. बस दोनों अलग है अपने पैसे निकलने वाले स्रोत से. डेबिट कार्ड आपके सेविंग या करंट अकाउंट से लिंक होता है. जब आप बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं, तो बैंक द्वारा एक कार्ड जारी किया जाता है. और उस कार्ड की मदद से आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकलवा सकते है. अगर आप एटीएम से कैश निकालते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आप डेबिट कार्ड के जरिए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. आपने कार्ड से जितना ट्रांजैक्शन किया है, उतने रुपये आपके खाते से डेबिट हो जायेंगे. अकाउंट में राशि बैंक की ऑटोमैटिक सिस्टम के माध्यम से आपके डेबिट कार्ड से जमा और काटी जा सकती है. आसान भाषा में समझें तो जब तक आपके अकाउंट में पैसा है तब तक आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं नहीं तो यह कार्ड किसी काम का नहीं है.
क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is Credit Card in Hindi)
क्रेडिट कार्ड्स दूसरी तरह का कार्ड होता है इसे बनाने का मकसद यह है कि किसी व्यक्ति को कम पैसे की जरूरत पड़ने पर या ऑनलाइन/ऑफलाइन भुगतान करने के लिए बाज़ार या किसी से पैसा उधार लेना न पड़े. इस कार्ड के जरिए आप बैंक या वित्तीय संस्थान से जल्दी पैसा उधार ले सकते हैं. लेकिन बैंक इसमें कुछ क्रेडिट लिमिट रखता है. और वह निर्भर करता है आपकी इनकम पर. इनकम के अनुसार क्रेडिट लिमिट को समय पर बढ़ाया जा सकता है. एक समय सीमा के बाद बैंक आपके द्वारा किए गए क्रेडिट कार्ड भुगतान के लिए एक बिल जनरेट करेगा और उसे तय तारीख पर भुगतान करना होगा. अगर आप उस क्रेडिट कार्ड का उधार समय पर नहीं चुका पाते हैं तो बैंक आपसे उस रकम पर ब्याज वसूलना शुरू कर देगा. क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट 8 हजार से शुरू होकर 5 लाख तक जाती है.
- भारत सरकार की योजनाओं के बारे में
- राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना क्या है?
- सुकन्या समृद्धि योजना के बारें में
- ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच अंतर (Difference Between Credit & Debit Cards in Hindi)
क्रेडिट कार्ड | डेबिट कार्ड |
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप तय लिमिट तक ही कर सकते हैं, उसके बाद रकम चुकानी होती है. | आप डेबिट कार्ड में उतना ही पैसा इस्तेमाल कर सकते हैं जितना आपके सेविंग अकाउंट में है. |
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर कई गुना ज्यादा ब्याज और निकासी शुल्क लगता है. | लेकिन डेबिट कार्ड से पैसे निकालने पर कोई शुल्क नही लगता है. |
इस कार्ड में आपको 50 दिनों के बाद क्रेडिट कार्ड का भुगतान करना होता है, अन्यथा आपको पेनाल्टी या ब्याज देना होता है. | डेबिट कार्ड में आपको किसी तरह का पेनाल्टी और ब्याज नहीं देना होता है. |
कुछ राशि क्रेडिट कार्ड में वार्षिक शुल्क के रूप में ली जाती है। | डेबिट कार्ड में सालाना फीस बहुत कम वसूली जाती है. |
क्रेडिट कार्ड में आपको ऑनलाइन शॉपिंग पर कई तरह के डिस्काउंट, कैशबैक और रिवार्ड्स के अलावा भी कई बेनेफिट्स मिलते है. जिन्हें कंवर्ट कर आप गिफ्ट या टिकट ले सकते हो. | डेबिट कार्ड में शॉपिंग पर कम डिस्काउंट और कैशबैक देखने को मिलते है. |
सिक्योरिटी फीचर्स की नज़र से देखे तो डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों समान हैं. ऑनलाइन शॉपिंग पर दोनों कार्ड से पेमेंट के लिए ओटीपी या पिन नंबर जरूर मांगा जाता है. |
क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियां
आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड और कार्ड क्लोनिंग की समस्या आम हो गई है. और इस फ्रॉड का शिकार क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोग होते हैं. अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो घबराएं नहीं, हमारे द्वारा नीचे दी गई जानकारी को सही से पढ़ें और धोखाधड़ी से बचें.
- कार्ड पर छपे अंकों को किसी के साथ साझा न करें और कार्ड का उपयोग करने के बाद उसे सुरक्षित रखें.
- अपने कार्ड का पासवर्ड गलती से भी किसी के साथ शेयर न करे, यह पूरी तरह से गोपनीय होता है और कोई भी बैंक अपने ग्राहक से किसी भी तरह से उसका पासवर्ड या बैंक डिटेल्स नहीं मांगता है.
- कार्ड संबंधी जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और टोल फ्री नंबर से जानकारी प्राप्त करें. गूगल पर कई बैंक की फर्जी वेबसाइट और टोल फ्री नंबर होते है. आप जिस भी वेबसाइट से टोल फ्री नंबर ले रहे हैं, ध्यान रहे कि वह बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट होनी चाहिए.
- अपने कार्ड को कभी किसी वेबसाइट पर ऑनलाइन सेव न करें क्योंकि अगर कार्ड की डिटेल्स हैकर के हाथ लग गई तो आपके कार्ड की क्रिडेंशियल्स से आपको नुकसान पहुँचा सकता है.
- समय-समय पर अपने कार्ड का पासवर्ड बदलते रहें, ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड के चांस कम हो जाते हैं.
- कार्ड से शॉपिंग करने के बाद ट्रांजेक्शन स्लीप लेना न भूले.
- जहां तक हो सके कार्ड के वाईफाई फीचर को ऑफ रखें.
- हमेशा ऐसा पासवर्ड चुनें जिसे हैकर्स के लिए डिटेक्ट करना नामुमकिन हो. जैसे – ABCD@%1234@.
निष्कर्ष- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच अंतर (Difference Between Credit & Debit Cards in Hindi) और समानताएं के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
FAQ
Q : क्रेडिट कार्ड का कितना ब्याज लगता है?
Ans : वार्षिक ब्याज 22 से 48 प्रतिशत
Q : कौन से बैंक का क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा होता है?
Ans : HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड, SBI कार्ड, एक्सिस बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजिस्मार्ट
Q : बैंक में क्रेडिट और डेबिट का क्या मतलब होता है?
Ans : डेबिट का मतलब पैसा निकालना और क्रेडिट का पैसा अकाउंट में जमा होगा.
यह भी पढ़े