अभिषेक मल्हान का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, करियर, जन्म, उम्र, धर्म, शिक्षा, घर, परिवार, बिग बॉस ओटीटी 2, संपति, इंस्टाग्राम (Abhishek Malhan Biography In Hindi, Biopic, Bio, Wiki, Who Is, Kon Hai, News, Wikipedia, Bigg Boss OTT 2 contestants, Career, Tv Shows, Age, Birthday, Religion, Cast, Dob, Family, Education Qualification, Net Worth, Monthly Income, Instagram Id, Real Name, Height, gf Name)
टेलीविजन का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 16 जून से शुरू हो चुका है. इस बार शो को सलमान खान होस्ट कर रहे है. शो में कुल 13 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया है. इस बार शो में टीवी और फिल्म एक्टर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर है. और उन्ही में से एक है अभिषेक मल्हान जिन्होंने लोग फुकरा इंसान के नाम से जानते है. वह बिग बॉस ओटीटी 2 के रनर अप है.
फुकरा इंसान को यूट्यूब से पहचान मिली. उनके बनाए कुछ वीडियो इतने वायरल हुए कि बहुत ही कम समय में उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई. अक्सर वह यूट्यूब डेयर चैलेंजिंग, रोस्ट और कंपेरिजन चैलेंज के विडियो डालते है. जिन्होंने लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाता है. फिलहाल फुकरा इंसान बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में अपने गेम की वजह से सुर्खियां बटोर रहे है. उनके फैंस भी उनका पूरा समर्थन कर रहे हैं. आज हम आपको अभिषेक मल्हान का जीवन परिचय (Abhishek Malhan Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.
अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) का जीवन परिचय (Abhishek Malhan (Fukra Insaan) Biography In Hindi)
नाम (Name) | फुकरा इंसान |
पूरा नाम (Fukra Insaan Real Name) | अभिषेक मल्हान |
जन्म तारीख (Date of birth) | 24 मई 1997 |
जन्मदिन (Fukra Insaan Birthday) | 24 मई |
जन्म स्थान (Place) | प्रीतमपुरा-रोहीणी, दिल्ली |
उम्र (Fukra Insaan Age) | 26 साल (2023) |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
पेशा (Profession) | यूट्यूबर, म्यूजिशियन और गेमर |
शिक्षा (Educational Qualification) | कॉमर्स से ग्रेजुएशन |
स्कूल (School) | लांसर कान्वेंट स्कूल, दिल्ली |
कॉलेज (College) | दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स, दिल्ली |
प्रसिद्ध (famous For) | बिग बॉस ओटीटी 2 रनर अप |
हाइट (Abhishek Malhan Height) | 5 फीट 11 इंच |
वजन (Abhishek Malhan Weight) | 73 किलो |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
राशि (Zodiac Sign) | सिंह राशि |
भाषा (Languages) | हिंदी और इंग्लिश |
वर्तमान पता (Address) | प्रीतमपुरा, दिल्ली |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अवैवाहिक |
संपति (Net Worth) | 8 करोड़ रूपये |
कौन है अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) (Who is Abhishek Malhan (Fukra Insaan))
26 वर्षीय अभिषेक मल्हान दिल्ली के रहने वाले है. वह पेशे से एक यूट्यूबर, म्यूजिशियन और गेमर है. इनके यूट्यूब चैनल का नाम फुकरा इंसान है और लोग इन्हें इसी नाम से जानते है. यह अपने चैनल पर डेयर चैलेंज और कंपेरिजन चैलेंज जैसे विडियो डालते है जिसके कारण उन्हें लोग मिस्टर बीस्ट ऑफ इंडिया भी बोलते है. इनके भाई, माँ और बहन भी यूट्यूबर है. अभिषेक मल्हान ने अब तक 12 म्यूजिक वीडियो भी बनाये है. अभिषेक बिग बॉस ओटीटी 2 के रनर अप भी है.
अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) का जन्म और परिवार (Abhishek Malhan (Fukra Insaan) Birth & Family)
अभिषेक मल्हान का जन्म दिल्ली के प्रीतमपुरा में 24 मई 1997 में हुआ. इनके पिता विजय मल्हान एक बिजनेसमैन है और माँ डिम्पल मल्हान एक यूट्यूबर है. अभिषेक के भाई का नाम निश्चय मल्हान और बहन का नाम प्रेरणा मल्हान है ये दोनों भी यूट्यूबर है और इनके मिलियनस में सब्सक्राइबर है.
अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) की शिक्षा (Abhishek Malhan (Fukra Insaan) Education Qualification)
अभिषेक मल्हान ने 12वीं तक की पढाई दिल्ली के लांसर्स कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की. और इसके बाद आगे की पढाई के लिए दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स जहाँ से इन्होने कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद इन्होने अपना करियर यूट्यूब पर बनाना शुरू कर दिया.
अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) रिलेशनशिप (Abhishek Malhan (Fukra Insaan) Girlfriend)
ब्रॉडकास्ट में अभिषेक मल्हान से कई बार पूछा गया कि क्या उनकी कोई गर्लफ्रेंड है? इस पर अभिषेक हंसते हुए कहते हैं कि अभी तो कोई नहीं है, जब होगा तो सबको पता चल जाएगा.
अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) का करियर (Abhishek Malhan (Fukra Insaan) Career)
अभिषेक के भाई-बहन और माँ तीनो यूट्यूबर है और सभी के 3-4 चैनल बने हुए है. और सभी पर अच्छी खासे सब्सक्राइबर है. अभिषेक का बड़ा भाई निश्चय मल्हान (who is elder nischay or abhishek) का ट्रिगर्ड इंसान नाम से यूट्यूब चैनल है और उस पर 18.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है. भाई को देखकर ही अभिषेक ने भी जुलाई 2019 में फुकरा इंसान नाम से यूट्यूब चैनल की शुरुआत की. यह अपने चैनल पर डेयर चैलेंजिंग, रोस्ट और कंपेरिजन चैलेंज के विडियो बनाकर डालते है. जिस वजह से यह मिस्टर बीस्ट ऑफ इंडिया भी कहे जाने लगे. इन्होने अपने चैनल पर 20 रुपये वर्सेस 600 रुपये वॉटर कंपैरिजन का पहला विडियो डाला था जो काफी ज्यादा वायरल हुआ था और इसके बाद ही इनको फेम मिलना शुरू हो गया था. फुकरा इंसान यूट्यूब चैनल पर 62 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है. इसके अलावा अभिषेक के तीन और यूट्यूब चैनल है. फुकरा इंसान लाइव पर 20 लाख सब्सक्राइबर, मल्हान रिकॉर्ड पर 2 लाख 20 हजार और फुकरा इंसान शोर्ट पर 3 लाख 50 हज़ार सब्सक्राइबर है. अभिषेक यूट्यूबर के साथ साथ एक म्यूजिशयन भी है. इन्होने मल्हान रिकॉर्ड के तहत 12 म्यूजिक वीडियो बनाये है. जिसे दर्शको द्वारा भरपूर प्यार मिला है. कुछ ही दिनों में अभिषेक की फैन फॉलोइंग काफी अधिक बढ़ गई. इनके सोशल मीडिया पर काफी संख्या में लोग जुड़ने लगे. जिसके कारण उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 से ऑफर आया. बिग बॉस के घर में रहकर भी अभिषेक ने अपने अंदाज़ में काफी ज्यादा धूम मचाई है. फ़िलहाल वह विजेता तो नहीं बने लेकिन रनर अप जरूर बने.
अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) बिग बॉस (Abhishek Malhan (Fukra Insaan) Bigg Boss OTT 2)
अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान बिग बॉस ओटीटी 2 (abhishek malhan bigg boss) में नजर आ रहे हैं. वह घर में एंट्री करने वाले तीसरे कंटेस्टेंट थे. घर में रहकर वह काफी अच्छा गेम खेल रहे है. घर की दूसरी कंटेस्टेंट पूजा भट्ट से उनकी किसी बात को लेकर झगडा हो गया था जिसके बाद पूजा ने अभिषेक की परवरिश पर भी सवाल उठाए थे. इसके बावजूद अभिषेक उनके साथ विनम्रता से पेश आ रहे थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर जनता अभिषेक के पक्ष में खड़े हो गये और वह पूजा के खिलाफ खड़े हो गये. हालाँकि बिग बॉस के घर में इस तरह के विवाद होते ही रहते है. इन सभी के कारण ही तो बिग बॉस को विवादित शो कहा जाता है.
बिग बॉस ओटीटी 2 के टॉप 2 में अभिषेक मल्हान के साथ साथ एल्विश यादव भी थे। एल्विश ने घर में वाइल्डकार्ड एंट्री ली थी इसके वावजूद भी एल्विश बॉस ओटीटी 2 के विनर रहे तो वही अभिषेक रनर अप रहे.
अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) की संपत्ति (Abhishek Malhan (Fukra Insaan) Net Worth)
अभिषेक मल्हान की आय का स्रोत इंस्टाग्राम और यूट्यूब हैं. वह इंस्टाग्राम पर प्रमोशन के लिए लाखो रुपए लेते है. और उनके 4 यूट्यूब चैनल भी है जिनसे उनकी लाखो में हर महीने कमाई हो जाती है. फुकरा इंसान की नेटवर्थ 7 से 8 करोड़ रूपये है. उनके पास एक लग्जरी कार जगुआर भी है. और फिलहाल वह बिग बॉस ओटीटी 2 में हैं। वहां भी उन्हें हर हफ्ते हजारों रुपये मिल रहे हैं.
अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) के सोशल मीडिया अकाउंट (Abhishek Malhan (Fukra Insaan) Social Media Accounts)
अभिषेक मल्हान इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर उनके 54 लाख फॉलोअर्स और फेसबुक पर 10 हज़ार फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा इनके चार यूट्यूब चैनल भी है. इनके Fukra Insaan यूट्यूब चैनल पर 6.18 मिलियन सब्सक्राइबर है.
निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको अभिषेक मल्हान का जीवन परिचय (Abhishek Malhan Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
FAQ
Q : फुकरा इंसान की योग्यता क्या है?
Ans : कॉमर्स से ग्रेजुएशन
Q : फुकरा इंसान का बिजनेस क्या था?
Ans : यूट्यूबर, म्यूजिशियन और गेमर
Q : फुकरा इंसान की उम्र कितनी है?
Ans : 26 साल
Q : ट्रिगर इंसान का नाम क्या है?
Ans : निश्चय मल्हान
Q : फुकरा इंसान के कितने सब्सक्राइबर हैं?
Ans : 6.18 मिलियन सब्सक्राइबर
Q : फुकरा इंसान का जन्म कब हुआ?
Ans : 24 मई 1997
Q : फुकरा इंसान का असली नाम क्या है?
Ans : अभिषेक मल्हान
Q : अभिषेक मल्हान की उम्र कितनी है?
Ans : 26 साल
Q : बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के रनर अप कौन है?
Ans : अभिषेक मल्हान
यह भी पढ़े
- उर्फी जावेद का जीवन परिचय
- निक्की तंबोली का जीवन परिचय
- अब्दू रोजिक का जीवन परिचय
- एमसी स्टेन का जीवन परिचय
- सुंबुल तौकीर खान का जीवन परिचय
- प्रियंका चाहर चौधरी का जीवन परिचय
- गुंजन सिन्हा का जीवन परिचय
- शिव ठाकरे का जीवन परिचय
- शालीन भनोट का जीवन परिचय
- किली पॉल का जीवन परिचय
- मनीषा रानी का जीवन परिचय
- पुनीत सुपरस्टार का जीवन परिचय
- एल्विश यादव का जीवन परिचय
- मुनव्वर फारूकी का जीवन परिचय