स्मृति मंधाना का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, इंडियन क्रिकेटर, फोटो, जन्म, धर्म, कास्ट, उम्र, आयु, शिक्षा, परिवार, पति, बॉयफ्रेंड, शादी, करियर, ऊंचाई, मूवी, फिल्म, संपति (Smriti Mandhana Biography In Hindi, Profile, Wiki, Cricketer, Age, Height, Career, Stats, Height, Net Worth, Birthday, Birth Place, Dob, Family, Husband Name, Relationships, Centuries, Award, Debut Match, Earnings, Salary, Endorsements, Highest Score, Test, Education Qualification, Instagram)
दुनिया में सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया जाने वाला खेल क्रिकेट है. आपको क्रिकेट के दीवाने सभी जगह देखने को मिलेंगे. जब कभी भारत में कोई क्रिकेट मैच होता है तो सभी की निगाहे टीवी और मोबाइल की तरह गढ़ी रहती है. लेकिन जब हम कभी किसी से पूछते है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन है तो फट से जवाब देते है विराट कोहली. लेकिन हम बात कर रहे है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की. जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते पर देश की जनता के दिलों में अपनी छाप छोड़ रही है. उन्ही में से एक है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना. पहली बार शुरू हो रही महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति मंधाना को सबसे ज्यादा कीमत पर खरीदा है।
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना का जीवन परिचय (Smriti Mandhana Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.
स्मृति मंधाना का जीवन परिचय | Smriti Mandhana Biography In Hindi
नाम (Name) | स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) |
पूरा नाम (Full Name) | स्मृति श्रीनिवास मंधाना |
जन्म तारीख (Date of birth) | 18 जुलाई 1996 |
जन्म स्थान (Place) | मुंबई, महाराष्ट्र |
उम्र (Age) | 28 साल (2023) |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
जाति (Caste ) | मारवाड़ी |
प्रसिद्द (Famous for ) | भारतीय उप कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की खिलाडी |
पेशा (Profession) | भारतीय क्रिकेटर |
बेटिंग (Batting) | लेफ्ट हैंडेड |
बोलिंग (Bowling) | राईट आर्म |
रोल (Role) | ओपनर |
जर्सी नंबर (Jersey number) | 18 |
डेब्यू (Debut) | टी20 मैच-5 अप्रैल 2013 (बांग्लादेश) वनडे मैच-10 अप्रैल 2013 (बांग्लादेश) टेस्ट मैच-13 अगस्त 2014 (इंग्लैंड) |
कोच (Coach) | बीजू जॉर्ज |
शिक्षा (Educational Qualification) | कॉमर्स से ग्रेजुएशन |
कॉलेज (College) | चिंतामन राव कॉलेज ऑफ कॉमर्स, महाराष्ट्र |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
राशि (Zodiac Sign) | कुंभ |
भाषा (Languages) | हिंदी, इंग्लिश |
वर्तमान पता (Address) | मुम्बई |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अवैवाहिक |
सैलरी (Salary) | 50 लाख रूपये |
संपत्ति (Net Worth) | 25 करोड़ रूपये |
कौन है स्मृति मंधाना (Who is Smriti Mandhana)
स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज़ है. मुंबई में जन्मी स्मृति को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक है. यहाँ तक कि इनका पूरा परिवार ही क्रिकेट प्रेमी है. इनका भाई श्रवण मंधाना जो कि जिला स्तरीय क्रिकेटर है. स्मृति का 9 साल की उम्र में अंडर 15 में चयन हुआ और इसके बाद महाराष्ट्र की अंडर 19 में चयन हुआ. 5 अप्रैल 2013 को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20, 10 अप्रैल 2013 को वन-डे और 13 अगस्त 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला. वर्ष 2019 में उन्हें भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन की शुरुआत होने जा रही है। 13 फरवरी को उनके खिलाड़ियों की नीलामी की गई, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने स्मृति को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा।
स्मृति मंधाना का जन्म एवं परिवार (Smriti Mandhana Birth and Family)
स्मृति मंधाना का जन्म एक मारवाड़ी परिवार में 18 जुलाई 1996 को देश की आर्थिक नगरी मुंबई में हुआ. स्मृति का असली और पूरा नाम स्मृति श्रीनिवास मंधाना है. जब स्मृति 2 साल की थी तब उनके पिता अपनी पुरे परिवार के साथ महाराष्ट्र के सांगली के माधवनगर में आकर बस गए थे. इनके पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना और माँ का नाम स्मिता मंधाना है. उनका एक भाई भी है जिनका नाम श्रवण मंधाना है जो कि जिला स्तरीय क्रिकेटर है.
स्मृति मंधाना का परिवार (Smriti Mandhana family)
पिता का नाम (Smriti Mandhana Father) | श्रीनिवास मंधाना |
माता का नाम (Smriti Mandhana Mother) | स्मिता मंधाना |
भाई का नाम (Smriti Mandhana Brother) | श्रवण मंधाना (जिला स्तरीय क्रिकेटर) |
बॉयफ्रेंड का नाम (Smriti Mandhana Boyfriend) | पलाश मुच्छल (अफवाह) |
स्मृति मंधाना की शिक्षा (Smriti Mandhana Education Qualification)
स्मृति ने अपनी प्रारंभिक पढाई तो मुंबई के निजी स्कूल से पूरी की इसके बाद आगे की पढाई के लिए महाराष्ट्र के चिंतामन राव कॉलेज ऑफ कॉमर्स में दाखिला लिया वहा से इन्होंने सफलतापूर्वक कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की और अपना करियर क्रिकेट में बनाया.
स्मृति मंधाना की शारीरिक संरचना (Smriti Mandhana Height,Weight & Physical)
लंबाई (Smriti Mandhana Height In Feet) | 5 फीट 4 इंच |
लंबाई (Smriti Mandhana Height In Cm) | 163 सेंटीमीटर (1.63 मीटर) |
वजन (Smriti Mandhana Weight) | 55 किलो |
आँखों का रंग (Eye Color) | काला |
बालो का रंग (Hair Color) | काला |
शारीरिक संरचना (Smriti Mandhana Figure Size) | 33-27-33 |
स्मृति मंधाना की पसंदीदा चीजें (Smriti Mandhana Favourite Things)
पसंदीदा एक्टर | ऋतिक रोशन |
पसंदीदा एक्ट्रेस | प्रियंका चोपड़ा |
पसंदीदा खाना | बिरयानी |
पसंदीदा रंग | गुलाबी, पीला |
पसंदीदा खेल | क्रिकेट |
पसंदीदा जगह | लंदन, गोवा, दुबई |
शौक | संगीत सुनना |
पसंदीदा प्लेयर | सचिन तेंदुलकर |
स्मृति मंधाना का प्रारंभिक जीवन (Smriti Mandhana Early Life)
स्मृति जब स्कूल में थी उसी दरमियान उनके पिता और भाई दोनों ने सांगली के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल पर क्रिकेट खेलते थे. और जब अपने भाई को महाराष्ट्र अंडर 16 टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा तो क्रिकेट खेलने का मन हुआ. और इसी में अपना करियर बनाने की सोची. सिर्फ नौ साल की उम्र में महाराष्ट्र की अंडर 15 टीम में और ग्यारह साल की उम्र में महाराष्ट्र अंडर 19 की टीम में स्मृति का सिलेक्शन हुआ. इनका परिवार स्मृति की सभी क्रिकेट टूर्नामेंट की एक्टिविटी में शामिल रहता है और स्मृति को सपोर्ट भी करते है. उनके पिता स्मृति के सभी क्रिकेट टूर्नामेंट को देखना, माँ उनके खाने पीने और कपड़ों और भाई नेट प्रेक्टिस का ध्यान रखते है.
स्मृति मंधाना का करियर (Smriti Mandhana Career)
घरेलू क्रिकेट करियर (Domestic Cricket Career)
- स्मृति ने अपने करियर की शुरुआत घरेलू मैदान से की उन्हें पहली सफलता अक्टूबर 2013 में मिली, जब वन डे मैच में दोहरा शतक (Double Century) लगाने वाली पहली महिला के रूप में पहचान मिली.
- अंडर-19 टूर्नामेंट में गुजरात के खिलाफ महाराष्ट्र की टीम के लिए खेलते हुए, उन्होंने 150 गेंदों में 224 रन बनाए और यह मैच वडोदरा के एलेम्बिक क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था.
- साल 2016 में वीमेन चैलेंजर ट्राफी में खेलते हुए अपना शानदार प्रदर्शन से सभी मैच में तीन अर्धशतक जड़े और इंडिया ब्लू टीम के खिलाफ फाइनल मैच में 82 बॉल में 62 रन बनाकर जीत दर्ज की इन्होने 192 रन के साथ टूर्नामेंट के टॉप में जगह बनाई.
- साल 2016 में वीमेन बिघ बैश लीग के लिए ब्रिस्बेन हीट ने स्मृति के साथ एक साल की डील की, इनके साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी थी.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International Cricket Career)
- स्मृति ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में डेब्यू अगस्त 2014 में किया जब इंग्लैंड के खिलाफ बकिंघमशायर में टेस्ट मैच खेला. इस मैच में इन्होने पहली और दूसरी पारी में 22 और 51 रन बनाकर मैच जीता और इसके बाद के सभी मैच में इन्होने 182 रनों की जबरदस्त पार्टनरशिप करते हुए थिरुश कामिनी के साथ 76 रनों की साझेदारी की.
- साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया टूर के दूसरे वनडे मैच में होबार्ट के मैदान बेलेरिव ओवल में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ते हुए 109 गेंदों में 102 रन बनाये. इतने रन बनाने के वावजूद भी स्मृति को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद स्मृति एकलौती भारतीय खिलाड़ी बनी जिन्हें साल 2016 में आईसीसी द्वारा महिला टीम ऑफ द ईयर चुना गया.
- साल 2017 में स्मृति ने विश्व कप खेलते हुए डर्बी के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ 90 रन बनाये और अपनी टीम को 35 रनों से जीतने में मदद दिलाई, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उसके बाद इन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो शतक बनाए.
- साल 2019 में स्मृति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला टी20 मैच में 24 गेंदों में सबसे तेज़ 50 रन बनाए थे और फरवरी 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट T20I टीम का कप्तान बनाया गया जो सबसे कम उम्र की T20I कप्तान थी.
- नवंबर 2019 में, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे तेज़ 2 हज़ार रन बनाने वाली तीसरी क्रिकेटर बनीं.
विमेंस प्रीमियर लीग क्रिकेट करियर (WPL Cricket Career)
विमेंस प्रीमियर लीग की पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च 2023 से हो रही है। 13 फरवरी 2023 को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में खिलाड़ियों की नीलामी हुई जिनमे 5 फ्रेंचाइजीज ने 60 करोड़ रुपए की बोली लगाकर 87 विमेंस क्रिकेटर को ख़रीदा।
भारत की शीर्ष क्रम की बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना नीलामी में सबसे महंगी बोली गई। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो इस बार महिला प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं।
विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 4 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जायेगा। और फाइनल मैच 26 मार्च 2023 को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
स्मृति मंधाना को मिले पुरस्कार (Smriti Mandhana Award)
साल 2019 में स्मृति को आईसीसी वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी विमेन ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया.
साल 2018 में बीसीसीआई ने स्मृति को बेस्ट विमेन इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवार्ड और साल 2019 में भारत सरकार द्वारा अर्जुन अवार्ड से नवाज़ा गया.
स्मृति मंधाना की संपत्ति (Smriti Mandhana Net Worth)
स्मृति मंधाना की नेट वर्थ की बात करे तो उनके पास 25 करोड़ रूपये की संपति है. उन्हें बीसीसीआई से सैलरी के तौर पर सालाना 50 लाख रुपए मिलते हैं. इसके अलावा एकदिवसीय मैच, टेस्ट मैच, टी20 और सभी तरह के मैच से 10 से 12 लाख रूपये कि कमाई हो है. इनके अलावा कई बड़ी बड़ी ब्रांड के इंडोर्समेंट से लाखों में कमाई होती है.
स्मृति मंधाना की सैलरी (Smriti Mandhana’s Salary)
नेट वर्थ | 25 करोड़ रूपये |
सालाना कमाई | 2.5 करोड़ रूपये |
विमेंस प्रीमियर लीग | 3.40 करोड़ (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम) |
हर महीने की कमाई | 15 लाख रूपये |
बीसीसीआई से वेतन | 50 लाख रूपये (सालाना) |
वनडे मैच फीस | 4 लाख रूपये |
टेस्ट मैच फीस | 2 लाख रूपये |
T20I मैच फीस | 2.5 लाख रूपये |
वीमेन टी20 चैलेंज वेतन | 1 लाख रूपये (दिन) |
निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको स्मृति मंधाना का जीवन परिचय (Smriti Mandhana Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी.
FAQ
Q : स्मृति मंधाना का जन्म कब हुआ था?
Ans : 18 जुलाई 1996
Q : स्मृति मंधाना की उम्र क्या है?
Ans : 28 साल
Q : स्मृति मंधाना के पिता कौन हैं?
Ans : श्रीनिवास मंधाना
Q : स्मृति मंधाना की हाइट कितनी है?
Ans : 5 फीट 4 इंच
Q : स्मृति मंधाना कौन से राज्य की है?
Ans : महाराष्ट्र की
Q : स्मृति मंधाना का भाई कौन है?
Ans : श्रवण मंधाना
Q : स्मृति मंधाना की शादी हुई है या नहीं?
Ans : अभी तक नही हुई
Q : स्मृति मंधाना की सैलरी कितनी है?
Ans : बीसीसीआई इन्हें सालाना 50 लाख रुपए सैलरी के तौर पर देता हैं.
Q : महिला क्रिकेटरों को कितना भुगतान मिलता है?
Ans : बीसीसीआई इन्हें सालाना 50 लाख रुपए सैलरी के तौर पर सभी महिला क्रिकेटरों को भुगतान करता हैं.
Q : स्मृति मंधाना का बॉयफ्रेंड
Ans : पलाश मुच्छल
Q : विमेंस प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाडी कौन है?
Ans : स्मृति मंधाना
Q : स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने कितने में ख़रीदा
Ans : 3.40 करोड़ रूपये में
यह भी पढ़े
- झूलन गोस्वामी का जीवन परिचय
- विराट कोहली का जीवन परिचय
- एंड्रयू साइमंड्स का जीवन परिचय
- शेन वार्न का जीवन परिचय
- रोजर बिन्नी का जीवन परिचय
- कपिल देव का जीवन परिचय
- सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय
- ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय
- शुभमन गिल का जीवन परिचय
- रिंकू सिंह का जीवन परिचय
- शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय