ईशा अंबानी का जीवन परिचय | Isha Ambani Biography in Hindi

Rate this post

ईशा अंबानी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, बिजनेस, रिलायंस रिटेल डायरेक्टर, पति कौन है, हस्बैंड, आयु, जन्मदिन, घर, पति, परिवार, धर्म, करियर, शिक्षा, विवाह, संपत्ति,  नेटवर्थ, मुकेश अंबानी की बेटी  (Isha Ambani Biography In Hindi, Wiki,  business, CEO, Reliance Retail Director, Cast,  House, Age, Birthday, Family, Cars, Child, Education, husband, Marriage, wedding, Net Worth, expensive  things)

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Top 10 Richest Person In India) ने अपने बिजनेस की कमान अपने बच्चो को सौप दी है. अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस की टेलीकॉम जियो की ज़िम्मेदारी दी है तो वही अपने इकलौती बेटी ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल वेंचर की बड़ी ज़िम्मेदारी के साथ डायरेक्टर पद पर नियुक्ति किया है. तीसरे और छोटे बेटे अनंत को आयल एवं एनर्जी का कारोबार सौपा हैं. अगस्त 2022 में रिलायंस के 45वें एजीएम में इस बात की घोषणा की है.

ईशा अंबानी ने अपना फॅमिली बिजनेस 16 वर्ष की उम्र में ही संभालना शुरू कर दिया था. भारत में जिओ के जरिए 4जी इंटरनेट सर्विस लेन का विचार ईशा को आया और साल 2015 में 4जी इंटरनेट लेन में अहम भूमिका निभाई. अगस्त 2022 में फेसबुक ने जिओ में तक़रीबन 45 हज़ार करोड़ रूपये इन्वेस्ट कर 9.99 फीसदी शेयर ख़रीदे.

तो आज हम आपको ईशा अंबानी  का जीवन परिचय (Isha Ambani Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

Isha Ambani Biography in Hindi

ईशा अंबानी का जीवन परिचय | Isha Ambani Biography in Hindi

नाम (Name) ईशा अंबानी (Isha Ambani)
असली नाम (Real Name) ईशा मुकेश अंबानी
जन्म तारीख (Date Of Birth) 23 अक्टूबर 1991
जन्मदिन (Sachin Pilot Birthday) 23 अक्टूबर
जन्म स्थान (Place) मुंबई, भारत
उम्र (Age) 31 साल (2024)
धर्म (Religion) हिन्दू
प्रसिद्दी (Famous) दुनिया के 11वें सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की बेटी
व्यवसाय  (Business) भारतीय व्यवसायी
वर्तमान पद (Current Position) रिलायंस रिटेल वेंचर की डायरेक्टर
शिक्षा (Educational Qualification) ग्रेजुएशन और एमबीए
स्कूल (School) धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई
कॉलेज (College) स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस, अमेरिका
विश्वविद्यालय (University) येल विश्वविद्यालय, न्यू हेवेन, कनेक्टिकट, अमेरिका
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) मेष राशि
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति विवाहित
शादी की तारीख (Wedding Date) 12 दिसंबर 2018
मार्किट वेल्यु (रिलायंस रिटेल) 4.40 लाख करोड़ रूपये
संपत्ति (Net Worth ) 800 करोड़ रुपये

कौन है ईशा अंबानी (Who was Isha Ambani)

ईशा अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर धीरूभाई अंबानी की पौती और देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की बेटी है. अमरीका के स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की और साल 2018 में पीरामल ग्रुप के चेयरमैन के बेटे से शादी हुई. इनकी शादी में करीब 700 करोड़ रूपये खर्च किये गए जो अब तक दुनिया की सबसे महंगी शादी है. 16 साल की उम्र में फ़ोर्ब्स की शीर्ष 10 अरबपतियों की सूची में ईशा का नाम शामिल हुआ. एमबीए के बाद अमेरिका की कंसल्टिंग कंपनी में एनालिस्ट के तौर पर काम किया. साल 2014 में जिओ के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर और रिलायंस रिटेल में शामिल हुई. जिओ 4जी इंटरनेट को लांच करने का आईडिया ईशा को आया और इसमें इनकी अहम भूमिका रही. साल 2016 में मल्टीब्रांड एप्लीकेशन AJIO को लांच किया. अगस्त 2022 में रिलायंस रिटेल वेंचर का डायरेक्टर बनाया गया. जिसकी मार्किट वेल्यु 4.40 लाख करोड़ रूपये बताई जाती है.

अंबानी परिवार की 8 सबसे महंगी चीज़े

ईशा अंबानी का जन्म और शिक्षा (Isha Ambani Birth and Education)

ईशा और उनके भाई आकाश दोनों जुड़वां भाई बहन है. इनका जन्म आईवीएफ टेक्नोलॉजी के जरिए 23 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था. इनसे चार साल छोटा भाई अनंत अंबानी है जिनका जन्म नेचुरल हुआ था. ईशा बचपन में टॉम बॉय स्टाइल में रहा करती थी क्यों भाईयो में अकेली लड़की थी. और भाईयो की लेडी बॉस भी थी.

ईशा की शुरूआती पढाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से हुई इसके बाद उच्च शिक्षा लेने अमेरिका चली गई वहां के येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके बाद स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस में एडमिशन लिया वहा से सफलतापूर्वक एमबीए की डिग्री प्राप्त की.

ईशा बचपन में टीचर बनने का सपना देखती थी. इनको ट्रेंड पियानोवादक बजाने का शौक है. स्कूल के दिनों में फुटबॉल टीम की सदस्य हुआ करती थी जिस वजह से इन्हें फुटबॉल काफी पसंद है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवानी और प्रियंका चोपड़ा ईशा की दोस्त है अक्सर इन्हें ईशा के पारिवारिक फंक्शन में देखा गया है. कियारा तो ईशा की स्कूल दोस्त है. ईशा की अपने जुड़वाँ भाई आकाश के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है. इन्होने बताया कि आकाश की शादी मेरे शादी से पहले होने वाली थी और सगाई हो चुकी थी लेकिन मेरी शादी के लिए खुद की शादी की तारीख को आगे बढाया.

ईशा अंबानी का परिवार (Isha Ambani family)

दादा का नाम (Isha Ambani Grand Father) धीरूभाई अंबानी
दादी का नाम (Isha Ambani Grand mother) कोकिलाबेन अंबानी
नाना का नाम (Maternal Grandfather’s Name) रविन्द्रभाई दलाल
नानी का नाम (Maternal Grandmothe’s Name) पूर्णिमा दलाल
पिता का नाम (Isha Ambani Father) मुकेश अंबानी
माता का नाम (Isha Ambani mother) नीता अंबानी
भाई का नाम (Isha Ambani Brother) आकाश अंबानी, अनंत अंबानी
पति का नाम  (Isha Ambani Husband) आनंद पीरामल
भतीजे का नाम (Isha Ambani Nephew) पृथ्वी आकाश अंबानी
ससुर का नाम  (Isha Ambani Father in Law) अजय पीरामल
सासु का नाम (Isha Ambani Mother in Law) स्वाति पिरामल
ननद का नाम  (Isha Ambani Sister in Law) नंदिनी पिरामल
चाचा का नाम  (Isha Ambani Uncle) अनिल अंबानी
चाची का नाम  (Isha Ambani Aunty) टीना अंबानी
बच्चे (Isha Ambani Babies) जुड़वाँ (एक लड़का और एक लड़की)
बेटे का नाम (Isha Ambani Son Name ) कृष्णा
बेटी का नाम (Isha Ambani Daughter Name) आदिया

ईशा अंबानी की शादी (Isha Ambani Marriage)

ईशा अंबानी ने 12 दिसंबर 2018 को पिरामल ग्रुप के मालिक अजय पिरामल के बेटे आनंद पिरामल से शादी की. आनंद पिरामल मूल रूप से राजस्थान के झुंझनु जिले के रहने वाले है. यहाँ पर इनकी हवेलियां, पैलेस और कोठियां है. पिरामल ग्रुप में फार्मास्युटिकल, हेल्थ केयर, लाइफ साइंस, फाइनेंसियल सर्विसेज और रियल एस्टेट जैसी काम होते है. ईशा की सासु माँ स्वाति पिरामल एक साइंटिस्ट और इंडस्ट्रियलिस्ट हैं. और मुंबई स्थित गोपीकृष्णा पिरामल हॉस्पिटल की फाउंडर है. साल 2012 में पद्मश्री से सम्मानित हो चुकी है. इनके अलावा ईशा की एक ननद नंदिनी पिरामल है जो पिरामल ग्रुप का कामकाज देखती है. ईशा के ससुर जी पिरामल ग्रुप के चेयरमैन के अलावा श्रीराम ग्रुप के अध्यक्ष, टाटा सन लिमिटेड के गैर-कार्यकारी निदेशक, गुजरात स्थित अनंत नैशनल यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट और हावर्ड बिजनेस स्कूल के बोर्ड मेंबर है. इनके अलावा एनजीओ प्रथम एजुकेश फाउंडेशन के चेयरमैन हैं. ईशा की शादी पर ससुर जी ने मुंबई में 450 करोड़ का ‘गुलीटा’ नाम का एक बंगला गिफ्ट करा है.

ईशा अंबानी के बच्चे (Isha Ambani Twins Babies)

ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल जुड़वां बच्चों के माता-पिता बन गए हैं, ईशा ने 19 नवंबर 2022 को प्यारे  जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। जुड़वा बच्चों में से एक लड़का है और एक लड़की है। परिवार ने इन बच्चों का नाम कृष्णा और आदिया रखा है।

ईशा अंबानी का करियर (Isha Ambani Career)

  • ईशा ने अमरीका से एमबीए करने के बाद पहली नौकरी के तौर पर न्यूयॉर्क की मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म मैकिनसे एंड कंपनी में बिजनेस एनालिस्ट के रूप में कुछ समय काम किया.
  • इसके बाद 23 साल की उम्र में अपने पिता की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में काम करना शुरू किया. अक्टूबर 2014 में रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर में शामिल हुई.
  • बोर्ड में शामिल होने के बाद साल 2015 में एशिया की टॉप 10 पॉवरफुल बिजनेस वुमन की लिस्ट में जगह बनाई.
  • जियो की 4जी इंटरनेट सर्विस का आईडिया ईशा का था और इसे दिसंबर 2015 में रिलायंस जियो की 4जी इंटरनेट सेवा को लॉन्च किया गया, इसमें ईशा का अहम योगदान रहा है. बताया जाता है कि रिलायंस जियो ही उनका बड़ा, पहला और अहम प्रोजेक्ट था.
  • जियो के पूरी तरह से लॉन्च हो जाने के बाद पूरा फोकस रिलायंस के रिटेल बिजनेस पर शुरू किया और साल 2016 में ऑनलाइन फैशन रिटेलर मल्टीब्रांड एप AJIO लांच की. इसके अंतर्गत वेस्टर्न और ट्रेडिशनल ड्रेस बेचे जाते है.
  • ईशा ने रिलायंस फाउंडेशन की स्थापना की इसके अंतर्गत गरीब बच्चों की फ्री एजुकेशन और डिजिटल एजुकेशन प्रोग्राम की शुरुआत की.
  • ईशा की फोटो साल 2015 में फेमिना मैगज़ीन के कवर पर छापी और साल 2020 में फॉर्च्यून की अंडर 40 कैटगरी में दुनिया के उभरते हुए लीडर की लिस्ट में ईशा का नाम शामिल हुआ.
  • ईशा अंबानी की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की ब्रांड एमएम स्टाइल में है.
  • अगस्त 2022 में ईशा को रिलायंस रिटेल वेंचर का डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया. रिलायंस रिटेल की मार्किट वेल्यु तक़रीबन 4.40 लाख करोड़ रूपये है.

ईशा अंबानी की संपत्ति (Isha Ambani Net Worth)

ईशा अंबानी की नेट वर्थ की बात करे तो ऑनलाइन मीडिया सेलेब्रिटी नेट वर्थ के मुताबिक ईशा के पास 100 मिलियन डॉलर की संपति है अगर हम इसे भारतीय रूपये में बदले तो लगभग 800 करोड़ रूपये की नेट वर्थ है.

निष्कर्ष :- तो आज हमने आपने ईशा अंबानी का जीवन परिचय (Isha Ambani Biography In Hindi) के बारे में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी जरुर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : ईशा अंबानी क्या करती है?
Ans : ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर की डायरेक्टर है.

Q : क्या ईशा और आकाश अंबानी जुड़वा हैं?
Ans : ईशा और आकाश अंबानी जुड़वा हैं और आईवीएफ टेक्नोलॉजी की मदद से 23 अक्टूबर 1991 को इनका जन्म हुआ.

Q : ईशा अंबानी का जन्म कब हुआ था?
Ans : 23 अक्टूबर 1991

Q : ईशा अंबानी की शादी में कितना खर्च हुआ?
Ans : 700 करोड़ रूपये का

Q : ईशा अंबानी की शादी कहां हुई थी?
Ans : उदयपुर और मुंबई में

Q : ईशा अंबानी की शादी में नाचने के लिए बाहर से कौन सी एक्ट्रेस बुलायी गयी थी?
Ans : पॉप स्टार बियोंसे

Q : ईशा अंबानी की शादी किससे हुई
Ans : आनंद पिरामल से

Q : ईशा अंबानी की शादी कब है?
Ans : 12 दिसंबर 2018 को

Q : ईशा अंबानी आयु कितनी है?
Ans : 30 साल

Q : ईशा अंबानी का जन्मदिन कब है?
Ans : 23 अक्टूबर को

Q : ईशा अंबानी की बचपन की दोस्त कौन है?
Ans : कियारा अडवानी और प्रियंका चोपड़ा

Q : ईशा अंबानी के पति की उम्र कितनी है?
Ans : 25 अक्टूबर 1984 (36 साल)

Q : ईशा अंबानी और आनंद पिरामल उम्र में कितना अंतर है?  
Ans : 6 साल का अंतर

Q : शादी के समय ईशा अंबानी की उम्र क्या थी?
Ans : 26 साल

Q : ईशा अंबानी के कितने बच्चे हैं
Ans : एक बेटा कृष्णा और एक बेटी आदिया

Q : क्या ईशा अंबानी का बच्चा है
Ans : हाँ, जुड़वां बच्चे

यह भी पढ़े

 

Previous articleज्योतिराव फुले का जीवन परिचय, निबंध, जयंती, पुण्यतिथी | Jyotirao Phule Biography in Hindi, Jayanti, Punyatithi 2024
Next articleमहावीर जयंती कब है और क्यों मनाई जाती है | Mahavir Jayanti 2024 in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here