नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय | Neeraj Chopra Biography In Hindi

Rate this post

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, भाला फेंक एथलीट, रिकॉर्ड, फोटो, जन्म, धर्म, कास्ट, उम्र, आयु, शिक्षा, परिवार, पत्नी, शादी, करियर, ऊंचाई , संपति (Javelin Throw Neeraj Chopra Biography In Hindi, Profile, Wiki, budapest, World Athletics Championship,  Age, Gold Medal, new Record, Height, Career, bhala distance, army rank, Height, Net Worth, Birthday, Birth Place, Dob, cast, Family, GF  Name, Award, Earnings, Salary, Endorsements, Education Qualification, Instagram)

Neeraj Chopra Biography In Hindi – नीरज चोपड़ा भारत के स्टार भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) खिलाड़ी हैं. नीरज चोपड़ा ने वर्तमान में 2023 के ’वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करके एक नया इतिहास कायम कर दिया. जापान में आयोजित ’टोक्यो ओलंपिक 2020’ में उन्होंने 87.58 मीटर से भी अधिक का सर्वश्रेष्ठ भाला फेंककर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता और इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अमर हो गया. नीरज चोपड़ा ने निरंतर जैवलिन थ्रो में अपना बेहतरीन और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर काफी खिताब हासिल कर लिये है. वर्तमान में नीरज चोपड़ा दर्शकों के दिलों में छा गये है और वह भारत के सबसे लोकप्रिय जैवलिन थ्रो एथलीट बन गये है.

हाल ही में नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप एथलेटिक्स (World Athletics Championships) में जैवलिन थ्रो की फाइनल प्रतिस्पर्धा में 88.17 मीटर का शानदार थ्रो किया और स्वर्ण पदक जीता. नीरज चोपड़ा ’विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रथम भारतीय बन गये.

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय (Neeraj Chopra Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Neeraj Chopra Biography In Hindi

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय (Neeraj Chopra Biography In Hindi)

नाम (Name) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)
जन्म तारीख (Date of birth) 24 दिसंबर, 1997
जन्म स्थान (Place) खंडरा, पानीपत, हरियाणा भारत
उम्र (Neeraj Chopra Age) 25 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Neeraj Chopra Cast) रोर मराठा
प्रसिद्द (Famous for ) भाला के खेल में ओलंपिक गोल्ड मेडल
पेशा  (Profession) जैवलिन थ्रो
नौकरी (Service) इंडिया आर्मी
कोच / मेंटर (Neeraj Chopra Coach) उवे होन
ऊंचाई (Neeraj Chopra Height) 1.82 मी. (6’ 0”)
वजन (Weight) 86 किलो
शिक्षा (Educational Qualification) ग्रेजुएशन
स्कूल (School) बीवीएन पब्लिक स्कूल, हरियाणा
कॉलेज (College) डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कन्या
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वर्तमान पता (Address) हरियाणा
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अवैवाहिक
संपत्ति (Net Worth) 40 करोड़ रूपये

कौन है नीरज चोपड़ा (Who is Neeraj Chopra)

नीरज चोपड़ा इंडियन आर्मी में सूबेदार के पद पर कार्यरत है और इसी के साथ साथ एक एथलीट है, जो जेवलिन थ्रो के खिलाड़ी है. जिन्होंने भारत की तरफ से प्रदर्शन करते हुए विश्व ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने अपने जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना किया और उनके मार्ग में बहुत-से उतार चढ़ाव आए. 2016 में नीरज चोपड़ा ने अपने नाम एक ’वर्ल्ड रिकॉर्ड’ कायम किया, इस तरह यह भारत के पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले एथलीट बन गए.

इसी तरह अंडर 20 ’वर्ल्ड चैंपियनशिप’ में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता और इस तरह एशियाई एवं राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट में अपना नाम शामिल किया. नीरज चोपड़ा ने बड़े-बड़े टूर्नामेंट में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वयं को सर्वोच्च साबित किया, परंतु फिर भी इस दौरान उनका नाम विख्यात नहीं हो पाया.

जब उन्होंने जापान में ’आयोजित टोक्यो ओलंपिक 2020’ में 87.58 मीटर के सर्वश्रेष्ठ जैवलिन थ्रो के साथ भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता, तब उनका नाम चर्चा में आया और इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में शामिल हो गया. इसके बाद नीरज चोपड़ा को एक अलग पहचान मिली.

कुछ ही सालों में उन्होंने बहुत सारे जैवलिन थ्रो के रिकॉर्ड बना लिये है और पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उनको नये-नये खिताब भी मिले. वह भारत के सबसे अधिक पसंद करने वाले एथलीट है. हाल ही में ’वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023’ में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है और इतिहास रच दिया है.

नीरज चोपड़ा का जन्म एवं परिवार (Neeraj Chopra Birth and Family)

नीरज चोपड़ा का जन्म भारत के हरियाणा राज्य के पानीपत जिला के खंडरा गांव में 24 दिसंबर 1997 को एक बेहद ही साधारण किसान परिवार में हुआ था. इनके पिता का सतीश कुमार है जो की एक किसान है, और खेती- बाड़ी कर अपना जीवन यापन करते है. एवं इनकी माता का नाम सरोज देवी है, जो की गृहणी है, नीरज चोपड़ा के दो बहनें भी है. जिनका नाम सरिता और संगीता है.

बचपन में वह बॉलीबॉल और कबड्डी खेला करते थे, इसी में उनकी रुचि थी. 11 वर्ष की आयु में उनका वजन 80 किग्रा हो गया. परिवार द्वारा इनके स्वास्थ्य की चिंता करने पर उन्होंने अपना वजन कम करने का प्रयास किया, इसी कारण वह ’शिवाजी स्टेडियम’ में व्यायाम किया करते थे .

नीरज चोपड़ा का परिवार (Neeraj Chopra family)

पिता का नाम (Neeraj Chopra Father) सतीश कुमार
माता का नाम (Neeraj Chopra mother) सरोज देवी
बहन का नाम (Neeraj Chopra Sister) सरिता और संगीता

नीरज चोपड़ा की शिक्षा (Neeraj Chopra Educational Qualification)

नीरज चोपड़ा ने शुरुआत पढाई हरियाणा के बीवीएन पब्लिक स्कूल से पूरी की इसके बाद चंडीगढ़ चले गए जहाँ दयानंद एंग्लो-वैदिक कॉलेज से डिग्री प्राप्त की. इसके बाद साल 2021 तक इन्होने पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से भी एक और डिग्री हासिल की. यहीं पर उनकी मुलाकात जेवलिन थ्रो के एथलीटों से हुई, जो भाला फेंक की प्रैक्टिस करते थे. इसके बाद उनका रुझान भी खेल के प्रति बढ़ने लगा और उन्होंने जेवलिन थ्रो में अपना करियर बनाने का निश्चय किया. इसके लिए उन्होंने प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी.

नीरज चोपड़ा का करियर (Neeraj Chopra Career)

जब नीरज चोपड़ा सिर्फ 11 साल के थे, तभी उन्हें उनका खेल के प्रति रुझान हो गया था. जब उन्होंने जयवीर चौधरी को पानीपत स्टेडियम में भाला फेंकने का प्रशिक्षण करते देखा तो उन्हें भी भाला फेंकने में दिलचस्पी होने लगी.

उनको देखकर ही उनके मन में भाला फेंकने की जिज्ञासा जाग्रत हुई और वह उसी में रुचि लेने लगे. नीरज ने भाला फेंक खिलाड़ी बनने के लिए प्रयत्न करना शुरू कर दिया. लेकिन जब जर्मनी के पेशेवर जैवलिन एथलीट उवे होन ने ’वर्ल्ड चैंपियनशिप’ में ’वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाया, तो उनको देखकर उनकी महत्वाकांक्षाएं और अधिक बढ़ गई.

नीरज ने लगातार प्रशिक्षण करके अपने आपको भाला फेंकने में मजबूत कर लिया और वह एक सक्षम खिलाड़ी बने. फिर उन्होंने 2016 में एक शानदार रिकॉर्ड बनाया और वह यह रिकॉर्ड कायम करने वाले पहले भारतीय बने. उन्होंने 2014 में 7,000 रुपये का एक भाला खरीदा. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए 100,000 रुपये का भाला खरीदा.

नीरज ने 2017 के ’एशियाई चैंपियनशिप’ में 50.23 मीटर की दूरी के साथ भाला फेंक और मैच में जीत हासिल की. उन्होंने इसी वर्ष पहली बार प्रतिष्ठित ’आईएएएफ डायमंड लीग इन्वेट्स’ में हिस्सा लिया और इस लीग में वह सातवें स्थान पर आए.उनके अन्दर कुछ कमियाँ होने की वजह से उन्हें वर्ष 2017 में उन्हें निराशापूर्वक इस खेल से बाहर जाना पड़ा. क्योंकि वह पूरी तरह से जैवलिन थ्रो के लिए सक्षम खिलाड़ी नहीं थे और इसके बाद उन्होंने बहुत अधिक संघर्ष किया.

नीरज चोपड़ा को भाला फेंक के क्षेत्र में कोच ’उवे होन’ ने प्रशिक्षित किया. उन्होंने इस प्रशिक्षण के बाद स्वयं को जैवलिन थ्रो में सक्षम बनाया. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगभग 86.47 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

नीरज ने वर्ष 2018 में ’कॉमनवेल्थ गेम’ खेला था. इसके बाद उन्होंने ’डायमंड लीग’ में 87.43 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर अपना सर्वश्रेष्ठ एवं शानदार प्रदर्शन किया और 88.06 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता.

नीरज चोपड़ा का टोक्यो ओलंपिक 2020 (Neeraj Chopra Tokyo Olympics 2020)

साल 2020 में जापान में ‘टोक्यो ओलंपिक’ का आयोजन किया गया, फाइनल मैच 7 अगस्त को शाम 4:30 बजे हुआ, जिसमें नीरज चोपड़ा ने 6 राउंड के पहले 2 राउंड में 87.58 मीटर की अधिकतम लंबाई में भाला फेंककर सबसे अधिक दूरी का रिकॉर्ड बनाया, जिसे अगले 4 राउंड में कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ सका. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक जीता. इसी कारण से नीरज चोपड़ा का नाम भारतीय खेल इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में शामिल हो गया.

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड रैंकिंग (Neeraj Chopra World Ranking Javelin Throw)

नीरज चोपड़ा विश्व चैंपियनशिप में भाला फेंक वर्ग में चौथे स्थान पर हैं और उन्होंने कई पदक और पुरस्कार भी जीते हैं.

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 (Neeraj Chopra in World Athletics Championship 2023)

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा एक बार फिर इतिहास रच दिया है. इस बार उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड जीतकर यह कारनामा किया है. और इसी के साथ वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जितने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गये है. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो इवेंट में 88.17 मीटर भाला फेककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

नीरज चोपड़ा द्वारा बनाये गये शानदार रिकॉर्ड (Neeraj Chopra Records)

वर्ष 2012 से नीरज चोपड़ा ने अपना करियर एथलीट से शुरू किया और 2012 से भाला फेंक खेल शुरू हुए, जिसमें इन्होंने कई मेडल और पुरस्कार जीते. जो निम्न हैं –

  • नीरज चोपड़ा ने 2012 में लखनऊ में आयोजित ’अंडर 16 नेशनल जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप’ में अपना पहला मेडल जीता था.
  • इसके बाद 2013 में आईएएएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना नाम दर्ज किया और ’नेशनल यूथ चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया.
  • वर्ष 2015 में इंटर यूनिवर्सिटी जैवलिन थ्रो कंपटीशन में उन्होंने 80 मीटर भाला फेंका और यूनिवर्सिटी रिकॉर्ड बनाया.
  • 2016 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 86 मीटर भाला फेंका और जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक नया रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल जीता.
  • इसके बाद नीरज चोपड़ा ने वर्ष 2018 में गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ खेलों में 4 मीटर भाला फेंका और गोल्ड मेडल प्राप्त किया. इसी दौरान 2018 के जकार्ता में आयोजित एशियन गेम्स में 88 मीटर भाला फेंका और गोल्ड मेडल जीता.
  • इस तरह नीरज चोपड़ा एक वर्ष में एक साथ कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स दोनों में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के दूसरे एथलीट बन गए, इससे पहले रिकॉर्ड 1958 में मिल्खा सिंह के नाम था.
  • वर्ष 2020 में ’टोक्यो ओलंपिक 2020’ के मैच में उन्होंने 5 मीटर भाला फेंका और ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता.
  • 2020 में नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 5 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता. टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.
  • नीरज चोपड़ा ने जुलाई 2022 में ’वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप’ के दौरान रजक पदक अपने नाम किया.
  • लुसाने डायमंड लीग 2023 जितने वाले पहले भारतीय नीरज चोपड़ा बन गए है.

नीरज चोपड़ा के पुरस्कार (Neeraj Chopra Awards)

क्र. सं   वर्ष पुरस्कार व मैडल
1 2012 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप गोल्ड मैडल
2 2013 नेशनल यूथ चैंपियनशिप सिल्वर मैडल
3 2016 वर्ल्ड जूनियर अवार्ड
4 2016 एशियाई जूनियर चैंपियनशिप सिल्वर मैडल
5 2017 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
6 2018 एशियाई गेम्स चैंपियनशिप गोल्ड ग्लोरी
7 2018 अर्जुन अवार्ड
8 2020 विशिष्ट सेवा पदक
9 2021 मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार
10 2022 परम विशिष्ट सेवा मेडल
11 2022 पद्म श्री

नीरज चोपड़ा की संपत्ति (Neeraj Chopra Net Worth)

नीरज चोपड़ा की नेट वर्थ की बात करे तो उनके पास 35 से 40 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास करोडों रूपये की कीमत का हरियाणा के पानीपत में तीन मंजिला अपार्टमेंट है. उनको महंगी कारो का शौक है जिसमे स्पोर्टस कार फोर्ड मस्टैंग है जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा 1.98 करोड़ की कीमत की रेंज रोवर स्पोर्ट भी है. कारों के साथ साथ उन्हें बाइक का भी शौक है उनके पास 11 लाख की कीमत की एक हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर है. नीरज ने कई बड़ी बड़ी ब्रांड के साथ डील साइन किया है जिनसे भी करोडो की कमाई होती है.       

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय (Neeraj Chopra Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : नीरज चोपड़ा का जन्म कब हुआ था?
Ans : 24 दिसंबर, 1997

Q : नीरज चोपड़ा की उम्र क्या है?
Ans : 25 साल

Q : नीरज चोपड़ा की हाइट कितनी है?
Ans : 6 फूट

Q : नीरज चोपड़ा कौन से राज्य की है?
Ans : हरियाणा

Q : नीरज चोपड़ा की एज कितनी है?
Ans : 25 साल

Q : नीरज चोपड़ा भाला फेंक रिकॉर्ड
Ans : 88.17 मीटर

Q : नीरज चोपड़ा कहां के रहने वाले हैं
Ans : हरियाणा के

Q : नीरज चोपड़ा किस खेल से संबंधित है
Ans : जैवलिन थ्रो

Q : नीरज चोपड़ा के भाले का वजन कितना है?
Ans : 800 ग्राम

यह भी पढ़े

Previous articleजानें कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, क्या है सही तारीख और शुभ मुहूर्त (Krishna Janmashtami 2023)
Next articleन्यायाधीश उदय उमेश ललित का जीवन परिचय | Justice UU Lalit Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here