अमृतपाल सिंह कौन है और वारिस पंजाब दे क्या है | Who is Amritpal Singh in Hindi

1.2/5 - (105 votes)

अमृतपाल सिंह कौन है और वारिस पंजाब दे क्या है, खालिस्तान, बैकग्राउंड, बायोग्राफी, जीवनी, जीवन परिचय, हिस्ट्री इन पंजाबी, (Who Is Amritpal Singh In Hindi, News, Wife, Age, Akal Takht, Biography, Background, Born, Waris Punjab De)

Amritpal Singh Arrest News – कुछ दिनों से खालिस्तान समर्थकों और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने खालिस्तान को लेकर पंजाब में बवाल मचा रखा है. और पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ पकड़ने के लिए अभियान चला रखा है. दरअसल 15 फरवरी 2023 को सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अमृतपाल का वरिंदर सिंह से झगडा हो गया. और अमृतपाल के खिलाफ 16 फरवरी को अजनाला थाने में एफआईआर करायी गयी है. अमृतपाल पर वरिंदर सिंह को उसके साथियों समेत अगवा करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगा. इस घटना के बाद अमृतपाल ने अजनाला थाने का चारों तरफ से घेराव करने का अल्टीमेटम दे दिया.

अगले दिन यानी 17 फरवरी को पुलिस ने अमृतपाल के दोस्त लवप्रीत तूफान को गिरफ्तार कर लिया. 7 दिन बाद यानी 23 फरवरी को अमृतपाल अपने समर्थकों और भीड़ के साथ अजनाला थाने के बाहर पहुंचे. जैसे ही अमृतपाल के समर्थक और भीड़ पुलिस बैरिकेड के पास पहुंची, वह उग्र हो गए और पुलिस के साथ ताना तानी हो गई. कुछ समय बाद भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर कब्ज़ा जमा लिया. इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. और बाद में पुलिस को अमृतपाल के दोस्त लवप्रीत तूफान को छोड़ना पड़ा. जिसके बाद भीड़ ने पुलिस थाना खाली किया. इस घटना के बाद अमृतपाल पर कई केस दर्ज हो गए. इसके बाद अमृतपाल फरार (Amritpal Singh Arrest News) है.

आज के इस लेख में हम आपको अमृतपाल सिंह का जीवन परिचय (Amritpal Singh Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Who is Amritpal Singh in Hindi

अमृतपाल सिंह का जीवन परिचय (Amritpal Singh Biography In Hindi)

नाम (Name) अमृतपाल सिंह संधू
जन्म तारीख (Date of birth) 17 जनवरी 1993
जन्म स्थान (Place) जल्लूपुर खेड़ा, अमृतसर
उम्र (Amritpal Singh Age) 30 साल
शिक्षा (Educational Qualification) मैकेनिकल इंजीनियरिंग
कॉलेज(College) पंजाब यूनिवर्सिटी
संगठन (Organization) वारिस पंजाब डे के नेता
प्रसिद्धी (fame) खालिस्तानी अलगाववाद
धर्म (Religion) सिख
पिता का नाम (Father’s Name) तरसेम सिंह 
माता का नाम (Mother’s Name) बलविंदर कौर
पत्नी का नाम (Wife’s Name) किरणदीप कौर
शादी की तारीख (Wedding Date) 10 फरवरी 2023  
भाई – बहन (Siblings) दो बहन और एक भाई

कौन है अमृतपाल सिंह (Who is Amritpal Singh)

अमृतपाल सिंह एक खालिस्तान अलगाववादी समर्थक और वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De Amritpal Singh) का प्रमुख है. इनका जन्म अमृतसर जिले के गांव जल्लूपुर खेड़ा में 17 जनवरी 1993 को हुआ. इनके पिता का नाम तरसेम सिंह है. साल 2012 में 19 साल की उम्र में पंजाब से दुबई चला गया था. वहा पर अमृतपाल के चाचा का ट्रांसपोर्ट का कारोबार था. उस दौरान न तो उनके चेहरे पर दाढ़ी थी और न ही सिर पर केश. सितंबर 2022 में वारिस पंजाब दे की स्थापना करने वाले नेता दीप सिद्धू की कार दुर्घटना के कारण मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद में इस संगठन की कमान अमृतपाल सिंह को सौंपी गई. और अमृतपाल दुबई से भारत लौटे. अमृतपाल खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले को अपना गुरु मानते है. और लोग भी उनमे भिंडरावाले की छवि देखते है. अमृतपाल सिंह का नाम तब सुर्खियों में आया जब वह तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के समर्थन में उतरे.

क्या है वारिस पंजाब दे (What is Varis Punjab de in Hindi)

वारिस पंजाब दे संगठन की स्थापना 30 सितम्बर 2021 में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू द्वारा की गई थी. इस संगठन का उद्देश्य पंजाब के युवाओं को जागृत कर उन्हें सिख धर्म के मार्ग पर लाना है. और असली उद्देश्य पंजाब की आजादी के लिए लड़ना है. अभिनेता दीप सिद्धू का नाम तब चर्चा में आया था जब किसान आंदोलन के दौरान और 26 जनवरी को लाल किले पर हिंसा का मामला हुआ. 15 फरवरी को जब दीप सिद्धू अपनी कार से दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे, तो उसकी कार सोनीपत के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसकी मौत हो गई. कुछ समय बाद वारिस पंजाब दे का नया मुखिया अमृतपाल सिंह को बनाया गया. इसके बाद अमृतपाल जरनैल सिंह भिंडरावाले के गांव रोड़े  पहुँचता हैं और भारत सरकार को खुली चुनौती देता हैं.

क्या दीप सिद्धू और अमृतपाल सिंह दोनों दोस्त है?

दीप सिद्धू ने जब वारिस पंजाब दे शुरू किया था, उस वक्त खालिस्तान जैसे मामले सामने नहीं आए थे. दीप सिद्धू और अमृतपाल की कभी मुलाकात नही हुई वो दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क के रहते थे. जब अमृतपाल वारिस पंजाब दे प्रमुख बने थे जब दीप के परिवार ने आपत्ति जताई थी. यह बात भी सामने आई है कि दीप ने तो अमृतपाल को सोशल मीडिया पर ब्लाक तक कर रखा था. दीप के परिवारजन ने तो अमृतपाल से दुरी बना रखी है और कहा कि पता नही दुबई से आकर कैसे यह वारिस पंजाब दे का मुखिया बन बैठा. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दीप के भाई मनदीप सिंह का कहना है कि न तो वह कभी अमृतपाल से मिला है और न ही दीप मिला था. कुछ वक्त तक अमृतपाल दीप से मोबाइल पर कनेक्ट था. उन्होंने आगे बताया था कि अमृतपाल, दीप के वारिस पंजाब दे संगठन का गलत इस्तेमाल कर रहा है. खालिस्थान के नाम पर पंजाब में दंगे फैला रहा है.  

अमृतपाल सिंह का भिंडरावाले जैसा स्टाइल

अमृतपाल सिंह खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले को अपना गुरु मानता है, अमृतपाल ने बताया कि भिंडरावाले उनके प्रेरणास्रोत हैं और मैं उनके मार्ग पर चलूंगा. मैं उनके चरणों की धूल भी नहीं हूं, मैं उनके जैसा बनना चाहता हूं. मेरे रक्त का एक-एक कतरा उन्हें समर्पित है. अभी भी हम देश में गुलाम है हमें आज़ाद होने के लिए लड़ना होगा. अमृतपाल भिंडरावाले की तरह पगड़ी और कपडे भी पहनते है. और हथियारबंद लोग उनके साथ चलते हैं अमृतपाल के समर्थक उनमे भिंडरावाले का रूप देखते है. आपकी जानकरी के लिए बता दूँ जरनैल सिंह भिंडरावाले खालिस्तान आंदोलन के प्रमुख नेता थे  और उन्हें साल 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार मिशन के दौरान मारा गया था.

अमृतपाल के पीछे किसी और का हाथ

पंजाब में अमृतपाल को लेकर अलग अलग बातें सामने आ रही है. एक दबके का कहना है कि अमृतपाल को किसी कट्टरपंथी खालिस्तानी ने ट्रेनिंग दी है तो कोई कहता है कि इसके पीछे सीमा पार के किसी और संगठन या ISI का हाथ हो सकता है. लेकिन कुछ का कहना है कि अमृतपाल को अगले चुनाव के लिए इस्तेमाल में लाया गया है.

अमृतपाल की भारत सरकार को खुली चुनौती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ समय पहले अमृतपाल के समर्थकों पर छापेमारी के बाद उसने भारत सरकार को खुली चुनौती दी है और कहा कि मैं केंद्र सरकार से कहना चाहूँगा कि वह अगर मुझे अरेस्ट करना चाहते है तो मुझे जगह बताये. और उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अप्रत्यक्ष रूप से धमकी भी दी.

निष्कर्ष- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया अमृतपाल सिंह का जीवन परिचय (Amritpal Singh Biography In Hindi)  बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : अमृतपाल सिंह कौन है?
Ans : अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे के सर्वेसर्वा है.

Q : क्या अमृतपाल सिंह की शादी हो चुकी है?
Ans : अमृतपाल सिंह की शादी 10 फरवरी 2023 को एनआरआई किरणदीप कौर के साथ हुई.

Q : क्या अमृतपाल सिंह गिरफ्तार हो गए है?
Ans : नही, अभी अमृतपाल सिंह फरार है.  

Q : अमृतपाल सिंह क्यों भाग रहा है?
Ans : अमृतपाल व उसके साथियों के खिलाफ आर्म एक्ट के अतंर्गत मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़े

Previous articleमनी लॉन्ड्रिंग क्या होता है | Money Laundering In Hindi
Next articleMeesho App से पैसे कैसे कमाए | Meesho App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here