संदीप रेड्डी वांगा का जीवन परिचय | Sandeep Reddy Vanga Biography In Hindi

Rate this post

संदीप रेड्डी वांगा का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, फोटो, जन्म, धर्म, उम्र, शिक्षा, परिवार, पत्नी, बच्चे, टीवी शो, फैमिली बैकग्राउंड, मूवी,  फिल्म, संपति, (Film director Sandeep Reddy Vanga Biography In Hindi, Wiki, Video, Photos, Age, Height, Career, Film, Movie, Net Worth, Birthday, Birth Place, Dob,  Family, Wife, Son, Brother, Education Qualification)

Sandeep Reddy Vanga Biography In Hindi – 4 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने एक हफ्ते में दुनिया भर से 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से इसके निर्देशक संदीप रेड्डी बंगा सुर्खियों में आ गए हैं. यह संदीप की लगातार तीसरी फिल्म है जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. हालाँकि संदीप के लिए सफलता का यह सफर इतना आसान नहीं था.

जब संदीप अपनी पहली फिल्म अर्जुन रेड्डी की स्क्रिप्ट लिख रहे थे तो कई लोगों ने इस पर फिल्म बनाने की बात की, लेकिन स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद लोगों ने इससे दूरी बना ली. इसके बाद उन्होंने खुद ही फिल्म बनाने का फैसला किया. संदीप के भाई और पिता ने मिलकर प्रोडक्शन की शुरुआत की जिसका नाम रखा भद्गरकाली. जब वह अपनी पहली फिल्म बनाने जा रहे थे तब उनके पास बजट भी पर्याप्त नहीं था. उन्होंने करीब डेढ़ करोड़ रुपये मार्किट से कर्ज लिया और खुद की सेविंग से बचाए हुए 4.6 करोड़ भी फिल्म में लगा दिया. इसके बावजूद जब और पैसे कम पड़े तो उन्होंने 4.6 करोड़ रुपये में 36 एकड़ पारिवारिक जमीन बेच दी. तो आज हम आपको डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का जीवन परिचय (Sandeep Reddy Vanga Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Sandeep Reddy Vanga Biography In Hindi

संदीप रेड्डी वांगा का जीवन परिचय (Sandeep Reddy Vanga Biography In Hindi)

नाम (Name) संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga)
जन्म तारीख (Date of birth) 25 दिसंबर 1981
जन्म स्थान (Place) वारंगल, तेलंगाना, भारत
उम्र (Age) 41 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
प्रसिद्द (Famous for ) निर्देशित फिल्म कबीर सिंह के लिए
पेशा  (Profession) फ़िल्म डायरेक्टर, राइटर, एडिटर
शिक्षा (Educational Qualification) मनोचिकित्सा में स्नातक की डिग्री,
फिल्म मेकिंग में डिग्री
स्कूल (School) प्लैटिनम जुबली हाई स्कूल, वारंगल, तेलंगाना
सिद्धार्थ हाई स्कूल, हैदराबाद
कॉलेज(College) एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, धारवाड़
विश्वविद्यालय (University ) इंटरनेशनल फिल्म स्कूल, सिडनी
नागरिकता(Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) वृश्चिक राशि
भाषा (Languages) तेलुगु, इंग्लिश
वर्तमान पता (Address) मुंबई
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक

कौन है संदीप रेड्डी वांगा (Who is Sandeep Reddy Vanga)

संदीप रेड्डी वांगा इंडियन फिल्म डायरेक्टर, राइटर, एडिटर और प्रोडूसर है. जो तेलुगु और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए काम करते हैं. उनका निर्देशन और पटकथा लेखन डेब्यू साल 2017 में तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी से हुआ था. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा एक्टर थे. इसके बाद उन्होंने इस फिल्म का हिंदी भाषा में रीमेक कबीर सिंह बनाया जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक्टर कबीर सिंह थे. इस फिल्म ने बॉलीवुड में कई रिकॉर्ड तोड़े. इस फिल्म की अपार सफलता के बाद संदीप रेड्डी काफी लोकप्रिय हो गये. साल 2023 में संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म एनिमल (animal director name) रिलीज़ हुई. इस फिल्म ने रिलीज़ के कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. और 2023 की छठी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई.

संदीप रेड्डी वांगा का जन्म एवं परिवार (Sandeep Reddy Vanga Birth and Family)

संदीप रेड्डी वांगा जन्म तेलंगाना के बारंगल जिले में 25 दिसंबर 1981 को प्रभाकर रेड्डी और सुजाता के घर हुआ था. इनके बड़े भाई का नाम प्रणय रेड्डी बांगा (pranay reddy vanga) है जो कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं.

संदीप (alimineti sandeep reddy wife) की शादी साल 2014 में मनीषा रेड्डी से हुई. इनके एक बेटा अर्जुन और एक बेटी है.

संदीप रेड्डी वांगा  का परिवार (Sandeep Reddy Vanga family)

पिता का नाम (Sandeep Reddy Vanga Father) प्रभाकर रेड्डी
माता का नाम (Sandeep Reddy Vanga mother) सुजाता रेड्डी
भाई का नाम (Sandeep Reddy Vanga Brother) प्रणय रेड्डी
 पत्नी का नाम (Sandeep Reddy Vanga Wife) मनीषा रेड्डी
बच्चे का नाम (Sandeep Reddy Vanga Children) एक बेटा और एक बेटी

संदीप रेड्डी वांगा की शिक्षा (Sandeep Reddy Vanga Education Qualification)

संदीप ने अपनी पढ़ाई 8वीं कक्षा से प्लैटिनम जुबली हाई स्कूल, वारंगल और 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई सिद्धार्थ हाई स्कूल, हैदराबाद से पूरी की. संदीप के माता-पिता चाहते थे कि वह मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें, लेकिन संदीप का इस सब में कोई रूचि नही थी. हालाँकि, अपने माता-पिता को खुश करने के लिए उन्होंने धारवाड़ के एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज से फिजियोथेरेपी में स्नातक किया. ग्रेजुएशन के दौरान ही संदीप को एहसास हुआ कि उनका रुझान फिल्मों की ओर है. और इसके बाद वह फिल्म मेकिंग की पढ़ाई के लिए इंटरनेशनल फिल्म स्कूल, सिडनी चले गए.

संदीप रेड्डी वांगा का करियर (Sandeep Reddy Vanga Career)

2010 में  संदीप ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के बाद भारत लौट आए और तेलुगु एक्शन फिल्म ‘केडी’ के लिए सहायक निर्देशक के रूप में प्रसिद्ध निर्देशक किरण कुमार के साथ काम करने लग गये. इसी के साथ ही इन्होने कई फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट भी लिखी लेकिन कोई भी फिल्म अच्छी नही चली. वैसे देखा जाए तो उनके करियर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. इस दौरान उन्हें कई रिजेक्शन झेलने भी पड़े.

ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद, जब उन्होंने सहायक निर्देशक के रूप में काम करने के लिए प्रसिद्ध निर्माता पुरी जगन्नाथ के कार्यालय से संपर्क किया, तो उन्हें अपना बायोडाटा और आवेदन वॉचमैन के पास छोड़ने के लिए कहा गया.

साल 2015 में, संदीप (sandeep reddy vanga directed movies) ने फिल्म “मल्ली मल्ली ईदी रानी रोजू” में क्रांति महादेव के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम किया. इसके बाद साल 2017 में उन्होंने फिल्म “अर्जुन रेड्डी” से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की. हालाँकि इस फिल्म की स्क्रिप्ट साल 2013 से लिखना शुरू की जो जाकर 2015 में पूरी हुई. फिल्म की स्क्रिप्ट तो लिख दी लेकिन कोई प्रोडूसर नही मिल रहा था. फिर जाकर इन्होने अपने भाई के साथ भद्गरकाली नाम का प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की. फिल्म के लिए संदीप ने अपनी सेविंग और पारिवारिक जमीन बेच दी और यहाँ तक कि बाजार से पैसे भी उधार लिए. फिल्म में विजय देवरकोंडा को एक्टर के तौर पर लिया और 25 अगस्त 2017 को रिलीज़ हुई और ब्लॉकबस्टर हिट रही. अर्जुन रेड्डी में अर्जुन नाम अपने बेटे से लिया.

अर्जुन रेड्डी की अपार सफलता के बाद साल 2019 में इसका हिंदी वर्जन ‘कबीर सिंह’ बनाया गया जो उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई. इस फिल्म ने दुनियाभर से करीब 379 करोड़ की कमाई की थी.

साल 2023 में संदीप ने अपनी तीसरी बॉलीवुड फिल्म एनिमल (animal 2023) बनाई. इस फिल्म में रणबीर कपूर और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म ने सिर्फ एक हफ्ते में दुनियाभर से 500 करोड़ (animal box office collection) की कमाई की है.

संदीप रेड्डी वांगा की संपत्ति (Sandeep Reddy Vanga Net Worth)

संदीप रेड्डी वांगा की संपत्ति करे तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेट वर्थ 250 करोड़ रूपये है. अब तक उन्होंने 3 फिल्में बनाई हैं और तीनों ही सुपर डुपर हिट रहीं.

संदीप रेड्डी वांगा के बारें में रोचक जानकारी (Sandeep Reddy Vanga Interesting Facts)

  • बेटे अर्जुन का नाम पहली फिल्म अर्जुन रेड्डी के किरदार के नाम पर रखा गया है। इसी फिल्म से संदीप को निर्देशक के तौर पर पहचान मिली.
  • फिल्म निर्माता अर्जुन रेड्डी की स्क्रिप्ट उनकी पहली नहीं थी, इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘शुगर फैक्ट्री’ की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की थी, लेकिन कुछ कारणों से फिल्म बंद हो गई.
  • फिल्म कबीर सिंह में एक्टर शहीद कपूर के एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को थप्पड़ मारने की काफी आलोचना हुई थी. हालाँकि, उन्होंने अब तक जो तीन फ़िल्में बनाई हैं, वे सभी पुरुष प्रधान फ़िल्में हैं जिनमें पुरुष पात्रों को महिला पात्रों से अधिक दिखाया गया है.
  • संदीप रेड्डी ने एक अभिनेता के रूप में जीवनी पर आधारित फिल्म ‘महानती’ में बेदांतम राघव्या नाम के एक किरदार की भूमिका भी निभाई है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म केडी में भी काम किया है.
  • संदीप को विंटेज बाइक चलाने का बहुत शौक है. खाली समय पर वह पतंग उडाना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी करना पसंद करते है.

निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको संदीप रेड्डी वांगा का जीवन परिचय (Sandeep Reddy Vanga Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

यह भी पढ़े

Previous articleबाबा बालक नाथ का जीवन परिचय |  Baba Balak Nath Biography in Hindi
Next articleजानिए क्या थे आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35A | Article 370 And 35A In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here