ऋतुराज सिंह का जीवन परिचय, बायोग्राफी, एक्टर, मौत, मृत्यु, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, धर्म,करियर, शिक्षा, विवाह, संपत्ति, नेटवर्थ, (Rituraj Singh Biography In Hindi, News, Actor, Dead, Died, Passed Away, Death Reason, Cast, House, Age, Birthday, Family, Cars, Child, Education, Wife, Marriage, Net Worth, Movie)
RituRaj Singh Biography In Hindi – टीवी और फिल्म अभिनेता ऋतुराज सिंह का 19 फरवरी 2024 को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया उनकी उम्र 59 वर्ष थी. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि आज ऋतुराज इस दुनिया में नहीं रहे. अभिनेता को आखिरी बार रूपाली गांगुली के साथ टीवी धारावाहिक अनुपमा में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक सख्त रेस्तरां मालिक की भूमिका निभाई थी.
ऋतुराज सिंह के निधन की खबर एक्टर अमित बहल ने दी. उन्होंने बताया कि 19 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ और उसके बाद उनका निधन हो गया. तो आज के इस लेख में हम आपको ऋतुराज सिंह का जीवन परिचय, निधन (Rituraj Singh Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.
ऋतुराज सिंह का जीवन परिचय (Rituraj Singh biography In Hindi)
नाम (Name) | ऋतुराज सिंह चंद्रावत सिसोदिया |
जन्म तारीख (Date Of Birth) | 23 मई 1964 |
जन्म स्थान (Place) | कोटा, राजस्थान, भारत |
उम्र (Rituraj Singh Age) | 59 साल (मृत्यु तक ) |
मृत्यु की तारीख (Date of Death) | 19 फरवरी 2024 |
मृत्यु स्थान (Place Of Death) | मुंबई |
मृत्यु का कारण (Death Cause) | कार्डियक अरेसट् |
करियर (Career) | 1988 से 2024 तक |
व्यवसाय (Business) | एक्टर |
फिल्म (Film) | बद्रीनाथ की दुल्हनिया, यारियां 2, सत्यमेव जयते |
पहली फिल्म (First Film) | इन व्हिच एनी गिवेस इट दोस ऑंस |
आखिरी फिल्म (Last Film) | यारियां 2 |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
राशि (Zodiac Sign) | कुंभ |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
भाषा (Languages) | हिंदी, इंग्लिश |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | वैवाहिक |
कौन थे ऋतुराज सिंह (Who was Rituraj Singh)
राजस्थान में जन्मे ऋतुराज सिंह एक भारतीय एक्टर थे जिन्होंने साल 1993 में एक टीवी होस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने कई वेब सीरीज, हिंदी और साउथ फिल्में में भी काम किया. उन्होंने 12 साल तक बैरी जॉन के थिएटर एक्शन ग्रुप के साथ दिल्ली में थिएटर में काम किया और ज़ी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला फेमस टीवी गेम शो, तोल मोल के बोल में एक्टिंग की. यारियां 2, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, सत्यमेव जयते जैसी फिल्मे की. लेकिन ऋतुराज ने ज्यादा काम टीवी सीरियल में किया है जहाँ इन्होने “कहानी घर घर की” सीरियल में काफी लम्बे समय तक काम किया.
ऋतुराज सिंह का जन्म और परिवार (Rituraj Singh Birth & Family)
ऋतुराज सिंह का पूरा नाम ऋतुराज सिंह चंद्रावत सिसोदिया था उनका जन्म कोटा, राजस्थान में 23 मई 1964 में एक सिसौदिया राजपूत परिवार में हुआ. राजस्थान में अपना घर होने के बावजूद उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली से की और 1993 में वे मुंबई चले गये और वहीं बस गये. जब ऋतुराज 12 साल के थे तो वह अमेरिका में रहते थे और फिर भारत आ गए। ऋतुराज सिंह के परिवार (Rituraj Singh Family) में उनकी पत्नी और बेटा है.
ऋतुराज सिंह का करियर (Rituraj Singh Career)
ऋतुराज ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में टीवी (Rituraj Singh Movies And Tv Shows) में एंट्री कर की थी. इन्होने 11 फिल्मे, 7 वेब सीरीज और 35 से ज्यादा टीवी सीरियल में काम किया. वर्ष 2017 में बद्रीनाथ की दुल्हनिया, 2021 में सत्यमेव जयते 2, वश और यारियां 2 में अभिनय किया. इसके अलावा इन्होने क्रिमिनल जस्टिस, मेड इन हेवेन और कुणाल खेमू के साथ सीरीज “अभय” में भी काम किया.
ऋतुराज का अधिक योगदान टीवी सीरियल में रहा है इन्होने अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, लाडो 2 – वीरपुर की मर्दानी, मेरी आवाज ही पहचान है, सतरंगी ससुराल, दिया और बाती हम जैसे शो किये. आखिरी बार इन्हें अनुपमा टीवी सीरियल (Anupama Actor) में देखा गया था.
ऋतुराज सिंह का निधन (Rituraj Singh Death)
ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में 19 फरवरी की रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर निधन (Rituraj Death) हो गया बताया जाता है कि उनकी मौत हार्ट अटैक (Cardiac Arrest) की वजह से हुई है. ऐसा कहा जाता है कि अभिनेता को पहले से ही अग्न्याशय (pancreatic) से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं थीं और उनका इलाज भी चल रहा था.
निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना ऋतुराज सिंह का जीवन परिचय (Rituraj Singh Biography In Hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
FAQ
Q : ऋतुराज सिंह कौन है?
Ans : टीवी एक्टर
Q : ऋतुराज सिंह की मौत कैसे हुई?
Ans : हार्ट अटैक की वजह से
यह भी पढ़े
- उर्फी जावेद का जीवन परिचय
- निक्की तंबोली का जीवन परिचय
- सुंबुल तौकीर खान का जीवन परिचय
- दिशा वकानी का जीवन परिचय
- प्रियंका चाहर चौधरी का जीवन परिचय
- सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जीवन परिचय
- तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय
- शिव ठाकरे का जीवन परिचय
- शालीन भनोट का जीवन परिचय
- जावेद खान अमरोही का जीवन परिचय
- सतीश कौशिक का जीवन परिचय
- माहिरा खान का जीवन परिचय