भारत में कितने रेलवे मंडल, जोन और रेलवे स्टेशन है | Railway Zone, Divisions and Headquarters of India

3.9/5 - (25 votes)

भारत में कितने रेलवे मंडल, जोन, रेलवे स्टेशन, रेल मंडल इन इंडिया, मुख्यालय (Railway Divisions Of India, Zones, Divisions,  Indian Railways, Railway Station, Headquarters)

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा और एशिया दूसरा सबसे बड़ा विशालकाय रेलवे नेटवर्क है. भारतीय रेलवे की नीव 8 मई 1845 में रखी गई थी लेकिन पहला सफ़र साल 1853 में बोरी बंदर (वर्तमान नाम मुंबई) से ठाणे के बीच हुआ था. 177 सालों पुराना ट्रेन का सफ़र लोगो के जीवन का अहम हिस्सा बन चूका है. इसका नेटवर्क तक़रीबन 1 लाख 30 हज़ार क्षेत्र में फैला हुआ है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ट्रेन में प्रतिदिन ढाई करोड़ से ज्यादा लोग सफ़र करते है. सम्पूर्ण भारत में भारतीय रेल को जोन में विभाजित करता है.एवं प्रत्येक जोन को मंडल में विभाजित किया जाता है.

प्रत्येक जोन के लिए महाप्रबंधक (General Managers) को नियुक्त किया जाता है. तो वही प्रत्येक मंडल के लिए रेलवे प्रबंधक (Divisional Railway Manager) की नियुक्ति की जाती है. प्रत्येक मंडल का रेलवे प्रबंधक (DRM) ज़ोन के महाप्रबंधक (GM) को रिपोर्ट करता है. तो आज के इस लेख में हम आपको भारत में कितने रेलवे मंडल, जोन और रेलवे स्टेशन है और इसके साथ-साथ मुख्यालय (Railway Zone, Divisions  & Headquarters of India) की जानकरी भी देने वाले है.

Railway Zones in India

 

वर्तमान में भारत में कितने रेलवे जोन है (Railway Zones in India)

भारत में पहले कुल 17 रेलवे जोन थे जो परन्तु साल 2022 रेलवे विस्तारण के बाद अब रेलवे जोन की संख्या 17 से बढ़कर 18 हो गई हैं, जिनके नाम निम्नलिखित है-

क्रम संख्या रेलवे जोन Railway Zone
1. मध्य रेलवे Central Railway
2. उत्तर रेलवे Northern Railway
3. पूर्वोत्तर रेलवे North Eastern Railway
4. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे Northeast Frontier Railway
5. पूर्व रेलवे Eastern Railway
6. दक्षिण पूर्व रेलवे South Eastern Railway
7. दक्षिण मध्य रेलवे South Central Railway
8. दक्षिण रेलवे Southern Railway
9. पश्चिम रेलवे Western Railway
10. दक्षिण पश्चिम रेलवे South Western Railway
11. उत्तर पश्चिम रेलवे North Western Railway
12. पश्चिम मध्य रेलवे West Central Railway
13. उत्तर मध्य रेलवे North Central Railway
14. दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे South East Central Railway
15. पूर्व तटीय रेलवे East Coast Railway
16. कोलकाता मेट्रो रेल Kolkata Metro
17. दक्षिण तटीय रेलवे South Coast Railway
18. पूर्वमध्य रेलवे East Central Railway

वर्तमान में भारत में कुल कितने रेलवे मंडल है (Railway Divisions in India)

भारत में कुल  70 रेलवे मंडल है जिनके नाम निम्नलिखित है-

क्रम संख्या रेलवे जोन Railway Zone मंडल (Divisions) मुख्यालय (Headquarters)
1. मध्य रेलवे Central Railway मुंबई, पुणे, सोलापुर, नागपुर, भुसावल मुंबई
2. उत्तर रेलवे Northern Railway दिल्ली, अंबाला, फिरोजपुर, लखनऊ, मुरादाबाद दिल्ली
3. पूर्वोत्तर रेलवे North Eastern Railway इज्जत नगर, लखनऊ, वाराणासी गोरखपुर
4. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे Northeast Frontier Railway अलीपुरद्वार, कटिहार, रंगिया, लामडिंग, तिनसुकिया गुवाहाटी
5. पूर्व रेलवे Eastern Railway हावड़ा, सियालदेह, आसनसोल, माल्दा कोलकाता
6. दक्षिण पूर्व रेलवे South Eastern Railway आद्रा, चक्रधरपुर, खड़गपुर, रांची कोलकाता
7. दक्षिण मध्य रेलवे South Central Railway सिकंदराबाद, हैदराबाद, नांदेड सिकंदराबाद
8. दक्षिण रेलवे Southern Railway चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, मदुरई,पलक्कड, सलेम, तिरुवनन्तपुरम चेन्नई
9. पश्चिम रेलवे Western Railway मुंबई, रतलाम, अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर, वडोदरा चेन्नई
10. दक्षिण पश्चिम रेलवे South Western Railway हुबली, बंगलुरु, मैसूर हुबली
11. उत्तर पश्चिम रेलवे North Western Railway जयपुर, अज़मेर, बीकानेर, जोधपुर जयपुर
12. पश्चिम मध्य रेलवे West Central Railway जबलपुर, भोपाल, कोटा जबलपुर
13. उत्तर मध्य रेलवे North Central Railway इलाहाबाद, आगरा, झांसी इलाहाबाद
14. दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे South East Central Railway बिलासपुर, रायपुर, नागपुर दपूम बिलासपुर
15. पूर्व तटीय रेलवे East Coast Railway खुर्दा रोड, सम्भलपुर, रायगड़ा भुवनेश्वर
16. कोलकाता मेट्रो रेल Kolkata Metro नही है
17. दक्षिण तटीय रेलवे South Coast Railway विजयवाडा, गुंटूर, गुंटाकल, विशाखापट्टनम विशाखापट्टनम
18. पूर्वमध्य रेलवे East Central Railway दानापुर, धनबाद, मुगलसराय, समस्तीपुर, सोनपुर हाजीपुर

 

भारत में कुल कितने रेलवे स्टेशन है (List Of Railway Stations)

भारत में वर्तमान में कुल 8332 रेलवे स्टेशन है. और इनके तक़रीबन 12 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते है. भारत में सभी रेलवे स्टेशन में सबसे ज्यादा व्यस्त स्टेशन हावड़ा जंक्शन, विजयवाड़ा रेलवे-स्टेशन, लखनऊ रेलवे स्टेशन और मुगलसराय रेलवे स्टेशन है. भारतीय ट्रेन में रोजाना 2 करोड़ से यात्री सफ़र का मज़ा लेता है.

भारतीय रेल के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Indian Railways)

  • भारतीय रेल का नेटवर्क तक़रीबन 65 हज़ार किलोमीटर में फैला हुआ है और रोजाना इन पर 11 हज़ार से ज्यादा ट्रेन चलती है.
  • फोर्ब्स की माने तो इंडियन रेलवे 15 लाख से ज्यादा बेरोजगार को रोजगार देता है और यह विश्व का सबसे बड़ा एंप्लॉयर है.
  • भारत का सबसे बड़ा स्टेशन मथुरा जंक्शन है जिसके 7 रास्ते है.
  • भारत में सबसे लंबा स्टेशन का नाम चेन्नई के पास एक स्टेशन है जिसका नाम ‘वेंकटनारासिम्हाराजूवरिपेटा’ स्टेशन है.
  • भारत का सबसे लंबा स्टेशन का प्लेटफॉर्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन का है. जिसकी लंबाई लगभग 4481 फूट है।
  • भारत का पहला रेलवे स्टेशन मुंबई में मौजूद बोरी बंदर है जहा पर साल 1853 में ट्रेन की पहली यात्रा बंदर से ठाणे की बीच हुई थी.
  • भारत में सबसे ज्यादा दूर चलने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस है। यह ट्रेन दिब्रुगढ़ से कन्याकुमारी तक का सफर (4,273KM) तय करती है।

निष्कर्ष : तो आज के इस लेख में हम आपको बताया भारत में कितने रेलवे मंडल, जोन और रेलवे स्टेशन है और इसके साथ-साथ मुख्यालय (Railway Zone, Divisions  & Headquarters of India) में बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी.

FAQ

Q :  वर्तमान में भारत में कुल कितने रेलवे मंडल है?
Ans :  68 रेलवे मंडल

Q :  वर्तमान में भारत में कुल कितने रेलवे जोन है?
Ans :  18 रेलवे जोन

Q :  भारत में पहली ट्रेन कब चली थी?
Ans :  16 अप्रैल 1853 में बोरीबंदर से ठाणे के बीच

Q :  भारत के वर्तमान रेल मंत्री कौन है?
Ans :  अश्विनी वैष्णव

Q :  इंडियन रेलवे का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
Ans :  नई दिल्ली में

Q :  भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
Ans :  साल 1853 में

Q :  रेलवे का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है?
Ans :  भारतीय रेलवे में सबसे बड़ा अधिकारी रेलवे बोर्ड का चेयरमैन होता है, जो भारत सरकार का प्रिंसिपल सेक्रेटरी भी होता है.

यह भी पढ़े

 

 

Previous articleपानीपत का पहला, दूसरा और तीसरा युद्ध कब हुए | Panipat War History in Hindi
Next articleहल्दीघाटी का युद्ध कब हुआ | Battle of Haldighati in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here