नितेश पांडे का जीवन परिचय, निधन | Nitesh Pandey Biography In Hindi

Rate this post

एक्टर नितेश पांडे का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, कार्डियक अरेस्ट, निधन, मौत, करियर, जन्म, उम्र, धर्म, शिक्षा, घर, पति, परिवार, संपति, इंस्टाग्राम (Actor Nitesh Pandey Biography In Hindi, Biopic, Bio, Wiki, Who Is, Kon Hai, News, death, heart attack, Wikipedia, Career, Serial, Movies And Tv Shows, song, Age, Birthday, Birth Place, Religion, Cast, Dob, Family, Wife, anupama, Education Qualification, Net Worth)

Nitesh Pandey News Hindi – स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला फेमस शो अनुपमा में धीरज कपूर का रोल अदा करने वाले नितेश पांडे का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है. एक्टर ने 51 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. यह हादसा उनके साथ 23 मई की रात को हुआ. नितेश टीवी सीरियल के अलावा कई फिल्मों में भी नज़र आ चुके है. उन्होंने बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है.

नितेश पांडे के इस तरह चले जाने से टीवी इंडस्ट्री और उनके फैंस सदमे में हैं. उन सभी को यकीन नही हो रहा कि आज नितेश हम सबके बीच नही है. तो आज हम आपको नितेश पांडे का जीवन परिचय (Nitesh Pandey Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Nitesh Pandey Biography In Hindi

नितेश पांडे का जीवन परिचय (Nitesh Pandey Biography In Hindi)

नाम (Name) नितेश पांडे
अन्य नाम (Other Name) नितेश
जन्म तारीख (Date of birth) 17 जनवरी 1973
जन्मदिन (Birthday) 17 जनवरी
जन्म स्थान (Place) मुंबई, महाराष्ट्र भारत
मृत्यु की तारीख (Date of Death) 24 मई 2023
मृत्यु स्थान (Place Of Death) नासिक 
मृत्यु का कारण (Death Cause) कार्डियक अरेस्ट
उम्र (Age) 51 साल (मौत के समय)
धर्म (Religion) हिन्दू
पेशा  (Profession) एक्टर
प्रसिद्ध (famous For) टीवी सीरियल अनुपमा में धीरज कपूर का रोल प्ले होने के कारण
शुरुआत (Debut ) फिल्म – बाजी (1995)
टीवी शो – तेजस (1995)
हाइट (Nitesh Pandey Height) 5 फीट 8 इंच
वजन (Nitesh Pandey Weight) 75 किलो
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कुंभ
भाषा (Languages) हिंदी और अंग्रेजी
वर्तमान पता (Address) मुंबई
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक
संपति (Net Worth) 50 से 90 लाख

कौन थे नितेश पांडे (Who was Nitesh Pandey)

नितेश पांडे फिल्म और टीवी अभिनेता हैं. 1995 में फिल्म और टीवी शो से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. इन्होने सलमान खान के साथ दबंग 2 में और शाहरुख़ खान के साथ ओम शांति ओम और भी कई अन्य फिल्मों में काम कर चुके है. टीवी सीरियल में इन्होने अस्तित्व…एक प्रेम कहानी, कुछ तो लोग कहेंगे, और अनुपमा जैसे शो में काम किया लेकिन स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला शो अनुपमा (anupama actor) में इन्होने धीरज कपूर का किरदार निभाया था और यह शो भी काफी लोकप्रिय भी है.

नितेश पांडे का जन्म, परिवार और शिक्षा (Nitesh Pandey Birth, Family and Education)

अभिनेता नितेश पांडे का जन्म माया नगरी मुंबई में 17 जनवरी 1973 में हुआ. इन्होने साल 1998 में मराठी और हिंदी एक्ट्रेस अश्विनी कालसेकर से की. कुछ समय तक इनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक चली और फिर दोनों ने अलग होने का फैसला किया और साल 2002 में दोनों अलग हो गए. नितेश ने साल 2003 में टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी कर ली और अश्विनी कालसेकर ने तेलगु और हिंदी एक्टर मुरली शर्मा से शादी कर ली.

नितेश पांडे का करियर (Nitesh Pandey Career)

नितेश ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी. साल 1990 से वे थिएटर के जरिए शो करते थे. लेकिन टीवी सीरियल में करियर की शुरुआत साल 1995 में एक शो “तेजस” से की. यहाँ इन्होने एक डिटेक्टिव का किरदार निभाया था. लेकिन कुछ एपिसोड करने के बाद यह शो बंद हो गया. टीवी सीरियल के साथ साथ फिल्मों में भी काम मिलना शुरू हो गया. इनकी पहली फिल्म बाज़ी थी जो साल 1995 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में आमिर खान, ममता कुलकर्णी और परेश रावल जैसे बड़े स्टार थे.

नितेश पांडे ने अपने पूरे करियर में 15 टीवी सीरियल और 12 फिल्में कीं. उन्होंने कई बड़ी फिल्में कीं, जिनमें मेरे यार की शादी है, खोसला का घोसला, मिकी वायरस, शादी के साइड इफेक्ट, हंटर, मदारी और बधाई हो जैसी फिल्में शामिल हैं. इसी के साथ ही नितेश सलमान खान की फिल्म दबंग 2 और शाहरुख़ खान की फिल्म ओम शांति ओम में भी नज़र आ चुके है.

नितेश ने लंबे समय तक चलने वाले कई टीवी सीरियल में भी काम किया है. जिनमे अनुपमा, हीरो-गायब मोड ऑन, इंडियावाली मां, महाराज की जय हो, एक रिश्ता साझेदारी का, प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार, कुछ तो लोग कहेंगे, अस्तित्व…एक प्रेम कहानी, जस्टजू, मंज़िलीन आपनी आपनी और साया जैसी टीवी शो में दिख चुक है.

नितेश पांडे की संपत्ति (Nitesh Pandey Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीवी एक्टर नितेश पांडे की संपत्ति की बात करे तो उनके पास 50 से 70 लाख रूपये की नेट वर्थ है उनकी आय का मुख्य जरिया एक्टिंग है.

नितेश पांडे का निधन (Nitesh Pandey Died)

टीवी एक्टर नितेश पांडे का निधन नासिक के इगतपुरी में एक टीवी सीरियल की शूटिंग कर रहे थे. और रात तक़रीबन 1:30 बजे उन्हें हार्ट अटैक और 23 मई की रात उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि 61 वर्षीय नितेश काफी फीट और फाइन थे.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको बताया नितेश पांडे का जीवन परिचय (Nitesh Pandey Biography In Hindi) के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : नितेश पांडे कौन है?
Ans : टीवी एक्टर

Q : नितेश पांडे की उम्र कितनी थी?
Ans : 51 साल

Q : नितेश पांडे कहाँ रहती थी?
Ans : मुंबई में  

Q : नितेश पांडे का जन्म कब हुआ?
Ans : 17 जनवरी 1973 में

Q : नितेश पांडे का निधन कब हुआ?
Ans : 23 मई 2023 को

यह भी पढ़े

Previous articleUPSC Toppers 2022 – इशिता किशोर ने हासिल किया पहला स्थान
Next articleVillage Business Ideas in Hindi: 9 से 6 की नौकरी और गांव से दूर छोड़ो यह सब, कम खर्च में गांव में शुरू करें ये 5 बिजनेस, भर भर के कमाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here