मुनव्वर फारूकी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, स्टैंड-अप कॉमेडियन और रैपर, करियर, जन्म, उम्र, धर्म, शिक्षा, घर, परिवार, बिग बॉस 17, बिग बॉस, संपति, इंस्टाग्राम (Munawar Faruqui Biography In Hindi, Biopic, Bio, Wiki, Who Is, Kon Hai, News, Wikipedia, Bigg Boss 17, Lock Upp Season 1, Stand-Up Comedian And Rapper, Career, Movies And Tv Shows, Age, Birthday, Religion, Cast, Dob, Height, Family, Education Qualification, Net Worth, Monthly Income, Instagram)
सलमान खान का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस हर सीजन चर्चाओ में रहता है. वजह है कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई और गुस्से में कुछ ऐसा कहना जो लड़ाई में घी डालने का काम करता है. हाल ही में बिग बॉस 17 शुरू हुआ है और घर के अंदर 17 कंटेस्टेंट ने एंट्री ली है और घर में घुसने के साथ ही अपने अपने तेवर दिखाने लगे है. उन्ही में से एक कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी. जो अपने बेबाकी अंदाज के लिए जाने जाते है. एक बार इन पर हिंदू देवी-देवता के ऊपर मज़ाक उड़ाने के आरोप के चलते गिरफ्तार भी किया गया था. अक्सर मुनव्वर अपने स्टैंड-अप कॉमेडी में कुछ ऐसी बात बोल जाते है जिससे वह विवाद में आ जाते है. वह कंगना रनौत के लॉकअप सीजन 1 के भी विजेता रहे हैं. और अब बिग बॉस के घर में कोहराम मज़ा रहे है.
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको मुनव्वर फारूकी का जीवन परिचय (Munawar Faruqui Biography In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
मुनव्वर फारूकी का जीवन परिचय (Munawar Faruqui Biography In Hindi)
नाम (Name) | मुनव्वर इक़बाल फ़ारूक़ी |
जन्म तारीख (Date of birth) | 28 जनवरी 1992 |
जन्मदिन (Birthday) | 28 जनवरी |
जन्म स्थान (Place) | जूनागढ़, गुजरात |
वर्तमान पता (Current Address) | डोंगरी, मुंबई |
उम्र (Age) | 31 साल (2023) |
धर्म (Religion) | इस्लाम |
पेशा (Profession) | स्टैंड-अप कॉमेडियन और रैपर |
शिक्षा (Educational Qualification) | छठे स्टैंडर्ड |
प्रसिद्ध (Famous For) | लॉकअप सीजन 1 के विजेता |
हाइट (Munawar Faruqui Height) | 5 फीट 9 इंच |
वजन (Munawar Faruqui Weight) | 75 किलो |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
राशि (Zodiac Sign) | कुंभ राशि |
भाषा (Languages) | हिंदी और अंग्रेजी |
कौन है मुनव्वर फारूकी (Who is Munawar Faruqui)
मुनव्वर फारूकी भारत के स्टैंड-अप कॉमेडियन और रैपर के तौर पर जाने जाते है. साल 2022 में इन्होने कंगना रनौत का टेलेविज़न रियलिटी शो लॉकअप सीजन 1 में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली थी और इस शो के विनर बनकर अपने पहचान बनाई. साल 2021 में मध्य प्रदेश में स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार (munawar faruqui jail story) भी किया गया था. फ़िलहाल मुनव्वर बिग बॉस 17 में बतौर कंटेस्टेंट है और यहां भी वह अपने बेबाक बोल से टीआरपी बटोरने में लगे हुए हैं.
मुनव्वर फारूकी का जन्म और परिवार (Munawar Faruqui Birth and Family)
मुनव्वर फारूकी का पूरा नाम मुनव्वर इक़बाल फ़ारूक़ी है. उनका जन्म गुजरात के जूनागढ़ में एक गरीब मुस्लिम परिवार में 28 जनवरी 1992 को हुआ. इनके परिवार में माता-पिता, दादी और 3 बहने है. अभी इनकी माँ इस दुनिया में नही है.
मुनव्वर का बचपन मिडिल क्लास फैमिली क्या लोअर मिडिल क्लास फैमिली में भी नही बिता. परिवार की आर्थिक हालात सही नही होने के कारण इन्होंने छठी कक्षा तक की पढाई की. इसके आगे पढाई करना इनके लिए मुश्किल सा हो गया था. पैसे कमाने के लिए एक गिफ्ट की दुकान पर 800 रुपये हर महीने के हिसाब से काम करते थे.
साल 2007 में मुनव्वर का परिवार गुजरात से मुंबई चला गया. वहां इनके पिता (munawar faruqui father name) ने एक रेस्टोरेंट खोला लेकिन वह चला नही. पिताजी का सारा पैसा इसी में लग गया और सब बर्बाद हो गया. पूरा परिवार भारी कर्ज में डूब गया. इस हालात में एक दुकान पर 11 घंटे काम किया जिससे 850 रूपये मिला करते थे.
परिवार चलाने के लिए मुनव्वर की माता और दादी घर में समोसे बनाया करती थी और मुनव्वर घर के बाहर एक छोटी से थडी लगाकर उसे बेचा करते थे. कई बार तो समोसे बनाते हुए तेल से उनकी उँगलियाँ भी जल जाया करती थी.
मुनव्वर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी माँ मुमताज ने सुसाइड किया था. उनकी माँ बहन की शादी के लिए खुद को जिम्मेदार मानती थी और उन पर 3,500 रूपये का कर्ज भी हो गया था. इन सभी कारणों से उनकी माँ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
मुनव्वर फारूकी की पत्नी, बच्चे और गर्लफ्रेंड (Munawar Faruqui Wife, Children and girlfriend)
मुनव्वर ने ‘लॉक अप’ सीजन में अपनी शादी और पत्नी को लेकर खुलासा किया था कि उनकी शादी हो गई है और एक बच्चा भी है. लेकिन वह उनके साथ नही रहते है. अभी वह एक्ट्रेस नजीला के साथ रिलेशन में है.
मुनव्वर फारूकी का करियर (Munawar Faruqui Career)
- मुनव्वर ने शुरुआत के दिनों में ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम किया. इसके बाद मुनव्वर ने अपने करियर की शुरुआत स्टैंडअप कॉमेडी के तौर पर अप्रैल 2020 में शुरू की थी. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर दाऊद, यमराज और औरत नामक एक स्टैंडअप कॉमेडी वीडियो अपलोड किया था. इस विडियो को काफी ज्यादा लोग ने पसंद किया इसके बाद इन्हें थोड़ी बहुत पहचान मिली.
- अगस्त 2020 में मुनव्वर ने स्पेक्ट्रा के साथ मिलकर अपना पहला म्यूजिक विडियो लांच किया. इसे अब तक 31 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. दूसरा विडियो भी इसी साल नागपाडा का राइडर भी रिलीज़ किया.
- फरवरी 2021 में मुनव्वर ने अपने यूट्यूब चैनल पर घोस्ट स्टोरी नाम से स्टैंडअप कॉमेडी वीडियो पब्लिश किया. जो काफी ज्यादा वायरल हुआ. इसे अब तक 24 मिलियन लोगो ने देखा.
- साल 2022 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के टेलीविजन रियलिटी शो लॉक अप एमएक्स प्लेयर पर शुरू हुआ था इसमें मुनव्वर ने बतौर कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया. 8 मई 2022 को इसका फिनाले हुआ जहाँ मुनव्वर इस शो के विजेता रहे. विनर राशि के तौर पर उन्हें 20 लाख रूपये भी मिले.
- इसके बाद मुनव्वर की फैन फोल्लोविंग में इजाफा देखने को मिला. नवंबर 2022 में, उन्होंने पंजाबी गीत “तोड़” में प्रिंस नरूला और रोन अंजलि के साथ काम किया. और 5 अक्टूबर, 2023 गणेश आचार्य के साथ मुनव्वर – लिगेसी नाम एक म्यूजिक विडियो लांच किया.
- अभी मुनव्वर बिग बॉस 17 के घर में बतौर सदस्य एंट्री ली है. और घर में रहकर अपने खेल के दम पर घर में और घर के बाहर दर्शको का प्यार बटोर रहे है.
मुनव्वर फारूकी विवाद (Munawar Faruqui Controversy)
मुनव्वर स्टैंड-अप कॉमेडी के लिए देश के अलग अलग शहरों में शो किया करते है. जनवरी 2021 में इंदौर के एक कैफे में एक स्टैंड-अप शो किया. बाद में इस शो को बीजेपी विधायक के बेटे द्वारा बंद किया गया. विधायक के बेटे ने मुनव्वर पर आरोप लगाया tकि उन्होंने हिंदू देवताओं पर चुटकुले बनाकर उनका मजाक बनाया था. इन सभी कारणों के चलते 2 जनवरी 2021 को मुनव्वर को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार (munawar faruqui jail time) कर लिया. हालाँकि बाद में सबूत के अभाव के चलते उन्हें रिहा कर दिया गया.
मुनव्वर फारूकी की संपत्ति (Munawar Faruqui Net Worth)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुनव्वर फारूकी के पास 8 करोड़ के आस पास की संपत्ति है. वह हर स्टैंडअप शो से करीब 1 लाख से 2 लाख रुपये चार्ज करते है. इनके पास एक KTM RC200 बाइक और एक लक्ज़री कार है.
मुनव्वर फारूकी के सोशल मीडिया अकाउंट (Munawar Faruqui Social Media Accounts)
मुनव्वर फारूकी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और कंटेंट शेयर करते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 6.5M, फेसबुक पर 579K फॉलोअर्स और ट्विटर पर 563K फॉलोअर्स हैं. उनका एक मुनव्वर फारुकी यूट्यूब चैनल भी है जिसके 4.15 सब्सक्राइबर हैं। और अब तक यहां 46 वीडियो अपलोड हो चुके हैं. जिस पर 32 करोड़ व्यूज हैं.
निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको मुनव्वर फारूकी का जीवन परिचय (Munawar Faruqui Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
FAQ
Q : मुनव्वर फारूकी कौन है?
Ans : स्टैंड-अप कॉमेडियन और रैपर
Q : मुनव्वर फारूकी की उम्र कितनी है?
Ans : 31 साल
Q : मुनव्वर फारूकी का जन्म कब हुआ?
Ans : 28 जनवरी 1992 को
Q : मुनव्वर फारूकी की नेट वर्थ कितनी है?
Ans : 8 करोड़ रूपये
यह भी पढ़े