आईपीएस दिनेश एमएन का जीवन परिचय (आयु, जन्मदिन, पत्नी, बच्चें, जाति, परिवार, शिक्षा, रैंक, जन्म तिथि, संपर्क नंबर, पोस्ट, सैलरी, दिनेश एमएन आईपीएस) IPS Dinesh MN Biography In Hindi, biodata, history, Full Name, News, Birthday, Age, Marriage, Wife, Family, Cast, Encounter, Current Posting, Education, Rank, Salary, Posting, Date of Birth, Contact Number, IPS wiki)
यदि कोई इंसान बड़े सरकारी पद पर हो और उन पर बदनामी का दाग लग जाये जिसके कारण कई साल जेल में गुजारने पड़े, तो सोचो उस इंसान पर क्या बीतती हो.लेकिन एक ऐसा आईपीएस ऑफिसर है जो कई साल जेल में रहने के बाद जब अपना पद संभाला तो इन्होने भ्रष्टाचार लोगों के खिलाफ ऐसा भौकाल मचा दिया कि नाम सुनते ही पसीने छुट जाते है. राजस्थान का एक ऐसा काबिल आईपीएस ऑफिसर जिन्हें हर कोई जानता है. एक ऐसा ईमानदार पुलिस अफसर जिन्हें लोग सिंघम के नाम से भी है. हम बात कर रहे है आईपीएस ऑफिसर दिनेश एम एन के बारे में. तो आज के इस लेख में हम आपको आईपीएस ऑफिसर दिनेश एमएन का जीवन परिचय (IPS Dinesh MN Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.
आईपीएस दिनेश एमएन का जीवन परिचय (IPS Dinesh MN Biography In Hindi)
नाम (Name) | दिनेश एमएन (Dinesh MN IPS) |
जन्म तारीख (Date of birth) | 06 सितम्बर, 1971 |
जन्म स्थान (Place) | मुंगनहल्ली, कर्नाटक |
उम्र (Age) | 52 साल |
धर्म (Religion) | हिंदू धर्म |
जाति (Cast) | – |
पेशा (Profession) | वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी |
पोस्ट की जगह | राजस्थान |
बैच | 1995 बैच |
वर्तमान पद (Dinesh MN Current Posting) | एडीजी क्राइम (CID, CB), जयपुर |
शिक्षा (Educational Qualification) | बीई की डिग्री (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन) |
स्कूल (School) | – |
कॉलेज(College) | बी.डी.टी. इंजीनियरिंग कॉलेज, कर्नाटक |
गृहनगर (Hometown) | कर्नाटक |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
राशि (Zodiac Sign) | मीन |
भाषा(Languages) | हिंदी, इंग्लिश, कन्नड |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | शादीशुदा |
पत्नी का नाम (Dinesh MN Wife Name) | के. विजयलक्ष्मी |
वर्तमान पता (Address) | I /23, गांधी नगर, जयपुर, राजस्थान 302015 |
कार्यालय का पता (Office Address) | सीआईडी क्राइम ब्रांच, लाल कोठी, जयपुर |
कार्यालय का नंबर (Dinesh MN IPS Contact Number) | 0141 – 2700821, 2712263 |
ACB Toll Free Number | 1064 |
ACB Whatsapp Helpline Number | 9413502834 |
कौन है आईपीएस दिनेश एमएन (Who is IPS Dinesh MN)
दिनेश एमएन साल 1995 बैच के राजस्थान कैडर के एक आईपीएस अधिकारी और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है. वर्तमान में दिनेश एमएन क्राइम, जयपुर में अतिरिक्त महानिदेशक (Dinesh MN IPS Current Posting) के पद पर तैनात है. इससे पहले एसीबी में कार्यरत थे। इनके नेतृत्व में कई बड़े अधिकारियों जैसे आईएएस, आईपीएस, आरएएस और आरपीएस अफसर जैसे लोगो को रिश्वतखोरी के इल्जाम में जेल पहुंचाया. इससे पहले भी जब ये फ़ील्ड पोस्टिंग में थे तब भी कई कुख्यात गैंगस्टर को सलाखों के पीछे पहुंचाया।
आईपीएस दिनेश एमएन का जन्म, परिवार (IPS Dinesh MN Birth, Family)
दिनेश एमएन का जन्म 6 सितम्बर 1971 को कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले की चिंतामणी तहसील के गांव मुनागनाहल्ली में हुआ. उनके पिताजी का नाम नारायण स्वामी है. और 2005 में बैंगलोर से तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए।
दिनेश एमएन के सरनेम में गांव और पिता का नाम छिपा हुआ है. एम का मतलब (ips dinesh mn full name) उनका गांव मुनागनाहल्ली और एन का मतलब पिता का नाम नारायण स्वामी है.
दिनेश एमएन की शादी के. विजयलक्ष्मी (dinesh mn wife name) के साथ 25 फ़रवरी 1999 में हुई थी. इनकी दो बेटियां है. उनकी पत्नी ने एमए के बाद पीएचडी की डिग्री हासिल की है और वह जयपुर के एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।
आईपीएस दिनेश एमएन की शिक्षा (IPS Dinesh MN Qualification)
दिनेश एमएन ने साल 1993 कर्नाटक राज्य के दावणगेरे जिले में स्थित बी.डी.टी. इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और साल 1995 में राजस्थान कैडर के एक आईपीएस अधिकारी बने.
दिनेश एमएन का यूपीएससी सफर (IPS Dinesh MN UPSC Journey)
दिनेश एमएन के पिताजी ने खुद कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन (KPS) की सात बार परीक्षा दी थी और इंटरव्यू तक भी पहुंचे थे क्योंकि उनके एग्जाम में नंबर भी काफी अच्छे आए थे लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हुआ था. उनके पिता जी का सपना था कि वह खुद तो अफसर नहीं बन सके लेकिन वह अपने बेटे को बनाना चाहते थे.
साल 1993 में जब दिनेश एमएन इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर में पढ़ रहे थे तो उसके पिताजी ने कहा कि मेरे कहने पर आप यूपीएससी की परीक्षा सिर्फ दो बार दो. अगर सिलेक्शन हो गया तो ठीक है, नहीं तो आप जो चाहें कर सकते हैं और मैं आपकी दो साल की सैलरी भी दूंगा.
दिनेश एमएन ने कड़ी मेहनत और लगन से अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की और 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी बने. इसके बाद उन्होंने एक बार फिर परीक्षा दी लेकिन सफल नहीं हो सके और आईपीएस ज्वाइन कर ली.
दिनेश एमएन का आईपीएस करियर (Dinesh MN IPS Career)
- दिनेश एमएन की पहली पोस्टिंग दौसा में एएसपी के रूप में हुई थी. यहाँ पर ये सितंबर 1998 से लेकर मार्च 1999 तक रहे. इसके बाद कुछ समय के लिए जयपुर में एएसपी गांधीनगर के रूप में कार्यभार संभाला.
- मई 2000 से लेकर अप्रैल 2002 तक करौली में पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर रहे. वहा उन्होंने चंबल के बीहड़ों में डकैती रोधी अभियान चलाया जिसमे इनके नेतृत्व में कई कुख्यात डकैत और गैंग का सफाया किया गया. 2 साल रहने के बाद इनका सवाई माधोपुर ट्रान्सफर हो गया. यहाँ पर ये सिर्फ 6 महीने ही रहे.
- मई 2003 में इन्हें झुंझुनू का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया. 1 साल झुंझुनू में अपनी सेवाएं देने के बाद इनका उदयपुर तबादला हो गया. और साल 2005 में उदयपुर पुलिस अधीक्षक थे. इसके बाद इनका ट्रांसफर अलवर हो गया था।
- उदयपुर के दौरान राजस्थान पुलिस और गुजरात पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में हिट्रीशीटर सोहराबुद्दीन शेख (Dinesh MN Sohrabuddin) का एक एनकाउंटर कर मार गिराया था. जाँच में इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए दिनेश एमएन समेत कई ऑफिसर और पुलिसकर्मी पर केस दर्ज हुआ और 7 साल जेल में रहे.
- 28 अप्रैल 2014 को जेल से रिहा हुए और 2017 में सर्विस के लिए बहाल हुए. जेल से बहार आने के बाद राजस्थान में उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो में आईजी बनाया गया. इस विभाग में आते ही रिश्वतखोरो की नींद हराम कर दी. इन्होने एंटी करप्शन ब्यूरो के इतिहास में सबसे बड़ी करवाई को अंजाम देते हुए खान विभाग के सचिव और आईएएस ऑफिसर अशोक सिंघवी को 2 करोड़ 50 लाख की रिश्वत के साथ पकड़ा.
- जुलाई 2016 में इनको एसओजी (Special Operations Group) में आईजी बनाया गया। यहाँ रहकर उन्होंने वो कर दिखाया जो पांच राज्यों की पुलिस भी ना कर सकी.
- जून 2017 में आईपीएस दिनेश एमएन के नेतृत्व में राजस्थान के चूरू जिले के गांव मालासर में गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर किया गया. कुछ दिनों के लिए बीकानेर आईजी बनाया गया और इसके बाद आईजी इंटेलिजेंस का पदभार संभाला.
- जनवरी 2019 में आईजी राजस्थान निरोधक ब्यूरो में अपनी सेवाए दी. फरवरी 2020 में इन्हें एडीजी बनाया गया तब से लेकर फरवरी 2023 तक इसी पद पर रहकर कई भ्रष्ट लोगो के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.
- 13 फरवरी 2023 को इनका तबादला एडीजी, क्राइम के पद पर कर दिया गया .
आईपीएस दिनेश एमएन रैंक (IPS Dinesh MN Services Ranks)
दिनेश एमएन 1995 बैच के राजस्थान कैडर के एक आईपीएस अधिकारी है. उन्होंने ये मुकाम 25 साल की उम्र में हासिल किया था. पहली पोस्टिंग 1998 में दौसा एएसपी के रूप में हुई और वर्तमान में 2023 में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जयपुर में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर है. हम जानते है इनको 25 साल में मिली पोस्ट और रैंक के बारे में.
क्र. स. | पद | जगह | कब से | कब तक |
1. | एएसपी | दौसा | 23 सितम्बर 1998 | 15 मार्च 1999 |
2. | एएसपी | गांधी नगर, जयपुर | 17 मार्च 1999 | 07 मई 2000 |
3. | एसपी | करौली | 08 मई 2000 | 03 अप्रैल 2002 |
4. | एसपी | सवाई माधोपुर | 04 अप्रैल 2002 | 08 सितम्बर 2002 |
5. | एसपी, एसीबी | बीकानेर | 12 सितम्बर 2002 | 24 मई 2003 |
6. | एसपी | झुंझुनू | 24 मई 2003 | 07 जुलाई 2004 |
7. | एसपी, आरपीए | जयपुर | 09 जुलाई 2004 | 04 अगस्त 2004 |
8. | एसपी | उदयपुर | 05 अगस्त 2004 | 09 अप्रैल 2007 |
9. | एसपी | अलवर | 09 अप्रैल 2007 | 23 अप्रैल 2007 |
10. | आईजी, एसीबी | जयपुर | 23 जून 2015 | 01 जुलाई 2016 |
11. | आईजी, एसओजी | जयपुर | 04 जुलाई 2016 | 26 जुलाई 2018 |
12. | आईजी, बीकानेर रेंज | बीकानेर | 26 जुलाई 2018 | 20 दिसम्बर 2018 |
13. | आईजी, इंटेलिजेंस | जयपुर | 24 दिसम्बर 2018 | 08 जनवरी 2019 |
14. | आईजी, एसीबी | जयपुर | 08 जनवरी 2019 | 15 फरवरी 2020 |
15. | एडीजी, एसीबी | जयपुर | 16 फरवरी 2020 | 13 फरवरी 2023 |
16. | एडीजी, क्राइम | जयपुर | 14 फरवरी 2023 | वर्तमान |
आईपीएस दिनेश एमएन उपलब्धिया (IPS Dinesh MN Achievements)
- जयपुर-दिल्ली राजमार्ग स्थित शाहपुरा उप-प्रभागीय न्यायाधीश भारत भूषण गोयल को नकद 3 लाख 50 रूपए के साथ पकड़ा. भारत भूषण ने यह राशी आयुर्वेदिक मेडिसिन की फैक्ट्री लगाने के लिए 25 लाख की मांग की थी और यह राशी की पहली क़िस्त थी.
- आबकारी निरीक्षक पूजा यादव शराब की दुकान आवंटित करने के एवज में 40 हज़ार रूपये के साथ ट्रेप किया. पूजा के घर से पांच लाख रूपये और शराब की 19 बोतलें भी मिली.
- जयपुर नगर निगम के दो अधिकारी और एक दलाल को मालवीय नगर, जयपुर में एक घर को बनाने की मंजूरी देने के लिए 70 हज़ार रूपये के साथ पकड़ा.
- हिंगोनिया गोशाला में चारा घोटाले को लेकर 8 अधिकारीयों को सलाखों के पीछे पहुंचाया.
- जेडीए के 4 अधिकारीयों को जमीन स्वीकृत करने के मामले में रिश्वतखोरी के इल्जाम में पकड़ा.
- खान विभाग के सचिव और 1983 बैच के आईएएस ऑफिसर अशोक सिंघवी को 2 करोड़ 50 लाख की रिश्वत के साथ पकड़ा.
- राजस्थान के चूरू जिले के गांव मालासर में गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर किया.
- दिसम्बर 2020 में बारां कलेक्टर आईएएस इंद्र सिंह राव के पर्सनल सेक्रेटरी को 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ा.
- राजस्थान के दौसा से निकलने वाली दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण करने वाली कम्पनी से 10 लाख रूपये की घूस के प्रकरण में आईपीएस मनीष अग्रवाल और दलाल को जेल पहुँचाया. और इसके कुछ दिनों बाद इसी कम्पनी से बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम पुष्कर कुमार को भी 5 लाख रूपये की रिश्वत मामले में पकड़ा.
- दिसम्बर 2020 को सवाई माधोपुर (राजस्थान) चौकी पर तैनात डीएसपी भैरूंलाल मीणा को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा.
- जनवरी 2021 में अलवर ग्रामीण से डीएसपी सपात खान और सिपाही असलम खान को नकद 3 लाख रूपये की घूस लेते पकड़ा।
- अप्रैल 2022 में अलवर के पूर्व कलेक्टर आईएएस नन्नुमल पहाड़िया, आरएएस अशोक सांखला और दलाल को पांच लाख रूपये की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया. यह मामला भी दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ा हुआ है.
- राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा के वीसी रामवतार गुप्ता को 5 लाख रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा. इन्होने प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में सीट बढ़ाने के एवज में घूस मांगी थी.
सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में जेल में कैसे बीते दिन?
सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में अपने साल 2005 में 15 पुलिसकर्मियों के साथ आईपीएस दिनेश एमएन सात साल जेल में बिताये. दी लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में दिनेश एमएन ने बताया कि जेल में रहने के दौरान उनकी मुलाकात कई कुख्यात अपराधियों से हुई, जिनमें अबू सलेम और अरुण गवली जैसे अपराधी भी शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि जेल में हम 13 से 14 लोग थे और आपस में बातचीत करने में समय निकल जाता था. जेल में रहकर खुद को कैसे संभाले यह उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई से सीखा कि सभी कंपोनेंट को अलग-अलग पार्ट में बांटना जैसे ही आपको भी अपनी परेशानी इसी तरह शेयर करनी चाहिए.
आईपीएस दिनेश एमएन ने बताया कि सुबह के समय नाश्ते में पोहे मिलते थे और दिन में दाल रोटी. समस्या यह थी कि जेल के अंदर 4.30 से 5.30 बजे तक ही खाना मिल पाता था और जब तक खाने का समय होता, तब तक पूरा खाना ठंडा हो चुका होता था, खाना गर्म करने के लिए कुछ भी नहीं होता था, हालाँकि उनका खाना उनके बैरक में ही पहुँचा दिया जाता था.
जेल में रहते हुए पूरा समय फ्री होता था तो हम वहां एक्सरसाइज और योग करते थे और कुछ देर बैडमिंटन भी खेलते थे. हमने वहां के अधिकारियों से बैडमिंटन की मांग की थी. इन सब से अधिक मेहनत होती तो वहा का खाना भी अच्छा लगता और नींद भी अच्छी आती थी. उनका ज्यादातर समय किताबें पढ़ने में बीतता था। दिन में करीब 10 घंटे किताबें पढ़ते थे.
निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको आईपीएस दिनेश एमएन का जीवन परिचय (IPS Dinesh MN Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो। कुछ सुझाव देना होतो नीचे कमेंट करके जरूर बताये।
FAQ
Q : कौन है दिनेश एमएन ?
Ans : दिनेश एमएन एक वरिष्ट आईपीएस अधिकारी है और वर्तमान में क्राइम, जयपुर में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर है.
Q : दिनेश एमएन वर्तमान में कहां पोस्टेड है?
Ans : क्राइम, जयपुर में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर
Q : दिनेश एमएन की पत्नी का क्या नाम है?
Ans : के. विजयलक्ष्मी
Q : दिनेश एमएन का जन्म कब हुआ?
Ans : 06 सितम्बर, 1971 को मुंगनहल्ली, कर्नाटक में हुआ.
Q : दिनेश एमएन का पूरा नाम क्या है?
Ans : दिनेश एमएन के नाम एम का मतलब उनके गांव मुनागनाहल्ली और एन का मतलब पिता का नाम नारायण स्वामी छिपा हुआ है.
यह भी पढ़े