दिवाली पर घर की सजावट कैसे करें  |  Diwali Decoration Ideas For Home In Hindi

Rate this post

Diwali Decoration Ideas For Home In Hindi – इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे इस दिवाली पर अपने घर की सजावट कैसे करें.

Diwali Decoration Ideas
Credit – freepik

Diwali Decoration Ideas For Home In Hindi – दिवाली हिंदुओं का एक पवित्र और पसंदीदा त्योहार होता है. इसकी तैयारी कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है. दिवाली का यह पर्व पांच दिनों तक चलता है. और शुरुआत के दिन के पहले से ही घर और बाहर सजावट होना शुरू हो जाती है. दिवाली के इस त्यौहार को रोशनी और सजावट का त्यौहार भी माना जाता है. इसी के साथ साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी है.

कई जगहों पर तो दिवाली की तैयारी एक महीने पहले से ही शुरू हो जाती है. इस महापर्व में रोशनी और सजावट का विशेष महत्व माना गया है. जिसकी तैयारियां कई दिनों पहले से ही बड़े जोरों-शोरों से शुरू हो जाती है. कई तरह की रंग-बिरंगी लाइट्स, रोशनी, बंदनवार और फूल से घरो को सजाते है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे दिवाली पर घर की सजावट कैसे करें (Diwali Decoration Ideas For Home In Hindi).

मुख्य गेट को सजाये (Diwali Decoration Ideas For Home In Hindi)

Diwali Decoration Ideas

दिवाली पर घर को सजाने की उत्सुकता सभी को बनी रहती है. घर को सजाने से पहले आप अपने घर के मुख्य द्वारा को सजाए. दिवाली पर अशोक के पत्ते और गेंदे के फूल को शुभ माना जाता है. इसलिए अशोक के पत्तों की माला बनाएं और साथ ही गेंदे के फूल की माला बनाकर घर के मुख्य द्वार को सजाएं. इससे जब कोई भी गेस्ट आपके घर आएगा उनका मेन गेट देखकर मन खुश हो जायेगा.

दीये और मोमबत्ती (Diwali Decoration Ideas For Home In Hindi)

Diwali Decoration Ideas

दिवाली पर दीये और मोमबत्ती का विशेष महत्व होता है. घरो में इन्हें जलाये जाते है. इस दिवाली पर मिटटी के प्लेन दीये लाकर उन पर कलर करके घर को सजा सकते है. आपको सिर्फ कुछ दीयों पर रंग से रंगना होगा और उसके बाद उन पर स्टोन की मदद से सजाना होगा. ऐसा करने से दीये न सिर्फ खूबसूरत दिखेंगे बल्कि आपके घर की खूबसूरती भी बढ़ा देंगे. इसके अलावा आप रंग बिरंगे मोमबत्ती लाकर भी अपने घर को सजा सकते है. या फिर आप दोनों का इतेमाल करके अपने घर को खुबसूरत लुक दे सकते हो.

लाइट और झालर (Diwali Decoration Ideas For Home In Hindi)

Diwali Decoration Ideas

दिवाली पर फेंसी लाइट्स लगना एक आम से बात हो गई है. लेकिन अब बाज़ार में एक से बढकर एक लाइट देखने को मिल रही है. आप अपने बजट के हिसाब से लाइट लाकर घर की बालकनी, छत की रेलिंग्स और सीढ़ियों को सजा सकते है. इनके अलावा बाजार में लाइट से बनी आकृतियां भी रेडीमेड मिलती हैं. उसे भी आप घर के बाहर लगा सकते हो. अगर आपके घर में पेड़-पौधे हैं तो आप पेड़ों को झालरों से सजाकर अपने घर को खूबसूरत बना सकते हैं.

रंगोली (Diwali Decoration Ideas For Home In Hindi)

Diwali Decoration Ideas

घर की खुबसूरत को चार चाँद लगाने का सबसे अच्छा तरीका है रंगोली. इससे आपके घर के आँगन की फर्श और दीवारों को आसानी से सजा सकते है. आप कलरफुल चावल, बालू या रेत और नमक की मदद से सुंदर और आकर्षित रंगोली बना सकते है. आजकल बाज़ार में 3डीरंगोली ओर देखने को मिल रही है. यह नया और लेटेस्ट ट्रेंड है. अगर आपके पास समय नही है तो आप इस तरह के 3डीरंगोली स्टिकर्स लगाकर घर को सजा सकते है.

दीपावली क्यों मनाई जाती है?

कांच की बोतल में लाइटिंग (Diwali Decoration Ideas For Home In Hindi)

अगर आपके पास कांच का कोई जार या वाइन की बॉटल्स है तो आप इसे हैंग करके इसमें फेयरी लाइट्स लगा सकते है. फेयरी लाइट्स भी अलग अलग रंग की आती है आप अपने हिसाब से कोई भी लाइट लगा सकते है. इससे बॉटल्स के अंदर से छन कर रोशनी बाहर आएगी और घर के हर कोने पर आपको बेहतरीन लाइट देखने को मिलेगी.

रंगीन पेपर लैंप (Diwali Decoration Ideas For Home In Hindi)

घर को सजाने के लिए आप रंगीन पेपर का इतेमाल भी कर सकते है. आप बाज़ार से रंगीन पेपर लैंप लाकर उसमे लाइट लगाकर घर में कही भी हैंग कर सकते है.

कांच के बाउल से सजावट (Diwali Decoration Ideas For Home In Hindi)

इस दिवाली पर घर को सजाने के लिए कांच की बाउल का इतेमाल कर सकते है. इसके लिए आपको कांच की कटोरी लेकर उसमे पानी भरना होगा और उसमे गुलाब और गेंदे के फूलों की पत्तियां डाल दे और उसमे फ्लोटिंग कैंडल रखकर जला दे. इसे आप घर के किसी कोने, टेबल और खिड़की पर रख सकते है.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना दिवाली पर घर की सजावट कैसे करें (Diwali Decoration Ideas For Home In Hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

यह भी पढ़े

Previous articleHappy Dhanteras Wishes In Hindi | धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश
Next article2023 में आने वाली फिल्में | List of Upcoming Bollywood Movies 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here