एंड्रयू साइमंड्स का जीवन परिचय, निधन । Andrew Symonds Biography In Hindi

4.5/5 - (2 votes)

एंड्रयू साइमंड्स का जीवन परिचय, निधन, कार एक्सीडेंट, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, विकेट, न्यूज़, फोटो, एक्सीडेंट, उम्र, परिवार, बच्चे, पत्नी, नेट वर्थ, (Andrew Symonds Biography in Hindi , Australian Men’s Cricket Team,  Car Accident,  Australian Cricketer Death, News, age, wife, Cricket icc, died, Car Crash, Dies aged 46, death reason, cricketer, family, net worth, stats, rip, passed away, cricketer died, cricketer died today)

Andrew Symonds Death – ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का 14 मई 2022, शनिवार  को निधन हो गया है। जानकरी के मुताबिक बताया जाता है कि 14 मई 2022 की रात को करीब 10.30 बजे एंड्रयू साइमंड्स अपनी कार को तेज़ रफ़्तार में चला रहे थे और टाउन्सविले (Townsville) के पास उनका एक्सीडेंट हो गया. वहा की स्थानीय पुलिस का कहना है कि कार की स्पीड काफी तेज़ थी. कार का एक्सीडेंट होते ही कार पलट गई. एंड्रयू साइमंड्स को काफी गंम्भीर चोटे लगी लेकिन वो बच न सके. इनके निधन से पूरा क्रिकेट जगत स्तब्ध है, क्योंकि यह उम्मीद के परे था। एंड्रयू साइमंड्स के करियर के दौरान इन्होंने काफी प्रसिद्धि पाई थी, इसलिए इनके पूरे करियर को और नजदीक से देखने के लिए हम एंड्रयू साइमंड्स का जीवन परिचय (Andrew Symonds Biography In Hindi) आपके लिए लेकर आए है।

Andrew Symonds Biography

एंड्रयू साइमंड्स का जीवन परिचय । Andrew Symonds Biography In Hindi

नाम (Name) एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds)
निक नाम ( Nick Name) रॉय, साइमो  
जन्म तारीख (Date of birth) 9 जून, 1975
जन्म स्थान (Place) बर्मिंघम, इंग्लैंड
मृत्यु तारीख  (Date of Death ) 14 मई 2022
मृत्यु स्थान (Place of Death) टाउन्सविले, क्वींसलैंड, ऑस्ट्रेलिया
मृत्यु का कारण (Death Cause) कार दुर्घटना
उम्र (Age) 46 साल (मृत्यु के समय)
धर्म (Religion) ईसाई धर्म
व्यवसाय  (Business) पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर
शिक्षा (Educational Qualification) ग्रेजुएट
स्कूल (School) ऑल सेंट्स एंग्लिकन स्कूल, ऑस्ट्रेलिया
कॉलेज(College)
नागरिकता(Nationality) आस्ट्रेलियन
राशि (Zodiac Sign) कन्या
भाषा(Languages) इंग्लिश
रोल आल राउंडर
वैवाहिक स्थिति तलाकशुदा
हाइट 6 फीट 2 इंच

एंड्रयू साइमंड्स का जन्म और परिवार (Andrew Symonds Birth and Family)

एंड्रयू साइमंड्स का जन्म 9 जून, 1975 को इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम में हुआ था. इनके माता -पिता एफ्रो-कैरेबियन और डेनिश थे. जब साइमंड्स 3 महीने थे उन्हें ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले केन और बारबरा ने गोद ले लिए था और उन्हें लेकर ऑस्ट्रेलिया आ गए थे. उनका शुरुआती बचपन क्वींसलैंड के चार्टर्स टावर्स में ही गुजरा. इनके पिता को क्रिकेट का काफी शौक था और वो चाहते थे कि साइमंड्स भी क्रिकेट में अपना करियर बनाये. उनके पिता ने उनका एडमिशन टाउन्सविले में जूनियर क्रिकेट वांडरर्स क्लब में करवा दिया. जो उनके घर से 270 किलोमीटर दूर था. कुछ दिनों बाद साइमंड्स अपनी पुरे परिवार के साथ गोल्ड कोस्ट, क्वींसलैंड चले गए. वहा उनके माता पिता ऑल सेंट्स एंग्लिकन स्कूल, मेरिमैक में नौकरी करते थे और उसी स्कूल में साइमंड्स का एडमिशन करवा दिया. एंड्रयू साइमंड्स की शादी साल 2004 में ब्रुक साइमंड्स से हुई दोनों सेएक बेटी है जिनका नाम क्लो साइमंड्स है. साइमंड्स का सिर्फ एक साल में ही उनकी पति से तलाक भी हो गया।

पारिवारिक जानकारी (Andrew Symonds family)

पिता का नाम (Father’s Name) केन साइमंड्स
माता का नाम (Mother’s Name) बारबरा साइमंड्स
पत्नी का नाम (Shane Warne Wife) ब्रुक साइमंड्स (2004-2005)
बेटी का नाम (Daughter’s Name) क्लो साइमंड्स

एंड्रयू साइमंड्स का क्रिकेट करियर (Andrew Symonds Cricket career)

  • एंड्रयू साइमंड्स का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है. एंड्रयू पैदा भले इंग्लैंड में हुए लेकिन खेलते ऑस्ट्रेलिया के लिए थे. एंड्रयू साइमंड्स ने 198 वनडे मैच खेले इन मैच में उन्होंने 5088 रन बनाए थे. इस दौरान इन्होने 6 शतक एवं 30 अर्धशतक जड़े थे. इन मैच में 133 विकेट अपने नाम भी किये थे. एंड्रयू साइमंड्स ने 26 टेस्ट मैच खेलकर 1462 रन बनाये और 24 विकेट लिए. इन्होने ने 14 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है, जिसमे 337 रन बनाये थे.
  • फरवरी 2008 में साइमंड्स हैदराबाद की आईपीएल टीम डेक्कन चार्जर्स के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे। साइमंड्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 53 गेंदों में नाबाद 117 रन बनाए थे। उस मैच में साइमंड्स ने आखिरी ओवर फेंका था जिसमे उन्होंने 19 रन दिए, जब राजस्थान रॉयल्स को 6 बॉल पर 17 रन चाहिए थे। और इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने जीत लिया था.

एंड्रयू साइमंड्स का विवाद (Andrew Symonds Controversy)

  • एंड्रयू साइमंड्स का विवादों से काफी नाता रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 2008 में डार्विन में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयारी कर रही थी, टीम की एक मीटिंग थी एंड्रयू साइमंड्स उसमे शामिल होने की बजाय मछली पकड़ने चले थे जिसके बाद विवाद खड़ा हुआ और उन्हें अपने घर भेज दिया.
  • साल 2007 और 2008 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. मैच के दौरान एंड्रयू साइमंड्स और हरभजन सिंह के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद रिकी पोंटिंग बीच बचाव में आये और  उन्होंने कहा कि हरभजन सिंह ने एंड्रयू साइमंड्स को मंकी बोला था जिसके बाद हरभजन सिंह पर कुछ मैच में बैन लगा दिया हालांकि बाद में बैन हटा दिया गया.
  • 2008 में टेस्ट मैच के दौरान एक पब में उनका झगडा हो गया था.
  • साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान शराब पीकर ग्राउंड में मस्ती कर रहे थे जिस वजह से उन्हें मैच से निकाल दिया गया था.
  • आईपीएल मैच के दौरान एंड्रयू साइमंड्स और पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के बीच आईपीएल के पैसों को लेकर विवाद खड़ा हुआ था

एंड्रयू साइमंड्स फिल्म (Andrew Symonds Film)

  • साइमंड्स ने बिग बॉस सीजन 5 शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। आप सभी को पता है इस शो में अंग्रेजी में बोलना और बात करना सख्त वर्जित था, इसलिए बिग बॉस द्वारा ट्रांसलेटर के रूप में पूजा मिश्रा को घर में लाया गया.
  • एंड्रयू साइमंड्स ने साल 2011 की आई अक्षय कुमार की बॉलीवुड फिल्म पटियाला हाउस में काम किया था.

एंड्रयू साइमंड्स  की नेट वर्थ (Andrew Symonds Net Worth)

एंड्रयू साइमंड्स  की कुल संपति लगभग 5 मिलियन डॉलर की है. इनकी कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन, कॉमेंट्री और क्रिकेट खेलना था.

एंड्रयू साइमंड्स  का निधन (Andrew Symonds death)

46 साल के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाडी एंड्रयू साइमंड्स का 14 मई 2022, की रात 10.30 बजे निधन हो गया. वह अपनी कार में कही जा रह थे और कार की स्पीड काफी तेज़ थी. टाउंसविले के पास उनकी  दुर्घटना हो गई और उनकी मृत्यु हो गई.

निष्कर्ष :- तो दोस्तों यह था हमारे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स का जीवन परिचय (Andrew Symonds Biography In Hindi) उम्मीद है कि आपको एंड्रयू साइमंड्स  के जीवन परिचय का यह पोस्ट पसंद आया होगा। ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे वेबसाइट पर हमेशा आते रहें।

FAQ

Q : एंड्रयू साइमंड्स की पत्नी का नाम क्या है?
Ans : ब्रुक साइमंड्स

Q : एंड्रयू साइमंड्स किस देश के लिए क्रिकेट खेलते थे?
Ans : एंड्रयू साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर है

Q : एंड्रयू साइमंड्स का निधन कब हुआ
Ans : 14 मई 2022 को

Q : एंड्रयू साइमंड्स  की उम्र क्या थी
Ans : 46 साल

यह भी पढ़े

 

Previous articleज्यादा सकारात्मक होना अच्छा नहीं होता | Negative Side of Positive Thinking | Wonder Facts
Next articleकेके का जीवन परिचय | Singer KK Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here