Diwali Muhurat 2023 in Hindi | जानें लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और तिथि

Rate this post

2023 में दीपावली कब है, लक्ष्मी पूजन, शुभ मुहूर्त, तिथि, पूजन का समय, पूजन मुहूर्त, पूजा विधि, लक्ष्मी पूजन सामग्री (Diwali Muhurat 2023 in Hindi, diwali kab hai, Diwali 2023, Date Time, Shubh Muhurt, Diwali Muhurat, puja vidhi, Choti Diwali, amavasya, Diwali Muhurat 2023 in Hindi)

Diwali Muhurat 2023 in Hindi – दीपों का महापर्व दीपावली को हर धर्म और जाति के लोग बड़ी धूमधाम से मनाते है. यह त्यौहार सुख-समृद्धि और सौभाग्य लेकर आता है. दीपावली का त्यौहार हर साल की भांति इस साल भी कार्तिक अमावस्या को मनाया जाएगा. इस वर्ष दिवाली 12 नवम्बर 2023 को मनाई जाएगी. पांच दिनों तक मनाया जाने वाला इस त्योहार में सबसे पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. उसके अगले दिन छोटी दिवाली (chhoti diwali kab hai) और फिर बड़ी दिवाली मनाई जाती है. दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. और उसके बाद दीपोत्सव के आखिरी दिन भाई दूज का पवित्र त्योहार मनाया जाता है. इन पांचो दिनों में सबसे बड़ा त्योहार दिवाली का होता है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी का खास महत्त्व होता है. भगवान श्री राम माता सीता के साथ लंका विजय कर अयोध्या लौटे थे. इस ख़ुशी में दीपावली मनाई जाती है. दिवाली का महापर्व 5 दिनों तक मनाया जाता है. हिन्दू कैलंडर के अनुसार साल 2023 की दिवाली कई बड़े शुभ संयोग लेकर आ रही है.

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे दीपावली कब है, लक्ष्मी पूजन, शुभ मुहूर्त (Diwali Muhurat 2023 in Hindi), तिथि, पूजन का समय, पूजन मुहूर्त, पूजा विधि, लक्ष्मी पूजन सामग्री के बारें में.

Diwali Muhurat

दिवाली कब है? (Diwali Date 2023)

हिन्दू कैलंडर के अनुसार दिवाली का पर्व हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. साल 2023 में दिवाली का महापर्व 12 नवम्बर 2023, रविवार के दिन है. सुख-समृद्धि का  प्रतीक दीपावली (Diwali 2023) के इस पर्व पर देवी लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा की जाती है.

दिवाली शुभ मुहूर्त (Diwali 2023 Shubh Muhurt)

तिथि तारीख समय
कार्तिक अमावस्या प्रारम्भ 12 नवम्बर 2023 दोपहर 2 बजकर 44 मिनट
कार्तिक अमावस्या समाप्त 13 नवम्बर 2023 2 बजकर 56 मिनट पर
अमावस्या निशिता काल 12 नवम्बर 2023 रात 11:39 से 00:31 तक
कार्तिक अमावस्या सिंह लग्न 12 नवम्बर 2023 सुबह 12:39 से दोपहर 02:56 तक
अभिजीत मुहूर्त 12 नवम्बर 2023 शाम 5 बजकर 40 मिनट से लेकर 7 बजकर 36 मिनट तक
महानिशीथ काल मुहूर्त 12 नवम्बर 2023 रात 11 बजकर 39 मिनट से मध्यरात्रि 12 बजकर 31 मिनट तक

 

लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त (Laxmi Pujan Muhurat 2023)

तिथि तारीख समय
लक्ष्मी पूजन का सही मुहूर्त 12 नवम्बर 2023 शाम 5 बजकर 40 मिनट से लेकर 7 बजकर 36 मिनट तक
प्रदोष काल 12 नवम्बर 2023 05 बजकर 43 मिनट से 08 बजकर 16 मिनट तक
वृषभ काल 12 नवम्बर 2023 06 बजकर 54 मिनट से 08 बजकर 50 मिनट तक

दिवाली 2023 पूजन सामग्री (Diwali 2023 Puja Samagri List In Hindi)

  • गणेशजी, लक्ष्मी जी और सरस्वती जी की फोटो
  • चांदी का सिक्का
  • सोलह श्रृंगार का सामान
  • कुशा और दूर्वा
  • केसर
  • कुमकुम
  • चंदन
  • हल्दी
  • रोली
  • अक्षत
  • पान का पत्ता
  • अखरोट
  • साबुत नारियल
  • अगरबत्ती
  • दीपक
  • घी
  • मिट्टी का दीपक
  • कपास की बत्ती
  • पंचामृत
  • गंगाजल
  • फूल
  • फल
  • कलश
  • पानी
  • आम के पत्ते
  • कपूर
  • कलाव
  • गेहूं
  • दूर्वा घास
  • जनेउ
  • धूप
  • झाड़ू
  • पैसा
  • धातु की घंटी
  • आरती थाली
  • मिठाई
  • पंच मेवा
  • गन्ना, सिंघाड़े
  • इत्र की शीशी
  • खील-बताशे
  • बैठने के लिए आसन

दिवाली पूजा विधि (Diwali 2023 Puja Vidhi)

दिवाली के दिन पूजा के स्थान को अच्छी तरह से साफ करे. और चौकी पर पीले या फिर लाल रंग का कपडा बिछाकर लगाए. और उस चौकी पर माँ लक्ष्मी जी, भगवान गणेश जी और माँ सरस्वती की मूर्ति या फोटो स्थापित करे. ध्यान रहे गणेश जी की फोटो के दाहिनी तरफ माँ लक्ष्मी जी की फोटो रखे. और साथ में कलश भी रखे. फोटो और पूजा की जगह पर थोडा सा गंगाजल छिड़कें. आसन बिछाकर बैठे और हाथों में पीले या लाल रंग के फुल लेकर आँखे बंद कर भगवान गणेश जी का ध्यान करे. और गणेश जी के मंत्रो का जाप करे. इसके पश्चात् भगवान गणेश को तिलक लगाकर मोदक का भोग लगाए. इनके बाद माता लक्ष्मी जी और सरस्वती जी की पूजा करे लाल सिन्दूर से तिलक लगाए. भोग लगाए और आरती करे. इनकी पूजा के पश्चात् रात्रि में माँ काली की भी पूजा करे. पूजा स्थल पर 7 घी के दीये जलाए. इसके बाद घर में घी या तेल के दीए लगाए.

निष्कर्ष– आज हमने आपको बताया दीपावली कब है, लक्ष्मी पूजन, शुभ मुहूर्त (Diwali Muhurat 2023 in Hindi), तिथि, पूजन का समय, पूजन मुहूर्त, पूजा विधि, लक्ष्मी पूजन सामग्री के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : दिवाली कब है?
Ans : 12 नवम्बर 2023 को

Q : दीपावली के 5 दिन कौन से हैं?
Ans : धनतेरस, छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली गोवर्धन पूजा और भाई दूज

Q : दिवाली के दूसरे दिन को क्या कहते हैं?
Ans : गोवर्धन पूजा

Q : गोवर्धन पूजा कब है?
Ans : 14 नवम्बर 2023  को

Q : धनतेरस कब है?
Ans : 11 नवम्बर 2023 को

Q : भाई दूज कब है?
Ans : 15 नवम्बर 2023 को

यह भी पढ़े

Previous articleधनतेरस कब है, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि | Dhanteras 2023 in Hindi
Next articleGovardhan Puja Muhurat In Hindi 2023 | गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, कथा और महत्व

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here