शेफाली शाह का जीवन परिचय | Shefali Shah Biography In Hindi

Rate this post

शेफाली शाह का जीवन परिचय, बायोग्राफी, अभिनेत्री, मूवी, फिल्म, टीवी शो, दिल्ली क्राइम सीजन 2, करियर, जन्म, उम्र, धर्म, शिक्षा, परिवार, शादी, पति, बच्चे, संपति, (Shefali Shah Biography In Hindi, Wiki, Wikipedia,  Actress, Movies And Tv Shows, Delhi Crime Season 2, Career, Born,  Age, Birthday, Birth Place, Dob, Height,  Family, Marriage, Husband, Children, Kids, Education Qualification, Net Worth, Instagram

साल 2012 में हुए निर्भया कांड पर आधारित वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 1 साल 2019 में ओटीटी पर रिलीज़ हुआ था. इसमें डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में एक्ट्रेस शेफाली शाह की जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों को दीवाना बना दिया है. जिसके बाद से दर्शक इनके किरदार को पसंद करने लगे है. अगस्त 2022 में दिल्ली क्राइम सीजन 2 (Delhi Crime Season 2) रिलीज़ हुई. जिसमे अपनी एक्टिंग की वजह से शेफाली शाह सुर्खियों में बनी हुई है. शेफाली कई फिल्मों में बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी है. इन्हें पांच भाषाओं का ज्ञान है और बोल भी सकती है.

तो आज हम आपको शेफाली शाह का जीवन परिचय (Shefali Shah Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Shefali Shah Biography In Hindiशेफाली शाह का जीवन परिचय (Shefali Shah Biography In Hindi)

नाम (Name) शैफाली शाह (Shefali Shah)
असली नाम (Real Name ) शेफाली शेट्टी
अन्य नाम (Other Name ) शेफाली छाया
जन्म तारीख (Date of birth) 22 मई 1973
जन्म स्थान (Place) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age) 50 साल (2023)
धर्म (Religion) हिंदू धर्म
पेशा  (Profession) अभिनेत्री, डबिंग आर्टिस्ट और मॉडल
शुरुआत (Debut ) फिल्म – रंगीला (1995)
टीवी – बनेगी अपनी बात (1993)
डबिंग – जंगल बुक (2016)
सक्रिय वर्ष (Years active) 1995 से वर्तमान तक
शिक्षा (Educational Qualification) ग्रेजुएट
स्कूल (School) आर्य विद्या मंदिर, सांताक्रूज, मुंबई
कॉलेज(College) मीठीबाई कॉलेज, विले पार्ले
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कुंभ राशि
भाषा (Languages) तुलु, हिंदी, अंग्रेजी, मराठी और गुजराती
वर्तमान पता (Address) मुम्बई
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक
शादी की तारीख (Marriage Date) 24 नवंबर 2000

कौन है शेफाली शाह (Who is Shefali Shah)

शेफाली शाह एक भारतीय एक्ट्रेस है. इन्होने कई हिंदी फिल्में, टीवी शो और वेब सीरीज में काम किया. शेफाली  को नेशनल फिल्म अवार्ड, दो फिल्मफेयर अवार्ड और दो स्क्रीन अवार्ड मिल चुके है. नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई ‘ह्यूमन’ में शेफाली का अहम किरदार से काफी पोपुलारिटी मिली. साल 1995 में आमिर खान की फिल्म रंगीला से बॉलीवुड में कदम रखा.

शेफाली शाह का जन्म, शिक्षा एवं परिवार (Shefali Shah Birth, Education Qualification and Family)

शेफाली शाह का असली नाम शेफाली शेट्टी है इनका जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में 22 मई 1973 को हुआ, इनके पिता सुधाकर शेट्टी जो भारतीय रिजर्व बैंक में कार्यरत थे और माँ शोभा जो होम्योपैथी डॉक्टर है. इनके माता-पिता की शेफाली इकलौती संतान है. इनके पिता मंगलोरियन और माँ गुजराती है.

शेफाली का बचपन मुंबई के सांताक्रूज में स्थित आरबीआई के क्वार्टर में बिता, पास ही के स्कूल आर्य विद्या मंदिर से शुरूआती पढाई पूरी हुई. 12वीं तक की पढाई के बाद शेफाली ने मीठीबाई कॉलेज में साइंस स्ट्रीम में एडमिशन लिया. शैफाली ने देखा कि कॉलेज के अधिक स्टूडेंट दिन में थिएटर में काम करते थे. तो शेफाली भी उनके साथ थिएटर जाने लगी. बचपन से ही शेफाली को डांस और गाने का शौक था. जिसके चलते इन्होने भरतनाट्यम की ट्रेनिंग भी ली थी. उस समय इन्हें एक्टिंग में कुछ ज्यादा रूचि नही थी. कॉलेज के दिनों में दोस्तों के साथ थिएटर जाने के बाद एक्टिंग में दिलचस्पी दिखने लगी. शेफाली को एक्टिंग के अलावा पेंटिंग और कुकिंग का भी शौक है.

शेफाली ने मुंबई के एक आर्टिस्ट से 6 महीने का प्रोफेशनल ट्रेनिंग लिया. इसके बाद साल 2016 में स्पेन के शहर बार्सिलोना चली गई वहा के मेटाफ़ोरा स्टूडियो आर्ट्स स्कूल से एक्टिंग का कोर्स किया

परिवार की जानकारी (family Information)

पिता का नाम (Shefali Shah Father Name) सुधाकर शेट्टी
माता का नाम (Shefali Shah mother Name) शोभा शेट्टी
पति का नाम  (Shefali Shah Husband Name) विपुल अमृतलाल शाह (2000)
बच्चे 2 बेटा
बेटे का नाम (Shefali Shah Son Name) आर्यमन शाह और मौर्या शाह
पूर्व पति का नाम (Shefali Shah Ex. Husband Name) हर्ष छाया (1997-2001)

शेफाली शाह की शादी (Shefali Shah Marriage)

शेफाली शाह ने साल 1994 में एक्टर हर्ष छाया से शादी की थी जो ज्यादा दिनों तक नही चली और साल 2000 में इनका तलाक हो गया. तलाक के कुछ ही महीनों बाद दिसंबर 2000 में शेफाली ने डायरेक्टर और प्रोडूसर विपुल अमृतलाल शाह से शादी की. इनसे दो बेटे आर्यमन शाह और मौर्य शाह हैं.

शेफाली शाह का करियर (Shefali Shah Career)

  • शेफाली ने अपने करियर की शुरुआत गुजराती थिएटर से की थी. इसके बाद साल 1993 में ज़ी टीवी के पोपुलर सीरियल “तारा और बनेगा अपनी बात” में काम किया इसके साथ ही दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला शो “नया नुक्कड़” से टीवी जगत में कदम रखा.
  • बॉलीवुड में कदम साल 1995 में रिलीज़ हुई रामगोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म “रंगीला” से हुई. इस फिल्म में मुख्य किरदार में आमिर खान, जैकी श्रॉफ और उर्मिला मातोंडकर थी. इस फिल्म में शेफाली का रोल छोटा थे जो उन्हें पसंद नही आया. तो उन्होंने फिल्मो से दुरी बना ली और टीवी की तरफ रुख किया.
  • शेफाली ने दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुए शो आरोहण (1996-1997) और सी हॉक्स (1997-1998) जैसे सीरियल में काम किया.
  • साल 1998 में राम गोपाल वर्मा की क्राइम थ्रिलर फिल्म “सत्या” में काम किया यह फिल्म मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन पर फिल्माई गई थी. इस फिल्म के लिए इन्हे सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का स्क्रीन अवार्ड मिला.
  • साल 2000 में आदित्य चोपड़ा की फिल्म “मोहब्बतें” में काम किया इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान भी थे. इसके बाद उन्होंने मानसून वेडिंग, वक्त, 15 पार्क एवेन्यू और गांधी, माय फादर में काम किया. फिल्म गांधी, माय फादर के लिए इन्हें टोक्यो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड और साल 2008 के ज़ी सिने अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर-फीमेल क्रिटिक्स अवार्ड से नवाज़ा गया.
  • साल 2017 में विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म कमांडो 2 में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद शॉर्ट फिल्म ‘जूस’ से डेब्यू किया.
  • अगस्त 2022 में  शेफाली ने आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में काम किया.  इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. और इसके बाद एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में नज़र आई.
  • मार्च 2022 में शेफाली ने विद्या बालन के साथ फिल्म “जलसा” में काम किया यह फिल्म अमेज़न प्राइम विडियो पर रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को मेलबर्न के भारतीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
  • साल 2019 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ “दिल्ली क्राइम” में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का दमदार किरदार निभाया है. यह साल 2012 के दिल्ली गैंग रैप मामले पर आधारित है. इसका दूसरा सीजन अगस्त 2022 में रिलीज़ हुआ था.
  • शेफाली ने साल 2022 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज ‘ह्यूमन’ में काफी संवेदनशील किरदार निभाया है. इसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी भी थी. इसमें शेफाली और कीर्ति का किसिंग सीन था.

शेफाली शाह की फिल्म (Shefali Shah Movies)

साल फिल्म रोल
2022 डॉक्टर जी डॉ नंदिनी
2022 डार्लिंगस शमशुनिस्सा अंसारी
2022 जलसा रुखसाना
2021 अजीब दास्तान नताशा
2018 वन्स अगेन तारा शेट्टी
2017 जूस मंजू सिंह
2017 कमांडो 2 लीना चौधरी
2015 ब्रदर्स मारिया फर्नांडीस
2015 दिल धड़कने दो नीलम मेहरा
2014 लक्ष्मी ज्योति
2011 कुछ लव जैसा मधु सक्सेना
2010 कार्तिक कॉलिंग कार्तिक डॉक्टर श्वेता कपाड़िया
2008 ब्लैक एंड वाइट रोमा माथुर
2007 द लास्ट लियर वंदना
2007 गांधी, माय फादर कस्तूरबा गांधी
2005 15 पार्क एवेन्यू लक्ष्मी जे रॉय
2005 वक्त :द रेस अगेंस्ट टाइम सुमित्रा ठाकुर
2001 मानसून वेडिंग रिया वर्मा
2000 मोहब्बतें नंदिनी खन्ना
1998 सत्या प्यारी म्हात्रे
1995 रंगीला माला मल्होत्रा

शेफाली शाह के टीवी शो (Shefali Shah TV Shows)

साल टीवी शो रोल
2008 रामायण सुनैना
1999 राहें प्रीति
1997 सी हॉक्स
1997 कभी-कभी राधा पाठक
1996 पतझड़
1996 हसरतिन सावित्री
1993 आरोहण कैडेट निवेदिता
1993 तारा माला मल्होत्रा
1993 नया नुक्कड़ो
1993 बनेगी अपनी बात ऋचा

शेफाली शाह की वेब सीरीज (Shefali Shah Web Series)

साल टीवी शो रोल
2019 दिल्ली क्राइम डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी
2022 ह्यूमन डॉ. गौरी नाथ
2022 दिल्ली क्राइम सीजन 2 डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी

 

शेफाली शाह को मिले अवार्ड (Shefali Shah Award)

  • साल 1999 में फिल्म “सत्या” और जूस (2018) के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.
  • साल 2009 में फिल्म “द लास्ट लियर” में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड्स मिला.
  • फिल्म “सत्या” और दिल धड़कने दो के लिए स्क्रीन अवार्ड मिला.
  • गांधी, माय फादर  के लिए जी सिने अवार्ड्स मिला.
  • साल 2007 में टोक्यो फिल्म फेस्टिवल और साल 2019 में आईरील अवार्ड और एशियन अकैडमी क्रिएटिव अवार्ड मिला गया. यह दोनों अवार्ड वेब सीरीज “दिल्ली क्राइम” के लिए मिले.

निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको शेफाली शाह का जीवन परिचय (Shefali Shah Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपके यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : शेफाली शाह का जन्म कब हुआ?
Ans : 22 मई 1973

Q : शेफाली शाह कितने साल की है?
Ans : 50 साल की (2023)

Q : शेफाली शाह के पति का नाम क्या है?
Ans : विपुल अमृतलाल शाह

Q : शेफाली शाह का जन्म कहा हुआ?
Ans : मुंबई में

Q : शेफाली शाह के पति कौन है?
Ans : डायरेक्टर और प्रोडूसर

Q : शेफाली शाह के कितने बच्चे है?
Ans : 2 बेटे

Q : शेफाली शाह के बेटे का क्या नाम है?
Ans : अर्यमन शाह और मौर्या शाह

Q : शेफाली शाह की उम्र कितनी है?
Ans : 50 साल (2023)

Q : दिल्ली क्राइम में शेफाली शाह किस किरदार में है?
Ans : डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में

यह भी पढ़े

Previous articleदिशा वकानी का जीवन परिचय | Disha Vakani Biography In Hindi
Next articleवर्ल्ड कप की 10 टीमों के फाइनल स्क्वाड | World Cup 2023 Final Squads of 10 Teams in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here