राजस्थान में कितने जिले हैं उनके नाम | Rajasthan Ke Jile Ke Naam Hindi Me

3/5 - (2 votes)

Rajasthan Ke Jile Ke Naam – राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सातवां सबसे बड़ा राज्य है. यह राज्य पांच अलग अलग राज्य गुजरात मध्यप्रदेश पंजाब हरियाणा और उत्तरप्रदेश से जुड़ा हुआ है. राजस्थान की एक अंतरराष्ट्रीय सीमा है जो पाकिस्तान से 1000 किलोमीटर से अधिक तक फैली हुई है. इसका कुल क्षेत्रफल 342239 वर्ग किलोमीटर है. राजस्थान की स्थापना आजादी के बाद 30 मार्च 1949 में हुआ था. 6 करोड़ 85 लाख से अधिक आबादी वाले इस राज्य की साक्षरता दर 70% हैं. राज्य में पहले 33 जिले और 7 संभाग थे लेकिन मार्च 2023 में राजस्थान के मुख्यमंत्री ashokके द्वारा 19 नए जिलों और 3 नये संभागों की घोषणा की गई. इस हिसाब से अब राजस्थान में 50 जिले और 10 संभाग हो गए हैं.

अब सवाल यह उठता है कि राजस्थान के नये जिले और संभाग कौनसे है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि राजस्थान में कितने जिले हैं उनके नाम (Rajasthan Ke Jile Ke Naam Hindi Me) के बारें में पूरी जानकारी देंगे.

Rajasthan Ke Jile Ke Naam Hindi Me

राजस्थान में कुल कितने जिले हैं 2023?

पहले राजस्थान में 33 जिले थे लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को 19 नए जिलों की घोषणा की है जिसके बाद राजस्थान में 33 जिलों से बढ़कर 50 जिलों हो गये है. इसी की तरह पहले राजस्थान में 7 संभाग हुआ करते थे लेकिन 3 नये संभागो को बढाकर कुल 10 संभाग हो गए है. इससे पूर्व वर्ष 2008 में प्रतापगढ़ को जिला बनाया गया था.

राजस्थान के 33 जिले का क्या नाम है? (Rajasthan Ke Jile Ke Naam)

क्रमांक जिले के नाम क्षेत्रफल आबादी
1 अजमेर जिला 8481 2584913
2 अलवर जिला 8380 3671999
3 बांसवाड़ा जिला 5037 1798194
4 बारां जिला 6992 1223921
5 बाड़मेर जिला 28387 2604453
6 भरतपुर जिला 5066 2549121
7 भीलवाड़ा जिला 10455 2410459
8 बीकानेर जिला 30247 2367745
9 बूंदी जिला 5550 1113725
10 चित्तौड़गढ़ जिला 7822 1544392
11 चुरु जिला 13858 2041172
12 दौसा जिला 3432 1637226
13 धौलपुर जिला 3033 1207293
14 डूंगरपुर जिला 3770 1388906
15 हनुमानगढ़ जिला 9656 1774692
16 जयपुर 11143 6626178
17 जैसलमेर जिला 38401 669919
18 जालौर जिला 10640 1828730
19 झालावाड़ जिला 6928 1411129
20 झुंझुनू जिला 5928 2137045
21 जोधपुर 22850 3687165
22 करौली जिला 5043 1458248
23 कोटा जिला 5217 1951014
24 नागौर जिला 17718 3307743
25 पाली जिला 12387 2037543
26 प्रतापगढ़ जिला 4117 867848
27 राजसमंद जिला 4550 1156597
28 सवाई माधोपुर जिला 10527 1335551
29 सीकर जिला 7742 2677333
30 सिरोही जिला 5136 1036346
31 श्रीगंगानगर जिला 11154 1969168
32 टोंक जिला 7194 1421326
33 उदयपुर जिला 11724 3068420

राजस्थान के नए जिले के नाम (New District In Rajasthan 2023 List In Hindi)

क्रमांक नए जिले के नाम (Rajasthan Ke Naye Jile) पहले इनमे थे
1. अनूपगढ़ श्रीगंगानगर
2. ब्यावर अजमेर
3. खैरथल अलवर
4. डीग भरतपुर
5. दूदू जयपुर
6. डीडवाना-कुचामनसिटी नागौर
7. फलोदी जोधपुर
8. जयपुर उत्तर जयपुर
9. जयपुर दक्षिण जयपुर
10. जोधपुर पूर्व जोधपुर
11. जोधपुर पश्चिम जोधपुर
12. कोटपूतली-बहरोड़ जयपुर
13. केकड़ी अजमेर
14. नीम का थाना सीकर
15. गंगापुर सिटी सवाईमाधोपुर
16. शाहपुरा भीलवाड़ा
17. सांचोर जालोर
18. सलूंबर उदयपुर
19. बालोतरा बाड़मेर

राजस्थान के 10 संभागों के नाम (Division Of Rajasthan In Hindi)

  1. कोटा संभाग – बारां, बूंदी, झालावाड़ और कोटा
  2. अजमेर संभाग – अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर और टोंक
  3. जयपुर संभाग – अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू
  4. उदयपुर संभाग – चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर
  5. जोधपुर संभाग – बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर और सिरोही
  6. बीकानेर संभाग – बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर
  7. भरतपुर संभाग – भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर
  8. सीकर
  9. पाली
  10. बांसवाड़ा

निष्कर्ष- आज के इस लेख में हमने आपको बताया राजस्थान में कितने जिले हैं उनके नाम (Rajasthan Ke Jile Ke Naam Hindi Me) के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : राजस्थान में कुल कितने जिले हैं 2023?
Ans: 50 जिले

Q : राजस्थान का 29 वा जिला कौन सा है?
Ans: दौसा

Q : राजस्थान में सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
Ans: जैसलमेर

Q : राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
Ans: धौलपुर

Q : राजस्थान में कितने नए जिले बने हैं?
Ans: 19 नये जिले बने है.

Q : राजस्थान में कुल कितने संभाग है?
Ans: 10 संभाग

Q : राजस्थान में 19 नए जिले कौन-कौन से है?
Ans: जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, , जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, खैरथल, फलोदी, गंगापुर सिटी, सांचोर, अनूपगढ़, डीडवाना-कुचामनसिटी, शाहपुरा, दूदू, बालोतरा, नीम का थाना, कोटपूतली, ब्यावर, केकड़ी, ​​​​डीग, सलूंबर.

Q : अब राजस्थान में कुल कितने जिले हो गए?
Ans: 50 जिले

यह भी पढ़े

Previous articleलक्षद्वीप कैसे जाए, घूमने में कितना आएगा खर्च , How To Visit Lakshadweep Island
Next articleशरीर के अंगों के नाम हिंदी व अंग्रेजी में |  Body Parts Name With Pictures in English & Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here