शालीन भनोट का जीवन परिचय | Shalin Bhanot Biography In Hindi

Rate this post

शालीन भनोट का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, करियर, जन्म, उम्र, धर्म, शिक्षा, घर, परिवार, बिग बॉस 16, बिग बॉस, संपति, इंस्टाग्राम (Shalin Bhanot Biography In Hindi, Biopic, Bio, Wiki, Who Is, Kon Hai, News, Wikipedia, Bigg Boss 16 Winner, Career, Movies And Tv Shows, Age, Birthday, Religion, Cast, Dob, Height,  Family, Education Qualification, Net Worth, Monthly Income, Instagram)

सलमान खान का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, वजह है घर में रह रहे कंटेस्टेंट. इन्हीं में से एक हैं शालीन भनोट जो अक्सर घर की एक और कंटेस्टेंट टीना दत्ता के साथ देखा गया है. दोनों की केमिस्ट्री ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वे घर में खाने के लिए भी झगड़ते भी नजर आए थे. और अपने शानदार गेम की वजह से बॉस सीजन 16 के टॉप 5 में जगह बनाई. हालाँकि रियल लाइफ में शालीन बहुत अलग है वह दो कम्पनी के मालिक है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको शालीन भनोट का जीवन परिचय (Shalin Bhanot Biography In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

Shalin Bhanot Biography In Hindi

शालीन भनोट का जीवन परिचय (Shalin Bhanot Biography In Hindi)

नाम (Name) शालीन भनोट
जन्म तारीख (Date of birth) 15 नवंबर 1982
जन्मदिन (Birthday) 15 नवंबर
जन्म स्थान (Place) जबलपुर, मध्यप्रदेश
उम्र (Age) 39 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
पेशा  (Profession) एक्टर और बिजनेसमैन
शिक्षा (Educational Qualification) ग्रेजुएट
प्रसिद्ध  (famous For) बिग बॉस 16
शुरुआत (Debut ) एमटीवी रोडीज 2(2004)
हाइट (Shalin Bhanot Height) 5 फीट 10 इंच
वजन (Shalin Bhanot Weight) 71 किलो
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कुंभ राशि
भाषा (Languages) हिंदी और अंग्रेजी
वर्तमान पता (Address) मुम्बई
शादी की तारीख (Marriage Date) 9 दिसंबर 2009
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) तलाकशुदा
संपति (Net Worth) 3 से 5 करोड़ रूपये

कौन है शालीन भनोट (Who is Shalin Bhanot)

शालीन भनोट भारतीय एक्टर और बिजनेसमैन के साथ साथ फिटनेस फ्रीक भी है. शालीन दो कंपनियों के फाउंडर भी हैं, जिनमें से एक शालीन प्राइम लैंड प्राइवेट लिमिटेड और दूसरी भनोट क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड है. शालीन ने करियर की शुरुआत साल 2004 में एमटीवी रोडीज 2 में कंटेस्टेंट के रूप में की. लेकिन बड़ा ब्रेक साल 2005 में ज़ी टीवी के सीरियल सात फेरे-सलोनी का सफर में करण की भूमिका निभाकर मिला. इसके अलावा भी कई टीवी सीरियल में नज़र आ चुके है और साल 2022 में बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा रहते हुए खूब सुर्खिया बटोरी. टॉप 5 में जगह बनाई. साल 2009 में शालीन ने एक्ट्रेस दलजीत कौर से शादी की और इनका एक बेटा है. हालाँकि ज्यादा दिनों तक दोनों का रिश्ता चल सका और साल 2015 में दलजीत ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक ले लिया.

शालीन भनोट का जन्म और परिवार (Shalin Bhanot Birth and Family)

शालीन भनोट का जन्म 15 नवंबर 1982 को मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक बिजनेसमैन परिवार में हुआ था. इनके पिता बृज मोहन भनोट जो कि एक व्यवसायी है और माँ सुनीता भनोट एक गृहिणी हैं. शालीन के एक भाई राहुल और एक बहन श्वेता है.

9 दिसंबर 2009 को शालीन ने टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर से शादी की, उनका एक बेटा है जिसका नाम जयदेन है. कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और साल 2015 में दलजीत ने डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगाते हुए शालीन से तलाक ले लिया.

शालीन भनोट का करियर (Shalin Bhanot Career)

  • शालीन को बचपन से ही फिल्में देखने और एक्टिंग करने का काफी शौक था. तो उन्होंने अपना करियर इसी में बनाने की सोची और अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया. अक्सर देखा जाता है कि शालीन अपनी डाइट को लेकर काफी सतर्क रहते हैं.
  • शालीन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में MTV Roadies 2 से की. इसके बाद इन्हें सोनी टीवी का पहला टीवी सीरियल आयुष्मान मिला जिसमे इन्होंने अक्षय का किरदार निभाया था.
  • साल 2005 में सात फेरे: सलोनी का सफर में करण, सान्य में माहिर, दिल मिल गए में चिराग, गृहस्ती में मानस का किरदार निभाया था.
  • वर्ष 2008 में शालीन और उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर ने “नच बलिए 4” में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया. और इस शो के विनर भी बने और वही रनर अप नमन शॉ और मेघा गुप्ता थे.
  • इसके अलावा भी उन्होंने सजदा तेरे प्यार में, सूर्यपुत्र कर्ण, शेर-ए-पंजाब-महाराजा रंजीत सिंह, राम सिया के लव कुश और नागिन 4 समेत कई बड़े टीवी सीरियल में काम किया.
  • साल 2022 में उन्होंने Bigg Boss 16 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया और 133 दिनों तक घर में रहे. बिग बॉस फिनाले में टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहे.
  • शालीन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में “प्यारे मोहन” और साल 2016 में “लव के फंडे” जैसी फिल्मों में काम करके की थी. इसके अलावा “दी रेड लैंड” नाम की वेब सीरीज में भी काम किया. इनके अलावा आहत, फिर कोई है, ये है आशिकी, लाल इश्क और खतरों के खिलाड़ी 10 में गेस्ट अपीयरेंस के रूप में दिखाई दिए.

शालीन भनोट की संपत्ति (Shalin Bhanot Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शालीन भनोट की संपत्ति की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 13 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया फिल्में, शोज और स्पोंसरशिप है. बिग बॉस 16 के घर में 133 दिनों तक रहने के लिए उन्हें बहुत पैसा मिला है.

शालीन भनोट के सोशल मीडिया अकाउंट (Shalin Bhanot Social Media Accounts)

शालीन भनोट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और कंटेंट शेयर करते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.5M और फेसबुक पर 10K फॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको शालीन भनोट का जीवन परिचय (Shalin Bhanot Biography In Hindi) के बारें में बताया.

FAQ

Q : शालीन भनोट कौन है?
Ans : एक्टर और बिजनेसमैन

Q : शालीन भनोट की उम्र कितनी है?
Ans : 39 साल

Q : शालीन भनोट की पत्नी कौन है
Ans : 2009 में दलजीत कौर से शादी की थी लेकिन 2015 में दोनों का तलाक हो गया.   

Q : शालीन भनोट का जन्म कब हुआ?
Ans : 15 नवंबर 1982 को

Q : शालीन भनोट की बीवी कौन है
Ans : दलजीत कौर

Q : शालीन भनोट की नेट वर्थ कितनी है?
Ans : 13  करोड़ रूपये

यह भी पढ़े

 

Previous articleशिव ठाकरे का जीवन परिचय | Shiv Thakare Biography In Hindi
Next articleविक्रम गोखले का जीवन परिचय | Vikram Gokhale Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here