The Kerala Story – 26 अप्रैल को द केरल स्टोरी का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म की कहानी 4 लड़कियों की जिंदगी और 32 हजार लड़कियों के अचानक गायब होने की घटना पर आधारित है. 2 मिनट और 45 सेकेंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज की 4 लड़कियाँ एक आतंकी संगठन के सम्पर्क में आ जाती है. फिल्म की कहानी का मुख्य पात्र बॉलीवुड अदा शर्मा है और फिल्म के निर्माता विपुल अम्रुतलाल शाह और निर्देशक सुदिप्तो सेन है.
द केरल स्टोरी के ट्रेलर की शुरुआत होती है केरल की एक हिंदू लड़की शालिनी उन्नीकृष्णन से. जहाँ उनके और उनके परिवार के बारे में बताया जाता है. जिसमें वह पूरी कहानी बताती है कि कैसे वह आतंकी संगठन आईएसआईएस के संपर्क में आई और कैसे उससे जुड़ी. ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कुछ आतंकी संगठन किस तरह से केरल की लड़कियों का माइंड ब्रेनवॉश करते है और उन्हें धर्म परिवर्तन करवाया जाता है. और उसके बाद आतंकी संगठन आईएसआईएस से जोड़ा जाता है. ऐसा करने के लिए कभी शारीरिक संबंध बनाए जाते हैं तो कभी धार्मिक मान्यताओं का कार्ड खेलकर इनका इस्तेमाल किया जाता है. यह तो वो सब है जो ट्रेलर में दिखाया जाता है.
ट्रेलर के आने के बाद यह फिल्म विवादों में आ गई है. वह है इसकी कहानी. केरल की कुछ पार्टी और लोगो का कहना है कि फिल्म की कहानी सिर्फ हवा हवाई बातों पर आधारित है. एक मुस्लिम संगठन ने फिल्म में दिखाई गई कहानी को सही साबित करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है. फिल्म की रिलीज़ 5 मई को होने वाली है और उससे पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म में से 10 सीन काट दिए है और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री की एक बाईट भी हटा दी है. इस आर्टिकल में हम जानते है कि The Kerala Story की कहानी में दिखाई गई 32,000 लड़कियों का गायब होना कितना सच है?.
द केरल स्टोरी क्या है?
द केरल स्टोरी का ट्रेलर 26 अप्रैल को रिलीज़ हुया है और यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ये फिल्म अपनी कहानी को लेकर विवादों में आ गई है. फिल्म की कहानी केरल की हिंदू और ईसाई कॉलेज की युवतियों पर आधारित है जिनका किसी विशेष संगठनों द्वारा ब्रेनवॉश कर जबरन धर्म परिवर्तन किया जाता है. सबसे पहले उन्हें लव जिहाद में फंसाया जाता है. शारीरिक सम्बन्ध बनाये जाते है फिर उन्हें आतंकवादी संगठन SIS में शामिल होने के लिए सीरिया, अफगानिस्तान और इराक भेज दिया जाता है. फिल्म की कहानी में बताया गया है कि केरल की 32 हजार हिंदू और ईसाई युवतियों का माइंड वॉश कर इस्लाम धर्म कबूल करवाया. इसके बाद इन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल कराने के लिए अफगानिस्तान, सीरिया और इराक ले जाया गया.
कितनी है आदिपुरुष के स्टार कास्ट की फीस
फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन से The Kerala Story में 32 हजार लड़कियों के धर्म परिवर्तन की बात को लेकर पूछा तो उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि “साल 2010 में केरल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने विधानसभा में एक रिपोर्ट रखी थी, जिसमें कहा गया था कि हर साल करीब 2,800 से 3,200 लड़कियां इस्लाम कबूल कर रही हैं. अगले 10 साल के हिसाब से यह संख्या 30 से 32 हजार होने का अनुमान है.”
द केरल स्टोरी फिल्म के ट्रेलर में दावा किया गया है कि केरल की हज़ारों लड़कियों का माइंड वॉश कर धर्म परिवर्तन कर ISIS में शामिल किया, कितनी सच्चाई है इस बात में
टाइम्स ऑफ इंडिया ने 15 जुलाई 2016 को केरल की एक खुफिया रिपोर्ट के हवाले से खबर दी थी कि 2011 और 2015 के बीच कोझिकोड और मलप्पुरम में दो मान्यता प्राप्त धार्मिक रूपांतरण केंद्रों में 5,793 लोगों ने इस्लाम कबूल किया.
इस रिपोर्ट के मुताबिक इस्लाम कुबूल करने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं. इनमें से 76% महिलाएं 35 साल से कम उम्र की हैं. और धर्म परिवर्तन करने वालों में 4,719 हिंदू और 1,074 ईसाई थे.
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने विधानसभा में एक रिपोर्ट जारी कर बताया था कि 2006 से लगभग 2,667 लड़कियों ने इस्लाम कबूल किया है. कई सिक्यूरिटी एजेंसियों का मानना है कि केरल राज्य के तक़रीबन 100 या 120 लोग या तो आईएसआईएस का हिस्सा हो गए हैं या फिर आईएसआईएस का हिस्सा होने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जाता है कि इनके से कुछ लोग अफगानिस्तान या सीरिया जाकर ISIS के लिए काम करने लगे. उनमें से कुछ मारे गए थे.
साल 2019 में एक इंजीनियरिंग छात्र मोहम्मद मुहसिन जो कि मलप्पुरम का रहने वाला है उन्हें माता पिता को एक मैसेज मिला कि उनका बेटा अफगानिस्तान में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया.
सुरक्षा एजेंसियों ने साल 2014 और 2015 में आईएसआईएस में शामिल होने के संदेह में 17 भारतीयों की पहचान की थी. जिनमे से 3 केरल राज्य के थे.
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक साल 2016 मई और जून के महीने में करीब दो दर्जन लोग ISIS का हिस्सा होने जा रहे थे जिनमे महिलाओं और बच्चों भी शामिल थे. जब जांच की गई तो आईएसआईएस के कासरगोड मॉड्यूल का पता चला. और लापता होने वालों में ज्यादातर इसी जिले के रहने वाले थे.
केरल की चार युवतिया साल 2016-2018 में अपने पति के साथ अफगानिस्तान के नंगरहार गई थी. जहां अफगानिस्तान में अलग-अलग हमलों में उनके पति की मौत हो गई थी. ये चार महिलाएं उन हजारों आईएसआईएस के लोगो में शामिल थीं, जिन्होंने साल 2019 में अफगानिस्तान के अधिकारी के सामने सरेंडर किया था.
News Source – Bhaskar
निष्कर्ष- आज के इस लेख में हमने आपको The Kerala Story की कहानी में दिखाई गई 32,000 लड़कियों का गायब होना कितना सच है के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
यह भी पढ़े