प्रसिद्ध कृष्णा का जीवन परिचय | Prasidh Krishna Biography In Hindi

Rate this post

प्रसिद्ध कृष्णा का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, इंडियन क्रिकेटर, फोटो, जन्म, धर्म, कास्ट, उम्र, आयु,  शिक्षा, परिवार, पत्नी, शादी, करियर, ऊंचाई , संपति (Cricketer Prasidh Krishna Biography In Hindi, Profile, Wiki, Rajasthan Royals, Cricketer, Age, Height, Career, Stats, T20 Ranking, Height, Net Worth, Birthday, Birth Place, Dob, Family, GF  Name, Centuries, Award, Debut Match, Earnings, Salary, Endorsements, Highest Score, Test, Education Qualification, Instagram)

Prasidh Krishna Biography In Hindi – वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पंड्या के चोटिल होने की वजह से वह बाहर हो गये है और उनकी जगह टीम इंडिया में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (prasidh krishna replacement) को मिली है. पंड्या 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में टखना मुड़ने के कारण चोटिल हो गए थे. इसके बाद इन्होने अभी तक कोई भी मैच नही खेला है. अब हार्दिक (hardik replacement) वर्ल्ड कप इंडियन टीम से बाहर कर दिए गये है. और उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna fastest ball) को टीम में शामिल किया गया है. प्रसिद्ध कृष्णा भी कमाल के फ़ास्ट बॉलर है. उन्होंने 2 वर्ष पहले मार्च 2021 में वनडे डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किये थे.

कृष्णा को इंडियन टीम में बैकअप के तौर में शामिल किया गया है. फ़िलहाल वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रेक्टिस कर रहे थे और वर्ल्ड सेमीफाइनल से पहले टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी के निर्णय के बाद उन्हें भारतीय स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का जीवन परिचय (Prasidh Krishna Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Prasidh Krishna Biography In Hindi

प्रसिद्ध कृष्णा का जीवन परिचय (Prasidh Krishna Biography In Hindi)

नाम (Name) प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)
पूरा नाम (Full Name) मुरलीकृष्ण प्रसिद्ध कृष्णा
जन्म तारीख (Date of birth) 19 फरवरी 1996
जन्म स्थान (Place) बैंगलोर, कर्नाटक, भारत
उम्र (Prasidh Krishna Age) 28 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Caste )
पेशा  (Profession) भारतीय क्रिकेटर
बेटिंग (Batting) राईट हैंडेड
बोलिंग (Bowling) राईट आर्म फ़ास्ट बॉलर
रोल (Role) फ़ास्ट बॉलर
जर्सी नंबर (Jersey number) 24
डेब्यू (Debut) वनडे मैच – 23 मार्च 2021,
टी20आई मैच – 18 अगस्त 2023,
एफसी मैच – सितम्बर 22 – 24, 2015,
टी20 मैच – 21 जनवरी 2018आईपीएल – 2018
वर्तमान आईपीएल टीम (Prasidh Krishna current teams) राजस्थान रॉयल्स
कोच (Coach) श्रीनिवास मूर्ति
ऊंचाई (Prasidh Krishna Height) 6 फीट 3 इंच (191 सेमी)
शिक्षा (Educational Qualification) बी.कॉम
स्कूल (School) कार्मेल स्कूल, पदमनाभानगर, बेंगलुरु
कॉलेज (College) महावीर जैन कॉलेज
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कन्या
भाषा (Languages) कन्नडा, इंग्लिश
वर्तमान पता (Address) मुंबई
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) शादीशुदा
संपत्ति (Net Worth) 3 करोड़

कौन है प्रसिद्ध कृष्णा (Who is Prasidh Krishna)

प्रसिद्ध कृष्णा एक भारतीय बल्लेबाज (Prasidh Krishna All Rounder) हैं जो वर्तमान समय में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे है और इसी के साथ ही अपने घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए भी खेलते है. कृष्णा राईट हैंडेड बल्लेबाज और राईट आर्म फ़ास्ट बॉलर है. वह 145 किमी प्रति घंटे (Prasidh Krishna bowling speed) की रफ़्तार से गेंदबाजी करते हैं. कृष्णा ने मार्च 2021 में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर अपना वनडे डेब्यू किया. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा.

प्रसिद्ध कृष्णा का जन्म एवं परिवार (Prasidh Krishna Birth and Family)

प्रसिद्ध कृष्णा का जन्म कर्नाटक राज्य के बैंगलोर में 19 फरवरी 1996 में हुआ. इनके पिता का नाम मुरली कृष्णा और माता का नाम कलावाठी कृष्णा है. प्रसिद्ध ने 8 जून 2023 को रचना से शादी की. उनकी पत्नी रचना अमेरिका के टेक्सास में डेल में प्रोडक्ट मैनेजर हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा का परिवार (Prasidh Krishna family)

पिता का नाम (Prasidh Krishna Father) मुरली कृष्णा
माता का नाम (Prasidh Krishna Mother) कलावाठी कृष्णा
पत्नी का नाम (Prasidh Krishna Wife) रचना

प्रसिद्ध कृष्णा की शिक्षा (Prasidh Krishna Education Qualification)

कृष्णा ने 12वीं तक की पढाई बेंगलुरु के पदमनाभानगर में कार्मेल स्कूल से पूरी की. इसके बाद महावीर जैन कॉलेज में दाखिला लिया जहाँ से कॉमर्स में बैचलर की डिग्री प्राप्त की.

प्रसिद्ध कृष्णा का क्रिकेट करियर (Prasidh Krishna Cricket Career)

  • प्रसिद्ध का क्रिकेट करियर साल 2015 में शुरू हुआ था. वह कर्नाटक टीम की और से खेलते हुए बांग्लादेश ए के खिलाफ एक मैच के दौरान उन्होंने 49 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये थे, इसके बाद वह सुर्खियों में आ गये थे. और कर्नाटक ने इस मैच को 4 विकेट से जीता था.
  • फरवरी 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की और जनवरी 2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना ट्वेंटी 20 डेब्यू किया.
  • साल 2018-2019 में विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेलते हुए 7 मैचों में 13 विकेट अपने नाम करने के बाद सबसे जल्दी विकेट लेने वाले बॉलर बन गये थे. रणजी ट्रॉफी 2021 में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच खेलते हुए प्रथम श्रेणी में दस विकेट अपने नाम किये.
  • मार्च 2021 में अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू किया, यहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला. इस मैच में प्रसिद्ध ने 4 विकेट झटक कर भारत को मैच जितने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
  • 27 सितंबर 2023 को राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा ने 5 ओवर में 45 रन देकर एक विकेट लिया. अब तक कृष्णा ने 17 वनडे खेल चुके है जिसमे 26 की औसत से 29 विकेट अपने नाम किये है.
  • वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद प्रसिद्ध को टीम में जगह मिली है. हालाँकि उन्हें बैकअप के तौर पर रखा गया है. लेकिन उन्हें खेलने का मौका भी मिल सकता है.

प्रसिद्ध कृष्णा का आईपीएल करियर (Prasidh Krishna IPL Career)

प्रसिद्ध ने साल 2018 में आईपीएल में डेब्यू किया था. इस सीजन वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से खेल रहे थे. इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें नीलामी में 10 करोड़ रुपये में खरीदा था.

प्रसिद्ध कृष्णा के आकड़े (Prasidh Krishna Stats)

Prasidh Krishna Batting Career
M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
ODI 17 7 5 2 2 1.0 17 11.76 0 0 0 0 0
T20I 2
IPL 51 10 7 9 4 3.0 24 37.5 0 0 0 0 0

 

Prasidh Krishna Bowling Career
M Inn B Runs Wkts BBI BBM Econ Avg SR 5W 10W
ODI 17 17 794 742 29 4/12 4/12 5.61 25.59 27.38 0 0
T20I 2 2 48 61 4 2/29 2/29 7.62 15.25 12.0 0 0
IPL 51 51 1145 1703 49 4/30 4/30 8.92 34.76 23.37 0 0

प्रसिद्ध कृष्णा की संपत्ति (Prasidh Krishna Net Worth)

प्रसिद्ध कृष्णा की नेट वर्थ 3 करोड़ रूपये है. आईपीएल 2023 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ में ख़रीदा था. इसके अलावा बीसीसीआई उन्हें हर महीने सैलरी के तौर पर लाखो रूपये देता है.

निष्कर्ष- आज के इस लेख में हमने आपको प्रसिद्ध कृष्णा का जीवन परिचय (Prasidh Krishna Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

यह भी पढ़े

Previous articleनितीश राणा का जीवन परिचय | Cricketer Nitish Rana Biography In Hindi
Next articleदीपावली कब और क्यों मनाई जाती है | Diwali Kab Aur Kyo Banai Jaati Hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here