बाबा बालक नाथ का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, इतिहास, पूर्व सांसद अलवर, विकिपीडिया, न्यूज़, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, जाति, बच्चे, पिता, धर्म, राजनीतिक करियर, शिक्षा, एजुकेशन, विवाह, संपत्ति, परिवार, नेटवर्थ, (Baba Balak Nath Biography in Hindi, Wiki, BJP, Kon Hai, MLA, News, Political Career, Religion, Cast, Age, Dob, Birthday, Family, Education Qualification, Wife, Children, Son, Daughter, Marriage, Net Worth)
Baba Balak Nath History In Hindi – राजस्थान की राजनीति में एक प्रमुख नाम तेजी से उभरा है और वह नाम है बाबा बालकनाथ का. बाबा बालकनाथ एक योगी है मगर योगी होने के साथ ही वो बीजेपी के कट्टर हिंदुत्व छवि वाले नेता की श्रेणी में भी आते है. उनकी छवि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बहुत कुछ मिलती जुलती है. योगी आदित्यनाथ की भांति बाबा बालकनाथ भी नाथ संप्रदाय के संत है और दोनों ही हिंदुत्व की विचारधारे को बहुत ही मजबूती से रखते है. दोनों के वस्त्र भी एक ही जैसे भगवा है और अब यही कारण है
बीजेपी की राज्य में बंपर जीत के बाद लोग बाबा बालकनाथ को राजस्थान वाले योगी आदित्यनाथ कह रहे है. न केवल राज्य बल्कि देशव्यापी मांग उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की है. आज के इस लेख में हम आपको बाबा बालक नाथ का जीवन परिचय (Baba Balak Nath Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.
बाबा बालक नाथ का जीवन परिचय (Baba Balak Nath Biography in Hindi)
नाम (Name) | बाबा बालक नाथ (Baba Balak Nath) |
असली नाम (Real Name) | – |
जन्म तारीख (Baba Balak Nath Date Of Birth) | 16 अप्रैल 1984 |
जन्म स्थान (Place) | गांव कोहराना, बहरोड़, अलवर |
उम्र (Baba Balak Nath Age) | 40 साल (2023) |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
जाति (Baba Balak Nath Cast) | यादव |
व्यवसाय (Occupation) | राजनीतिज्ञ और साधु |
वर्तमान पद (Current Position) | तिजारा से विधायक |
राजनीतिक दल (Political Party) | भारतीय जनता पार्टी |
शिक्षा (Educational Qualification) | 12वीं |
स्कूल (School) | राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान |
कॉलेज (College) | – |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
राशि (Zodiac Sign) | वृषभ |
भाषा (Languages) | हिंदी, इंग्लिश |
वैवाहिक स्थिति (Baba Balak Nath Marital Status) | अविवाहित |
संपत्ति (Net Worth ) | 13 लाख |
स्थायी पता (Baba Balak Nath Permanent Address) | अलवर |
वर्तमान पता (Baba Balak Nath Present Address) | अलवर |
मोबाइल नंबर (Baba Balak Nath Contact Mobile Number) | – |
ईमेल (Baba Balak Nath Email id) | [email protected] |
कौन है बाबा बालक नाथ (Who is Baba Balak Nath)
बाबा बालक नाथ एक पॉलिटिशियन है और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (baba balak nath bjp) से राजस्थान में तिजारा विधायक है. साल 2019 में अलवर जिले से लोकसभा सांसद भी रह चुके है. वह हरियाणा की बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं. बाबा बालक नाथ हिंदू धर्म के नाथ संप्रदाय के आठवें महंत हैं. महंत चांदनाथ ने 29 जुलाई 2016 को एक समारोह के दौरान बालकनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। इस समारोह में योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव भी मौजूद थे.
बाबा बालक नाथ का जन्म, परिवार और प्रारंभिक जीवन (Baba Balak Nath Birth, Family & early life)
बाबा बालक नाथ का जन्म राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ तहसील के कोहराना गांव में 16अप्रैल 1984 को हुआ था. उनके पिता का नाम सुभाष यादव और माता का नाम उर्मिला देवी है. महंत बालकनाथ योगी के दादा का नाम फूलचंद यादव और दादी का नाम संतरो देवी है.
उनका परिवार गांव से था इसलिए परिवार का मुख्य व्यवसाय खेती था मगर फिर भी उनके परिवार में शिक्षा और धर्म दोनों की प्रमुखता थी. अब यही कारण है कि बाबा बालकनाथ के दोनों चाचा डॉक्टर है जबकि परिवार में साधु संतो के प्रति इतनी श्रद्धा थी कि स्वयं बाबा बालकनाथ के पिता सुभाष यादव नीमराना के बाबा संत खेतानाथ की सेवा में लगे रहते थे. संतो के प्रति भक्ति इतनी थी कि उन्होंने बालकनाथ के जन्म से पूर्व ही उन्हें जनकल्याण एवं हिंदुत्व के लिए गुरुओ की सेवा में सदैव के लिए अर्पित करने की बात आश्रम में कह चुके थे.
महंत बालकनाथ यादव जाति से है. बाबा बालक नाथ योगी – सन्यासी है. इसी कारण उन्होंने विवाह नहीं किया है, इसलिए उनका अपना कोई परिवार भी नहीं है.
बाबा बालक नाथ का परिवार (Baba Balak Nath family Information)
दादा का नाम (Baba Balak Nath Grandfather Name) | फूलचंद यादव |
दादी का नाम(Baba Balak Nath GrandMother Name) | संतरो देवी |
पिता का नाम (Baba Balak Nath Father Name) | सुभाष यादव |
माता का नाम (Baba Balak Nath Mother Name) | उर्मिला देवी |
बाबा बालक नाथ का प्रारंभिक जीवन (Baba Balak Nath Early Life)
बालकनाथ की मात्र साढ़े छह वर्ष की बाल आयु में ही उन्हें घर परिवार से दूर गुरु खेतानाथ के गुजरने के बाद गुरु सोमनाथ को सौप दिया गया. बाबा बालकनाथ संत सोमनाथ के पास छह महीने तक रहे मगर बाद में गुरु सोमनाथ ने बालकनाथ की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें अलवर के पूर्व सांसद व महंत चांदनाथ योगी के पास भेज दिया.
ध्यान देने वाली है कि बाबा बालकनाथ का जन्म गुरुवार को हुआ था और यही कारण था कि बाबा खेतानन्द ने उन्हें गुरुमुख नाम दिया था और महंत चांदनाथ के आश्रम आने से पहले बाबा बालकनाथ गुरुमुख नाम से ही जाने जाते थे मगर महंत चांदनाथ के आश्रम में आने पर उनके बचपना को देखकर उन्हें नया नाम दिया गया और वह नाम था बालकनाथ.
बाद में बालकनाथ इसी नाम से विख्यात हो गए उन्होंने कम आयु होने के बाद भी आश्रम के कठिन नियमों का पालन किया, कठिन तपस्या और साधना की. उनके कार्यो को देखकर आगे चलकर उन्हें देश भर के अन्य नाथ संप्रदाय के आश्रमों में जाने व सेवा देने का भी अवसर दिया गया. वे उन्ही दिनों देश के विभिन्न भागो का भ्रमण किया और भारत की सभ्यता व संस्कृति को समझा.
बाबा बालक नाथ की शिक्षा (Baba Balak Nath Education Qualification)
बाबा बालक नाथ ने 2022 में National Institute of Open Schooling से इंटरमीडिएट (12th) किया.
बाबा बालक नाथ का राजनीतिक सफ़र (Baba Balak Nath Political Career)
चूँकि बाबा बालक नाथ के गुरु महंत चांद नाथ योगी सक्रिय राजनीति से जुड़े थे और वे पहले बहरोड़ से विधायक व बाद में अलवर से सांसद भी रह चुके थे. इसलिए बाबा बालकनाथ की राजनीतिक यात्रा का आधार उन्हें विरासत में अपने गुरु से मिला. यह ठीक ऐसे ही था जैसे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की राजनीतिक यात्रा का आरम्भ हुआ था.
महंत चांदनाथ की लंबी बीमारी के बाद उनका स्वर्वास हो गया. इसके बाद बाबा बालकनाथ उनके उत्तराधिकारी नियुक्त किये गए. इसके लिए देश के कई संतो को निमंत्रण दिया गया एवं परम्परा के अनुसार पांच प्रमुख संतो के स्पर्श से उन्हें 29 जुलाई 2016 को आश्रम का आठवां उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया. उस समय अन्य संतो के साथ ही योगी आदित्यनाथ व योग गुरु रामदेव भी उपस्थित थे.
इस तरह से बाबा बालकनाथ के राजनीतिक व धर्म गुरु चांदनाथ थे, जिनका लंबी बीमारी के बाद 17 सितंबर 2017 को स्वर्गवास हो गया. उसके बाद बाबा बालकनाथ को मस्तनाथ आश्रम का मठाधीश और मस्तनाथ विश्वविद्यालय का कुलाधिपति बना दिया गया. आश्रम हरियाणा के रोहतक में स्थापित है, जिसकी स्थापना आठवीं शताब्दी में की गई थी और यह 150 एकड़ भूमि में फैला है.
वर्ष 2019 में उन्हें बीजेपी ने उन्हें अलवर से लोकसभा का टिकट दिया जहाँ उनका सामना था कांग्रेस के दिग्गज नेता भंवर जितेंद्र सिंह. लेकिन अपने पहले चुनाव में ही उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता को कड़ी हार दी. इसके बाद तो बालकनाथ की छवि राज्य के प्रमुख नेताओ में होने लगी. इस जीत के बाद वे लोकसभा पहुंचे मगर पार्टी ने उन्हें राज्य में होने वाले 2023 के चुनाव में उन्हें तिजारा विधानसभा सीट से टिकट दी और इस बार वे जीत कर विधायक बने. और अभी वर्तमान में बालक नाथ राजस्थान के तिजारा विधानसभा से बीजेपी के एमएलए है.
बाबा बालक नाथ का व्यक्तित्व
बाबा बालकनाथ महंत है और वे उसी नाथ संप्रदाय के योगी है जिसमें योगी आदित्यनाथ है. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के नाथ सप्रदाय के पीठ गोरखधाम के महंत है जबकि बाबा बालक नाथ हरियाणा के रोहतक के मस्तनाथ मठ के महंत है.
39 वर्षीय बालकनाथ की छवि बीजेपी में फायरब्रांड नेता की रही है. उन्होंने हमेशा से हिंदुत्व विचारधारा का समर्थन किया है और राज्य में चुनाव से पहले एवं चुनाव के समय भी वे पार्टी के लिए जनाधार को बढ़ाया है. लोग उन्हें हिंदुत्व का प्रमुख चेहरा मानते है. जहाँ तक महंत बालकनाथ की बात है तो वे किसी गुट में नहीं है और न ही वे किसी जाति विशेष का समर्थन या विरोध करते है. वे एक संत है और संत की कोई जाति नहीं होती. वे तो केवल एक हिन्दू है. एक ऐसा हिन्दू जिसने बाल अवस्था में ही घर – वार छोड़कर धर्म व राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पण कर दिया है.
बाबा बालक नाथ की कुल संपत्ति (Baba Balak Nath Net Worth)
2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे (Baba Balak Nath Affidavit) के मुताबिक बाबा बालक नाथ की संपत्ति 13 लाख रुपए है. इनके पास 43 हज़ार नकद और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 13 लाख 29 हज़ार रूपये है इसके अलावा एक और बैंक में 5 हज़ार रूपये जमा है.
निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना बाबा बालक नाथ का जीवन परिचय (Baba Balak Nath Biography in hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
FAQ
Q : बाबा बालक नाथ की क्या जाती है
Ans : यादव
Q : बाबा बालक नाथ का मंदिर कहां है
Ans : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के चकमोह गांव में
Q : राजस्थान में बालक नाथ कौन है?
Ans : तिजारा से विधायक
Q : बाबा बालक नाथ जी की उम्र कितनी है?
Ans : 40 साल
Q : बाबा बालक नाथ के गुरु कौन थे?
Ans : गुरु चांदनाथ
Q : बाबा बालक नाथ का जन्म कहां हुआ था?
Ans : अलवर के पास कोहराना गांव में
Q : बाबा बालक नाथ जी का जन्मदिन कब है?
Ans : 16 अप्रैल
यह भी पढ़े
- डॉ. सतीश पूनिया का जीवन परिचय
- सचिन पायलट का जीवन परिचय
- रिवाबा जडेजा का जीवन परिचय
- ज्योतिरादित्य सिंधिया का जीवन परिचय
- चंद्र प्रकाश जोशी का जीवन परिचय
- राजेंद्र सिंह गुढ़ा का जीवन परिचय
- दीया कुमारी का जीवन परिचय
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का जीवन परिचय
- किरोड़ी लाल मीणा का जीवन परिचय
- विष्णु देव साय का जीवन परिचय