सुंबुल तौकीर खान का जीवन परिचय | Sumbul Touqeer Khan Biography In Hindi

4.9/5 - (203 votes)

सुंबुल तौकीर खान का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, करियर, जन्म, उम्र, धर्म, शिक्षा, घर, परिवार, बिग बॉस 16, बिग बॉस, संपति, इंस्टाग्राम (Sumbul Touqeer Khan Biography In Hindi, Biopic, Bio, Wiki, Who Is, Kon Hai, News, Wikipedia, Bigg Boss 16 Contestant, Shows,  Career, Serial, Movies And Tv Shows, Imlie, Serial Born, Real Age, Birthday, Birth Place, Height, Salary, Religion, Cast, Dob, Height,  Family, Father, Parents,  Education Qualification, Net Worth, Monthly Income, Instagram, Twitter, Awards)

सलमान खान का विवादित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) का हिस्सा रही सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan ) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. वजह है उनका रिलेशनशिप. वैसे सुंबुल बिग बॉस के घर में फिनाले तक टिकी रही और फिनाले से ठीक एक वीक पहले काम वोट मिलने के कारण शो से बाहर कर दिया गया। सुम्बुल ने बिग बॉस के घर में 126 दिनों तक अपने चुलबुले अंदाज में खूब टीआरपी बटोरी। कभी रुलाया तो कभी हंसाया। वैसे सुंबुल टीवी की जनेमानी एक्ट्रेस है. इमली नाम (Imlie Real Name) से फेमस हुई सुंबुल ने सिर्फ 8 साल की उम्र में टीवी सीरियल में अपना करियर शुरू किया था. आयुष्मान खुराना के साथ एक फिल्म में काम भी किया. तो आज हम आपको सुंबुल तौकीर खान का जीवन परिचय (Sumbul Touqeer Khan Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Sumbul Touqeer Khan Biography In Hindi

सुंबुल तौकीर खान का जीवन परिचय (Sumbul Touqeer Khan Biography In Hindi)

नाम (Name) सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer)
असली नाम (Imlie Real Name) एज़ा तौकीर खान
अन्य नाम (Other Name) गुनगुन, इमली
जन्म तारीख (Date of birth) 15 नवंबर 2003
जन्मदिन (Birthday) 15 नवंबर
जन्म स्थान (Place) कटनी, मध्य प्रदेश, भारत
उम्र (Age) 20 साल (2023)
धर्म (Religion) मुस्लिम
पेशा  (Profession) एक्ट्रेस
प्रसिद्ध  (famous For) स्टार प्लस टीवी सीरियल ‘इमली’ की भूमिका
शुरुआत (Debut ) टीवी सीरियल – चंद्रगुप्त मौर्य (2011)
मूवी – आर्टिकल 15 (2019)
हाइट (Sumbul Touqeer Height) 5 फीट 4 इंच
वजन (Sumbul Touqeer Weight) 64 किलो
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कुंभ राशि
भाषा (Languages) हिंदी और अंग्रेजी
वर्तमान पता (Address) मुम्बई
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अवैवाहिक
संपति (Net Worth) 8 करोड़

कौन है सुंबुल तौकीर खान (Who is Sumbul Touqeer)

सुंबुल तौकीर खान एक भारतीय एक्ट्रेस हैं जिन्होंने मुख्य रूप से हिंदी भाषा की फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया है. बिग बॉस 16 के घर में कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दी थी और देश की जनता का दिल जितने में कामयाब रही थी। फिनाले से एक हफ्ते पहले ही उन्हें घर से बेघर कर दिया गया। स्टार प्लस का पोपुलर सीरियल ‘इमली’ से पहचान मिली. मध्य प्रदेश की रहने वाली सुंबुल ने महज 8 साल की उम्र टीवी सीरियल चंद्रगुप्त मौर्य में शुभदा का किरदार निभाकर अपने करियर की शुरुआत की. इन्होंने आयुष्मान खुराना की सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में भी काम किया. यह अपने पिता जो कि डांस कोरियोग्राफर हैं और बहन के साथ रहती है.

सुंबुल तौकीर खान का जन्म और परिवार (Sumbul Touqeer Khan Birth and Family)

सुंबुल तौकीर का जन्म मध्य प्रदेश के कटनी में 15 नवंबर 2003 को एक मुस्लिम परिवार में जन्म हुआ. साल 2022 में सुंबुल की उम्र 19 साल (Sumbul Touqeer Khan Age) है. लोग प्यार से गुनगुन या फिर इमली बोलकर बुलाते है. इनके पिता का नाम तौकीर खान है जो कि एक कोरियोग्राफर हैं और माँ का नाम ज्ञात नही है. इनकी एक छोटी बहन सानिया है. सिर्फ 6 साल की उम्र में सुंबुल के माता-पिता का तलाक हो गया था तभी से अपनी छोटी बहन और अपने पिता के साथ रह रही है.

सुंबुल को बचपन से डांस का काफी शौक था और बड़े होकर डॉक्टर बनना था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था एक्टिंग फ़ील्ड में उन्हें कभी नही जाना था लेकिन आज उनका करियर इसी फ़ील्ड में है.

सुंबुल तौकीर खान का परिवार (Sumbul Touqeer Khan family)

पिता का नाम (Sumbul Touqeer Khan Father) तौकीर खान (डांस कोरियोग्राफर)
माता का नाम (Sumbul Touqeer Khan Mother) ज्ञात नही
बहन का नाम (Sumbul Touqeer Khan  Sister) सानिया
बॉयफ्रेंड का नाम (Sumbul Touqeer Khan Boyfriend) फहमान खान (अफवाह)

सुंबुल तौकीर खान का करियर (Sumbul Touqeer Khan Career)

  • सुंबुल तौकीर ने अपने करियर की शुरुआत सिर्फ आठ साल की उम्र यानि साल 2011 में सोनी टीवी का शो चंद्रगुप्त मौर्य में शुभदा का किरदार निभाकर की जो कि सुखदेव की बेटी और चंद्रगुप्त की दोस्त होती है.
  • साल 2013 में प्रसिद्ध टेलीविजन सीरियल जोधा अकबर में अकबर की भतीजी मेहताब की भूमिका निभाई.
  • साल 2014 में जी एंटरटेनमेंट का चैनल बिग मैजिक का शो अकबर बीरबल में काम किया. हालाँकि इस शो से ज्यादा खास लाइमलाइट नहीं मिली.
  • साल 2019 में रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ से बॉलीवुड में कदम रखकर अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में अमली का किरदार निभाया था और यह फिल्म काफी हिट साबित हुई.
  • इनके अलावा सुंबुल ने टीवी सीरियल वारिस (2016), इशारों इशारों में (2019), और इमली (2020) में भी दिखाई दी.
  • प्रसिद्दी तो इन्हें स्टार प्लस का शो इमली से मिली. इस सीरियल में इमली आर्यन सिंह राठौर की भूमिका में थी. इस शो में इनका काफी दमदार किरदार था. लेकिन लीप की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा.
  • सुंबुल सीरियल के अलावा एक शोर्ट फिल्म ‘घर की ज्योति’ और सिंगर ध्वनि भानुशाली का म्यूजिक विडियो ‘वास्ते’ में भी दिखाई दे चुकी है.
  • अक्टूबर 2022 में कलर टीवी पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 में सुंबुल की कंटेस्टेंट के रूप में घर में एंट्री हुई थी। लगभग 126 दिनों तक घर के अंदर रहने वाली सुंबुल को काम वोट की वजह से फिनाले से एक वीक पहले ही घर से बाहर कर दिया गया। शो की सबसे काम उम्र की कंटेस्टेंट अपने कोमल और चुलबुले स्वभाव के की वजह से लोगो की चाहती बन गई। 18 हफ्तों का सफर पूरा कर कंटेस्टेंट की लिस्ट में 7वें स्थान पर रही।

सुंबुल तौकीर खान का बॉयफ्रेंड (Sumbul Touqeer Khan Boyfriend)

टीवी सीरियल इमली में एक्टर फहमान खान और सुंबुल तौकीर की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को सभी लोग पसंद करते है. जिसके बाद रियल लाइफ में भी दोनों के डेटिंग के बारे में अक्सर अफवाहें उड़ती रही है लेकिन अभी तक सुंबुल तौकीर और फहमान खान (Fahmaan Khan Sumbul Touqeer) की रिलेशनशिप की किसी भी खबर की पुष्टि नहीं हुई है.

सुंबुल तौकीर खान की संपत्ति (Sumbul Touqeer Khan Net Worth)

सुंबुल तौकीर की नेट वर्थ की बात करे तो उनके पास कथित तौर पर 7 से 8 करोड़ की कुल संपति है. इनकी कमाई का मुख्य जरिया एक्टिंग, मॉडलिंग और विज्ञापन है. टीवी सीरियल इमली में सुंबुल एक एपिसोड के 80 हजार रूपये फ़ीस (Sumbul Touqeer salary per episode) के तौर पर चार्ज करती है. जानकारी के अनुसार बिग बॉस सीजन 16 की सुंबुल सबसे महंगी कंटेस्टेंट थी जिन्हें एक एपिसोड के तक़रीबन 9 लाख रूपए दिए जाते थे। और वह 18 हफ्ते तक घर के अंदर रही थी, जिसके हिसाब से उसे फीस के तौर पर 1.62 रुपये मिले थे।

सुंबुल तौकीर खान के सोशल मीडिया अकाउंट (Sumbul Touqeer Khan Social Media Accounts)

सुंबुल तौकीर के इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स, फेसबुक पर 89K फॉलोअर्स और ट्विटर पर 25 हज़ार फॉलोअर्स है.

निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको सुंबुल तौकीर खान का जीवन परिचय (Sumbul Touqeer Khan Biography In Hindi) के बारें में बताया.

FAQ

Q : सुंबुल तौकीर खान कौन है?
Ans : टीवी एक्ट्रेस

Q : सुंबुल तौकीर खान की उम्र कितनी है?
Ans : 20 साल

Q : सुंबुल तौकीर खान कहाँ रहती है?
Ans : मुंबई में

Q : क्या सुंबुल तौकीर खान शादीशुदा है?
Ans : नही

Q : सुंबुल तौकीर खान का बॉयफ्रेंड कौन है?  
Ans : कोई नही

Q : सुंबुल तौकीर खान की नेट वर्थ कितनी है?
Ans : 7 करोड़

यह भी पढ़े

Previous articleसेब खाने के फायदे क्या है | Apple Benefits in Hindi
Next articleकपिल शर्मा का जीवन परिचय | Kapil Sharma Biography In Hindi | The Kapil Sharma Show

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here