वैभव तनेजा का जीवन परिचय | Vaibhav Taneja Biography in hindi

Rate this post

वैभव तनेजा का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, टेस्ला सीएफओ, विकिपीडिया, न्यूज़, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, बच्चे, धर्म, करियर, शिक्षा, एजुकेशन, विवाह, संपत्ति, परिवार, सैलरी, नेटवर्थ, (Vaibhav Taneja In Hindi, wikipedia, History, kon hai, Tesla CFO, News, Religion, Cast,  Age, dob, Birthday, Family, Education Qualification, Wife, Child, Son, Daughter, Marriage, Salary, Net Worth)

Vaibhav Taneja Wikipedia – देश दुनिया में कई ऐसी बड़ी टेक कंपनियां हैं जिनके सीईओ, सीएफओ या तो भारतीय हैं या भारतीय मूल के हैं. फिर चाहे वो यूट्यूब हो, या माइक्रोसॉफ्ट या फिर आईबीएम. इन सभी में अहम ज़िम्मेदारी भारतीय मूल के एक्सीक्यूटिव के पास है. सुंदर पिचाई, नील मोहन और सत्या नडेला अब एक और नाम बड़ी टेक कंपनी की सूची में जुड़ गया गया है. और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अपनी तिजोरी की चाबी उनके हाथ में सौंप दी है.

दरअसल दुनिया की अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला ने अपना नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (Tesla New CFO) नियुक्त किया है. यह कोई और नही बल्कि भारत के वैभव तनेजा है जिन्हें Zachary Kirkhorn की जगह यह ज़िम्मेदारी दी है.

Zachary Kirkhorn ने लिंक्डइन पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि टेस्ला में काम करना मेरे लिए एक विशेष अनुभव जैसा है और 13 साल पहले मैं इस कंपनी में शामिल हुआ था और इसमें हम सबने मिलकर जो काम किया उसके लिए मुझे गर्व है. हालाँकि उन्होंने टेस्ला से निकलने के पीछे कोई जानकारी नही बताई है.

तो आज के इस लेख में हम आपको टेस्ला के नये सीएफओ वैभव तनेजा का जीवन परिचय (Vaibhav Taneja Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

Tesla New CFO

वैभव तनेजा का जीवन परिचय (Vaibhav Taneja Biography in Hindi)

नाम (Name) वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja)
जन्म तारीख (Vaibhav Taneja Date Of Birth) 1977
जन्म स्थान (Place) भारत 
उम्र (Vaibhav Taneja Age) 45 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
व्यवसाय  (Occupation) अकाउंटिंग ऑफिसर
वर्तमान पद (Current Position) टेस्ला के सीएफओ (07 अगस्त 2023 से)
शिक्षा (Educational Qualification) ग्रेजुएशन
स्कूल (School) – 
कॉलेज (Vaibhav Taneja College) दिल्ली यूनिवर्सिटी 
नागरिकता (Nationality) अमेरिका
राशि (Zodiac Sign) सिंह
भाषा (Languages) इंग्लिश और हिंदी
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) शादीशुदा
संपति (Net Worth) 1300 करोड़ 

कौन है वैभव तनेजा (Who is Vaibhav Taneja)

भारतीय मूल के 45 वर्षीय वैभव तनेजा (CFO of Tesla) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन (Vaibhav Taneja Qualification) किया. और फ़िलहाल दुनिया की दिग्गज कंपनी टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (Chief Financial Officer) है. वैभव साल 2017 में टेस्ला से जुड़े, यहां आने से पहले उन्होंने एक साल तक कंपनी की सब्सिडियरी सोलर सिटी में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम किया. इसके बाद में कॉर्पोरेट कंट्रोलर बने. वैभव ने अपने करियर की शुरुआत प्राइसवाटरहाउसकूपर्स से की थी. भारत में इस कंपनी में काम करने के बाद वह अमेरिका चले गये और काफी समय तक इस कंपनी में काम किया. इनके पास अकाउंटिंग के फील्ड में करीब दो साल का अनुभव रहा है. साल 2021 में टेस्ला की भारत यूनिट में डायरेक्टर भी रहे.

वैभव तनेजा का करियर (Vaibhav Taneja Career)

दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद वैभव ने साल 1996 में लंदन बेस कंपनी प्राइसवाटरहाउस कूपर्स में भारत और अमेरिका के लिए काम करना शुरू किया. यह कंपनी प्रोफेशनल सर्विसेज प्रोवाइड करवाती है. कुछ समय तक उन्होंने भारत में रहकर काम किया और फिर अमेरिका चले गये. करीब 17 साल तक वह इस कंपनी में अकाउंटिंग का काम देखते रहे.

साल 2016 में वैभव सोलरसिटी ज्वाइन की और यहां कॉरपोरेट कंट्रोलर के तौर पर काम किया. फरवरी 2017 में टेस्ला ने सोलरसिटी कंपनी का अधिग्रहण कर लिया और वैभव इसके साथ ही टेस्ला में शामिल हो गए और यहां असिस्टेंट कॉर्पोरेट कंट्रोलर के तौर पर काम करने लगे. वैभव ने दोनों कंपनियों की अकाउंटिंग स्टाफ का इंटीग्रेशन किया.

मई 2018 में वैभव को टेस्ला में असिस्टेंट कॉरपोरेट कंट्रोलर से कॉरपोरेट कंट्रोलर बनाया गया. और मार्च 2019 में चीफ एकाउंटिंग ऑफिसर बने. जनवरी 2021 में इन्हें बेंगलुरु में स्थित टेस्ला (Vaibhav Taneja Tesla India) की भारतीय यूनिट टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया.

वैभव तनेजा के पास अकाउंटिंग के क्षेत्र में 2 दशकों से अधिक का अनुभव है. अपने करियर में उन्होंने टेक्नोलॉजी, रिटेल, फाइनेंस और टेलीकम्युनिकेशन क्षेत्रों की कंपनियों में काम किया है.

अगस्त 2023 में वैभव तनेजा को बड़ी जिम्मेदारी के साथ Zachary Kirkhorn की जगह टेस्ला का Chief Financial Officer  बनाया गया है. इससे पहले तनेजा अकाउंटिंग डिपार्टमेंट के प्रमुख हुआ करते थे. टेस्ला के पूर्व CFO Zachary कम्पनी के साथ करीब 13 सालों से साथ काम कर रहे थे. कंपनी के पूरे फाइनेंस की जिम्मेदारी उनके पास थी. और वह 2023 के अंत तक कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे ताकि ट्रांजिशन की कोई दिक्कत न हो.

वैभव तनेजा की कुल संपत्ति (Vaibhav Taneja Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैभव तनेजा की कुल नेट वर्थ 42.1 मिलियन अमेरिकन डॉलर बताई जाती है. और इनके पास Tesla के 108,504 यूनिट स्टॉक भी है. जिसकी कीमत 72,880 अमेरिकन डॉलर है. टेस्ला में बतौर CFO उनकी सैलरी (Vaibhav Taneja Tesla Salary) हर महीने करोडो रुपए है.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना वैभव तनेजा का जीवन परिचय (Vaibhav Taneja Biography in hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : वैभव तनेजा कौन है?
Ans : टेस्ला के CFO

Q : वैभव तनेजा एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है?
Ans : कॉमर्स में ग्रेजुएशन

Q : टेस्ला के CFO कौन है?
Ans : वैभव तनेजा

Q : वैभव तनेजा टेस्ला के CFO कब बने?
Ans : 07 अगस्त 2023

यह भी पढ़े

Previous articleKartik Purnima In Hindi – कार्तिक पूर्णिमा कब है, शुभ मुहूर्त, स्नान और दान का महत्व
Next articleडायरेक्टर सिद्दीकी का जीवन परिचय, निधन | Director Siddique Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here