Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi | सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों को मिलेंगे 64 लाख रुपये

4/5 - (3 votes)

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है, नुकसान, चार्ट , कैलकुलेटर, डिटेल्स,  मराठी माहिती,  फॉर्म डाउनलोड,  कब शुरू हुई, पोस्ट ऑफिस, अकाउंट बैलेंस चेक, लाभ , टोल फ्री नंबर, ऑनलाइन अप्लाई, आयु सीमा, आवश्यक दस्तावेज, इनकम टैक्स बेनिफिट (Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi, Calculator,Interest Rate, Details,Scheme, Benefits, Official Website, Chart, Age Limit, Form, Eligibility, Documents)

Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi – एक दौर ऐसा था जब जब बेटियों के लिए पैसे बचाने का एकमात्र उद्देश्य केवल उनकी शादी करना था. लेकिन अब समय काफी बदल चूका है और आज हम हमारी बेटियां शिक्षा, खेल और अन्य कई क्षेत्रों में लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. तो इसलिए अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए पैसे बचाना शुरू कर दीजिए.

केंद्र सरकार देश की बेटियों की शिक्षा और उनकी शादियों के खर्चो को ध्यान में रखते हुए स्माल सेविंग स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना (Beti Bachao Beti Padhao Scheme) चला रही है. देश भर के करोड़ों परिवार इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. अभी देश में सुकन्या समृद्धि योजना से 3 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. यह योजना माता-पिता को अपनी बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बचत करने और एक फण्ड एकत्रित करने में मदद करेगी. अगर आप भी एक बेटी के पिता हैं और आप उसके भविष्य के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको सुकन्या समृद्धि योजना से बेहतर विकल्प नहीं मिल सकता है.

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि सुकन्या समृद्धि योजना क्या (Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi) होती है, सुकन्या समृद्धि योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरें, सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे खुलता है और क्या है इसके फायदे, के बारें में विस्तार से बताएँगे.

Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi

Table of Contents

Sukanya Samriddhi Yojana Scheme Details

स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि योजना
शुरुआत 22 जनवरी 2015
किसके तहत बेटी बचाओ, बेटी पढाओ
किसकी द्वारा शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी 10 वर्ष की आयु से कम की बालिकाएं
उद्देश्य बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए
मैच्‍योरिटी पीरियड जब बालिका 21 वर्ष की हो या 18 वर्ष की आयु के बाद विवाह हो
ब्याज दर 8.2% प्रति वर्ष (वार्षिक रूप से संयोजित)
न्यूनतम निवेश 250 रूपये एक वर्ष में
अधिकतम निवेश 1.5 लाख रूपये एक वर्ष में
आयु सीमा के लिए पात्रता खाता खोलते समय बालिका की आयु 10 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है (What Is Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi)

केंद्र सरकार यानि मोदी गवर्मेंट द्वारा देश की बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई. यह योजना ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ‘ अभियान के तहत शुरू की गई थी. यह योजना लेने से माता-पिता को अपनी बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च वहन करने में सहायता मिलती है. यह योजना भारत सरकार द्वारा बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए बचत को प्रोत्साहित करने के लिए 22 जनवरी 2015 (Sukanya Samriddhi Yojana Launch Date) में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत एक साल में एक बालिका के लिए कम से कम 250 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए तक जमा करा सकते हैं. सरकार द्वारा जमा राशि पर 8.2%  (Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate 2023-24) की दर से ब्याज दे रही है. और इस योजना तहत 21 साल बाद पैसा निकाल सकते है.

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए पात्रता (Eligibility To Open Account In Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi)

सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खोलने के लिए कुछ पात्रता का पालन करना होगा. ध्यानपूर्वक निम्न बातों को पढ़े-

  • यह योजना में सिर्फ लड़कियों के ही अकाउंट खोले जा सकते है.
  • बालिका की उम्र 10 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. मलतब जन्म से लेकर 10 साल तक कभी भी बालिका का अकाउंट खोला जा सकता है.
  • सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवाने के लिए बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक अभिभावक दो अकाउंट खोल सकता है. अगर उनकी दो बेटियां हैं, तो वह दोनों बेटियों के लिए दो अकाउंट खोल सकते हैं.
  • इसके अलावा अगर पहली या दूसरी डिलीवरी से जुड़वां बच्चियां हैं तो ऐसे में माता-पिता इस योजना में तीसरा अकाउंट खुलवा सकते हैं.
  • यह अकाउंट माता-पिता के अलावा लीगल गार्डियन भी बेटी के नाम पर खोल सकते हैं.
  • सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खोलने की तारीख से 21 साल तक चलाना अनिवार्य है.

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए दस्तावेज (Sukanya Samriddhi Yojana Documents In Hindi)

सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवाने के लिए पोस्ट ऑफिस या इस योजना की पेशकश करने वाली किसी भी बैंक की ब्रांच जा सकते है. आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और इसे निम्न डॉक्यूमेंट के साथ जमा करना होगा-

  • बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट अस्पताल द्वारा प्रमाणित होना चाहिए.
  • बेटी के माता-पिता का निवास का प्रमाण पत्र. जैसे बिजली या पानी का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट और आधार कार्ड.
  • पैन कार्ड या हाई स्कूल सर्टिफिकेट.
  • बैंक या पोस्ट ऑफिसर द्वारा अनुरोधित किये गए अन्य दस्तावेज.
  • क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच अंतर
  • क्रेडिट कार्ड क्या है

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता किस बैंक में खुलता है (List of Banks Offering SSY Account)

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना का खाता पोस्ट ऑफिस में खुलवाना चाहते है तो अपने नज़दीक ही पोस्ट ऑफिस में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है. लेकिन आप किस बैंक में यह खाता खुलवाना चाहते है तो देश में सभी बैंक इस योजना का खाता नही खोल सकती है. जो बैंक आप सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलते है वो निम्न है-

अगर आप पोस्ट ऑफिस (Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate 2022 In Post Office) में सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी डाकघर में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन आप पोस्ट ऑफिस की बजाय किस बैंक में यह खाता खुलवाना चाहते हैं, देश के सभी बैंक इस योजना का खाता नहीं खोलते हैं. जिन बैंकों में आप सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलना चाहते हैं वो इस प्रकार हैं-

  • भारतीय स्‍टेट बैंक (State Bank of India)
  • इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)
  • आंध्रा बैंक (Andhra Bank)
  • पंजाब एण्ड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
  • बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ( Bank of Maharashtra)
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
  • इंडियन ओवसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
  • यूको बैंक (UCO Bank)
  • सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank)
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India)
  • पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  • आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
  • विजया बैंक (Vijaya Bank)
  • एक्‍सिस बैंक (Axis Bank)
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कैसे खोले (How to open a Sukanya Samriddhi Account)

अगर आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप मेरे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे-

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस (sukanya samriddhi yojana post office) जाना होगा.
  • वहां जाकर सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म लें और सही दस्तावेज की पूरी जानकारी लें.
  • अब फॉर्म को ध्यान से पढ़ें और इसे भरकर मांगे गए दस्तावेज अटैच करें.
  • खाता खोलने के तुरंत बाद पहली जमा राशि न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये होनी चाहिए.
  • आप यह राशी कैश, चेक और डिमांड ड्राफ्ट के जरिए अपने खाते में डाल सकते हो.
  • इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपकी बेटी का सुकन्या समृद्धि खाता खुल जायेगा.
  • खाता खुलने के बाद आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस से एक पास बुक दी जाएगी. जिसमे आप हर महीने जमा राशी की एंट्री करवा सकते हो.

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के लाभ (Benefits Of Investing In Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi)

  • सरकार द्वारा लागु बचत योजनओं में सबसे ज्यादा ब्याज दर सुकन्या समृद्धि योजना में मिलता है. इस योजना के अंतर्गत 8.2% की दर से ब्याज दिया जाता है.
  • सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने पर सेक्शन 80C के तहत सालाना 5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट (Sukanya Samriddhi Yojana Tax Benefits) मिलती है.
  • सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना है इसलिए इस योजना में रिटर्न आने की गारंटी है.
  • कोई भी माता पिता अपनी बेटी के अकाउंट में अपनी आय की क्षमता अनुसार 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक प्रतिवर्ष जमा करवा सकता है.
  • लंबी अवधि की योजना होने के चलते सालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है जो कम इन्वेस्ट में भी अच्छा रिटर्न देता है.
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट को देश के किसी भी कोने में ट्रांसफर किया जा सकता है.

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर इन हिंदी (Sukanya Samriddhi Yojana Calculator)

सालाना निवेश 1 लाख रूपये
निवेश की अवधि 15 साल
15 सालों तक निवेश की गई कुल राशि 15 लाख रूपये
1 साल का ब्याज दर 8.2%
21 साल  का ब्याज 3,10,454  रूपये
21 साल के बाद मैच्योरिटी का पैसा 43,95,380 रूपये

सुकन्या समृद्धि योजना में 250 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi)

इस योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत आप हर महीने 250 रूपये 15 साल के लिए जमा करवाते हो तो आमतौर पर सभी बैंक का ब्याज दर 8.2 प्रतिशत (Sukanya Samriddhi Yojana interest rate) रहेगा. इस ब्याज दर के हिसाब से मेच्योरिटी होने पर आपको कुल 1,27,303 रूपये मिलेंगे. यानि 45,000 रूपये आपके द्वारा जमा की गई राशी और 82,303 रूपये ब्याज दर के रूप में मिले. आसान भाषा में हम आपको नीचे टेबल में समझायेंगे

हर महीने जमा राशी (आपके द्वारा) 250 रूपये
1 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 3000 रूपये
15 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 45,000 रूपये
7.6 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से (बैंक द्वारा) 82,303 रूपये
मेच्योरिटी होने पर आपको मिलेंगे 1,27,303 रूपये

सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi )

इस योजना में हर महीने आप अपनी बेटी के नाम पर 500 रूपये 15 साल के लिए जमा करवाते है. तो 7.6% ब्याज दर से मेच्योरिटी होने पर 2,54,606 मिलेंगे. आपके द्वारा कुल जमा राशी 90,000 रूपये और 1,64,606 रूपये ब्याज दर के रूप में मिलेंगे.

हर महीने जमा राशी (आपके द्वारा) 500 रूपये
1 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 6000 रूपये
15 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 90,000 रूपये
7.6 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से (बैंक द्वारा) 1,64,606 रूपये
मेच्योरिटी होने पर आपको मिलेंगे 2,54,606 रूपये

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi )

इस योजना में हर महीने आप अपनी बेटी के नाम पर 1000 रूपये (Sukanya Samriddhi Yojana Monthly 1000) 15 साल के लिए जमा करवाते है. तो 8.2% ब्याज दर से मेच्योरिटी होने पर 5,09,212 मिलेंगे. आपके द्वारा कुल जमा राशी 1,80,000 रूपये और 3,29,212 रूपये ब्याज दर के रूप में मिलेंगे.

हर महीने जमा राशी (आपके द्वारा) 1000 रूपये
1 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 12000 रूपये
15 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 1,80,000 रूपये
7.6 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से (बैंक द्वारा) 3,29,212 रूपये
मेच्योरिटी होने पर आपको मिलेंगे 5,09,212 रूपये

सुकन्या समृद्धि योजना में 2000 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi )

इस योजना में हर महीने आप अपनी बेटी के नाम पर 2000 रूपये 15 साल के लिए जमा करवाते है. तो 8.2% ब्याज दर से मेच्योरिटी होने पर 10,18,425 मिलेंगे. आपके द्वारा कुल जमा राशी 3,60,000 रूपये और 6,58,425 रूपये ब्याज दर के रूप में मिलेंगे.

हर महीने जमा राशी (आपके द्वारा) 2000 रूपये
1 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 24000 रूपये
15 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 90,000 रूपये
7.6 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से (बैंक द्वारा) 1,64,606 रूपये
मेच्योरिटी होने पर आपको मिलेंगे 10,18,425 रूपये

सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi )

इस योजना में हर महीने आप अपनी बेटी के नाम पर 3000 रूपये 15 साल के लिए जमा करवाते है. तो 8.2% ब्याज दर से मेच्योरिटी होने पर 15,27,637 मिलेंगे. आपके द्वारा कुल जमा राशी 5,40,000 रूपये और 9,87,637 रूपये ब्याज दर के रूप में मिलेंगे.

हर महीने जमा राशी (आपके द्वारा) 3000 रूपये
1 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 36000 रूपये
15 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 90,000 रूपये
7.6 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से (बैंक द्वारा) 1,64,606 रूपये
मेच्योरिटी होने पर आपको मिलेंगे 15,27,637 रूपये

सुकन्या समृद्धि योजना में 4000 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi )

इस योजना में हर महीने आप अपनी बेटी के नाम पर 4000 रूपये 15 साल के लिए जमा करवाते है. तो 8.2% ब्याज दर से मेच्योरिटी होने पर 20,36,850 मिलेंगे. आपके द्वारा कुल जमा राशी 7,20,000 रूपये और 13,16,850 रूपये ब्याज दर के रूप में मिलेंगे.

हर महीने जमा राशी (आपके द्वारा) 4000 रूपये
1 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 48000 रूपये
15 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 7,20,000 रूपये
7.6 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से (बैंक द्वारा) 13,16,850 रूपये
मेच्योरिटी होने पर आपको मिलेंगे 20,36,850 रूपये

सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi )

इस योजना में हर महीने आप अपनी बेटी के नाम पर 5000 रूपये 15 साल के लिए जमा करवाते है. तो 8.2% ब्याज दर से मेच्योरिटी होने पर 25,46,062 मिलेंगे. आपके द्वारा कुल जमा राशी 9,00,000 रूपये और 16,46,062 रूपये ब्याज दर के रूप में मिलेंगे.

हर महीने जमा राशी (आपके द्वारा) 5000 रूपये
1 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 60000 रूपये
15 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 90,000 रूपये
7.6 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से (बैंक द्वारा) 1,64,606 रूपये
मेच्योरिटी होने पर आपको मिलेंगे 25,46,062 रूपये

सुकन्या समृद्धि योजना में 10000 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi )

इस योजना में हर महीने आप अपनी बेटी के नाम पर 10000 रूपये 15 साल के लिए जमा करवाते है. तो 8.2% ब्याज दर से मेच्योरिटी होने पर 50,92,124 मिलेंगे. आपके द्वारा कुल जमा राशी 18,00,000 रूपये और 32,92,124 रूपये ब्याज दर के रूप में मिलेंगे.

हर महीने जमा राशी (आपके द्वारा) 10000 रूपये
1 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 120000 रूपये
15 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 90,000 रूपये
7.6 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से (बैंक द्वारा) 1,64,606 रूपये
मेच्योरिटी होने पर आपको मिलेंगे 50,92,124 रूपये

सुकन्या समृद्धि योजना में 12000 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi )

इस योजना में हर महीने आप अपनी बेटी के नाम पर 12000 रूपये 15 साल के लिए जमा करवाते है. तो 8.2% ब्याज दर से मेच्योरिटी होने पर 61,10,549 मिलेंगे. आपके द्वारा कुल जमा राशी 21,60,000 रूपये और 39,50,549 रूपये ब्याज दर के रूप में मिलेंगे.

हर महीने जमा राशी (आपके द्वारा) 12000 रूपये
1 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 144000 रूपये
15 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 21,60,000 रूपये
7.6 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से (बैंक द्वारा) 39,50,549 रूपये
मेच्योरिटी होने पर आपको मिलेंगे 61,10,549 रूपये

सुकन्या समृद्धि योजना में 12500  जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi )

इस योजना में हर महीने आप अपनी बेटी के नाम पर 12500 रूपये 15 साल के लिए जमा करवाते है. तो 8.2% ब्याज दर से मेच्योरिटी होने पर 63,65,155 मिलेंगे. आपके द्वारा कुल जमा राशी 22,50,000 रूपये और 41,15,155 रूपये ब्याज दर के रूप में मिलेंगे.

हर महीने जमा राशी (आपके द्वारा) 12500 रूपये
1 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 150000 रूपये
15 साल में जमा राशी (आपके द्वारा) 22,50,000 रूपये
7.6 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से (बैंक द्वारा) 41,15,155 रूपये
मेच्योरिटी होने पर आपको मिलेंगे 63,65,155 रूपये

निष्कर्ष :- आज के इस लेख में हमने आपको बताया सुकन्या समृद्धि योजना क्या (Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi) होती है, सुकन्या समृद्धि योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरें, सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे खुलता है और क्या है इसके फायदे, बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी जरुर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : सुकन्या समृद्धि योजना की क्या स्कीम है?
Ans : इस योजना के तहत आप अपनी 10 साल से कम  उम्र बेटी के नाम खाता खुलवा कर सालाना 250 रूपये से लेकर 150000 तक जमा करवा सकते हो. आपको सिर्फ 15 साल तक पैसे जमा करवाने है और मेच्योरिटी होने पर 8.2% प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से आपको पैसा मिलेगा.

Q : सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा?
Ans : मेच्योरिटी होने 2,54,606 रूपये मिलेंगे

Q : सुकन्या समृद्धि योजना कितने साल का होता है?
Ans : 15 साल तक आपको पैसे जमा करवाने होंगे.

Q : सुकन्या योजना का पैसा कौन निकाल सकता है?
Ans : माता पिता

Q : सुकन्या समृद्धि योजना के लिए कौन सा बैंक सबसे अच्छा है?
Ans : लिस्ट में दिए गए सभी बैंक अच्छे है.

Q : क्या हम सुकन्या समृद्धि योजना में 1.5 लाख से ज्यादा डाल सकते हैं?
Ans : सरकार द्वारा अभी तक इससे ज्यादा डालने का प्रावधान नही है.

Q : सुकन्या खाता खोलने के लिए क्या क्या कागज चाहिए?
Ans : बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता पिता का बैंक अकाउंट, निवास का प्रमाण पत्र.

Q : सुकन्या खाता खोलने के लिए क्या करना पड़ता है?
Ans : बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा

Q : सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत कब हुई
Ans : 22 जनवरी 2015

Q : सुकन्या समृद्धि योजना कब शुरू हुई
Ans : 22 जनवरी 2015

Q : सुकन्या समृद्धि योजना का टोल फ्री नंबर
Ans : 18002666868

Q : सुकन्या समृद्धि योजना कहां खुलता है
Ans : बैंक और पोस्ट ऑफिस में

Q : सुकन्या समृद्धि योजना का खाता किस बैंक में खुलता है
Ans : सभी बैंक में

Q : सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन पैसा कैसे जमा करें
Ans : नेट बैंकिंग के जरिए

Q : सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर क्या है
Ans : 8.2%

यह भी पढ़े

Previous articleआकांक्षा दुबे का जीवन परिचय, निधन | Akanksha Dubey Biography In Hindi
Next articleसीनियर सिटीजन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं | Senior Citizen Card Online Apply

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here