नितीश राणा का जीवन परिचय | Cricketer Nitish Rana Biography In Hindi

1/5 - (1 vote)

नितीश राणा का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, इंडियन क्रिकेटर, फोटो, जन्म, धर्म, कास्ट, उम्र, आयु,  शिक्षा, परिवार, पत्नी, शादी, करियर, ऊंचाई , संपति (Cricketer Nitish Rana Biography In Hindi, Profile, Wiki, Kkr, Cricketer, Age, Height, Career, Stats, T20 Ranking, Height, Net Worth, Birthday, Birth Place, Dob, Family, Gf  Name, Centuries, Award, Debut Match, Earnings, Salary, Endorsements, Highest Score, Test, Education Qualification, Instagram)

इन दिनों आईपीएल का सीजन चल रहा है और इन सब में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान और ऑलराउंडर नीतीश राणा सुर्खियों में बने हुए हैं. वजह है उनकी शानदार बेटिंग. दिल्ली में जन्मे नीतीश एक राजपूत परिवार से ताल्लुख रखते है और वह भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाडी है. इसी के साथ वह अपनी घरेलू टीम दिल्ली के कप्तान हैं. नीतीश ने अपना पहला आईपीएल मैच साल 2015 में मुंबई इंडियंस की टीम में रहकर खेला था. आईपीएल के 2 सीज़न मुंबई के साथ खेलने के बाद, वह कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हो गए और आज तक उनके साथ खेल रहे हैं. 29 वर्षीय नितीश राणा ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय ODI 23 जुलाई 2021 को और T20I 28 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला.

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर नितीश राणा का जीवन परिचय (Nitish Rana Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

नितीश राणा का जीवन परिचय (Nitish Rana Biography In Hindi)

नाम (Name) नितीश राणा (Nitish Rana)
उपनाम (Nick Name)
जन्म तारीख (Date of birth) 27 दिसंबर, 1993
जन्म स्थान (Place) दिल्ली, भारत
उम्र (Nitish Rana Age) 29 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Nitish Rana Cast) राजपूत
प्रसिद्द (Famous for ) ऑलराउंडर
पेशा  (Profession) भारतीय क्रिकेटर
बेटिंग (Batting) लेफ्ट हैंडेड
बोलिंग (Bowling) राईट आर्म ऑफब्रेक
रोल (Role) बैट्समैन
जर्सी नंबर (Nitish Rana Jersey Number)
डेब्यू (Debut) वनडे मैच – 23 जुलाई 2021
टी20ई मैच – 28 जुलाई 2021
आईपीएल – 2015
वर्तमान आईपीएल टीम (Nitish Rana Current IPL Team) कोलकाता नाइट राइडर्स
पुरानी आईपीएल टीम (IPL Team) मुंबई इंडियंस
कोच / मेंटर (Nitish Rana Coach)
ऊंचाई (Nitish Rana Height) 5 फीट 10 इंच
वजन (Weight) 63 किलो
शिक्षा (Educational Qualification)
स्कूल (School)
कॉलेज (College)
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कन्या
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वर्तमान पता (Address) दिल्ली
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक
शादी की तारीख (Marriage Date) 19 फरवरी 2019
सैलरी (Salary) 8 करोड़ रूपये सालाना
संपत्ति (Net Worth) 40 करोड़ रूपये

नितीश राणा का जन्म, शिक्षा एवं परिवार (Nitish Rana Birth, Education and Family)

नीतीश राणा का जन्म 27 दिसंबर 1993 को देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था. इनकी पत्नी का नाम (nitish rana wife) सांची मारवाह है. 19 फरवरी 2019 में नीतीश और सांची ने सात फिरे लिए थे. बताया जाता है कि दोनों तक़रीबन 3 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे. और साल 2016 में सगाई की थी. नीतीश राणा की पत्नी सांची (nitish rana wife name) पेशे से इंटीरियर डिजाइनर है इन्होंने सुशांत यूनिवर्सिटी से इंटीरियर डिजाइनर की पढाई की थी. मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सांची के भाई परमवीर, नीतीश के काफी अच्छे दोस्त है. आपको जानकारी हैरानी होगी कि नीतीश गोविंदा के दामाद है. शो द कपिल शर्मा में कृष्णा अभिषेक जो कि गोविंदा के भांजे है उन्होंने बताया था कि सांची उनकी चचेरी बहन है. इस रिश्ते से नीतीश कृष्णा अभिषेक के जीजाजी हुए.

नितीश राणा का क्रिकेट करियर (Nitish Rana Cricket Career)

  • नितीश राणा के क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2015 में हुई. जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2015-16 का फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया. और इस मैच में उन्होंने 50.63 की औसत से 557 रन बनाए थे.
  • इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी सीजन 2015-2016 में जबरदस्त पारी खेलते हुए 218 रन बनाए. और इसी के साथ वह अपनी टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए.
  • इसी वर्ष सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2015-16 में इन्होने 8 मैच में 75.88 की स्ट्राइक रेट 160 रन बनाये थे. और इस टूर्नामेंट में सिक्स लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे. इस मैच में उनकी टीम दिल्ली का सामना आंध्र प्रदेश के साथ था. एक समय पर दिल्ली के 4 विकेट गवाकर 40 रन ही बना पाई थी. सभी को लग रहा था कि दिल्ली हार जाएगी, लेकिन नीतीश की पारी आते ही उन्होंने 40 गेंदों में 97 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और 8 चौके लगे.
  • बल्लेबाजी में ज्यादा रन बनाने के बाद साल 2015 में उनकी किस्मत चमकी जब उन्हें आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपये में खरीदा. मुंबई इंडियन के साथ 2 सीजन खेले, फिर 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 10 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया.
  • नीतीश राणा को देवधर ट्रॉफी 2018-19 के लिए इंडिया ए टीम में और एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया था. इसके बाद उनका नाम देवधर ट्रॉफी 2019-20 इंडिया बी टीम में भी आया.
  • नितीश राणा ने जून 2021 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारत की ओर से खेले गए वनडे और ट्वेंटी-20 मैचों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. इस वनडे सीरिज में उनका पहला मैच 23 जुलाई 2021 को और टी20ई में 28 जुलाई 2021 को खेला गया था.

नितीश राणा के आकड़े (Nitish Rana Stats)

बेटिंग (Nitish Rana Batting Stats)
Format Match Runs Highest Score Average Strike Rate 100s 50s
ODI 1 7 7 7.00 50.00 0 0
T20I 2 15 9 7.50 55.55 0 0
FC 44 2507 174 39.79 57.36 6 11
List A 66 2073 137 39.11 84.37 3 12
T20 165 4007 107 29.03 136.94 1 26
IPL 105 2594 87 28.51 135.25 0 18

 

बॉलिंग (Nitish Rana Bowling Stats)
Format Match Balls Runs Wickets Average Strike Rate
Odi 1 18 10 0
T20i 2
Fc 44 1875 977 24 40.70 78.1
List A 66 1676 1297 41 31.63 40.8
T20 165 715 834 40 20.85 17.8
IPL 18 127 177 7 25.28 18.14

नितीश राणा की संपत्ति (Nitish Rana Net Worth)

नितीश राणा की नेटवर्थ तक़रीबन 40 करोड़ रूपये है. उनकी सालाना कमाई 10 करोड़ रूपये है. उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए 10 करोड़ रुपए मिले हैं. इसके अलावा विज्ञापन से उनकी कमाई 1 से 2 करोड़ रूपये हो जाती है.

आईपीएल फीस 10 करोड़ रूपये (प्रति सीजन)
बीसीसीआई वेतन 2 लाख 40 हज़ार रूपये (प्रति मैच)
घरेलू क्रिकेट में मैच फीस 60 हजार रूपये (प्रति मैच)
मासिक आय 30 से 50 लाख रूपये

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको नितीश राणा का जीवन परिचय (Nitish Rana Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : नितीश राणा का जन्म कब हुआ था?
Ans : 27 दिसंबर, 1993

Q : नितीश राणा की उम्र क्या है?
Ans : 31 साल

Q : नितीश राणा की हाइट कितनी है?
Ans : 5’10

Q : नितीश राणा कौन से राज्य की है?
Ans : दिल्ली

Q : नितीश राणा की पत्नी का नाम क्या है?
Ans : सांची मारवाह

Q : नितीश राणा की एज कितनी है?
Ans : 29 साल

Q : नितीश राणा राजपूत है क्या?
Ans : हाँ नितीश राणा की जाति राजपूत है.

Q : नितीश राणा की शादी कब हुई?
Ans : 19 फरवरी 2019 को

Q : नितीश राणा की हाइट कितनी है?
Ans : 5 फूट  10 इंच

यह भी पढ़े

Previous articleमोहम्मद सिराज का जीवन परिचय | Mohammed Siraj Biography In Hindi
Next articleप्रसिद्ध कृष्णा का जीवन परिचय | Prasidh Krishna Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here