जितेंद्र कुमार का जीवन परिचय | Jitendra Kumar Biography In Hindi

1.5/5 - (2 votes)

जितेंद्र कुमार का जीवन परिचय, बायोग्राफी, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पंचायत, धर्म, करियर, शिक्षा, विवाह, संपत्ति, नेटवर्थ, फिल्म, मूवी, वेब सीरीज (Jitendra Kumar Biography In Hindi, Amazon Prime’s Panchayat , Cast,  House, Age, Movie, Birthday, Family, Cars, Child, Education, wife, Marriage, Net Worth, Movie, Film, Web Series)

अभी हाल ही में अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज पंचायत 2 (Panchayat 2) रिलीज़ हुई है इससे पहले पंचायत सीजन-1 आ चूका है. इस सीरीज की कहानी एक गाँव के परिदृश्य को दिखाती है. इस सीरीज में वो सभी दिखाया गया है जो वास्तव में एक गाँव में होता है. लेकिन इसमें एक किरदार है अभिषेक त्रिपाठी का. जो लाखों करोडों के पैकेज की चाह रखते हुये गाँव में सचिव को नौकरी करते है. इनका किरदार काफी मजेदार देखने को मिला है. अभिषेक त्रिपाठी का वास्तव जीवन में नाम जितेंद्र कुमार है. इन्होने इससे पहले कोटा फैक्ट्री में जीतू भैया की भूमिका अदा की थी जो दर्शको को खूब लुभाई थी. इसके अलावा बॉलीवुड फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भी नज़र आ चुके है. तो आज के इस लेख में हम आपको जितेंद्र कुमार का जीवन परिचय (Jitendra Kumar Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

Jitendra Kumar

जितेंद्र कुमार  का जीवन परिचय (Jitendra Kumar Biography In Hindi)

नाम (Name) जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar)
प्रसिद्ध नाम जीतू भैया
जन्म तारीख (Date Of Birth) 1 सितंबर 1990
जन्म स्थान (Place) खैरथल, अलवर, राजस्थान
उम्र (Age) 32 वर्ष
धर्म (Religion) हिन्दू
व्यवसाय  (Business) अभिनेता
शिक्षा (Educational Qualification) सिविल इंजीनियरिंग
स्कूल (School) अलवर
कॉलेज (College) आईआईटी खड़कपुर
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) मकर
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री, पंचायत
फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान

जितेंद्र कुमार का जन्म ,परिवार और शिक्षा (Jitendra Kumar Birth, Family and Education )

जीतेन्द्र कुमार का जन्म 1 सितंबर 1990 को खैरथल, अलवर (राजस्थान) में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. इन्होने आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की। इसके पश्चात् इन्होने आईआईटी KGP में हिंदी टेक्नोलॉजी ड्रामेटिक्स सोसाइटी के मंच पर कई नाटक किए हैं. जिन्हें लोगों ने खूब सराहा. इसी दौरान इनकी मुलाकात द वायरल फीवर के कार्यकारी क्रिएटिव डायरेक्टर और लेखक विश्वपति सरकार से हुई. यहाँ पर इन्होने 2012 में जीतेन्द्र को द वायरल फीवर में काम करने का ऑफर दिया.

जितेंद्र कुमार का करियर (Jitendra Kumar Career)

  • आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद जीतेन्द्र ने 8 महीने एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी की. नौकरी छोड़ने के बाद इन्होने एक्टिंग में अपना करियर बनाने की सोची क्यों कि इनका इस क्षेत्र में काफी रुझान था. 2012 में ये टीवीएफ में शामिल हो गए.
  • साल 2013 में  द क्यू-टिया इंटर्न में मुन्ना जज्बाती का रोल अदा किया. जो लोगो को काफी पसंद आया. कुछ ही समय में यह वायरल हो गया और 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले. इसके बाद इन्होने The Viral Fever के  कई विडियो में काम किया.
  • टीवीएफ के लिए कई उन्होंने परौडी रोल अदा किये जिसमें डैड के साथ टेक कन्वर्सेशन, ए डे विद, टीवीएफ बैचलर्स, कोटा फैक्ट्री शामिल हैं।
  • TVF के अलावा जीतेन्द्र ने कई कॉमेडी स्केच, मूवी और वेब सीरीज़ में कुछ महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। वह मुख्य रूप से अपने रोल टीवीएफ पिचर्स के एक कॉर्पोरेट कर्मचारी जितेंद्र माहेश्वरी, परमानेंट रूममेट्स में कन्फ्यूज्ड दूल्हे गिट्टू और कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया के लिए फेमस हैं।
  • साल 2014 में मूवी शुरुआत का इंटरवल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
  • अप्रैल 2020 में अमेज़न प्राइम पर आई वेब-सीरीज़ पंचायत में मुख्य रोल निभाया. इस वेब-सीरीज़ की कहानी उत्तर प्रदेश के एक गाँव फुलेरा की है जहा पर एक पंचायत कार्यालय के एक सचिव अभिषेक त्रिपाठी की भूमिका निभाते हैं। यह वेब-सीरीज़ लोगो को खूब पसंद आई और दर्शको ने खूब प्यार भी दिया.
  • साल 2020 में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखते हुए आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में नज़र आये थे. दोनों का किरदार काफी अहम था. इस मूवी में जीतेन्द्र और आयुष्मान खुराना समलैंगिक का किरदार निभाया था.
  • अभी हाल ही में अमेज़न प्राइम पर वेब-सीरीज़ पंचायत 2 आई है. इसमें भी जीतेन्द्र ने काफी दमदार एक्टिंग की है.
  • इन सभी के अलावा नेटफ्लिक्स पर आई मूवी चमन बहार में भी जीतेन्द्र ने काम किया है.

जितेंद्र कुमार की फिल्म (Jitendra Kumar Films)

साल फिल्म का नाम रोल
2022 लव गोल्स मैजिक मीनू
2020 शुभ मंगल ज्यादा सावधान अमन त्रिपाठी
2020 चमन बहार प्रेम कुमार (बिल्लू यादव)
2019 गोने केश सृजोय रॉय
2017 शुरुआत का इंटरवल लक्ष्मण

जितेंद्र कुमार की वेब-सीरीज़ (Jitendra Kumar Web series)

साल वेब-सीरीज़ का नाम रोल
2022 पंचायत 2 अभिषेक त्रिपाठी
2020 पंचायत 1 अभिषेक त्रिपाठी
2019 कोटा फैक्टरी जीतू भैया
2019 चीज़केक नील
2019 हुमारोस्ली योर्स आरजे मस्तीखोर मिश्रा
2019 टीवीएफ ट्रिपलिंग जितेंद्र
2019 आई ऍम मेच्योर ड्रामा टीचर
2018 रेन सीजन 1 मिस्टर एंड मिसेज
2017 फादर जीतू
2017 बिष्ट प्लीज गिरीश गोयल
2017 टीवीएफ बैचलर्स जीतू
2015 टीवीएफ पिचर्स जीतू
2014 परमानेंट रूममेट्स प्रतीक

जितेंद्र कुमार को मिले अवार्ड (Jitendra Kumar Awards)

जितेंद्र कुमार को साल 2020 में आई अमेज़न प्राइम की वेब-सीरीज़ पंचायत 1 के लिए बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड से सम्मानित किया गया. 

जितेंद्र कुमार की सम्पति (Jitendra Kumar Net Worth)

जीतू भैया की सम्पति की बात करे तो वह वेब सीरीज से अच्छी खासी कमाई कर लेते है। जानकारी के मुताबिक जीतू भैया ने ‘पंचायत सीजन 2’ के हर एक एपिसोड के लिए पचास हजार रुपये की राशि चार्ज की है। इसके अलावा जीतू बीमा देखो और बिंगो जैसे कई ब्रांड्स का प्रमोशन कर अच्छी कमाई कर लेते है। इनका मुंबई में एक आलीशान घर है और उस घर में सभी ऐशोआराम की सभी चीज़े है। जीतू भैया की की नेथ वर्थ सात करोड़ रूपये बताई जाती है।

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना जितेंद्र कुमार का जीवन परिचय (Jitendra Kumar Biography In Hindi)  के बारे में.

FAQ

Q : जीतू भैया कौन है?
Ans : जितेंद्र कुमार एक भारतीय एक्टर हैं। और अमेज़ॅन प्राइम की वेब सीरीज पंचायत में अभिषेक त्रिपाठी का रोल निभाया था.

Q : जितेंद्र कुमार का जन्म कब हुआ था?
Ans : उनका जन्म 1 सितंबर 1990 में हुआ था.

यह भी पढ़े

Previous articleदिलीप जोशी का जीवन परिचय | Dilip Joshi Biography in Hindi
Next articleबीमा कितने प्रकार के होते हैं? | Insurance Kitne Prakar Ke Hote Hain

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here