गूगल का AI चैटबॉट बार्ड क्या है, कैसे काम करता, कब लांच हुआ, उपयोग कैसे करें (Google Bard AI Chatbot In Hindi, Lunch Date, Full Form, Use, Try, Artificial Intelligence, Benefit, LaMDA Technology)
आज के समय दुनिया में नई नई टेक्नोलॉजी का विस्तार बड़ी तेज़ी से हो रहा है. कुछ दिन पहले, एक ओर OpenAI ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT लॉन्च किया था जिसके बाद गूगल ने भी अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल लांच करने की बात कही थी. अब फाइनली गूगल ने ChatGPT की टक्कर में अपना एआई टेक्नोलॉजी बार्ड (Google Bard AI) को लांच कर दिया है. इसकी घोषणा गूगल के सीईओ पिचाई ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से शेयर की है. हाल फ़िलहाल कंपनी ने इसे 180 से अधिक देशों में टेस्टर के रूप में निकाला है. अगर यह एक्सपेरिमेंटल फेस सफल हो जाता है तो इसे जल्दी नई अपडेट के साथ बाज़ार में लाया जायेगा.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको गूगल का AI चैटबॉट बार्ड क्या है (Google Bard AI Chatbot In Hindi) के बारें में विस्तार से जानकरी देने वाले है.
चैटबॉट बार्ड 2023 (Google Bard AI Chatbot 2023)
नाम | गूगल एआई बार्ड (Google Bard) |
कब लॉन्च हुआ | वर्ष 2023 में |
साल | 2023 |
किसने लॉन्च किया | गूगल |
घोषणा किसने की | गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने |
घोषणा कैसे हुई | ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से |
कहाँ से घोषणा हुई | माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया |
कितने देशो में लॉन्च हुई | 180 देशो में |
कितनी भाषाओं में | जापानी और कोरियाई में (40 भाषाओं में जल्द होगा) |
ऑफिशियल वेबसाइट | bard.google.com |
गूगल का बार्ड क्या है (What is Google Bard AI In Hindi)
बार्ड Google की एक AI आधारित चैटबॉट सेवा है, जिसे LaMDA तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है. Google का यह बार्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सपेरिमेंटल कन्वर्सेशनल एआई सर्विस है, जो मानव द्वारा अपने कार्य को आगे बढ़ाने के लिए बातचीत के माध्यम से जानकारी प्राप्त करेगा. इसमें गूगल ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल कर इंटरनेट से कनेक्ट होने पर यूजर्स के प्रश्न का उत्तर देगा.
सैमसंग को टक्कर देने वनप्लस ला रहा है फोल्डेबल फोन ओपन
गूगल बार्ड एआई को कब और किसने लांच किया? (Google Brand Launched In India)
गूगल बार्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की घोषणा गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने 10 मई, 2023 (Google Bard Release Date) को माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में Google के मुख्यालय में वार्षिक डेवलपर सम्मेलन Google I/O नामक एक कार्यक्रम में की थी.
कितने देशों में गूगल बार्ड को लांच किया
कुछ समय पहले तक तो गूगल बार्ड को सिर्फ अमेरिका को यूके में टेस्टिंग के लिए लांच किया था लेकिन अब भारत सहित 180 से ज्यादा देशो में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ फ़िलहाल गूगल बार्ड का एक्सपेरिमेंटल फेस है. अभी इसके कुछ फीचर्स एडओन किये गये है आने वाले दिनों में बार्ड गलत या ऑफेंसिव जानकारी नही देता है तो इसे और अधिक फीचर्स के साथ मार्किट में उतारा जायेगा.
कितनी भाषओं में गूगल बार्ड लांच किया
गूगल के एक इवेंट में सीईओ ने बताया कि फिलहाल बार्ड अंग्रेजी के साथ-साथ जापानी और कोरियाई भाषाओं में भी उपलब्ध होगा. लेकिन कुछ समय बाद जल्द ही चैटबॉट में 40 से अधिक भाषाओं के साथ उसे जोड़ा जायेगा. फ़िलहाल इस पर अभी काम चल रहा है. बार्ड अभी गूगल के नवीनतम लार्ज लैंग्वेज मॉडल यानि LLM, PaLM 2 पर कार्य कर रहा है. PaLM2 भाषा मॉडल पर स्विच करके बार्ड ने कोडिंग क्षमताएं, उन्नत गणित और तर्क कौशल आदि विकसित किए हैं.
गूगल बार्ड का इतिहास (Google Bard History In Hindi)
गूगल ने दो साल पहले LaMDA यानि लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लीकेशन पर काम करना शुरू कर दिया था. और यह पूरी तरह से LaMDA आधारित एक्सपेरिमेंटल कन्वर्सेशनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विस है जिसे टेक्नोलॉजी की भाषा में बार्ड कहा जाता है. पहली बार बार्ड को लांच इसी साल फरवरी में किया था. बार्ड को लांच करने से पहले इसे 10 हज़ार से अधिक भरोसेमंद इंजीनियर के साथ टेस्ट किया गया. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पूरा कार्य जैक क्रॉज़्ज़िक की देखरेख में किया गया है.
बार्ड का मतलब क्या है (Bard Meaning In Hindi)
आम भाषा में समझे तो बार्ड एक प्रोफेशन स्टोरी टेलर या फिर प्रोफेसर है. जिनसे आप सवाल जवाब करेंगे और वह आप सही और सटीक जवाब देने की कौशिश करेगा. इसे गूगल द्वारा डेवलप किया गया जिसका नाम बार्ड रखा गया है.
चैटजीपीटी से कैसे अलग है बार्ड (Chat GPT Vs Google Bard Hindi)
ChatGPT के मुकाबले में Google का नया Bard को बाज़ार में लाया गया है. दोनों एआई टूल में समान फीचर के साथ साथ कुछ एक अंतर भी है. OpenAI का टूल ChatGPT पहले से स्टोर डाटा के आधार पर पूछे गए सवालों का जवाब देगा तो वही Google का Bard LaMDA से संचालित होगा. यानि बार्ड को हाई लैंग्वेज मॉडल के आधार पर डिजाईन किया है. Google का Bard OpenAI का ChatGPT के मुकाबले अधिक एडवांस और सटीक जवाब देने में सक्षम है. Bard को इस तरीके से बनाया गया है कि लैंग्वेज मॉडल PaLM 2 पर स्विच करने के बाद यह एडवांस मैथ्स, कोडिंग कैपेसिटी और रीजनिंग स्किल्स तक का काम कर सकता है. इतना ही नहीं, यह यूजर की एक्टिविटी और इंटरनेट पर उपलब्ध डेटा के आधार पर नॉलेज को स्टोर करता है.
लैम्डा क्या है (What is LaMDA In Hindi)
लैम्डा का फुल फॉर्म हिंदी में होता है “लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लीकेशन” और इंग्लिश में “Language Model for Dialogue Applications”. यह एक तरह का चैटबॉट है जो इंसानों की तरह सोच सकता है. आमतौर पर देखा जाता है कि किसी वेबसाइट के साथ चैटबॉट से चैट करते समय यह कोडिंग के हिसाब से एक फिक्स टोन में आपसे चैट करता है. लेकिन Google के LaMDA में ऐसा नही है वह चैटबॉट खुद सोच समझकर जवाब दे सकता है और यहाँ तक कि वह आपकी इमोशन को भी समझने की कौशिश करता है. आम भाषा में समझे तो LaMDA इंसानों की तरह सोच समझकर बात कर सकता है और इसे गूगल ने बाया था साल 2017 में इसे लांच किया था.
गूगल बार्ड कैसे काम करेगा (How Google Ai Bard Works In Hindi)
- गूगल बार्ड का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट bard.google.com (Google Bard Ai Link) पर जाना होगा.
- अब एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको नीचे दाई तरफ “Try Me” का आप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करना होगा.
- अब गले पेज में आपको I Agree “ पर क्लिक कर के गूगल बार्ड की गोपनीयता नीति को सहमत करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा आप अपनों पसंद के हिसाब से गूगल बार्ड से कोई भी सवाल जवाब कर सकते हो.
- हाल फ़िलहाल यह सुविधा फ्री है.
निष्कर्ष :- तो आज हमने आपने गूगल का AI चैटबॉट बार्ड क्या है (Google Bard AI Chatbot In Hindi) के बारे में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
FAQ
Q : गूगल का बार्ड एआई क्या है?
Ans : एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
Q : बार्ड एआई का मालिक कौन है?
Ans : गूगल
Q : गूगल बार्ड क्या कर सकता है?
Ans : इंसानों की तरह सोच सकता है.
Q : मैं गूगल बार्ड एआई का उपयोग कैसे कर सकता हूं?
Ans : इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकर इसका उपयोग कर सकते हो.
Q : गूगल का बार्ड एआई कब लांच हुआ?
Ans : 10 मई 2023 में
Q : गूगल का बार्ड एआई किसने लांच किया?
Ans : गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने
Q : ChatGPT और Google Bard में कौन ज्यादा अच्छा है?
Ans : गूगल का बार्ड
Q : क्या गूगल बार्ड भारत में उपलब्ध है?
Ans : गूगल बार्ड भारत सहित 180 देशों में मौजूद है.
यह भी पढ़े