Business Idea: एक लाख महीना कमाने वाले 4 बिजनेस आईडिया, कोई भी कमा सकता हैं

Rate this post

Business Idea in Hindi: एक लाख महीना कमाने वाले 4 बिजनेस आईडिया, कोई भी कमा सकता हैं. आज देश में हजारों करोड़ लोग बिजनेस से लाखों कमा रहे हैं. लेकिन आज भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्हें 10 से 15 हजार रुपए कमाने के लिए भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. लेकिन आज इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप 50 हजार से 1 लाख तक की कमाई करने लग जाओगे.

आज हम आपको ऐसे ही 4 बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे, जिससे आप थोड़ी से मेहनत किये 50 हजार से 1 लाख रुपए आसानी से कमा पाओगे. हालांकि इस बिजनेस को शुरू करने वाले ही लोग कमाई कर पाएंगे. अगर आपके मन में यह ख्याल आ रहा है कि इन बिजनेस में निवेश करने में ज्यादा खर्च आएगा तो ऐसा नहीं है, आप 20 से 30 हजार से शुरुआत कर सकते हैं और हर महीने लाखों की कमाई कर सकते है.

दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें. और सुनिश्चित करें कि वह बिजनेस आपके अनुसार है या नहीं. किसी के दबाव में आकर कोई भी व्यवसाय शुरू न करें. कोई भी बिजनेस शुरू करने के बाद आपको कुछ दिनों तक सब्र रखना होगा. क्योंकि शुरुआत में कोई भी बिजनेस नहीं चलता है.

Business Idea in Hindi

चाय का Business Idea In Hindi

चाय की दुकान या टपरी खोलकर महीने के आप 50 हज़ार से लेकर 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं. इतनी कमाई करने के लिए आपको बाज़ार के अलग अलग लोकेशन में कम से कम 4 से 5 चाय की स्टॉल खोलनी होगी. ऐसा नही है कि शुरू में ही आप 4 चाय की स्टॉल खोल लो. शुरुआत में आप एक चाय की दुकान खोल लो कुछ ही दिनों में आपको इस बिजनेस के बारें में जानकारी हो जाएगी. आपको बता दें कि देश में किसी भी मौसम में चाय की डिमांड काफी अधिक रहती है. देश का हर एक नागरिक चाय का शौकिंग होता है. आप इसे छोटा व्यवसाय न समझें क्योंकि इसमें आपको कम लागत में अधिक लाभ मिलता है. आज लोग चाय बेचकर नाम और शोहरत कमा चुके हैं और कमा रहे है. मैं ऐसे किसी का नाम तो नही लेना चाहूँगा लेकिन आप उन सभी लोगो तो अच्छी तरह से जानते होगे. इस काम को करने में काफी लोगो को शर्म आती है. लेकिन अगर आपकी बिजनेस करना है तो शर्म को छोड़ो. दुनिया क्या कहेगी क्या सोचेगी यह सब सोचना आपका काम नही है. आपको सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना है और शुरू करना है. बोलते है न कोई भी बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता. और बिजनेस से बड़ा कोई धर्म नही होता. शुरुआत में चाय की दुकान में ज्यादा खर्चा भी नही आता है. और कमाई भी अच्छी होती है.

मोमोज का बिजनेस

मोमोज खाना किसे पसंद नही है. देश के अधिकतर युवा इसके दीवाने है. वैसे मोमो चाइनीज स्ट्रीट फूड है. और लोगो को घर से ज्यादा स्ट्रीट फूड खाना पसंद आता है. वैसे मार्किट में कई तरह के मोमोज मिलते है जिनमे पनीर मोमोज, वेज मोमो, चिकन मोमो, ग्रेवी मोमो, तंदूरी मोमो, मशरूम मोमो, क्रंची मोमो और चिली मोमो. आप मोमोज का बिजनेस कम बजट में आसानी से शुरू कर सकते हो. बिजनेस में निवेश इस बात पर निर्भर करता है कि आप इस बिजनेस को कितने बड़े या छोटे स्तर पर शुरू कर रहे हैं. शुरुआत में आप से ₹4000 से ₹5000 तक एक छोटे से स्टॉल में मोमोज का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. अगर आप इस बिजनेस को लॉरी पर शुरू करना चाहते हैं तो ऐसे में सभी चीजों के लिए आपका निवेश थोडा बढ़ जायेगा. और यदि आप दुकान में मोमोज का काम स्टार्ट करना चाहते हो तो इसके लिए आपको डेढ़ लाख से दो लाख रूपये तक का खर्चा आएगा. इस बिजनेस में आप अपनी बजट के अनुसार फण्ड इन्वेस्ट कर सकते हो. इस काम में मेहनत तो है की इसके साथ साथ मुनाफा भी अधिक है. आपको बस इतना करना है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में अपनी दुकान खोलनी है और ताजा खान-पान और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना है.

शहरों में कोचिंग सेंटर खोलें

भारत में लोग बिजनेस से ज्यादा सरकारी नौकरी को तवज्जो देते हैं. सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए सेल्फ स्टडी करते है या फिर कोचिंग का सहारा लेते है. आज देश के हर गाँव, शहर और कस्बे में बड़े बड़े कोचिंग इंस्टिट्यूट खोले जा रहे है. जहाँ पर आपको बड़ी संख्या में स्टूडेंट देखने को मिल जायेंगे. कोचिंग का बिजनेस शुरू करने से आपको दो फायदे होंगे. पहला तो आप पैसा कमाएंगे और दूसरा आपके पास ज्ञान का भरपूर भंडार होगा. भारत में बड़े लिखे लोगो की संख्या काफी ज्यादा है. जब उन्हें कोई जॉब नही मिलती तो वह ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाने लग जाते है. धीरे धीरे लोग उनसे जुड़ने लगने शुरू हो जाते है. आज के समय बहुत लोग तो ऐसे है जो सरकारी नौकरी छोड़ कर अपना खुद का कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलते है. सरकारी नौकरी की कमाई से ज्यादा तो वह कोचिंग से कमा रहे है. कोचिंग खोलने में ज्यादा खर्च नहीं आता है. शुरुआत में आपको एक बड़ा सा हॉल किराए पर लेना होता है जहां कुछ टेबल और कुर्सियां ​​लगानी होती हैं. और एक वाइट बोर्ड. शुरुआत में आप फीस कम रखें, फिर जैसे-जैसे छात्र आने लगें और रिजल्ट अच्छा आने लगे तो अपनी फीस भी बढ़ा लें.

कपड़े का व्यवसाय

आज के समय में लोग कपड़े ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदना पसंद करते हैं. अगर आप कपड़ों का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको कपड़ों की पहचान होना बहुत जरूरी है. कपड़े का व्यवसाय आप दो तरह से कर सकते हो. पहला रेडीमेड कपड़े का व्यापार और दूसरा सिर्फ कपड़े की थान बेचकर. वैसे आजकल रेडीमेड कपड़े का व्यापार ज्यादा चल रहा है. लोगो के पास समय नही है कि पहले कपडा ख़रीदे फिर टेलर के पास उसे सिलवाए. रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास सही जगह पर एक दुकान होनी चाहिए. कपड़ा का बिजनेस पुरुष हो या महिला दोनों ही कर सकते है. इस बिजनेस में बजट की कोई सीमा नही है. पहले आपको निर्णय लेना होगा कि आप अपनी दुकान में किस टाइप के कपडे रखोगे जैसे. बच्चों के कपड़े, महिलाओं के कपड़े, पुरुषों के कपड़े, सिर्फ जींस, टॉप ब्रांड कपड़े, शादी के कपड़े आदि. 

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको बताया एक लाख महीना कमाने वाले 4 बिजनेस आईडिया के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

यह भी पढ़े

Previous articleVillage Business Ideas in Hindi: 9 से 6 की नौकरी और गांव से दूर छोड़ो यह सब, कम खर्च में गांव में शुरू करें ये 5 बिजनेस, भर भर के कमाई
Next articleकितनी है आदिपुरुष के स्टार कास्ट की फीस, Adipurush Star Cast Fees in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here