क्या हैं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा | Hydroxychloroquine Tablet Uses In Hindi

4/5 - (1 vote)

जब देश और दुनिया भर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, इसी बीच एक दवा की काफी डिमांड हो रही थी और वो है हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना से लड़ने के लिए कोई भी दवा कारगर साबित नहीं हुई, लेकिन हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन इससे लड़ने में सक्षम रही. कोरोना की लहर के बीच इस दवाई की मांग लो को लेकर देश और विदेश में घमासान मचा हुआ था. बहुत से लोग आज भी असमंजस में हैं कि ऐसा क्या है इस दवाई में जिसकी भारी डिमांड थी. इस हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई को डॉक्टर तो बहुत अच्छे से जानते हैं लेकिन आम जनता इससे परे है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा (Hydroxychloroquine Tablet Uses In Hindi) के बारें में पूरी जानकारी देने वाले है.

Hydroxychloroquine Tablet Uses In Hindi

क्या हैं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (What Is Hydroxychloroquine In Hindi)

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा का इस्तेमाल मुख्य तौर पर मलेरिया के इलाज के लिए किया जाता है. साथ ही इसका उपयोग गठिया (आर्थराइटिस) के इलाज में भी किया जाता है. दरअसल यह दवाई एंटी मलेरिया ड्रग क्लोरोक्वीन से काफी अलग है. इस दवा का आविष्कार द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किया गया था. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ल्यूपस सेंटर रिसर्च के अनुसार मलेरिया-रोधी दवा ने त्वचा पर चकत्ते, मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द, फेफड़ों की परत, हृदय की सूजन थकान और बुखार जैसे लक्षणों में सुधार देखने को मिलाइसी वजह से कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल किया गया और लोगों को इस दवा से राहत भी मिली.

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के साइड इफेक्ट क्या है (Hydroxychloroquine Side Effects in Hindi)

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन भले ही कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में कुछ हद तक कारगर साबित हुई लेकिन कई साइड इफेक्ट भी हैं जो निम्नलिखित है-

  • मूड का खराब होना
  • मांसपेशियों में कमजोरी होना
  • सुनने में दिक्कत होना
  • सिर चकराना
  • स्किन में खुजलाहट होना
  • सिर दर्द होना
  • नाक से खून बहना
  • भूख कम लगना
  • पेट दर्द होना
  • उल्टी होना
  • नींद आना
  • अंधापन
  • दिल का काम करना बंद करना
  • ओवरडोज़ से दौरे और बेहोश होना.

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन कैसे काम करता है?

इस दवाई का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ले. पेट खराब होने, मलेरिया, और रुमेटीइड गठिया  होने पर इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है.इस दवाई को आमतौर पर भोजन या दूध के साथ लिया जाता है. और गोलियों को पूरा निगल लिया जाता है क्योंकि इसे तोड़ने से कड़वा स्वाद हो जाता है. आमतौर पर इस दवाई का इस्तेमाल सप्ताह में एक बार किया जाता है.

निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको बताया आपको हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा (Hydroxychloroquine Tablet Uses In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी.

यह भी पढ़े

Previous articleप्रधानमंत्री कुसुम योजना 2024 | Pradhan Mantri Kusum Yojana (PMKY) in Hindi
Next articleक्रिकेटर झूलन गोस्वामी बायोग्राफी | Jhulan Goswami Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here