एसएससी क्या है पूरी जानकारी | SSC Full Form in Hindi

5/5 - (1 vote)

एसएससी क्या है | एसएससी के लिए योग्यता | SSC Full Form in Hindi |SSC History | SSC Exams Eligibility Criteria | SSC Post Details | SSC Exam Details | SSC Job Salary | SSC. NIC. IN | SSC CGL Full Form | SSC CHSL Full Form

SSC Full Form in Hindi – देश के लाखों करोड़ों युवा सरकारी नौकरी की चाहत में लगे हुए हैं. फिर चाहे वो सरकारी विभाग में अधिकारी हो या बाबु. वैसे अधिकांश लोग अपने भविष्य को सुरक्षित रखने और माँ बाप के सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर एक ऑफिसर बनने का सपना देखते है. कई लोगो का यह सपना सच हो जाता है तो कई का टूटकर बिखर जाता है. आज के समय देश में कई अलग अलग आयोग है जिसके अधीन सरकारी विभागों में अधिकारियों के पद भी भर्ती की जाती है. अगर कोई युवा की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं से स्नातक तक है तो एसएससी (SSC RECRUITMENT) के जरिए आप अपने सपने को साकार कर सकते हैं. अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि एसएससी का नाम तो बहुत सुना है लेकिन इसके बारें में कोई जानकारी नही है तो आप बेफिक्र रहिए आज के इस लेख में हम आपको एसएससी क्या है, एसएससी की फुल फॉर्म (SSC Full Form in Hindi), और इसके बारें में वो सभी जानकारी जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. 

SSC Full Form in Hindi

एसएससी क्या है (What is SSC in Hindi)

एसएससी यानि कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के अधीन एक महत्वपूर्ण संगठन है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों के लिए विभिन्न पदों के लिए भर्ती करता है. कर्मचारी चयन आयोग कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख निकायों में से एक है जिसमें एक अध्यक्ष, दो सदस्य और एक सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक करता हैं.

Join Telegram

एसएससी का फुल फॉर्म क्या है (SSC Full Form in Hindi)

एसएससी का फुल फॉर्म होता है स्टाफ सलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission). एसएससी के फुल फॉर्म में इस्तेमाल होने वाले शब्द अंग्रेजी भाषा के शब्द हैं, जिसका अर्थ कर्मचारी चयन आयोग है.

एसएससी का इतिहास (SSC History in Hindi)

एसएससी क्या है और इसका फुल फॉर्म भी आपको हमने बता दिया. अब एक नज़र एसएससी का इतिहास पर डालते है. भारत सरकार ने एसएससी का गठन 4 नवम्बर 1975 में किया. लगभग 47 साल पहले इसकी नीवं राखी गई थी. एसएससी का शुरूआती नाम अधीनस्थ सेवा आयोग (Subordinate Services Commission) था लेकिन साल 1977 में इसका नाम बदलकर स्टाफ सलेक्शन कमीशन कर दिया गया. इसका मुख्यालय दिल्ली में मौजूद है और सात क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई, इलाहाबाद, कोलकाता, चेन्नई, गुवाहाटी, बैंगलोर और दो उप-क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर और चंडीगढ़ में स्थित हैं. वर्तमान में एसएससी के अध्यक्ष पश्चिम बंगाल कैडर के 1989 बैच के आईएएस एस. किशोर है. फरवरी 2022 में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के आदेश के बाद एस. किशोर ने एसएससी के चैयरमैन का पदभार संभाला. इनका कार्यकाल 31 जनवरी 2023 या फिर 31 जनवरी 2024 तक रहेगा.

भारत के टॉप साइंस कॉलेज

एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाएं (List of Exams Conducted By SSC In Hindi)

कर्मचारी चयन आयोग मुख्य रूप से सरकारी विभागों और संगठनों में विभिन्न कर्मचारियों के पदों पर भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करवाता है. इनमें से कुछ परीक्षाओं के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं है. लेकिन इनमें से अधिकांश परीक्षाओं में स्नातक के लिए योग्यता की आवश्यकता होती है. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रमुख परीक्षाएँ नीचे दी गई हैं-

एसएससी सीजीएल क्या है (What is SSC CGL Full Form in Hindi)

एसएससी सीजीएल (SSC CGL) का फुल फॉर्म कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (Combined Graduate Level Exam) यानि CGL Exam होता है. कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के अंतर्गत विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए सालाना ग्रेजुएट स्तर सीजीएल SSC CGL Exam आयोजित करता है. SSC CGL परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना आवश्यक है. SSC CGL Exam में विभिन्न ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती की जाती है.

एसडीएम कैसे बने? 

पद का नाम मंत्रालय/विभाग ग्रुप वेतन
सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी C&AG के तहत भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग ग्रुप बी 47,600 से 1,51,100 (वेतन स्तर-8)
सहायक लेखा अधिकारी
सहायक अनुभाग अधिकारी केंद्रीय सचिवालय सेवा 44,900 से 1,42,400 (स्तर-7 )
इंटेलिजेंस ब्यूरो
रेल मंत्रालय
विदेश मंत्रालय
सशस्त्र सेना मुख्यालय सिविल सेवा
सहायक अन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन
सहायक अनुभाग अधिकारी
आयकर निरीक्षक केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ग्रुप सी
इंस्पेक्टर, (केंद्रीय उत्पाद शुल्क) केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड ग्रुप बी
इंस्पेक्टर (निवारक अधिकारी)
निरीक्षक (परीक्षक)
सहायक प्रवर्तन अधिकारी प्रवर्तन निदेशालय, राजस्व विभाग
सहायक निरीक्षक केंद्रीय जांच ब्यूरो
निरीक्षक पद डाक विभाग
निरीक्षक केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो
सहायक अन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन 35,400 से 1,12,400 (स्तर-6)
सहायक / अधीक्षक C&AG  कार्यालय
मंडल लेखाकार
सहायक निरीक्षक राष्ट्रीय जांच एजेंसी
कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी एम / ओ सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन
सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड- II भारत के रजिस्ट्रार जनरल
लेखा परीक्षक C&AG के अधीन कार्यालय 29,200 से 92,300 रुपये (स्तर-5)
अन्य मंत्रालय/विभाग
सीजीडीए के तहत कार्यालय
लेखापाल C&AG के अधीन कार्यालय
लेखाकार / कनिष्ठ लेखाकार अन्य मंत्रालय/विभाग
वरिष्ठ सचिवालय सहायक / अपर डिवीजन क्लर्क केंद्र सरकार सीएससीएस कैडर के अलावा अन्य कार्यालय/मंत्रालय ग्रुप सी 25,500 से 81,100 रुपये (स्तर-4)
कर सहायक केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स
सहायक निरीक्षक केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो
अपर डिवीजन क्लर्क निदेशालय जनरल सीमा सड़क संगठन (एमओडी)

एसएससी जीडी क्या है  (What is SSC GD Full Form in Hindi)

एसएससी जीडी का फुल फॉर्म होता है जनरल ड्यूटी (General Duty). कर्मचारी चयन आयोग हर साल एसएससी जनरल ड्यूटी (GD Exam) परीक्षा के लिए कांस्टेबल के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित करता है. इस परीक्षा के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (BSF), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (ANI), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ATBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और असम राइफल्स में राइफलमैन की भर्ती की जाती है. इन सभी पदों की भर्ती एसएससी और गृह मंत्रालय दोनों की सहमति से की जाती है. एसएससी जीडी वेतन 2000 ग्रेड पे के साथ 5200-20200 रुपये के वेतनमान पर आधारित है. सातवें वेतन आयोग के अनुसार SSC GD का मूल वेतन 33,965 रुपये प्रति माह है.

मूल वेतन 21,700 रुपये
मकान किराया भत्ता 2,439 रुपये
महंगाई भत्ता 7,378 रुपये
यात्रा भत्ता 2358 रुपये
ग्रॉस पे 33,965 रुपये
जीपीएफ/एनपीएस 2908 रुपये
अन्य भत्ता 840 रुपये
कटौती 3,658 रुपये
एसएससी जीडी वेतन 30,307 रुपये

एसएससी सीएचएसएल क्या है  (What is SSC CHSL Full Form in Hindi)

सीएचएसएल का फुल फॉर्म होता है कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (Combined Higher Secondary Level). और हिंदी में संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर परीक्षा होता है. एसएससी विभिन्न विभागों, मंत्रालयों आदि के तहत विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए उच्चतर माध्यमिक स्तर पर परीक्षा आयोजित करता है. हर साल एसएससी लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), डाक सहायक (PA) सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों की भर्ती करता है. नीचे हम आपको कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अधिसूचित पोस्ट के वेतन के बारें में बता रहे है-

पोस्ट वेतनमान
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) 19,900 – 63,200 रुपये
जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) 19,900 – 63,200 रुपये
डाक सहायक (PA) 25,500 – 81,100 रुपये
सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA) 25,500 – 81,100 रुपये
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): वेतन स्तर-4 25,500 – 81,100 रुपये
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): वेतन स्तर-5 29,200 – 92,300 रुपये
डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड ए) 25,500 – 81,100 रुपये

एसएससी जेई क्या है  (What is SSC JE Full Form in Hindi)

जेई का फुल फॉर्म होता है जूनियर इंजीनियर परीक्षा (Junior Engineer Exam). और हिंदी में कनिष्ठ अभियंता होता है. कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न विभागों, संगठनों के लिए जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए हर साल एसएससी जूनियर इंजीनियर (JE Exam) परीक्षा आयोजित करता है. एक नज़र डालते है एसएससी जेई वेतन पर-

संगठन का नाम पद का नाम  वेतन
सीमा सड़क संगठन, रक्षा मंत्रालय कनिष्ठ अभियंता (सिविल)

35400-112400 रुपये
(वेतन स्तर – 6)

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग कनिष्ठ अभियंता (सिविल)
कनिष्ठ अभियंता (विद्युत)
केंद्रीय जल आयोग कनिष्ठ अभियंता (सिविल)
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
केंद्रीय जल शक्ति अनुसंधान केंद्र कनिष्ठ अभियंता (सिविल)
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
गुणवत्ता आश्वासन निदेशालय, नौसेना कनिष्ठ अभियंता (विद्युत)
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
फरक्का बैराज परियोजना कनिष्ठ अभियंता (सिविल)
कनिष्ठ अभियंता (विद्युत)
कनिष्ठ अभियंता (मैकेनिकल)
सैन्य अभियंता सेवाएं कनिष्ठ अभियंता (सिविल)
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल)
कनिष्ठ अभियंता (मात्रा सर्वेक्षण और अनुबंध)

एसएससी सीपीओ क्या है  (What is SSC CPO Full Form in Hindi)

सीपीओ का फुल फॉर्म होता है सेंट्रल पुलिस आर्गेनाइजेशन (Central Police Organization Exam). हिंदी में केंद्रीय पुलिस संगठन होता है. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित CPO Exam के तहत दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर एवं सीआईएसएफ असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की भर्ती होती है.

पोस्ट ग्रेड पे वेतन
सब इंस्पेक्टर (सीएपीएफ) 4200 35400  – 112400 रुपये
सब इंस्पेक्टर (दिल्ली पुलिस)
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (सीआईएसएफ) 2800 29200 – 92300 रुपये

एसएससी स्टेनोग्राफर क्या है  (What is SSC Stenographer in Hindi)

एसएससी स्टेनोग्राफर (Stenographer Exam) भारत सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और संगठनों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एक परीक्षा है. यह SSC द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा है.

स्टेनोग्राफर विवरण ग्रेड सी ग्रेड डी
वेतनमान 9,300 – 34,800 5,200 – 20,200
पे ग्रेड 4,200 / 4,600 (पे ग्रेड 2) 2,400 (पे ग्रेड 1)
मूल वेतन 14,500 7,600

एसएससी एमटीएस क्या है  (What is SSC MTS Full form in Hindi)

एसएससी एमटीएस का फुल फॉर्म मल्टी-टास्किंग स्टाफ एग्जाम (Multitasking Staff Exam) होता है. एसएससी भारत की केंद्र सरकार के तहत विभिन्न विभागों और कार्यालयों में मल्टीटास्किंग स्टाफ (MTS Exam) पदों के लिए भर्ती आयोजित करता है.

एसएससी एमटीएस पोस्ट पे ग्रेड 1800 पे ग्रेड 1800 पे ग्रेड 1800
टियर-वाइज शहर X Y Z
मूल वेतन 18000 18000 18000
मकान किराया भत्ता 4320 2880 1440
यात्रा भत्ता 1350 900 900
वेतन 23670 21780 20340
एनपीएस 1800 1800 1800
सीजीएचएस + सीजीईजीआईएस 1625 1625 1625
कुल कटौती 3425 3425 3425
इन-हैंड वेतन 20245 18355 16915

 

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना एसएससी क्या है, एसएससी की फुल फॉर्म (SSC Full Form in Hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी जरुर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : एसएससी का फुल फॉर्म क्या है
Ans : Staff Selection Commission

Q : एसएससी जीडी का फुल फॉर्म क्या होता है
Ans : General Duty Exam for Constables (GD Exam)

Q : एसएससी सीजीएल का फुल फॉर्म क्या होता है
Ans : Combined Graduate Level Exam (CGL Exam)

Q : एसएससी एमटीएस का फुल फॉर्म क्या होता है
Ans : Multitasking Staff Exam (MTS Exam)

Q : एसएससी सीपीओ का फुल फॉर्म क्या होता है
Ans : Central Police Organization Exam (CPO Exam)

Q : एसएससी जेई का फुल फॉर्म क्या होता है
Ans : Junior Engineer Exam (JE Exam)

Q : एसएससी सीएचएसएल का फुल फॉर्म क्या होता है
Ans : Combined Higher Secondary Level Exam (CHSL Exam)

यह भी पढ़े

 

Previous articleस्वर्ण मंदिर से जुड़े रोचक तथ्य | Interesting Facts About Golden Temple In Hindi
Next articleफाइनेंस क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है? | What is Finance in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here