फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें | Live IPL Free Me Kaise Dekhe 2024

Rate this post

फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें, लाइव फ्री ( LIVE IPL FREE ME KAISE DEKHE 2024, FREE LIVE APP, WATCH IPL FREE, LIVE APP MOD APK, LIVE STREAMING APP, WATCH IPL FREE ONLINE, IPL FREE LIVE APP DOWNLOAD)

Live IPL Free Me Kaise Dekhe 2024 – जल्द ही आईपीएल का महाकुंभ शुरू होने वाला है. इसको लेकर पूरे देश में काफी उत्साह है. आईपीएल सीजन 17 में कुल 10 टीम आपस में भिड़ेगी. और इसका पहला मैच 22 मार्च 2024 को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के बीच खेला जाएंगा. इस लीग का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला जाएंगा. 52 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में 70 मैच होंगे. इसके बाद चार मैच प्लेऑफ़ के खेले जायेंगे. इस प्रकार आईपीएल में 74 मैच होंगे. यह सभी मैच देश के 12 अलग अलग मैदानों पर खेले जायेंगे. प्रत्येक टीम 14-14 मैच खेलेगी जिसमे 7 मैच घरेलू मैदान और 7 मैच विपक्षी टीम के घरेलू मैदान पर होंगे.

इस देश में आईपीएल का बच्चे से लेकर युवा सभी इसके दीवाने है. ऐसे में यह लोग आईपीएल का एक भी मैच को मिस करना नही चाहते है. तो वह आईपीएल को अपने मोबाइल में से कभी पर भी देख सकते है. ऐसा नही है कि सभी लोग आईपीएल मोबाइल में देखते है, वह कुछ लोग है जो अपने मोबाइल में सब्सक्रिप्शन लेकर इसका लुप्त उठाते है. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जिनमे पास सब्सक्रिप्शन का पैसा नही है. तो वह इस जुगाड़ में लगे रहते है कि फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें.

तो आप सभी लोगों के लिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें (Live IPL Free Me Kaise Dekhe 2024) के बारें में पूरी जानकारी देने वाले है. आप इसके माध्यम से यह जान पाओगे कि मैच को किस तरह से फ्री में मोबाइल में देख सकते है.   

Live IPL Free Me Kaise Dekhe

फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें (IPL Live Match Kaise Dekhe Free Me 2024)

मौजूदा समय में देश में ज्यादातर लोगो के पास इंटरनेट की सुविधा है. और उनमे से सभी लोग आईपीएल के दीवाने है तो वह चाहते है कि फ्री में आईपीएल मोबाइल में कैसे देखा जा सके. ऐसा नही है कि सभी के पास सब्सक्रिप्शन लेने के लिए पैसे हो. तो ऐसे में हर कोई फ्री में मैच का लुत्फ उठाना चाहता है. कुछ लोगो को आईपीएल देखने में मज़ा मोबाइल की जगह टिकट लेकर स्टेडियम में जाकर देखने में आता है. अगर आप स्टेडियम में जाकर मैच देखना चाहते है तो आप ऑनलाइन टिकट खरीद सकते है. और अगर आप फ्री में आईपीएल देखना चाहते है तो कुछ फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप है जिसको डाउनलोड कर मैच का मज़ा  ले सकते है. उन मोबाइल एप्लीकेशन के बारें में हम आपको नीचे विस्तार से बताने वाले है.

Disney+ Hotstar पर फ्री में IPL कैसे देखें

इस समय ज्यादातर लोग Online Streaming के लिए Disney+ Hotstar का इस्तेमाल करते है. यहाँ पर आपको टीवी सीरियल, फिल्म, वेब सीरीज सहित लाइव क्रिकेट मैच भी देखने को मिल जायेगा. लेकिन यह एप ज्यादातर Live Match Stream के लिए देशभर में पोपुलर है. कई बार कुछ ऐसे मैच भी होते हैं जिन्हें देश के 2 करोड़ से ज्यादा लोग देखते हैं. अगर आपके पास Disney+ Hotstar का Subscription है तो आप आईपीएल के साथ दुनियाभर में होने वाले मैच का आनंद ले सकते है.

Jio TV पर फ्री में IPL कैसे देखें

Jio यूजर के लिए फ्री में IPL देखने का बहुत ही अच्छा  मौका है.  इस एप का जाइये आप लाइव टीवी और मैच देख सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ Jio TV पर आप टीवी के सभी चैनल आप लाइव देख सकते है. इस मोबाइल एप्लीकेशन को इतेमाल करना बहुत ही आसन और सरल है. इसमें किसी भी प्रकार की Subscription की आवश्यकता नही होती है. Jio TV का उपयोग लेने के लिए आपके पास जिओ की सिम होनी चाहिए. जिससे आप Jio एप्लीकेशन में आप आसानी से लॉग इन हो पाएंगे. और आप अपनी इच्छा के अनुसार चैनल का आनंद ले सकेंगे.

Airtel TV पर फ्री में IPL कैसे देखें

जिन यूजर के पास Airtel की सिम है वो भी फ्री में IPL मैच देख पायंगे. Airtel की सर्विस लेने वाले लोगो के पास Airtel TV की सुविधा होती है जिसके माध्यम से वो भी अपनी मोबाइल में सभी टीवी के लाइव चैनल देख सकते है. और जिन लोगो को इस एप के बारें में नही पता उन्हें Play Store से Airtel TV App को Download करना होगा. इसके पश्चात् मोबाइल नंबर से Airtel TV रजिस्टर करके लॉग इन करना होगा. इसके बाद आप लाइव मैच का लुप्त ले सकते है.

Tata Sky पर फ्री में IPL कैसे देखें

Tata Sky के माध्यम से मोबाइल में आप फ्री में IPL मैच देख सकते है. इसके लिए आपको Play Store से Tata Play नाम की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा. Tata Play को ऑफिसियल ऐप डाउनलोड करने के पास अपनी मोबाइल नंबर से लॉग इन करके टाटा स्काई के सेटबॉक्स से कनेक्ट हो सकते है. इसके पास आपके मोबाइल में टीवी के सभी चैनल देखने को मिल जांयेंगे. इसके क्रिकेट देखने के लिए आपको Star Sports चैनल पर जाना होगा. जिससे आप अपने मोबाइल में मैच का लुप्त ले पाएंगे.  

Star Sports पर फ्री में IPL कैसे देखें

फ्री में सबसे अच्छा और बेहतरीन विकल्प है Star Sports. इस चैनल में माध्यम से आप अपने मोबाइल में फ्री में सभी क्रिकेट का मज़ा ले पाएंगे. और इसके लिए आपको किसी तरह का पैसा भी खर्चा नही करना होगा. Star Sports पर फ्री में IPL देखने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहा पर आपको IPL Live का आप्शन देखने को मिलेगा. उस पर क्लिक करके आपकी कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर क्रिकेट मैच लाइव हो जाएंगा. तो इस प्रकार आप फ्री में आईपीएल मैच देख सकते हो.       

Facebook पर फ्री में IPL कैसे देखें

आज के समय कुछ लोग ऐसे है जो Facebook पर भी  फ्री में IPL मैच देखने की कौशिश करते है. लेकिन मैं आपको बताना चाहूँगा इस प्लेटफार्म पर कुछ पेज ऐसे है जो सीधा IPL Live Stream करते है. जिसके माध्यम से आप फ्री में लाइव आईपीएल मैच देख सकते है. लेकिन इसके लिए आपको ऐसे पेज को सर्च करना होगा जहा पर IPL Live Stream का लिंक शेयर किया हुआ हो.

Thop TV पर फ्री में IPL कैसे देखें

Thop TV मोबाइल एप्लिकेशन एक बेहतरीन विकल्प है जहां आप मुफ्त में टीवी सीरियल, टीवी शो, वेब सीरीज, नई और पुरानी फिल्मों के साथ-साथ देश और दुनिया में चल रहे मैचों का आनंद ले सकते हैं. यह एप पूरी तरह फ्री है. Thop TV पर फ्री में IPL  देख सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ IPL Live देखने के लिए Thop TV Apps Play Store पर देखने को नही मिलेगी. क्योंकि यह Third Party अवैध मोबाइल एप्लीकेशन है. इस एप को डाउनलोड करने के लिए आपको किसी अन्य वेबसाइट की मदद लेनी होगी.

Twitch पर फ्री में IPL कैसे देखें

ट्विच दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. लाइटस्ट्रीम करने के लिए ज्यादातर गेमर्स इस मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं, लेकिन आईपीएल का सीजन शुरू होते है कुछ लोग मैच का लाइव टेलीकास्ट किसी अन्य प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर कर देते है. हालांकि यह काम काफी रिस्की भरा है, लेकिन अगर आपको कहीं से आईपीएल मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट लिंक इस प्लेटफॉर्म से मिल जाए तो आप बिलकुल फ्री में आईपीएल मैच का मज़ा ले सकते हो.

आपकी जानकरी के लिए बता दूँ आईपीएल को लाइव करने का अधिकार Star Sports और Viacom18 के पास है. Star Sports के पास टीवी राइट्स और Viacom18 के पास डिजिटल राइट्स है. यह अधिकार इन कंपनी ने 48390 करोड़ रूपये में बीसीसीआई से ख़रीदे है.

Pikashow पर फ्री में IPL कैसे देखें

यह तो आप सभी जानते है कि देश की सबसे प्रसिद्ध Third Party App Pikashow है. यह Pikashow पूरी तरह से अवैध है. यहाँ पर आपको तो सभी तमाम फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिल जाएगी जो अन्य वैध App में मिलती है. सरल शब्दों में समझे तो यह प्लेटफार्म पायरेटेड कंटेंट को दिखने के काम करती है. Pikashow TV Apps को आप Play Store से Download नही कर सकते है. गैरकानूनी होने की वजह से इस एप को Play Store ने अपने प्लेटफार्म से डिलीट कर दिया है. इस एप को आप किसी अन्य वेबसाइट के माध्यम से खोजकर इसकाइस्तेमाल कर सकते है.    

HD Streamz App पर फ्री में IPL कैसे देखें

फ्री में आईपीएल देखने का और अन्य मोबाइल एप्लीकेशन है HD Streamz. इस एप की मदद से आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर सभी क्रिकेट मैच देख सकते है. यह एप भी Third Party App है. इसे डाउनलोड करने के लिए भी आपको अन्य साईट से सर्च करना होगा. इसी के बाद आप अपने मोबाइल में इसे इनस्टॉल कर फ्री में आईपीएल का लुप्त उठा सकते हो. इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च नही करना होगा. आपको जानकरी के लिए बता दूँ आप जो भी मोबाइल एप्लीकेशन अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर रहे हो वो सभी अवैध है इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करने से आपके मोबाइल का डाटा लीक हो सकता है. तो ध्यान रखे इस तरह की एप का इस्तेमाल नही करे.

Oreo TV App पर फ्री में IPL कैसे देखें

Mobdro ऐप की मदद से आप फ्री में IPL मैच देख सकते है. क्रिकेट मैच के लावा आप यहाँ पर Live TV भी देखने का मज़ा ले सकते है. यहाँ पर आपको 1000 से अधिक टीवी चैनल देखने को मिल जायेंगे. इस प्लेटफार्म पर कुछ चैनल फ्री में है तो कुछ के लिए आपको शुक्ल देना होगा. इसकी जानकरी आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगी. इसका मोबाइल एप्लीकेशन bi भी आपको प्लेस्टोर पर देखने को नही मिलेगा.

Live Net TV पर फ्री में IPL कैसे देखें

ऑनलाइन कई ऐसे एप्लिकेशन मौजूद हैं जिनके जरिए आप लाइव फ्री आईपीएल मैच का मज़ा ले सकते है. लेकिन लाइव नेट टीवी उन अनुप्रयोगों में लाइव आईपीएल देखने के लिए सबसे अच्छा अनुप्रयोग है. आईपीएल मैच फ्री में देखने के लिए आपको ऑनलाइन लाइव नेट टीवी एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा. इस एप को इनस्टॉल करके आप Live Net TV पर फ्री में IPL देख सकते है. वो भी बिना किसी शुल्क के.

फ्री में आईपीएल मैच देखने वाला एप्स

  • Hotstar
  • HD Streamz
  • Jio TV
  • Mobdro App
  • Oreo TV
  • Pikashow
  • Tata Play
  • Twitch
  • Thop TV
  • Video Buddy

निष्कर्ष- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें (Live IPL Free Me Kaise Dekhe 2024) बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

यह भी पढ़े

Previous articleज़ोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल का जीवन परिचय | Zomato Owner Deepinder Goyal Biography in Hindi
Next articleआईपीएल प्वाइंट टेबल | IPL Points Table 2024 | आईपीएल 2024 अंक तालिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here