IPL 2024 – Current Squads and Full list of Players Retained

Rate this post

IPL RETENTION LIST | IPL RETENTION 2024 | IPL RETENTION | CSK RETAINED PLAYERS 2024 | RCB RETAINED PLAYERS 2024 | IPL 2024 RETAINED PLAYERS LIST | IPL 2024 AUCTION DATE | IPL RETENTION LIST 2024 | MUMBAI INDIANS | IPL RETAINED PLAYERS 2024 | DHONI | IPL 2024 RETAINED PLAYERS | RCB | IPL 2024 RELEASED PLAYERS LIST | CHENNAI SUPER KINGS

IPL 2024 – इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीज़न के लिए खिलाड़ियों को बनाए रखने के लिए 10 फ्रेंचाइजी के लिए विंडो 15 नवंबर 2022 को समाप्त हो गई थी. 163 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी द्वारा बनाए रखा गया था जबकि 85 खिलाड़ियों को उनके मौजूदा टीम से रिलीज़ किया गया. आईपीएल 2023 प्लेयर रिटेंशन लिस्ट को 16 नवम्बर 2022 को फाइनल किया गया. आईपीएल 2023 में 10 टीमों को मिनी नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में की जाएगी. पिछली नीलामी से बचे हुए अमाउंट और उनके द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों के मूल्य के अलावा, नीलामी में खर्च करने के लिए टीमों के पास अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये होंगे. कुल अमाउंट 95 करोड़ रुपये है. रिलीज या रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों कोई प्रतिबंध नहीं किया जाएगा. आज के इस आर्टिकल में आपको बताते है आईपीएल 2024 से पहले रिटेन, रिलीज और ट्रेड किए गए खिलाड़ियों की पूरी सूची के बारें में.

IPL 2023 Current Squads and Full list of Players Retained

आईपीएल 2024 के टीमों की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट

आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में 10 टीमों में 163 खिलाडी  रिटेन किये गए है जिनमे से 50 ओवरसीज खिलाडी है। फ़िलहाल अभी 87 स्लॉट बाकी है जिनमे से 30 ओवरसीज स्लॉट है। इन 10 टीमों ने अभी तक 743.5 करोड़ रूपये खिलाडियों को खरीदने में खर्च किये लेकिन अभी 206.5 करोड़ रूपये का बैलेंस है।

Join Telegram

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

रिटेन खिलाड़ी – शिखर धवन, राहुल चाहर, शाहरुख खान, अर्शदीप सिंह, राज अंगद बावा, हरप्रीत बराड़, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, बलतेज सिंह ढांडा, जितेश शर्मा, अथर्व तायडे, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, नाथन एलिस, भानुका राजपक्षे

रिलीज खिलाड़ी – ओडियन स्मिथ, मयंक अग्रवाल, वैभव अरोड़ा,  प्रेरक मांकड, संदीप शर्मा, अंश पटेल,रितिक चटर्जी, बेनी होवेल, ईशान पोरेल.

पंजाब किंग्स के पास 16 प्लेयर्स है जिनमे से 5 ओवरसीज प्लेयर्स है. अपनी टीम पर 62.08 करोड़ रूपये खर्च किये लेकिन अभी इनके पास 32.02 करोड़ रूपये बचे है. इसके अलावा इनके पास 9 स्लॉट बाकी है जिनमे से 3 ओवरसीज है.

लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants)

रिटेन खिलाड़ी – केएल राहुल, कर्ण शर्मा, आयुष बढोनी, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, क्विंटन डिकॉक, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, मयंक यादव, दीपक हु्ड्डा, काइल मायेर्स, क्रुणाल पंड्या.

रिलीज खिलाड़ी – एंड्रयू टाई, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, शाहबाज नदीम, दुश्मंथा चामीरा, अंकित राजपूत, एविन लुईस.

लखनऊ सुपरजायंट्स के पास 15 प्लेयर्स है जिनमे से 4 ओवरसीज प्लेयर्स है. अपनी टीम पर 71.65 करोड़ रूपये खर्च किये लेकिन अभी इनके पास 23.35 करोड़ रूपये बचे है. इसके अलावा इनके पास 10 स्लॉट बाकी है जिनमे से 4 ओवरसीज है.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

रिटेन खिलाड़ी – अब्दुल समद, फजलाक फारूखी, एडेन मार्करम, कार्तिक त्यागी, नटराजन, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर.

रिलीज खिलाड़ी – केन विलियमसन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, निकोलस पूरन, रविकुमार समर्थ,  सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा, विष्णु विनोद.

सनराइजर्स हैदराबाद के पास 12 प्लेयर्स है जिनमे से 4 ओवरसीज प्लेयर्स है. अपनी टीम पर 52.75 करोड़ रूपये खर्च किये लेकिन अभी इनके पास 42.25 करोड़ रूपये बचे है. इसके अलावा इनके पास 13 स्लॉट बाकी है जिनमे से 4 ओवरसीज है.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

रिटेन खिलाड़ी – संजू सैमसन, जॉस बटलर, दीपक पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, कुलदीप सेन.

रिलीज खिलाड़ी – कॉर्बिन बॉश, जेम्स नीशम ,अनुनय सिंह, तेजस बरोका, डैरेल मिचेल, करुण नायर, रासी वेन डर दुसां, नाथन कूल्टर नाइल, शुभम गढ़वाल.

राजस्थान रॉयल्स के पास 16 प्लेयर्स है जिनमे से 4 ओवरसीज प्लेयर्स है. अपनी टीम पर 81.08 करोड़ रूपये खर्च किये लेकिन अभी इनके पास 13.02 करोड़ रूपये बचे है. इसके अलावा इनके पास 9 स्लॉट बाकी है जिनमे से 4 ओवरसीज है.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

रिटेन खिलाड़ी – श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, गुरबाज, सुनील नरेन, टिम साउदी, नीतीश राणा, लॉकी फर्गुसन, उमेश यादव, हर्षित राणा,  वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, अनुकूल रॉय.

रिलीज खिलाड़ी -अजिंक्य रहाणे, एरॉन फिंच, रमेश कुमार, शिवम मावी, चामिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी.

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 14 प्लेयर्स है जिनमे से 5 ओवरसीज प्लेयर्स है. अपनी टीम पर 89.95 करोड़ रूपये खर्च किये लेकिन अभी इनके पास 07.05 करोड़ रूपये बचे है. इसके अलावा इनके पास 11 स्लॉट बाकी है जिनमे से 3 ओवरसीज है.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

रिटेन खिलाड़ी – ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, रिपल पटेल, सरफराज अहमद, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, मिचेल मार्श, ललित यादव, लुंगी एन्गिडी, मुस्तिफिजुर रहमान, अक्षर पटेल, अमन खान, प्रवीण दुबे, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, खलील अहमद, कमलेश नागरकोटी, विकी ओस्तवाल.

रिलीज खिलाड़ी – टिम साइफर्ट, अश्विनी हेब्बार, शार्दुल ठाकुर, श्रीकर भरत, मनदीप सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स के पास 20 प्लेयर्स है जिनमे से 6 ओवरसीज प्लेयर्स है. अपनी टीम पर 75.55 करोड़ रूपये खर्च किये लेकिन अभी इनके पास 19.45 करोड़ रूपये बचे है. इसके अलावा इनके पास 5 स्लॉट बाकी है जिनमे से 2 ओवरसीज है.

गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans)

रिटेन खिलाड़ी – हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, साई सुदर्शन, मोहम्मद शमी, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, अलजारी जोसफ, दर्शन नालकंडे, साई किशोर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, राशिद खान, नूर अहमद

रिलीज खिलाड़ी –  गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, रहमनुल्लाह गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण एरॉन, डॉमिनिक ड्रेक्स

गुजरात टाइटन्स के पास 18 प्लेयर्स है जिनमे से 5 ओवरसीज प्लेयर्स है. अपनी टीम पर 75.75 करोड़ रूपये खर्च किये लेकिन अभी इनके पास 19.25 करोड़ रूपये बचे है. इसके अलावा इनके पास 7 स्लॉट बाकी है जिनमे से 3 ओवरसीज है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)

रिटेन खिलाड़ीविराट कोहली, फाफ डु प्लेसी, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, रजत पाटीदार, फिन एलन, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, जॉश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, महिपाल लोमरोड़, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

रिलीज खिलाड़ी – लवनीथ सिसोदिया, जेसन बेहरनडॉर्फ, अनीश्वर गौतम, शेरफाने रदरफोर्ड, चामा मिलिंद.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 18 प्लेयर्स है जिनमे से 6 ओवरसीज प्लेयर्स है. अपनी टीम पर 86.25 करोड़ रूपये खर्च किये लेकिन अभी इनके पास 8.45 करोड़ रूपये बचे है. इसके अलावा इनके पास 7 स्लॉट बाकी है जिनमे से 2 ओवरसीज है.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

रिटेन खिलाड़ी – रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, इशान किशन, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्रेविस, आर्चर, जसप्रीत बुमराह, बेहरनडॉर्फ, आकाश मधवाल, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलक.

रिलीज खिलाड़ी – काइरन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, संजय यादव, राइली मेरिडिथ, आर्यन जुयाल, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धि, मयंक मार्कण्डेय, अनमोलप्रीत सिंह, बासिल थंपी, फाबियान एलेन, जयदेव उनादकट, तिमाल मिल्स.

मुंबई इंडियंस के पास 16 प्लेयर्स है जिनमे से 5 ओवरसीज प्लेयर्स है. अपनी टीम पर 74.45 करोड़ रूपये खर्च किये लेकिन अभी इनके पास 20.55 करोड़ रूपये बचे है. इसके अलावा इनके पास 9 स्लॉट बाकी है जिनमे से 3 ओवरसीज है.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

रिटेन खिलाड़ी – एमएस धोनी, डेवन कॉनवे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे, मिचेल सैंटनर, महीष पथिराना, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, सुभ्रांशू सेनापति, अंबति रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, दीपक चाहर.

रिलीज खिलाड़ी – ड्वेन ब्रावो, के भगत वर्मा, केएम आसिफ, क्रिस जॉर्डन, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्न, एन जदगीशन, हरी निशांत.

चेन्नई सुपर किंग्स के पास 18 प्लेयर्स है जिनमे से 6 ओवरसीज प्लेयर्स है. अपनी टीम पर 74.55 करोड़ रूपये खर्च किये लेकिन अभी इनके पास 20.45 करोड़ रूपये बचे है. इसके अलावा इनके पास 7 स्लॉट बाकी है जिनमे से 2 ओवरसीज है.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना आईपीएल 2023 से पहले रिटेन, रिलीज और ट्रेड किए गए खिलाड़ियों की पूरी सूची  के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी जरुर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : आईपीएल 2024 कब शुरू होगा
Ans : 25 मार्च 2023 से

Q : आईपीएल 2024 का ऑक्शन कब होगा?
Ans : 23 दिसंबर को कोच्ची में मिनी ऑक्शन होगा।

यह भी पढ़े

 

 

 

 

 

 

Previous articleगुजरात टाइटन्स खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल 2024 | Gujarat Titans All Players List In Hindi IPL 2024
Next articleपंजाब किंग्स खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल 2024 | Punjab Kings All Players List In Hindi IPL 2024

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here