आधार के साथ पैन कार्ड लिंक कैसे करें | How to Link PAN Card with Aadhaar Card in Hindi

Rate this post

आधार के साथ पैन कार्ड लिंक कैसे करें, इनकम टैक्स ई फाइलिंग, आधार पैन कार्ड लिंक लास्ट डेट, फीस, आखिरी तारीख, आधार पैन लिंक ( How to Link PAN Card with Aadhaar Card in Hindi, Pan Aadhar Link 2023, Last Date Penalty, Last Date Extended To 2023, www incometax gov, uidpan link, Fee Payment Process)

Pan Aadhar Link 2023 – देश के सभी नागरिक जिनके पास पैन कार्ड है, उन्हें अब आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. आयकर विभाग (Income Tax India) द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार PAN-Aadhaar linking की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. समय सीमा के भीतर हर किसी को अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना अब जरूरी हो गया है. अगर पैन कार्ड को आधार कार्ड (Uidpan Link) से लिंक नहीं कराया तो पेनल्टी देनी होगी और लोन जैसी दिक्कतें का सामना करना होगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ केंद्र सरकार ने पैन और आधार को लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च (Pan Aadhaar Link Last Date Extended To 2023) तक थी. लेकिन टैक्सपेयर्स एक बार फिर से राहत देते हुए आधार से लिंक करने की तारीख 3 महीने आगे बढाकर 30 जून 2023 तक कर दिया है.  आज के इस आर्टिकल में हम आपको आधार के साथ पैन कार्ड लिंक कैसे करें (How to Link PAN Card with Aadhaar Card in Hindi) के बारें में पूरी जानकारी देने वाले है.

How to Link PAN Card with Aadhaar Card in Hindi

आधार के साथ पैन कार्ड लिंक कैसे करें (PAN-Aadhaar linking in Hindi 2023)

यहां हम आपको पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक (Aadhar Aur Pan Card Link) करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं. हमारे द्वारा दी गई जानकारी को समझकर ही आवेदन करें. आधार के साथ पैन कार्ड लिंक करने के तीन तरीके है पहले ऑनलाइन दूसरा SMS से और तीसरा ई-फाइलिंग पोर्टल के माध्यम.

आधार कार्ड को पैन कार्ड से ऑनलाइन लिंक कैसे करें (Linking PAN with Aadhaar Online)

  • पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिये आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट (incometax.gov.in/iec/foportal) पर विजिट करना होगा.
  • इसके बाद बाईं तरफ में आपको Quick Links सेक्शन में जाना होगा और वहा नीचे की तरफ आपको Link Aadhaar के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा. जहा आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और पैन डालना होगा.
  • आधार नंबर और पैन नंबर दर्ज करने के बाद Validate के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अगर आपका पैन नंबर आधार नंबर से लिंक है तो आपको Already Linked का मेसेज आ जाएगा नही है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
  • OTP दर्ज करने के बाद आपको पेमेंट के कई विकल्प दिखाई देंगे. इसके बाद 1000 रुपये (PAN-Aadhaar Linking Fee Payment Process) की फीस का भुगतान करना होगा.
  • आपका पैन आधार से लिंक होने का प्रोसेस शुरू हो जायेगा और कुछ दिनों बाद आपके पास लिंक का मेसेज आ जायेगा.

SMS से आधार के साथ पैन कार्ड लिंक कैसे करें (PAN-Aadhaar linking by Sending an SMS in Hindi 2023)

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का टेक्स्ट मैसेज खोलना होगा.
  • अब इसमें आपको UIDPAN टाइप करना होगा.
  • UIDPAN के बाद 12 डिजिट का आधार नंबर और इसके बाद पैन नंबर की संख्या दर्ज करनी होगी.
  • मान लो आपका आधार नंबर XXXX XXXX XXXX 4455 है और पैन नंबर ABCDE1234X है तो आपको टाइप करना होगा UIDPAN<SPACE>< XXXX XXXX XXXX 4455 ><Space>< ABCDE1234X >.
  • यह सब टाइप करने के बाद इसे 56161 या फिर 567678 पर सेंड करे दे.
  • मेसेज सेंड करने के बाद आपको आधार को पैन से लिंकिंग का कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा.

ई-फाइलिंग पोर्टल से आधार के साथ पैन कार्ड लिंक कैसे करें (E Filing Pan Aadhar Link)

इनकम टैक्स ई फाइलिंग प्रक्रिया के जरिए आधार एंड पैन कार्ड लिंक करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया से गुजरना होगा-

  • सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद दाईं ओर ऊपर की तरफ रजिस्टर के आप्शन पर क्लिक करे.
  • यूजर आईडी में आपका पैन कार्ड नंबर होगा.
  • इस प्रोसेस के बाद यूजर आईडी, पासवर्ड और जन्मतिथि दर्ज कर लॉग इन करे.
  • एक नई विंडो ओपन होगी जिसे आपको पैन कार्ड को आधार से लिंक करने का आप्शन दिखाई देगा.
  • इसके आपको अपना पैन कार्ड और आधार नंबर दर्ज कर Link Now पर क्लिक करना होगा.
  • आपकी जानकरी के लिए बता दूँ इस प्रोसेस में आप utiitsl.com या फिर www.egov-nsdl.co.in पर भी रिडायरेक्ट हो सकते हो.

आधार के साथ पैन कार्ड लिंक है या नही यह कैसे चेक करे  (How To Check Aadhaar-Pan Link Status)

  • आधार के साथ पैन कार्ड लिंक है या नही यह कैसे चेक करे करने के लिये आपको इनकम टैक्स की ऑफिसियल वेबसाइट (www incometax gov) पर विजिट करना होगा.
  • इसके बाद आपको Quick Links सेक्शन में Link Aadhaar Status पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी. जहा आपको अपना आधार नंबर और पैन डालना होगा.
  • आधार नंबर और पैन नंबर डालने के बाद View Link Aadhaar Status के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • आधार के साथ पैन कार्ड लिंक के बारें में जो भी जानकारी है वो आपको स्क्रीन पर दिख जाएगी.

आधार पैन कार्ड लिंक लास्ट डेट (Aadhaar-Pan Link Last Date Extended)

सरकार ने देश के टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख फिर (Pan Aadhaar Link Last Date Extended To 2023) बढ़ा दी है. पहले पैन कार्ड को आधार से लिंक करें की लास्ट डेट 31 मार्च 2023 थी लेकिन इसे बढाकर अब 30 जून 2023 कर दी गई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax India) के अनुसार भारत के 2 करोड़ से अधिक पैन कार्ड होल्डर ने अपने पैन नंबर को आधार से लिंक अभी तक नही किया है. तो ऐसे में उन लोगो को राहत देते हुए उन्हें पैन-आधार कार्ड लिंकिंग डेट को बढ़ा दी गई है. अब पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की लास्ट डेट 30 जून कर दी गई है.

आधार को पैन कार्ड से लिंक नही किया तो क्या होगा (Aadhaar-Pan Link Penalty)

सरकार ने आम नागरिक को राहत देते हुए पैन को आधार से लिंक करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. पहले तारीख 31 मार्च थी जिसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है. अगर आप इस तारीख से पहले अपना पैन कार्ड आधार से लिंक (Aadhaar with PAN Card Online Link) नहीं कराते हैं तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा. इसके बिना आप 50 लाख से ज्यादा का गोल्ड नहीं खरीद पाएंगे और न ही ITR भर पाओगे. पैन कार्ड का निष्क्रिय होने की स्थिति में लंबित रिटर्न को नहीं संभाल पाएंगे. इसके अलावा बिना पैन के बैंक अकाउंट नही खोल पाओगे और न ही क्रेडिट कार्ड मिल पाएगा.   

 

निष्कर्ष – आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया आधार के साथ पैन कार्ड लिंक कैसे करें (How to Link PAN Card with Aadhaar Card in Hindi)  के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की लास्ट डेट क्या है?
Ans : 30 जून 2023

Q : आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करते हैं?
Ans : आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर आधार लिंकिंग पर क्लिक करके कर सकते है। 

Q : आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक अप्प्स  कौनसी है?  
Ans :  –

Q : आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक कैसे चेक करें
Ans : इनकम टैक्स  की वेबसाइट www incometax gov) पर जाकर Quick Links सेक्शन में Link Aadhaar Status से आप देख सकते है।

यह भी पढ़े

Previous articleEducation Loan Kaise Le | एजुकेशन लोन कैसे ले
Next articleमनीष कश्यप का जीवन परिचय | Manish Kashyap Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here