Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo in Hindi – सलमान खान का विवादित रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ के नये सीजन का आगाज हो गया है. बिग बॉस 17 का प्रीमियर 15 अक्टूबर 2023 (bigg boss 17 start date 2023) को कलर टीवी पर हुआ. हर बार की तरह इस बार शो को होस्ट सलमान खान कर रहे है. इस शो सोमवार से लेकर शुक्रवार तक रात 10 बजे आएगा और वीक एंड का वार शनिवार और रविवार को आएगा. कलर टीवी के अलावा इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो पर देखा जा सकता है.
बिग बॉस 17 में कुल 17 कंटेस्टेंट ने इस बार घर में एंट्री ली है. इनमे से कुछ टीवी सेलिब्रिटीज है तो कुछ यूट्यूबर. इनके अलावा भी कई ऐसे कंटेस्टेंट है जिन्होंने किसी न किसी वजह से सुर्खियो में रहे है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बिग बॉस 17 के कंटेंस्टेंट्स (bigg boss 2023 contestants name) के नाम और फोटो (Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo In Hindi) के बारें में बताने वाले है.
बिग बॉस 17 के कंटेंस्टेंट्स के नाम और फोटो (Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo In Hindi)
बिग बॉस 17 में 17 कंटेंस्टेंट्स (contestants of bigg boss season 17) ने एंट्री ली है. इनमे टीवी एक्टर, मॉडल, स्टैंडअप कॉमेडियन, यूट्यूबर, रिपोर्टर, रैपर, फार्मासिस्ट और लॉयर है. इन सभी के बारें में विस्तार से बताने वाले है.
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo In Hindi) फिल्म और टीवी जगत की फेमस अभिनेत्री है. इन्हें फेम टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता और कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका से मिली. इन्होने कई सीरियल में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी काम किया है. और काफी समय तक दोनों ने एक दुसरे को डेट भी किया था. बाद में दोनों का ब्रैकअप हो गया. वर्ष 2021 में इनकी शादी बिजनेसमैन विक्की जैन से हो जाती है. दोनों पति-पत्नी ने बिग बॉस 17 के घर एक साथ एंट्री ली है.
विक्की जैन
विक्की जैन (Vicky Jain Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo In Hindi) एक बिजनेसमैन और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति है. जैन साहब ने एमबीए की हुई है और इसी के साथ एक सक्सेस इंटरप्रेन्योर भी है. वर्तमान समय में विक्की जैन महावीर इंस्पायर ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर है. यह ग्रुप कोयला का व्यापार, लॉजिस्टिक्स, रियल एस्टेट और डायमंड्स, वॉशरी ऑपरेशन और पॉवर जनरेशन जैसे फ़ील्ड में कार्य करती है. फ़िलहाल यह अभी अपनी पत्नी के साथ बिग बॉस के घर में कंटेंस्टेंट्स के तौर पर एंट्री ली है.
ईशा मालवीय
ईशा मालवीय (Isha Malviya Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo In Hindi) एक टीवी एक्ट्रेस है और इन्होने अपने करियर की शुरुआत कलर टीवी का शो उडारियां से बतौर अभिनेत्री की है. इस शो में इन्होने जैस्मीन कौर संधू का किरदार निभाया था. 13 साल की उम्र में ईशा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और कई ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा भी लिया. इन ब्यूटी पेजेंट में मिस मध्य प्रदेश 2017, मध्य प्रदेश की शान 2018, मिस टीन आइकन इंडिया, भोपाल, मिस एलएनसीटी ओपन कॉम्पिटिशन, और मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड शामिल है.
ऐश्वर्या शर्मा
ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo In Hindi) एक टीवी एक्ट्रेस है. इन्होने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में शो कोड रेड से की थी. यह शो पूरी तरह से इनपर ही आधारित था. ऐश्वर्या ने एक्टिंग करियर में काफी पॉपुलैरिटी हासिली की है. लेकिन एक टीवी सीरिअल गम में ग्रे-शेड किरदार की वजह से लोगो द्वारा काफी ट्रोलिंग का शिकार हुई थी. कुछ समय पहले ऐश्वर्या खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में भी नज़र आई थी. बिग बॉस के घर में ऐश्वर्या अपने पति नील भट्ट के साथ घर में मौजूद है. दरअसल नील एक्टर है और दोनों टीवी पर भी एक साथ कई सीरियल में काम कर चुके है.
नील भट्ट
नील भट्ट (Neil Bhatt Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo In Hindi) टीवी एक्टर है. इन्होने टीवी जगत में कदम डांस रियलिटी शो काबूम में भाग लेकर रखा था. जहाँ पर यह फर्स्ट आये थे. इस शो को जीतने के बाद नील ने कई शो में भाग लिया. डांस शो बूगी वूगी से इन्होने काफी लोकप्रियता हासिल की थी. टीवी सीरियल में कदम साल 2008 में शो अर्सलान से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. साल 2018 में इन्होने सीरियल रूप – मर्द का नया स्वरूप में भी काम किया. इसके बाद कलर टीवी का शो गुम है किसी के प्यार में डीसीपी विराट चव्हाण का पुलिस ऑफिसर का दमदार किरदार निभाया था. साल 2021 में इन्होने एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा से शादी कर ली. ऐश्वर्या और नील दोनों ने कई सीरियल में साथ काम किया है और अब दोनों पति पत्नी बिग बॉस के घर में धूम मचाने वाले है.
अभिषेक कुमार
अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo In Hindi) टीवी एक्टर है. इन्हें लोग टीवी सीरियल उड़ारियां में अमरीक सिंह विर्क के अभिनय के लिए जानते है. और इसी सीरियल से इन्हें पहचान मिली. इनका असल नाम अभिषेक पांडे है. tटीवी सीरियल उड़ारियां में उनकी कोस्टार ईशा मालवीय थी और दोनों अच्छे दोस्त बन गये. कयास यह भी लगाये जा रहे थे कि दोनों एक दुसरे को डेटिंग कर रहे थे हालाँकि दोनों ने इन बातों का खंडन किया है. फ़िलहाल अभिषेक अपनी दोस्त ईशा के साथ में घर में देखने को मिलेंगे.
रिंकू धवन
टेलीविजन की फेमस एक्टर रिंकू धवन (Rinku Dhawan Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo In Hindi) ने कई सीरियल में काम किया है. इन्हें पहचान कहानी घर घर की से मिली. इस शो में इन्होने एक्टर किरण करमाकर की बड़ी बहन का किरदार निभाया था. इसके अलावा इन्होने ये वादा रहा, गुप्ता ब्रदर्स, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा जैसे कई शो में काम किया है. साल 2017 में एक्टिंग छोड़ दी और अपना एक अलग रास्ता चुना.
मुनव्वर फारूकी
मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo In Hindi) स्टैंडअप कॉमेडियन है और यह कंगना रनौत के शो लॉकअप के विजेता भी रहे है. मुनव्वर पिछले कुछ सालों में काफी विवादों में रहे थे. जिसमें उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. उन पर हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप था. उनका मुनव्वर फारुकी नाम से एक यूट्यूब भी है जिस पर 4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है. फ़िलहाल वह बिग बॉस के घर में एंट्री मार चुके है.
मनारा चोपड़ा
मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo In Hindi) बॉलीवुड और साउथ फिल्मो को एक्ट्रेस है. इन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा की फिल्मे में एक्टिंग कर चुकी है. वैसे मनारा प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन सिस्टर है. इन्होने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म जिद से किया. हाल ही में वह एक फिल्म प्रमोशनल इवेंट में तब सुर्खियों में आईं जब फिल्म प्रोड्यूसर ने उनके गाल पर किस कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. फ़िलहाल मनारा की बिग बॉस के घर में एंट्री हो चुकी है. घर में रहते हुए अपने और अपने परिवार के बारें में बड़े खुलासे कर सकती है.
सनी आर्या (तहलका प्रैंक)
सनी आर्य (Sunny Arya Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo In Hindi) एक यूट्यूबर हैं. उनका तहलका प्रैंक (Tehelka Bhai) नाम से यूट्यूब चैनल है. जिसके लाखों सब्सक्राइबर हैं. वह अपनी पत्नी दीपिका के साथ फनी विडियो बनाया करते है. उनकी सोशल मीडिया पर काफी अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग है. बाहर तो वह तहलका मचाते ही है और अब बिग बॉस के घर में भी तहलका मचाने के लिए तैयार है.
जिगना वोरा
जिगना वोरा (Jigna Vora Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo In Hindi) मुंबई की एक क्राइम रिपोर्टर थी. इसी से इन्होने अपनी पहचान बनाई. उन पर पत्रकार जे डे हत्याकांड में शामिल होने का गंभीर आरोप लगा था जिसके चलते हुए जेल भी जाना पड़ा. इनकी लाइफ पर 2023 में एक वेब सीरीज भी बनी है जिसका नाम स्कूप है और यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. इस वेब सीरीज में जिगना वोरा का किरदार करिश्मा तन्ना ने निभाया था. फ़िलहाल इन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री कर ली है और वह अपनी कहानी को उजागर करने वाली है.
अनुराग डोभाल (यूके-07 राइडर)
अनुराग डोभाल (UK07 Rider Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo In Hindi) एक यूट्यूबर्स और रैपर्स है. इनका यूके-07 राइडर नाम से एक यूट्यूब चैनल है जिस पर7.21 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर है. The UK07 Rider के नाम से फेमस हुए अनुराग डोभाल एक मोटो व्लॉगर और बाइक राइडर हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके 5.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. देहरादून में जन्मे 25 साल के अनुराग फ़िलहाल मुंबई में रहते है.
फिरोजा खान उर्फ खानजादी
असम की रहने वाली फिरोजा खान (Khanzaadi Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo In Hindi) पेशे से एक रैपर है और इन्हें खानजादी के नाम से जाना जाता है. खानजादी को पहचान रैपिंग बेस शो हसल 2.0 से मिली जहाँ इन्होने कई ओर फेमस रैपर और गायकों के कॉम्पीटिशन किया था. फ़िलहाल वह बिग बॉस 17 में एंट्री ले चुकी है.
नाविद सोले
नाविद सोले (Navid Sole Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo In Hindi) लंदन बेस्ड एक फार्मासिस्ट है. वह बायसेक्सुअल है. नाविद कई सेलेब के साथ टॉक शो भी होस्ट कर चुके है. इसके साथ ही वह सेलेब्स गो नाम के डेटिंग रियलिटी शो में भी भाग ले चुके है. 29 साल के नाविद के इंस्टाग्राम पर 91.9K फॉलोअर्स है यहाँ वह फनी रील बनाते है. फ़िलहाल वह घर में एंट्री ले चुके है.
सना रईस खान
सना रईस खान (Sana Raees Khan Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo In Hindi) पेशे से एक हाई प्रोफाइल क्रिमिनल लॉयर है. इन्होंने ही किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस मामले में पैरवी करने वाली कई लॉयर में से एक यही थी. इसी के बाद इन्हें पहचान मिली. फ़िलहाल वह बिग बॉस 17 के घर में एंट्री ले चुकी है.
अरुण श्रीकांत माशेट्टी
अरुण श्रीकांत माशेट्टी (Arun Mashettey Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo In Hindi) एक यूट्यूबर है यह गेमिंग के वीडियोज अपने चैनल पर डालते है. वह लाइव गेम खेलते है और अपने फॉलोअर्स के साथ भी गेम खेलते है. इनके इंस्टाग्राम पर 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स है. हैदराबाद के रहने वाले अरुण एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर भी है.
सोनिया बंसल
आगरा की रहने वाली सोनिया बंसल (Soniya Bansal Bigg Boss) पेशे से एक्ट्रेस हैं. इन्होने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी. बॉलीवुड में डेब्यू साल 2022 में शक्ति कपूर की फिल्म गेम 100 करोड़ का से की. सोनिया ने साउथ की फिल्म धीरा में भी रोल प्ले किया है. इसके अलावा नॉटी गैंग, येस बॉस जैसे शो में काम कर चुकी है.
निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना बिग बॉस 17 के कंटेंस्टेंट्स के नाम और फोटो (Bigg Boss 17 Contestants Name With Photo In Hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.