बीसीसीआई का मतलब क्या है (BCCI Full Form In Hindi)

3.2/5 - (4 votes)

बीसीसीआई का मतलब क्या है, पूरा नाम, अध्यक्ष, फुल फॉर्म, सीईओ कौन है, मुख्यालय, सचिव कौन है, नेट वर्थ (BCCI Full Form In Hindi, President, News, Chairman, Secretary, Net Worth, Headquarters, Board of Control for Cricket in India)

भारत में क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे लोग खेल की तरह नही बल्कि एक फेस्टिवल की तरह मनाते है. देश में जब कोई क्रिकेट मैच होता है तो सभी की निगाहे टीवी पर टिकी रहती है. सभी तरह के क्रिकेट फ़ॉर्मेट का आयोजन बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आयोजित किया जाता है. बीसीसीआई द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में टीम भाग लेती है. बीसीसीआई एक संस्था है जो क्रिकेट के साथ-साथ विनर टीम को ट्रॉफी भी प्रधान करती है. ट्रॉफी एक तरीके से जीती गई टीम का उत्साह बढाती है.

देश में अधिकतर क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट मैच के सभी फ़ॉर्मेट के बारे में पूरी जानकारी होती है लेकिन उन्हें ये नही पता होगा कि इन क्रिकेट को कौनसी संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है तो आज के इस लेख में हम आपको बीसीसीआई का मतलब क्या है, इसका पूरा नाम क्या है, इसके अध्यक्ष कौन है, इसके सीईओ कौन है, इसके सचिव कौन है, इसकी फुल फॉर्म क्या है (BCCI Full Form In Hindi) इसका मुख्यालय कहा पर है, और इसकी नेट वर्थ क्या है. के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है.BCCI

बीसीसीआई का मतलब क्या है (BCCI Full Form In Hindi)

नाम (Name) बीसीसीआई (BCCI)
पूरा नाम (Full Name) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India)
स्थापना (Founded) दिसंबर 1928
अध्यक्ष (President) रोजर बिन्नी (Roger Binny BCCI President)
सचिव (Secretary) जय शाह
सीईओ (CEO) हेमांग अमीन
मुख्यालय (Headquarters) मुंबई (महाराष्ट्र)
स्पोर्ट (Sport) क्रिकेट
प्रायोजक (Sponsor) BYJU’S, , पेटीएम, ड्रीम 11, मोबाइल प्रीमियर लीग, अंबुजा सीमेंट्स हुंडई मोटर कंपनी
नेट वर्थ 14680 करोड़ रूपये

बीसीसीआई का पूरा नाम क्या है (BCCI Full Form)

हम भाषा में बीसीसीआई बोलते है लेकिन बीसीसीआई का पूरा नाम हिंदी में ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड‘ है और इंग्लिश में इसे ‘The Board of Control for Cricket in India‘ कहा जाता है. बीसीसीआई देश के अंदर और बाहर दोनों के क्रिकेट का आयोजन करती है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ बीसीसीआई दुनिया का सबसे अधिक पैसवाला बोर्ड कहा जाता है.

बीसीसीआई क्या है (What is BCCI)

बीसीसीआई यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक राष्ट्रीय संस्था है जो क्रिकेट के सभी तरह के फॉर्मेट आयोजित करवाती है जिनमे घरेलू मैच और इंटरनेशनल मैच दोनों सम्मिलित होते है. बीसीसीआई की स्थापना 4 दिसंबर 1928 को की गई थी. बीसीसीआई के पास सभी तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट का कंट्रोल होता है. इंटरनेशनल मैच का हिस्सा बनने वाली टीम, खिलाडी, अंपायर और ऑफिसर्स का सिलेक्शन करने का अधिकार बीसीसीआई के पास होता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. जिसका क्रेडिट श्री जगमोहन डालमिया को दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ बीसीसीआई अपने फंड के लिए सरकार या फिर किसी और संस्था पर निर्भर नही है. उन्ही के पास कई प्रायोजक (Sponsor) है जो उन्हें सालाना करोडों रूपये फंड करते है.

बीसीसीआई द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट (BCCI Cricket Tournament)

बीसीसीआई समय-समय पर किसी न किसी तरह की क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करवाता रहता है. इन क्रिकेट टूर्नामेंट में विभिन्न तरह की ट्रॉफी के साथ मैच का आयोजन किया जाता है और विजयी टीम को ट्रॉफी से सम्मानित करते है जो इस प्रकार है –

पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट
बीसीसीआई कॉर्पोरेट ट्रॉफी BCCI Corporate Trophy
रणजी ट्रॉफी Ranji Trophy
इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League
विजय हजारे ट्रॉफी Vijay Hazare Trophy
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी Syed Mushtaq Ali Trophy
एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी NKP Salve Challenger Trophy
ईरानी कप Irani Trophy
देवधर ट्रॉफी Deodhar Trophy
दुलीप ट्रॉफी Duleep Trophy
महिला क्रिकेट टूर्नामेंट
सीनियर महिला चैलेंजर ट्रॉफी Senior Women’s Challenger Trophy
महिला टी20 चैलेंज Women’s T20 Challenge
सीनियर महिला टी20 चैलेंजर कप Senior Women’s T20 Challenger Cup
सीनियर महिला टी20 लीग Senior Women’s T20 League
महिला सीनियर एकदिवसीय ट्रॉफी Women’s Senior One Day Trophy

बीसीसीआई का चेयरमैन कौन है (BCCI Chairman)

बीसीसीआई के चेयरमैन का सर्वोच्च पद होता है. इस पद का चुनाव बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में किया जाता है. इस पद के लिए पुरे देश में जोन-वाइज फॉर्म भरा जाता है. चेयरमैन का कार्यकाल सिर्फ 3 साल के लिए होता है. वर्तमान में बीसीसीआई का चेयरमैन भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरोजर बिन्नी है. रोजर बिन्नी को चेयरमैन पद के लिए के लिए अक्टूबर 2022 को नियुक्त किया गया था. इससे पहले सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष थे. वर्तमान में बीसीसीआई के सचिव (BCCI Secretary) देश के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह है.

बीसीसीआई अध्यक्ष लिस्ट (BCCI President List)

क्र.स. अध्यक्ष का नाम कब से कब तक
1. आर इ ग्रांट गोवन 1928 1933
2. सिकंदर हयात खान 1933 1935
3. नवाब हमीदुल्ला खान 1935 1937
4. महाराजा के. एस. दिग्विजय सिंह जी 1937 1938
5. पी सुब्बारायण 1938 1946
6. एंथनी एस डी’मेलो 1946 1951
7. जे सी मुखर्जी 1951 1954
8. विजयनगरम के महाराज कुमार 1954 1956
9. सरदार सुरजीत सिंह मजीठिया 1956 1958
10. आर के पटेल 1958 1960
11. एम ए चिदंबरम 1960 1963
12. फतेहसिंह राव गायकवाड़ 1963 1966
13. आर ईरानी 1966 1969
14. ए एन घोष 1969 1972
15. पी एम रूंगटा 1972 1975
16. रामप्रकाश मेहरा 1975 1977
17. एम चिन्नास्वामी 1977 1980
18. एस के वानखेड़े 1980 1982
19. एन के पी  साल्वे 1982 1985
20. एस  श्रीरामन 1985 1988
21. बी एन दत्त 1988 1990
22. माधवराव सिंधिया 1990 1993
23. आई एस बिंद्रा 1993 1996
24. राज सिंह डूंगरपुर 1996 1999
25. ए सी मुथैया 1999 2001
26. जगमोहन डालमिया 2001 2004
27. रणबीर सिंह महेंद्र 2004 2005
28. शरद पवार 2005 2008
29. शशांक मनोहर 2008 2011
30. एन श्रीनिवासन 2011 2013
31. जगमोहन डालमिया 2013 2013
32. एन श्रीनिवासन 2013 2014
33. शिवलाल यादव 2014 2014
34. सुनील गावस्कर 2014 2014
35. जगमोहन डालमिया 2015 2015
36. शशांक मनोहर 2015 2016
37. अनुराग ठाकुर 2016 2017
38. सी के खन्ना 2017 2019
39. सौरव गांगुली 2019 2022
40. रोजर बिन्नी 2022 वर्तमान

बीसीसीआई का सीईओ कौन है (BCCI CEO)

अप्रैल 2016 में पहली बार बीसीसीआई का पहला मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानि CEO राहुल जौहरी को नियुक्त किया गया था. वर्तमान में बीसीसीआई का सीईओ हेमांग अमिन है.

बीसीसीआई का मुख्यालय कहां है (BCCI Headquarter)

बीसीसीआई का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है.
4 मंजिल, क्रिकेट सेंटर,
वानखेड़े स्टेडियम,
डी रोड, चर्चगेट,
मुम्बई (400020)
महाराष्ट्र, भारत

बीसीसीआई के पार्टनर (BCCI Sponsor)

बीसीसीआई के आधिकारिक पार्टनर में BYJU’S, पेटीएम, ड्रीम 11, मोबाइल प्रीमियर लीग, अंबुजा सीमेंट्स, हुंडई मोटर कंपनी शामिल है.

बीसीसीआई की आय (BCCI Net Worth)

  • बीसीसीआई भारत की सबसे अमीर खेल संस्था और दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है.
  • बीसीसीआई की कुल संपत्ति लगभग 2 बिलियन डॉलर है जो भारतीय रूपये में 14680 करोड़ के आस-पास है.
  • आईपीएल के टेलीविज़न राइट्स स्टार इंडिया ने साल 2023 से 2027 तक की अवधि के लिए 23575 करोड़ रुपये में ख़रीदा है. स्टार इंडिया ने एक मैच के 57.5 करोड़ रुपये दिए है.
  • आईपीएल के डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 ने साल 2023 से 2027 तक की अवधि के लिए 20, 500 करोड़ रूपये में ख़रीदा है.
  • BYJU ने बीसीसीआई को भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरशिप के लिए 1,079 करोड़ रूपये दिए.
  • हुंडई मोटर कंपनी, अंबुजा सीमेंट्स, और ड्रीम 11 से बीसीसीआई को हर मैच के 2.59 करोड़ रूपये देते है.
  • पेटीएम ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक मैच के टाइटल स्पॉन्सरशिप 326 करोड़ रुपये में तीन साल के लिए खरीदी है. और पेटीएम बीसीसीआई को हर मैच के लिए 3.80 करोड़ रुपये देता है.

बीसीसीआई के बारे में रोचक तथ्य (BCCI Facts)

  • वर्तमान में रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं, राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष हैं और जय शाह बीसीसीआई के सचिव हैं।
  • BCCI 38 एफिलिएटेड मेमेर्स से बनती है.
  • बीसीसीआई में खुद के नियम और कायदे होते है. इनके ऊपर किसी और का कोई हस्तक्षेप नही होता.
  • बीसीसीआई का काम अंतरराष्ट्रीय मैचों को शेड्यूल करना, इसके अलावा रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप, विजय हजारे ट्रॉफी, जैसे मैच आयोजित करवाना है.
  • बीसीसीआई का लोगो Order of the Star of India अवार्ड से लिया गया है.
  • बीसीसीआई को आईसीसी (International Cricket Council) से मान्यता मिली है.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में हमने आपको बताया बीसीसीआई का मतलब क्या है, इसका पूरा नाम क्या है, इसके अध्यक्ष कौन है, इसके सीईओ कौन है, इसके सचिव कौन है, इसकी फुल फॉर्म क्या है (BCCI Full Form In Hindi), इसका मुख्यालय कहा पर है, और इसकी नेट वर्थ क्या है. के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी पसंद आई होगी.

FAQ

Q : बीसीसीआई के अध्यक्ष कौन है 2022?
Ans : रोजर बिन्नी

Q : रोजर बिन्नी का कार्यकाल कब तक है?
Ans : 2024 तक

Q : बीसीसीआई का मुख्यालय कहाँ है?
Ans : मुंबई में

Q : रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष कब बने?
Ans : 19 अक्टूबर 2022

Q : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की स्थापना कब हुई?
Ans : दिसंबर 1928 में

Q : बीसीसीआई क्या सरकारी है?
Ans : हा

Q : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
Ans : आर. ई. ग्रांट गोवन

Q : बीसीसीआई का मतलब क्या होता है?
Ans : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड

Q : बीसीसीआई का सचिव् कौन है?
 Ans : जय शाह

यह भी पढ़े

 

Previous articleबीजेपी की दूसरी लिस्ट राजस्थान , BJP Second List In Rajasthan
Next articleअंदर से कैसा दिखता है नया संसद भवन और क्या है इसकी विशेषता?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here