राष्ट्रीय खेल क्या है | National Games In Hindi

Rate this post

राष्ट्रीय खेल क्या है, नेशनल गेम ऑफ़ इंडिया, लिस्ट,  इतिहास,  पदक तालिका, मेडल टैली, शेड्यूल, आयोजन कब हुआ, कहां होंगे, गुजरात (36 National Games In Hindi, cwg, National Games of India,  sports list, khelo india youth games, india commonwealth games,  gujarat,  History, Medal Table, Full Schedule PDF Download , Countries, Venues, Schedule, India Medals List, Rankings athletics list, telecast, streaming)

National Games – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 सितंबर 2022 को अहमदाबाद में 36वें नेशनल गेम का शुभारंभ किया. इसका उद्घाटन समारोह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया गया. भारत में राष्ट्रीय खेल के आयोजन सात साल बाद हो रहा है. गुजरात के 6 शहरों में इस इस खेल का आयोजन हुआ, जिनमे गांधी नगर, अहमदाबाद ,सूरत, राजकोट, भावनगर और वडोदरा है. 13 दिन तक चलने वाले इस गेम में 7 हज़ार से ज्यादा एथलीट्स हिस्सा लेंगे. नेशनल गेम की शुरुआत को 20 सितम्बर को हो गई थी लेकिन कई इवेंट्स 29 सितम्बर से खेले गए.

तो आज के इस लेख में हम आपको नेशनल गेम क्या है (National Games In Hindi) और  इसका इतिहास क्या है, इसकी शुरुआत कैसे हुई, पदक तालिका, और कौन कौन से राज्य शामिल है, इन सभी के बारे में विस्तार से जानकरी देने वाले है.

National Games 2022 In Hindi

राष्ट्रीय खेल क्या है (National Games In Hindi)

खेल का नाम नेशनल गेम (National Games)
स्थापित 1924
कितने समय में होता है 4 से 5 साल में
कितने साल हो गए 98 साल
मुख्यालय नई दिल्ली
कब से शुरू 29 सितंबर 2023
कब तक होगा 12 अक्टूबर 2023
कितने राज्य शामिल 28 राज्य और 08 केंद्र शासित प्रदेश
इवेंट 36
जगह गुजरात के 6 शहरों में (अहमदाबाद,गांधी नगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर)

क्या है राष्ट्रीय खेल (What Is National Games In Hindi)

देश में पिछला राष्ट्रीय खेल का आयोजन साल 2015 केरल में हुआ था. National Games 2022  का आयोजन गुजरात के 6 शहर गांधी नगर, अहमदाबाद ,सूरत, राजकोट, भावनगर और वडोदरा में हुआ है. इस गेम में तक़रीबन 7000 से ज्यादा एथलीट 36 इवेंट में हिस्सा लिया. इस गेम का आयोजना 29 सितंबर 2022 से शुरू होकर 12 अक्टूबर 2022 तक चला. 13 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में 36 गेम शामिल है.

राष्ट्रीय खेल का इतिहास (National Games History In Hindi)

राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत ओलंपिक आंदोलन में हुई है, जिसने साल 1920 के दशक में देश में गति पकड़ी. ओलंपिक गेम के लिए चुनी जा सकने वाली राष्ट्रीय प्रतिभाओं की पहचान करने की आवश्यकता नेशनल गेम की शुरुआत को प्रेरित किया. अखिल भारतीय खेल आयोजन के माध्यम से युवाओं की ऊर्जा को आत्मसात करने के लिए डॉ. ए. जी. नोहरन और हैरी क्रो बक के प्रयासों के कारण साल 1924 में लाहौर (अविभाजित पंजाब) में भारतीय ओलंपिक खेलों के पहले एडिशन की शुरुआत हुई. पहले तीन एडिशन सभी लाहौर शहर में आयोजित किए गए. साल 1938 में कलकत्ता में आठवें एडिशन के बाद, इस इवेंट को राष्ट्रीय खेलों (National Games of India) का नाम दिया गया. आजादी के बाद साल 1948 में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ ने पहली बार नेशनल गेम की मेजबानी की, जबकि ओलंपिक की तर्ज पर पहला नेशनल गेम साल 1985 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था.

नेशनल गेम की अवधि और नियम के अधिकार पूरी तरह से इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के पास हैं. इस गेम का आखिरी एडिशन साल 2015 में केरल में आयोजित हुआ था. इसके बाद साल 2020 में गोवा में आयोजित होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे रद्द करना पड़ा.

राष्ट्रीय खेल में कौन कौन से खेल शामिल है (Which sports are included in the national game)

राष्ट्रीय खेल में का आयोजन गुजरात में हो रहा है इसके 28 राज्य और 8 क्रेंद शासित प्रदेश की तक़रीबन 7 हजार से ज्यादा खिलाड़ी 36 गेम में हिस्सा लेंगे. इन खेलों में बास्केटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी, खो-खो, तीरंदाजी, जूडो, तलवारबाजी, एथलेटिक्स, रग्बी 7s, फुटबॉल, शूटिंग, टेबल टेनिस, एक्वेटिक्स, वॉलीबॉल, रोलर स्पोर्ट्स, गोल्फ,  साइकिलिंग, बॉक्सिंग, टेनिस, कुश्ती, बीच स्पोर्ट्स, लॉन बॉल, कैनोइंग, सॉफ्ट टेनिस, योगासन, जिम्नास्टिक, मल्लखंभ, नेटबॉल, सॉफ्टबॉल, कबड्डी, वुशु, ट्रायथेलॉन, स्क्वैश, रोइंग और वेटलिफ्टिंग शामिल हैं.

National Games 2023 का पूरा इवेंट कहाँ और कब देखें

National Games 2023  का टेलीकास्ट दूरदर्शन स्पोर्ट्स और प्रसार भारती के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है-

क्र.सं. खेल तारीख शहर जगह
1. आर्चरी 30 सितंबर से 6 अक्टूबर अहदाबाद संस्कार धाम
2. खो-खो 30 सितंबर से 4 अक्टूबर अहदाबाद संस्कार धाम
3. मलखंब 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर अहदाबाद संस्कार धाम
4. रग्बी 7 28 सितंबर से 30 सितंबर अहदाबाद ट्रास्टांडिया
5. पुरुष फुटबॉल 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर अहदाबाद ट्रास्टांडिया
6. महिला फुटबॉल 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर अहदाबाद शाहीबाग पुलिस ग्राउंड
7. कबड्डी 26 सितंबर से 1 अक्टूबर अहदाबाद ट्रास्टांडिया
8. योगासन 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर अहदाबाद ट्रास्टांडिया
9. रोइंग 30 सितंबर से 3 अक्टूबर अहदाबाद सबरमती वेन्यू 1
10. स्केटबोर्डिंग 30 सितंबर से 1 अक्टूबर अहदाबाद सबरमती वेन्यू 1
11. कैनोइंग 30 सितंबर से 4 अक्टूबर अहदाबाद साबरमती वेन्यू
12. साइक्लिंग 8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर दिल्ली वेलोड्रोम
13. वॉलीबॉल 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर भावनगर MPH SAG
14. बास्केटबॉल 5×5 26 सितंबर से 30 सितंबर भावनगर आउटडोर कोर्ट SAG
15. बास्केटबॉल 3×3 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर अहदाबाद आउटडोर कोर्ट SAG
16. नेटबॉल 30 सितंबर से 4 अक्टूबर भावनगर MPH SAG
17. हॉकी 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर राजकोट सौराष्ट्र डीसी मैदान
18. एक्वैटिक्स 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर राजकोट सरदार पटेल कॉम्प्लेक्स
19. हैंडबॉल 30 सितंबर से 4 अक्टूबर वडोदरा समा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
20. जिमनास्टिक 30 सितंबर से 4 अक्टूबर वडोदरा समा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
21. बैडमिंटन 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर सूरत PDDU इंदौर स्टेडियम
22. टेबल टेनिस 20 सितंबर से 24 सितंबर सूरत PDDU इंदौर स्टेडियम
23. बीच बॉलीबॉल 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर सूरत दुमास बीच
24. बीच हैंडबॉल 30 सितंबर से 4 अक्टूबर सूरत दुमास बीच
25. सॉफ्टबॉल 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर गांधीनगर IIT गांधीनगर मैदान
26. एथलेटिक्स 30 सितंबर से 4 अक्टूबर गांधीनगर IIT गांधीनगर मैदान
27. स्क्वैश 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर गांधीनगर IIT गांधीनगर कोर्ट
28. ट्रायथलॉन 30 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधीनगर IIT गांधीनगर
29. रेसलिंग 30 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधीनगर महात्मा मंदिर वेन्यू 3
30. मुक्केबाजी 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर गांधीनगर महात्मा मंदिर वेन्यू 3
31. वूशू 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर गांधीनगर महात्मा मंदिर वेन्यू 2
32. फेंसिंग 30 सितंबर से 4 अक्टूबर गांधीनगर महात्मा मंदिर वेन्यू 2
33. जूडो 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर गांधीनगर महात्मा मंदिर वेन्यू 1
34. वेटलिफ्टिंग 30 सितंबर से 4 अक्टूबर गांधीनगर महात्मा मंदिर वेन्यू 1
35. साइकलिंग (रोड) 8 अक्टूबर से 9 अक्टूबर गांधीनगर CHH रोड
36. शूटिंग 29 सितंबर से 3 अक्टूबर अहदाबाद राइफल क्लब
37. शूटिंग (शॉटगन) 30 सितंबर से 7 अक्टूबर अहदाबाद क्राउन अकेडमी
38. गोल्फ 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर अहदाबाद गोल्फ क्लब
39. लॉन टेनिस 26 सितंबर से 3 अक्टूबर अहदाबाद गोल्फ क्लब
40. सॉफ्ट टेनिस 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर अहदाबाद सबरमती वेन्यू 4
41. टेनिस 29 सितंबर से 5 अक्टूबर अहदाबाद सबरमती वेन्यू 4
42. स्पीड स्केटिंग 30 सितंबर से 2 अक्टूबर अहदाबाद सबरमती वेन्यू 3
43. इनलाइन स्केटिंग 30 सितंबर से 1 अक्टूबर अहदाबाद सबरमती वेन्यू 3
44. आर्टिस्टिक स्केटिंग 30 सितंबर से 1 अक्टूबर अहदाबाद सबरमती वेन्यू 3

राष्ट्रीय खेल से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting Facts About National Games 2023)

  • स्वतंत्रता से पहले पहला राष्ट्रीय खेल अखिल भारतीय ओलंपिक समिति द्वारा साल 1924 में लाहौर में आयोजित किया गया था. तब, इसे “अखिल भारतीय ओलंपिक खेलों” के रूप में जाना जाता था.
  • साल 1924 के बाद से, खेलों के चार पुनरावृत्तियों हुए हैं, जिनमें से पहला तीन लाहौर में और चौथा इलाहाबाद में हुआ.
  • साल 1940 में इस टूर्नामेंट का नाम बदलकर “राष्ट्रीय खेल” कर दिया गया और पहली बार मुंबई ने मेजबान शहर के रूप में कार्य किया.
  • आजादी के बाद उद्घाटन राष्ट्रीय खेल साल 1948 में लखनऊ में आयोजित किए गया.
  • अधिक दर्शकों को आकर्षित करने के लिए, उन्होंने ओलंपिक सिद्धांतों के साथ खेलों का पुनर्गठन करना चुना. तब से अब तक 5000 से अधिक एथलीटों ने खेलों में भाग लिया है.
  • साल 2007, 2011 और 2015 के राष्ट्रीय खेल में ‘सर्विसस’ 91 स्वर्ण पदकों के साथ मैडल टेबल में टॉप पर रही. केरल और हरियाणा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में हमने आपको बताया नेशनल गेम क्या है (National Games 2023 In Hindi) और इसके इतिहास के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी जरुर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
Ans : हॉकी

Q : राष्ट्रीय खेल दिवस कब से शुरू हुआ?
Ans : 29 अगस्त को

Q : राष्ट्रीय खेलों 2022 की मेजबानी कौन करेगा?
Ans : गुजरात

Q : 2022 में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल कहां होंगे?
Ans : गुजरात के छह शहरों गांधीनगर, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, भावनगर और वडोदरा में होंगे.

Q : पहला राष्ट्रीय खेल कहाँ हुआ था?
Ans : दिल्ली

Q : नेशनल गेम 2022 का आयोजन कब हुआ?
Ans : 29 अगस्त को

Q : नेशनल गेम 2022 का कब तक है?
Ans : 12 अक्टूबर 2022

Q : कितने खिलाडी नेशनल गेम 2022 में हिस्सा ले रहे है?
Ans : 7 हज़ार खिलाडी

Q : नेशनल गेम्स कहां होंगे
Ans : गुजरात में

यह भी पढ़े

 

 

Previous articleइनकम टैक्स रेड क्या होती है? | Income Tax Raid In Hindi
Next articleदिलीप जोशी का जीवन परिचय | Dilip Joshi Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here