अयोध्या राम मंदिर से जुड़े रोचक तथ्य | Ram Mandir Ayodhya Facts In Hindi

Rate this post

Ram Mandir Ayodhya Facts In Hindi – इस आर्टिकल में हम आपको अयोध्या राम मंदिर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारें में बताने वाले है जिसे जानने आपके लिए बेहद जरूरी है.

Interesting Facts About Ram Mandir Ayodhya In Hindi

Ram Mandir Ayodhya Facts In Hindi – जिस अयोध्या नगरी को कई वर्षों से अपने भगवान राम के आगमन का इंतजार था, वह इंतजार अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. रामलला अपने मंदिर में 22 जनवरी 2024 को विराजमान (ram mandir idol) होने जा रहे हैं. जिसके बाद हर कोई भगवान के दर्शन कर पाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अयोध्या उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक शहर है। जिसका कुल क्षेत्रफल 120.8 किलोमीटर है. यहां की कुल जनसंख्या 24,70,996 है. यहां 5 विधानसभा क्षेत्र, 1 संसदीय क्षेत्र और 1,272 गांव हैं. यहां अवधी भाषा बोली जाती है.

कहा जा रहा है कि राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) की नींव में टाइम कैप्सूल डाला गया है ताकि 100 साल पुराने इतिहास के बारे में पता चल सके. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको अयोध्या राम मंदिर से जुड़े रोचक तथ्य (Ram Mandir Ayodhya Facts In Hindi) के बारें में पूरी जानकारी देने वाले है.

Ram Mandir Ayodhya Facts In Hindi

अयोध्या राम मंदिर से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting Facts About Ram Mandir Ayodhya In Hindi)

  1. राम मंदिर की नींव के 200 फीट नीचे एक टाइम कैप्सूल डाला गया है. इस डिवाइस में मौजूदा मंदिर और दुनिया से जुड़ी सारी जानकारी का डेटा रिकॉर्ड किया गया है ताकि 100 साल बाद भी लोगों को मंदिर के बारे में सही जानकारी मिल सके.
  2. राम मंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त 2020 को किया गया था और 22 जनवरी 2024 रामलला की प्रतिमा स्थापित (22 january 2024 ram mandir opening) की गई.
  3. राम मंदिर का कुल क्षेत्रफल 2.7 एकड़ है लेकिन मंदिर 54,700 वर्ग फीट (where is ram mandir being built) में बना है. मंदिर, 360 फीट लंबा, 235 फीट चौड़ा, 161 फीट ऊंचा है.
  4. राम मंदिर में कुल 3 मंजिल हैं, प्रत्येक मंजिल 20-20 फीट की बनी है. ग्राउंड 160 कोलम पर, पहली मंजिल 132 कोलम पर और दूसरी मंजिल 74 कोलम पर बनी है.
  5. मंदिर में पांच पेडक और मंडप है और 12 गेट है.
  6. मंदिर का निर्माण प्राचीन पद्धति से किया गया, यहाँ कहीं भी स्टील या लोहे का इस्तेमाल नहीं किया गया.
  7. मंदिर के निर्माण में जिन ईंटों का इस्तेमाल किया गया है उन पर राम नाम अंकित है.
  8. राम मंदिर में 620 किलो वजनी घंटा लगाया गया है जिसे रामेश्वरम से लाया गया है. और इस घंटी की गूंज दूर-दूर तक सुनाई देगी.
  9. चन्द्रकांत सोमपुरा,निखिल सोमपुरा और अशीष सोमपुरा ने मंदिर का डिजाइन तैयार किया है. सोमपुरा परिवार आर्किटेक्ट हैं और कई वर्षों से मंदिर और भवन निर्माण में माहिर हैं.
  10. देश के 2500 से अधिक स्थानों से मिट्टी एकत्र कर मंदिर में लाई गई है.
  11. मंदिर के निर्माण में भारत के लोग सहयोग करेंगे और मंदिर के निर्माण के लिए पूरे भारत से सोने और चांदी की ईंटें आई हैं.
  12. राम मंदिर को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि यह 8 से 10 रिएक्टर स्केल को आसानी से झेल सकता है.
  13. मंदिर के निर्माण (Ram Mandir Updates) में कर्नाटक की अंजनी नामक पहाड़ी से पत्थर लाया गया, जहां भगवान हनुमान का जन्म हुआ था.
  14. यह मंदिर पूरी तरह से पत्थरों से बनाया गया है. मंदिर के निर्माण में स्टील, लोहे की बजाय तांबा, सफेद सीमेंट और लकड़ी जैसे अन्य मेटेरिअल का इस्तेमाल हुआ है.
  15. मंदिर की नींव का लेआउट 2587 क्षेत्रों से आई पवित्र मिट्टी से बनाया गया है जिसमें शिवाजी किला, यमुनोत्री, स्वर्ण मंदिर, झाँसी, चित्तौड़गढ़, हल्दीघाटी और बिथुरी जैसे पवित्र स्थान शामिल हैं.
  16. राम मंदिर के निर्माण में देश की अलग-अलग नदियों का पानी और स्वच्छ कुंडोंका पानी काम में लिया गया है. इनके साथ मानसरोवर जल और जैन्तिया हिल्स में 600 साल पुराने दुर्गा मंदिर का जल, मिंटांग और मिंटडु नदी का जल, पवित्र जल मिश्रण भी लाया गया है.
  17. राम मंदिर का निर्माण श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र संस्था (Ram Mandir Trust) द्वारा बनवाया जा रहा है और इसे बनाने का जिम्मा लार्सन एंड टूब्रो (L&T) द्वारा किया जा रहा है.
  18. मंदिर में कुल 366 कॉलम है. प्रत्येक स्तंभ में 16 प्रतिमा होंगी जिनमें शिव के अवतार, 10 दशावतार, 64 चौसठ योगिनियाँ और देवी सरस्वती के 12 अवतार शामिल होंगे.
  19. राम मंदिर का भूमिपूजन 5 अगस्त 2020 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था. मंदिर की आधारशिला में 40 किलो चांदी की ईंट लगाई गई थी.
  20. मंदिर (Ram Mandir News) निर्माण के लिए सबसे पहले योगदान की शुरुआत देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जनवरी 2021 में 5 लाख रुपये दान कर की थी. अप्रैल 2021 तक पूरे भारत से दान की राशि लगभग 5,000 करोड़ रूपये तक पहुच गई थी.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने अयोध्या राम मंदिर से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting Facts About Ram Mandir Ayodhya In Hindi)  के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : अयोध्या राम मंदिर कहा है?
Ans : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में

Q : राम मंदिर कौन से जिले में पड़ता है?
Ans : उत्तर प्रदेश

Q : अयोध्या का असली नाम क्या है?
Ans : साकेत नगर

Q : अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन कब होगा
Ans : 22 जनवरी 2024 को

Q : अयोध्या में राम मंदिर कितने एकड़ में बन रहा है?
Ans : ढाई एकड़ में

Q : राम मंदिर बनाने में कितना खर्च आएगा?
Ans : 900 करोड़ रुपए

 

Previous articleलोहड़ी कब और क्यों मनाई जाती है | Why Lohri Festival is Celebrated in Hindi
Next articleराजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन, क़िस्त | Gargi Puraskar Online Form 2023-24

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here