BGMI New Update का सब कर रहे है इंतजार, क्या BGMI UPDATE 2.9 RELEASE DATE AND TIME

Rate this post

BGMI New Update – BGMI देश दुनिया का पॉपुलर मोबाइल गेम है. यहाँ अपडेट के साथ अलग अलग सुविधा देखने को मिलती है. फिलहाल BGMI के 2.7 और 2.8 अपडेट के बाद 2.9 अपडेट का इंतजार है.

BGMI Update 2.9 Release Date And Time

BGMI Update 2.9 Release Date And Time – BGMI यानि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का यह गेम भारत का काफी लोकप्रिय मोबाइल गेम है. देश में बच्चे और बड़ो में इस गेम को लेकर काफी दीवानगी देखने को मिलती है. यहाँ तक कि गेमेर्स को गेम के साथ साथ नये नये फीचर्स और ग्राफिक्स की सुविधा में देखने को मिलती है. इस गेम को पहले PUBG के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदल दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ यह गेम एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है जिसे 2 जुलाई 2021 को रिलीज़ किया गया था.

BGMI ने दिसम्बर 2023 तक गूगल प्ले स्टोर पर करीब करीब 160 मिलियन डाउनलोड से ज्यादा पार कर लिया है. यही वजह है कि गमेर्स BGMI को काफी ज्यादा पसंद करते है. अभी तक इसके 2.7 और 2.8 अपडेट आ चुके है अब लोगो को 2.9 अपडेट का  बेसब्री से इंतजार है.

भारत में BGMI के नया अपडेट कब रिलीज़ होगा (BGMI 2.9 Update Release Date Time In India)

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ BGMI, पबजी का इंडियन मोबाइल वर्जन है. सबसे पहले ग्लोबली रिलीज़ PUBG के लिए होगा फिर उसके बाद BGMI के लिये रिलीज़ किया जायेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BGMI New Update 28 नवंबर के दिन रिलीज किया जाएगा. लेकिन किसी कारण से इस दिन BGMI UPDATE 2.9 को Release नही किया गया. फिर बाद में इसकी डेट 1 दिसम्बर 2023 को रखी गई. अब गमेर्स को इस दिन भी इसकी अपडेट का इंतज़ार है. अब इस दिन भी अगर BGMI 2.9 Update रिलीज़ नही होता है तो कुछ दिनों में निश्चित ही इसे रिलीज़ किया जायेगा. हालाँकि मीडिया रिपोर्ट में इसे लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नही आई है.

BGMI New Update Link उपलब्ध है (BGMI 2.9 Apk Download Link now available)

क्राफ्टन ने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का 2.9 अपडेट (BGMI Update 2.9 Release Date Time) रिलीज़ किया है. गमेर्स इस अपडेट को एंड्राइड यूजर Google Play Store और एप्पल यूजर App Store से इस गेम को अपडेट कर सकते है. यदि किसी कारण से इन स्टोर से BGMI Update 2.9 में अपडेट नही हो रहा है तो आप बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट से BGMI New Update Link डाउनलोड कर सकते है.

फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड

BGMI UPDATE 2.9 RELEASE DATE AND TIME, BGMI NEW UPDATE TIME, BGMI NEW UPDATE 2.9 RELEASE DATE TIME, BGMI NEW UPDATE DATE AND TIME, BGMI UPDATE TIME, BGMI UPDATE 2.9 RELEASE DATE TIME, BGMI OFFICIAL UPDATE, BGMI NEW UPDATE 2.9 RELEASE DATE AND TIME, BGMI NEW UPDATE LINK, BGMI 2.9 UPDATE TIME, BGMI 2.9 UPDATE PLAY STORE, BGMI NEW UPDATE 2.9 RELEASE TIME, BGMI 2.9 UPDATE RELEASE TIME, BGMI NEW UPDATE DATE 2.9 TIME, BGMI 2.9 UPDATE RELEASE DATE TIME IN INDIA

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको BGMI New Update के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

Previous articleसैम बहादुर के लिए विक्की कौशल ने वसूली भारी भरकम फीस, Sam Bahadur Star Cast Fees Hindi
Next articleभोपाल गैस त्रासदी की पूरी कहानी | Bhopal Gas Tragedy In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here