Oneplus Open price in India – वनप्लस अपना पहला फोल्डेबल फोन ओपन 19 अक्टूबर को लॉन्च किया है. फ़ोन की बिक्री 27 अक्टूबर से शुरू होगी. जानते है फोल्डेबल डिवाइस के स्पेसिफिकेशन के बारें में.
Oneplus Open price in India – दिग्गज टेक कंपनी वनप्लस ने 19 अक्टूबर की शाम को 7:30 बजे भारत के बाज़ार में अपना पहला फोल्डेबल फोन वनप्लस ओपन (Oneplus Open) लॉन्च किया है. लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पर इस फ़ोन की कुछ फोटो और विडियो शेयर किये थे. वनप्लस मोबाइल के काफी मात्रा में यूजर है और अब वही कुछ दिनों से फोल्डेबल फोन ओपन के फीचर और डिटेल्स को जानने को बेकरार है.
वनप्लस ने फोल्डेबल फोन ओपन के लॉन्च (Oneplus Open Launch Date) का इवेंट मुंबई में रखा था. और शाम 19 अक्टूबर की शाम को 7:30 बजे आधिकारी तौर पर इसे इसके फीचर्स और डिटेल्स बताये है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको वनप्लस अपना पहला फोल्डेबल फोन ओपन के फीचर्स और प्राइस (Oneplus Open price in India) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है.
वनप्लस ओपन स्पेसिफिकेशन (Oneplus Open Features And Specifications)
डिस्प्ले – वनप्लस का फोल्डेबल फोन ओपन (oneplus open specs) की मेन डिस्प्ले 7.8 इंच एवं कवर डिस्प्ले 6.3 इंच की है. मोबाइल में 2K रिज़ॉल्यूशन वाला BOE LCD Panel और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला दो AMOLED डिस्प्ले है. यह डिस्प्ले 1440Hz PWM डिमिंग तक जाकर परफॉर्म कर सकते है. यह 2,800 निट्स की पीक Brightness के साथ आता है.
कैमरा – फोल्डेबल फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इसमें 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ, 64MP पेरिस्कोप लेंस, 6x लॉसलेस सेंसर और 48MP का डुअल-लेयर ट्रांजिस्टर आउटसोल प्राइमरी लेंस होगा. फ्रंट कैमरे की बात करे तो वहा दो लेंस होने एक 32MP का और दूसरा 20MP का होगा. जिसमे एक लेंस मेन डिस्प्ले पर तथा दूसरा लेंस आउटर डिस्प्ले पर पर होगा.
हार्डवेयर और सोफ्टवेयर – ओपन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है. यह LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज में आता है. इसी के साथ फोन में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 बेस्ड लेटेस्ट OxygenOS 13 देखने को मिलेगा.
बैटरी, चार्जिंग और अन्य – वनप्लस का फोल्डेबल फोन ओपन में 4,800mAh की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी. इनके अलावा आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर और वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन भी मिलेगा. मोबाइल का वजन 246 ग्राम और डायमेंशन 11.7x6x5.8mm का होगा. फ़ोन को अनलॉक करने के लिए साइड मांउटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा.
वनप्लस ओपन की कितनी होगी कीमत (Oneplus Open Price in India)
वनप्लस ओपन की कीमत सैमसंग गैलेक्सी ZFold5 से कम ही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में इस फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन की कीमत 1.30 लाख रुपए (Oneplus Open Expected Price) के ऊपर रखी गई है. हालाँकि इसकी प्राइस में आपको कई मॉडल पर वेरिशन देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़े