चेन्नई सुपर किंग खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल 2024 | Chennai Super Kings All Players List In Hindi IPL 2024

4.8/5 - (21 votes)

चेन्नई सुपर किंग खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल 2024, मालिक कौन है, समाचार, कप्तान, मैच कब है, प्लेयर लिस्ट (Chennai Super Kings All Players List In Hindi IPL 2024, Owner, Squad, Team Players, Retained Players , Next Match, Coach, Schedule)

Chennai Super Kings Squad : चेन्नई सुपर किंग्स एक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Team) फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है जो चेन्नई, तमिलनाडु में मौजूद है. साल 2008 में इसकी शुरुआत हुई थी. इस टीम का होम ग्राउंड चेन्नई में स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम है. फ्रेंचाइजी का स्वामित्व एन श्रीनिवासन के पास है, जो चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (Chennai Super Kings Cricket Limited) की होल्डिंग कंपनी, इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के माध्यम से टीम के मालिक (Chennai Super Kings Owner) हैं. 2013 के आईपीएल मैच में टीम के मालिक के सट्टेबाजी मामले में शामिल होने के कारण उन्हें 2015 और 2016 के आईपीएल से निलंबित कर दिया गया था. फिर इनकी वापसी साल 2018 के सीजन में हुई. और इसी साल टीम ने आईपीएल की ट्राफी अपने नाम की.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के कप्तान एमएस धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग है. इस टीम ने अब तक कुल चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. आज के इस आर्टिकल में हम आपको चेन्नई सुपर किंग खिलाड़ियों की लिस्ट (Chennai Super Kings All Players List In Hindi IPL 2024), आईपीएल 2023 शेड्यूल, आँकड़े और रिकॉर्ड्स के बारें में और इस टीम से जुड़ी वो तमाम बातें बताएंगे जो क्रिकेट प्रेमी के लिए जानना जरूरी है.  

Chennai Super Kings All Players List

चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super Kings Overview)

लीग (League) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League)
स्थापित (Founded) 2008
मालिक (Owner) नारायणस्वामी श्रीनिवासन
अधिकार कंपनी (Holding Company) इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड
कप्तान (Captain) महेंद्र सिंह धोनी
कोच (Coach) स्टीफन फ्लेमिंग
घरेलू मैदान (Home ground) एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
आईपीएल जीते (Indian Premier League wins) 2010, 2011, 2018, 2021
आधिकारिक वेबसाइट (Official website) www. chennaisuperkings.com

चेन्नई सुपर किंग खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल 2024 (Chennai Super Kings All Players List IPL 2024)

क्र.सं. खिलाडी का नाम जन्म दिनांक रोल देश सैलरी
1 एमएस धोनी (कप्तान) 7 जुलाई, 1981 विकेट कीपर भारत 12 करोड़
2 ऋतुराज गायकवाड़ 31 जनवरी, 1997 बल्लेबाज भारत 6 करोड़
3 अंबाति रायडू 23 सितंबर, 1985 बल्लेबाज भारत 6.75 करोड़
4 डेवन कॉनवे 8 जुलाई, 1991 बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका 1 करोड़
5 अजिंक्य रहाणे 6 जून, 1988 बल्लेबाज भारत 50 लाख
6 सुभ्रांशू सेनापति 30 दिसंबर, 1996 बल्लेबाज भारत 20 लाख
7 शेख रशीद 24 सितंबर, 2004 बल्लेबाज भारत 20 लाख
8 दीपक चाहर 7 अगस्त, 1992 बल्लेबाज भारत 14 करोड़
9 तुषार देशपांडे 15 मई, 1995 बॉलर भारत 20 लाख
10 प्रशांत सोलंकी 1 जनवरी, 2000 बॉलर भारत 1.20 करोड़
11 सिमरजीत सिंह 17 जनवरी, 1998 बॉलर भारत 20 लाख
12 मुकेश चौधरी 6 जुलाई, 1996 बॉलर भारत 20 लाख
13 मथीशा पथिराना 18 दिसंबर, 2002 बॉलर श्रीलंका 20 लाख
14 रवींद्र जडेजा 6 दिसंबर, 1988 आल राउंडर भारत 16 करोड़
15 मोईन अली 18 जून, 1987 आल राउंडर इंग्लैंड 8 करोड़
16 मिचेल सैंटनर 5 फरवरी, 1992 आल राउंडर न्यूजीलैंड 1.90 करोड़
17 शिवम दुबे 26 जून, 1993 आल राउंडर भारत 4 करोड़
18 ड्वेन प्रिटोरियस 29 मार्च, 1989 आल राउंडर दक्षिण अफ्रीका 50 लाख
19 महेश थीक्ष्णा 1 अगस्त, 2000 आल राउंडर श्रीलंका 70 लाख
20 राजवर्धन हंगरगेकर 10 नवंबर, 2002 आल राउंडर भारत 1.50 करोड़
21 बेन स्टोक्स 4 जून, 1991 आल राउंडर इंग्लैंड 16.25 करोड़
22 काइल जैमीसन 30 दिसंबर, 1994 आल राउंडर न्यूजीलैंड 1 करोड़
23 निशांत सिंधु 9 अप्रैल, 2004 आल राउंडर भारत 20 लाख
24 अजय मंडल 25 फरवरी, 1996 आल राउंडर भारत 20 लाख
25 कनुमुरी भगत वर्मा 21 सितंबर, 1998 आल राउंडर भारत 20 लाख

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 शेड्यूल (Chennai Super Kings IPL 2023 Schedule)

क्र.सं. दिनांक बनाम मैच समय मैदान
1 31 मार्च 2023 गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 1 शाम 7.30 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
2 3 अप्रैल 2023 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स 6 शाम 7.30 बजे एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
3 8 अप्रैल 2023 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस 12 शाम 7.30 बजे वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
4 12 अप्रैल 2023 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स 17 शाम 7.30 बजे एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
5 17 अप्रैल 2023 चेन्नई सुपर किंग्स  बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 24 शाम 7.30 बजे एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
6 21 अप्रैल 2023 चेन्नई सुपर सिंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 29 शाम 7.30 बजे एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
7 23 अप्रैल 2023 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 33 शाम 7.30 बजे ईडन गार्डन्स, कोलकाता
8 27 अप्रैल 2023 चेन्नई सुपर किंग्स  बनाम राजस्थान रॉयल्स 37 शाम 7.30 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
9 30 अप्रैल 2023 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स 41 दोपहर 3.30 बजे एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
10 04 मई 2023 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स 46 दोपहर 3.30 बजे भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
11 06 मई 2023 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस 49 दोपहर 3.30 बजे एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
12 10 मई 2023 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स 55 शाम 7.30 बजे एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
13 14 मई 2023 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 61 शाम 7.30 बजे एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
14 20 मई 2023 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स 67 दोपहर 3.30 बजे अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

चेन्नई सुपर किंग्स आँकड़े और रिकॉर्ड्स (Chennai Super Kings Stats and Records)

सीजन साल मैच जीते हारे स्थान पोजीशन
1 2008 16 9 7 दूसरा रनर-अप
2 2009 15 8 6 चौथा सेमीफाइनल
3 2010 16 9 7 पहला विजेता
4 2011 16 11 5 पहला विजेता
5 2012 19 10 8 दूसरा रनर-अप
6 2013 18 12 6 दूसरा रनर-अप
7 2014 16 10 6 तीसरा प्लेऑफ्स
8 2015 17 10 7 दूसरा रनर-अप
9 2016 निलंबित
10 2017 निलंबित
11 2018 16 11 5 पहला विजेता
12 2019 17 10 7 दूसरा रनर-अप
13 2020 14 6 8 सातवां लीग स्टेज
14 2021 16 11 5 दूसरा विजेता
15 2022 14 4 10 नौवां लीग स्टेज
16 2023

निष्कर्ष- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया चेन्नई सुपर किंग खिलाड़ियों की लिस्ट (Chennai Super Kings All Players List In Hindi IPL 2023), आईपीएल 2023 शेड्यूल, आँकड़े और रिकॉर्ड्स के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है?
Ans :  नारायणस्वामी श्रीनिवासन

Q : चेन्नई सुपर किंग का मैच कब है?
Ans :  31 मार्च 2023 से

Q : चेन्नई सुपर किंग का बाप कौन है
Ans :  महेंद्र सिंह धोनी

Q : चेन्नई सुपर किंग कितने नंबर पर है?
Ans :  7वें नंबर पर

Q : चेन्नई सुपर किंग का अगला मैच कब है?
Ans :  31 मार्च 2023 से

Q : चेन्नई सुपर किंग का कप्तान कौन है?
Ans :  महेंद्र सिंह धोनी

Q : चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस का मैच कब है?
Ans : 8 अप्रैल2023

Q : चेन्नई सुपर किंग कितनी बार फाइनल में पहुंची है?
Ans :  5 बार

Q : चेन्नई सुपर किंग आईपीएल 2023 में कुल कितने मैच खेलेगी?
Ans :  14 मैच

Q : सीएसके ने कितनी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती?
Ans :  4 बार

Q : सीएसके पर 2 साल का प्रतिबंध क्यों?
Ans :  मालिक पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप के चलते 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया.

Q : चेन्नई सुपर किंग्स में कौन कौन से खिलाड़ी है?
Ans :  एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाति रायडू, डेवन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, सुभ्रांशू सेनापति, शेख रशीद, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, मिचेल सैंटनर, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश थीक्ष्णा, राजवर्धन हंगरगेकर, बेन स्टोक्स, काइल जैमीसन, निशांत सिंधु, अजय मंडल और कनुमुरी भगत वर्मा

यह भी पढ़े

Previous articleकोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल 2024 | Kolkata Knight Riders All Players List In Hindi IPL 2024
Next articleलखनऊ सुपर जायंट्स खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल 2024 | Lucknow Super Giants All Players List In Hindi IPL 2024

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here