2000 Rupee Note RBI News In Hindi – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोटों को 30 सितंबर तक अकाउंट या बैंक में जमा कराने को कहा है. कुछ समय बाद यह नोट चलन से बाहर हो जाएंगा.
2000 Rupee Note RBI News – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में एक बड़ा फैलसा किया है. साल 2016 में नोटबंदी के बाद आरबीआई ने 2000 का नोट जारी किया था और मई 2023 में नोट को वापिस लेने का ऐलान कर दिया है. हालाँकि आरबीआई ने साफ कहा है कि 2000 का नोट (2000 Ka Note News) सर्कुलेशन में रहेगा. साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रूपये के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था और इनकी जगह 2000 का नोट और 500 रूपये का नया नोट जारी किया था. आरबीआई ने 2018-19 में ही 2000 रुपए के नोट की छपाई बंद कर दी थी.
आरबीआई ने कहा कि अगर आपके पास 2000 का नोट (2000 Notes) है तो आप 30 सितंबर तक इसे अपने खाते या बैंक में जमा करा लें. या इसे बदलवा लें। और ये भी कहा गया है कि इसके बाद भी यह नोट चलन में बना रहेगा. अब कई लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कि हमारे पास जो 2000 का नोट (2000 Note News Hindi) है उसका क्या होगा, ये नोटबंदी है या नहीं? एक बार में कितने पैसे जमा हो सकते है और कब से नोट बंद होंगे.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको 2000 के नोट (2000 Rupee Note RBI News In Hindi) से सम्बंधित सभी जानकारी देने वाले है जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.
क्या 2000 का नोट चलन से बाहर (2000 Note Ban News Hindi)
भारत सरकार ने 2000 रुपये के नोट (2000 Note News) को वापिस लेने का निर्णय किया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसकी घोषणा करते हुए बताया है कि क्लीन नोट पॉलिसी के अंतर्गत RBI ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापिस लेने का फैसला किया है. भले ही 2000 रुपये के नोट (2000 Note News Today In Hindi) को चलन से रोका जा सकता है, लेकिन 2000 रुपये का नोट कानूनी तौर पर वैध रहेगा. आरबीआई ने साफ़ तौर पर कहा है कि 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपए के नोट को बैंकों में बदले जा सकते हैं. इसके लिए आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में विशेष विंडो होंगी. जहां आप 2000 रुपए के नोट को बदलकर दूसरा नोट प्राप्त कर सकते हैं. एक बार में सिर्फ 2000 रुपये के 10 नोट यानि 20 हज़ार रूपये ही बदले जायेंगे. लेकिन नोट जमा कराने की लिमिट तय नही की और अब से बैंक 2000 रुपये के नोट जारी नही करेगा.
आरबीआई ने 2000 का नोट के लिए क्या कहा है?
देश के सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट को लेकर RBI ने बड़ा फैसला लिया है. आरबीआई (2000 Rupee Note Rbi News) के मुताबिक 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर में तो रहेगा, लेकिन इसे चलन से बाहर कर दिया जाएगा. और इसी के साथ ही आरबीआई ने देश के सभी बैंकों को निर्देश दिए है कि 2000 रुपये के नोट को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए. रिजर्व बैंक ने यह फैसला क्लीन नोट पॉलिसी के तहत लिया है. और 2000 रुपये के नोट बैंक में 30 सितंबर 2023 तक जमा कराये जा सकेंगे.
नोट बदलने के लिए क्या करना होगा?
आरबीआई ने साफ तौर पर कहा है कि 2000 रुपये के नोट (2000 Note Band Ho Gaya Kya) को बदलने के लिए बैंक में जाना होगा जहा इसी काम के लिए एक विशेष विंडो होगी. और इसके साथ ही आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालय भी 2000 रुपये के नोट को अन्य मुद्रा में बदल सकते हैं. ध्यान रहे आरबीआई टाइम फ्रेम के अनुसार आप यह नोट 30 सितंबर तक ही जमा करा सकते हो.
एक बार में कितने रूपये जमा हो सकते है?
आरबीआई ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बताया है कि जिस व्यक्ति के पास 2000 रुपये के नोट है वह 20000 हज़ार रूपये तक के 2000 रुपये के नोट (2000 Currency Notes) को बदलवाकर दुसरे नोट ले सकता है. और अगर आप इस नोट को अपने बैंक में जमा करवा रहे होतो इसकी कोई लिमिट नही है. अगर आपका केवाईसी हो गया है तो आप अपने खाते में कितनी भी राशि जमा कर सकते हैं.
2000 का नोट कब से जमा होंगे?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि 23 मई 2023 से आप देश के किसी भी बैंक में 2000 का नोट को जमा और बदलवाकर इसकी मूल्य का कोई दूसरा नोट ले सकते हो. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ आप बैंक से सिर्फ 20 हज़ार रूपये तक के 2000 का नोट (2000 Note Today In Hindi) बदलवा सकते है. लेकिन बैंक अकाउंट में जमा कराने की कोई लिमिट नही है.
2000 का नोट बंद क्यों किया जा रहा है?
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 8 बजे ऐलान करते हुए देश की जनता को बताया था कि 500 और 1000 रुपये के नोट पूरी तरह से बंद हो जायेंगे यानी चलन से बाहर हो जायेंगे. और इन नोटों की जगह भारतीय रिजर्व बैंक 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी करेगा और इन्हें चलन में लाएगा. बैंक का कहना था कि 2000 रुपये का नोट (Rbi Latest News) प्रचलन से बाहर किए गए नोटों के मूल्य की आसानी से भरपाई कर देगा.
2000 के नोटों की छपाई नवंबर 2016 से नासिक, देवास, मैसूर और सलबानी स्थित करेंसी प्रिटिंग प्रेस से शुरू हुई. 2016-17 में 2000 रुपये के 350 करोड़ नोट, 2017-18 में 15.10 करोड़ नोट और 2018-19 में 4.70 करोड़ नोट छापे और बैंक में सर्कुलेट किए गए. यानी 2000 रुपए के 370 करोड़ नोट बाजार में चलन में हैं.
6 सालों में 2000 रुपए के 370 करोड़ नोटों में से 102 करोड़ नोटों को नष्ट किये जा चुके है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ 2000 रुपए का नोट (2000 Rs Note News) आमतौर पर 5 से 7 साल तक ही चलता है. बाजार में नोटों के चलन से नोटों के खराब होने, फटने और गलने के कारण आरबीआई नोटों की गुणवत्ता देखकर नोटों को फिर से जारी या नष्ट कर देता है.
अब आसान भाषा में समझे तो आरबीआई ने 6 सालों में 2000 रुपये के 370 करोड़ नोट प्रिंट किये जिनमे से 102 करोड़ नोट को नष्ट कर दिए गये. इस हिसाब से सर्कुलेशन में 2000 रुपये के 268 करोड़ नोट होने चाहिए. आरबीआई के अनुसार 2021 और 2022 में 2000 रुपये के 214.2 करोड़ नोट ही सर्कुलेशन में है. 54 करोड़ 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में नही है यानि बाज़ार और बैंक से 1 लाख 8 हज़ार करोड़ रूपये गायब है. अब हो सकता है यह पैसा ब्लैक मनी मार्केट और टेटर फंडिंग में काम में लिया गया हो. इन सभी कारणों के चलते 2000 रुपये के नोट को बंद करने की योजना बनाई गई है.
2000 रुपये के नोट की छपाई में कितना खर्चा आता है?
भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड की माने तो एक 2000 हजार रुपए की नोट (2000 Notes News In Hindi) की प्रिटिंग में मात्र 3 रुपए 54 पैसे का खर्चा आता है. अगर आरबीआई 2000 रुपये के 1000 नोटों की छपाई करवाता है तो उन्हें 3540 रुपये बीआरबीएनएमपीएल को देने होते हैं और पहले इतनी ही राशि 1000 रुपये के पुराने नोटों पर खर्च होती थी.
निष्कर्ष :- तो आज हमने आपको 2000 के नोट (2000 Rupee Note RBI News In Hindi) से सम्बंधित पूरी जानकारी दी है. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
FAQ
Q : 2000 के नोट बंद होंगे क्या
Ans : आरबीआई ने अभी साफ नही कहा कि 2000 के नोट बंद होंगे लेकिन 30 सितंबर 2023 तक 2000 के नोट को बैंक से बदलवा लो या फिर अकाउंट में जमा करवा लो.
Q : 2000 का नोट क्यों बंद हो रहा है?
Ans : आरबीआई ने 6 सालों में 2000 रुपये के 370 करोड़ नोट सर्कुलेट किये जिनमे से 102 करोड़ नोट को नष्ट कर दिया गया. इस हिसाब से चलन में 2000 रुपये के 268 करोड़ नोट होने चाहिए. लेकिन 214.2 करोड़ नोट ही सर्कुलेशन में है. यानि 54 करोड़ 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में नही है.
Q : क्या 2000 का नोट बंद होने वाला है?
Ans : 2000 का नोट बंद होने वाला है इस बारे में आरबीआई ने नही कहा लेकिन 30 सितंबर 2023 तक नोट को बैंक में जमा या बदलवा लो. इसके बाद भी चलन में रहेंगे.
Q : भारत में 2000 का नोट कब बंद होगा?
Ans : 30 सितंबर 2023 के बाद
Q : 2000 का नोट कब तक चलेगा?
Ans : 30 सितंबर 2023 तक
Q : 2000 के नोट कब चालू हुए?
Ans : 10 नवंबर 2016
यह भी पढ़े