Valentine Week List 2024 | वैलेंटाइन डे वीक | 7 फरवरी से 14 फरवरी तक क्या होता है?

2.5/5 - (4 votes)

वैलेंटाइन डे कब है, इतिहास, मतलब, क्यों मनाया जाता है, हिंदी मीनिंग, कौन सा डे है, गिफ्ट, वैलेंटाइन डे वीक (Valentine Week List 2024, feb valentine week, chocolate day, rose day, hug day, aaj konsa day hai , kiss day) 

Valentine Week List 2024 – प्यार की कोई उम्र नहीं होती और दुनिया में हर त्योहार और खास दिन को अलग-अलग दिन के रूप में मनाया जाता है. प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन डे एक खास सुनहरा मौका होता है. 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक पूरे एक हफ्ते तक वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. जिसे सभी लोग वैलेंटाइन डे वीक भी कहते है. यह दिन प्यार, भावना और इमोशन का प्रतीक है. वैलेंटाइन डे आने वाला है और सभी कपल्स इस दिन की तैयारी पहले से ही करते है. वैलेंटाइन वीक के खास दिनों में लोग अपने पार्टनर को प्रपोज करते है, गिफ्ट देते है और रोमांटिक डेट पर ले जाते हैं. जबकि मुख्य रूप से वेलेंटाइन डे 14 फरवरी के दिन को मनाया जाता है, जबकि इसकी शुरुआत 7 फरवरी से होती है और इसका वातावरण 21 फरवरी तक रहता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे वैलेंटाइन डे कब है, वैलेंटाइन डे लिस्ट, वैलेंटाइन डे का इतिहास और वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है.

Valentine Week List

वैलेंटाइन डे का इतिहास

वैलेंटाइन डे जल्द ही आने वाला है और आप में से ज्यादातर लोग अपने वैलेंटाइन के लिए कुछ खास करने की योजना बना रहे होंगे या सोच रहे होंगे. हर वर्ष फरवरी के 14वें दिन विश्व भर में लाखों करोड़ो लोग अपने चाहने वालो के लिए फूल, चॉकलेट, टेडी और वेलेंटाइन डे गिफ्ट देते है. इसे मनाने के पीछे की वजह वैलेंटाइन नाम के एक ईसाई पादरी की कहानी है जिसे एक हजार साल पहले फांसी दे दी गई थी. बताई गई कहानी के अनुसार 269 ईस्वी में रोमन सम्राट क्लॉडियस का शासन हुआ करता था. एक वक्त उसे लड़ाई लड़ने के लिए कुछ सैनिकों की जरुरत पड़ी. वह अपनी सेना में केवल अविवाहित पुरुषों को ही शामिल करता था। उनका मानना ​​था कि एक विवाहित व्यक्ति एक अच्छा सैनिक नहीं बन सकता क्योंकि वह अपने परिवार को अधिक प्राथमिकता देता है और अधिकांश विवाहित सैनिक युद्ध के लिए अपने परिवारों को छोड़ने में असमर्थ होते हैं. इसी कारण सम्राट क्लॉडियस शादी के चलन को समाप्त करना चाहता था. वहा पर एक बिशप वेलेंटाइन नाम का एक पादरी रहता था. उसने सैनिकों की शादी कराने की जिम्मेदारी अपने उपर ली और सम्राट क्लॉडियस से छुपकर शादी करवाता था. जब सम्राट को इस बात का पता चला तो वह बहुत क्रोधित हुआ और उसने बिशप वैलेंटाइन को गिरफ्तार कर लिया। और फांसी का संदेश जारी किया. जेल में फांसी का इंतजार करते हुए वैलेंटाइन को जेलर की अंधी बेटी से प्यार हो गया. और जब फांसी का दिन आया उससे एक दिन पहले वैलेंटाइन ने उस लड़की को “फ्रॉम योर वेलेंटाइन” नाम का लव लैटर भेजा. इस दिन से लेकर आज तक यह शब्द बहुत प्रचलित हुआ और पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.

वेलेंटाइन डे सप्ताह 2024 (Valentine Week Days 2024)

दिन Day तारीख वार
पहला दिन रोज डे (Rose Day) 7 फरवरी 2024 बुधवार
दूसरा दिन प्रपोज डे (Purpose Day ) 8 फरवरी 2024 गुरुवार
तीसरा दिन चॉकलेट डे (Chocolate Day) 9 फरवरी 2024 शुक्रवार
चौथा दिन टेडी डे (Teddy Day) 10 फरवरी 2024 शनिवार
पांचवा दिन प्रॉमिस डे (Promise Day) 11 फरवरी 2024 रविवार
छठा दिन हग डे (Hug Day ) 12 फरवरी 2024 सोमवार 
सातवां दिन किस डे (Kiss Day) 13 फरवरी 2024 मंगलवार
आठवां दिन वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) 14 फरवरी 2024 बुधवार

पहला दिन – रोज डे (7th February – Rose Day)

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है और यह दिन अपने प्यार या पार्टनर को अपना वैलेंटाइन बनने के लिए कहने का एक जरिया है. इस दिन  आप अपने प्यार को गुलाबों का एक सुंदर और ताजा गुलदस्ता गिफ्ट के तौर पर दे सकते हो. गुलाब का फुल प्यार, स्नेह और भावना का प्रतीक मन जाता है. यह दिन अपने पार्टनर को प्यार दिखाने का स्पेशल मौका होता है. अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए आप उन्हें जितने चाहें उतने रोज दे सकते हो. ऐसा करने से आपकी पार्टनर आपसे काफी ज्यादा इम्प्रेस हो जाएगी.    

Valentines Day Gift

दूसरा दिन – प्रपोज डे (8th February – Propose Day)

वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है प्रपोज डे. इस दिन आप अपने प्यार को प्रपोज कर सकते हैं. आप अपने दोस्त को रोमांटिक तरीके से प्रपोज कर अपने साथ रहने के लिए बोल सकते है. इसके अलावा उनके साथ एक रोमांटिक डिनर भी किया जा सकता है. इतना ही नही आप रेस्टोरेंट में पहले से उस टेबल को सजाकर खास मज़ा लिया जा सकता है. डिनर डेट से आप अपने दोस्त के लिए अपने प्यार को प्रपोज करने का एक मजेदार तरीका है. इस बात का जरूर ध्यान रखें, डिनर डेट के लिए अच्छे खाने के साथ-साथ अच्छे रेस्टोरेंट का चुनाव करें, ऐसा करने से आपका दोस्त जरूर खुश होगा.

तीसरा दिन – चॉकलेट डे (9th February – Chocolate Day)

वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है चॉकलेट डे. यह दिन विशेष रूप से चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है. और यह दिन अपने प्यार की मासूमियत को भी दिखता है. इस दिन दोस्त या पार्टनर गिफ्ट में चॉकलेट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. आप अपने दोस्त को चॉकलेट का डिब्बा गिफ्ट कर सकते हैं क्योंकि यह आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है. इसके अलावा आप अपनी पसंद के अनुसार चॉकलेट के बॉक्स को कस्टमाइज़ भी करवा सकते है. और यहां तक ​​कि आप अपने प्यार का नाम चॉकलेट पर लिखवा भी सकते हैं.

चौथा दिन – टेडी डे (10th February – Teddy Day)

वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन है टेडी डे. इस दिन टेडी डे मनाया जाता है. विशेष रूप से इस दिन अपने प्यार का इजहार टेडी गिफ्ट करके किया जा सकता है. इस दिन लोग अपने चाहने वालों को तोहफे के रूप में टेडी देते हैं ताकि वह दोस्त उसे जीवन भर प्यार के रूप में घर पर सुरक्षित रखे. इसे ख़ुशी का प्रतीक भी माना गया है. लंबे समय तक रखने वाला टेडी बियर हमेशा से लोकप्रिय गिफ्ट आइटम रहा है. टेडी बियर इतने प्यारे होते हैं कि वे किसी को भी खुश कर सकते हैं.

पांचवा दिन – प्रॉमिस डे (11th February – Promise Day)

वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन है प्रॉमिस डे. यह दिन इस बार 11 फरवरी को मनाया जाएगा है और यह दिन खास तौर पर अपनों से किए तमाम वादों को याद करने के लिए होता है. इसके अलावा यह दिन प्यार और रिश्ते की डोर को सजाने के लिए किया जाता है। जो हमें याद रखने में मदद करता है. इस दिन का मकसद कपल्स को अपनी लाइफ के प्रति अपने प्यार को जाहिर करने के बाद उसे निभाने का मौका होता है. एक-दूसरे से किए गए वादों से पति-पत्नी के बीच समर्पण, प्यार और देखभाल बढ़ती है. जब आप कोई प्रॉमिस करते हैं तो यह आपके और आपके पार्टनर के बीच विश्वास और बंधन को मजबूत करता है.

छठा दिन – हग डे (12th February – Hug Day)

वैलेंटाइन वीक का छठा दिन है हग डे. इस दिन लोग अपने प्यार और पार्टनर को हग यानि गले मिलते है. ऐसा करने से दोनों के बीच प्यार मजबूत होता है और सुरक्षित और अच्छा महसूस होता है. कसकर गले लगाने से आपकी परेशानियां, चिंताएं और दुख दूर हो जाते हैं. हग करना बिना किसी लब के किसी को प्यार और केयर दिखाने का एक आसान तरीका है. गले मिलने का एहसास सबसे अधिक सुकून देने वाले अनुभवों में से एक है. गले मिलने से ऑक्सीटोसिन नामक हार्मोन रिलीज होता है जिससे  तनाव, चिंता और डिप्रेशन से दूर होने में मदद मिलती है.

सातवां दिन – किस डे (13th February – Kiss Day)

वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन है किस डे. खासकर यह दिन पार्टनर एक दुसरे के किस करते है जो एक दुसरे के प्रति प्यार को दर्शाता है. इस दिन आप अपने प्यार को किस कर सकते हैं और उन्हें याद दिला सकते हैं कि वे आपके लिए कितने खास है. एक किस का मतलब है बेइंतहा प्यार. प्रेम के विभिन्न रूपों को पूरा करने के लिए यह खास दिन होता है. एक किस लोगों को एक दुसरे के करीब लाती है. यह दिन आपके और आपके प्यार के जिंदगी  में खुशियां और उत्साह लेकर आता है. इस दिन की खास बात यह है कि यह अपने प्यार के अलावा दोस्तों, माता-पिता, भाई-बहनों के प्रति भी स्नेह दिखाता है.

आठवां दिन – वैलेंटाइन डे (14th February -Valentine’s Day)

वैलेंटाइन वीक के आखिरी दिन होता है वैलेंटाइन डे, जिसे 14 फरवरी के दिन मनाया जाता है. इस दिन पुरे विश्व में प्यार का दिन मनाया जाता है. प्यार करने वालों के लिए यह दिन आखिरी दिन होता है, इस दिन लोग अपने पार्टनर को गिफ्ट में कुछ न कुछ देते हैं. और जन्म से जन्म का वादा किया जाता है.

वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट दें (Valentine’s Day Gift Ideas)

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको बताया वैलेंटाइन डे कब है, वैलेंटाइन डे लिस्ट (Valentine Week List 2023) , वैलेंटाइन डे का इतिहास और वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है. के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी पसंद आई होगी. 

FAQ

Q : 7 फरवरी से 14 फरवरी तक क्या है?
Ans : 7 फरवरी रोज डे, 8 फरवरी प्रपोज डे, 9 फरवरी चॉकलेट डे, 10 फरवरी टेडी डे, 11 फरवरी प्रॉमिस डे, 13 फरवरी किस डे, 14 फरवरी वैलेंटाइन डे

Q : वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है
Ans : 14 फरवरी को

Q : वैलेंटाइन डे कब आता है
Ans : 14 फरवरी को

Q : रोज डे कब है
Ans : 7 फरवरी

Q : प्रपोज डे कब है
Ans : 8 फरवरी

Q : किस डे कब है
Ans : 13 फरवरी

Q : टेडी डे कब है
Ans : 10 फरवरी

Q : किक डे कब है
Ans : 16 फरवरी

Q : स्लैप डे कब है
Ans : 15 फरवरी

Q : मुक्का डे कब है
Ans : 15 फरवरी

Q : चॉकलेट डे कब है
Ans : 9 फरवरी

यह भी पढ़े

 

Previous article14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे | Valentine Day Kab Hai
Next articleवैलेंटाइन डे पर अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दे | Valentines Day Gift Ideas in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here