ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या होता है | How To Apply For EWS Certificate In Hindi

Rate this post

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या होता है, फुल फॉर्म, कैसे बनता है, पात्रता, मतलब, एलिजिबिलिटी, वैधता, ऑनलाइन, EWS Certificate Kaise Banaye, EWS Certificate Kya Hota Hai  (How To Apply For EWS Certificate In Hindi, Documents, Full Form, Eligibility, Online, Download) 

EWS Certificate 2023 – भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के जनहित के कल्याण के लिए कई कार्य और नीतियां निकाली हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों या गरीब लोगों की मदद करेंगी. केंद्र सरकार ने सामान्य वर्ग के लोगों के लिए एक कानून बनाया है, जिसके तहत सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (EWS Certificate) के जरिए 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. अभी तक यह आरक्षण केवल अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को आरक्षण का लाभ मिलता था, लेकिन जो सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों से संबंध रखते है, उन्हें आरक्षण का लाभ नही मिलता था. आज सामान्य वर्ग में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनकी मासिक आय बहुत कम है जिसके कारण उन्हें अपनी पढ़ाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मोदी सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को ध्यान में रखते हुए उन्हें भी 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया गया।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या होता है (How To Apply For EWS Certificate In Hindi), ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनता है, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फुल फॉर्म और फायदे के बारें में पूरी जानकारी देंगे. 

How To Apply For EWS Certificate In Hindi

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट हिंदी में (EWS Certificate In Hindi)

सर्टिफिकेट का नाम (Certificate Name) ईडब्ल्यूएस (EWS) इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन
साल 2023
सम्बंधित विभाग (Department) राजस्व विभाग
लाभार्थी (Beneficiary) सामान्य वर्ग के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोग
आवेदन प्रक्रिया (Application Process) ऑनलाइन या ऑफलाइन
उद्देश्य (Purpose) सरकारी नौकरियों, योजना और संस्थानों में 10% आरक्षण का लाभ
प्रमाण पत्र की वैधता (Certificate Validity) 1 वर्ष

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या होता है? (What is EWS Certificate In Hindi)

समय-समय पर सरकारी विभाग विभिन्न विभागों में सरकारी पदों के लिए नौकरियां जारी करते हैं. इन पदों पर एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों का आरक्षण पहले से ही तय होता है. जिसका इन वर्ग के लोगो को लाभ मिलता है. इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कोई लाभ नही मिलता है. ऐसे में सरकार सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के लिए आरक्षण का लाभ लेकर आई है. इस आरक्षण व्यवस्था के अंतर्गत सामान्य वर्ग के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जायेगा. अब सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी नौकरी या अन्य संस्थानों में इसका लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाना होगा.  

ईडब्ल्यूएस फुल फॉर्म (EWS Full Form in Hindi)

ईडब्ल्यूएस फुल फॉर्म होता है Economically Weaker Sections (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन), हिंदी में इसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कहते है. ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट उम्मीदवार के परिवार की इनकम के अनुसार बनाया जाता है.

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का मतलब (EWS Certificate Means)

सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए नौकरियों और संस्थानों में 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई है. आरक्षण का लाभ लेने के लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का होना जरुरी है.

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का उद्देश्य (Purpose of EWS Certificate In Hindi)

ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं में से एक है. इस योजना को शुरू करने का मकसद सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरी, शिक्षा और अन्य योजनाओं में 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिल सके. जिस तरह एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को रिजर्वेशन का लाभ मिलता है, उसी तरह ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के जरिये सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को भी 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा.

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट पात्रता (EWS Certificate Eligibility Criteria In Hindi)

ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र के लिए कुछ पात्रता और नियम निर्धारित की गई है, जो निम्न है-

  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को सामान्य वर्ग का होना जरूरी है.
  • उम्मीदवार के परिवार (माता, पिता और भाई) की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. और इस आय में मकान का किराया, व्यवसाय, खेती और अन्य नौकरियों से होने वाली आय को भी जोड़ा जाएगा.
  • उम्मीदवार के परिवार के पास 8 बीघा कृषि भूमि और 110 वर्ग गज से अधिक की आवासीय भूमि नहीं होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार या उसके परिवार के किसी सदस्य के पास नगर पालिका में 200 वर्ग गज से अधिक का आवासीय प्लाट नहीं होना चाहिए।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट हेतु आवश्यक दस्तावेज (EWS Certificate Documents Required In Hindi)

ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • हाईस्कूल या ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • परिवार की वार्षिक इनकम सर्टिफिकेट
  • बैंक पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र
  • मोबाइल नंबर

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र से लाभ (EWS Certificate Benefit)

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का लाभ सामान्य वर्ग के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को राजस्व विभाग द्वारा दिया जायेगा. आइये जानते है इस सर्टिफिकेट से मिलने वाले लाभों के बारें में-  

  • सरकारी नौकरी में सामान्य वर्ग के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को अवसर मिलना.
  • सामान्य वर्ग के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के परिवारों के जीवन स्तर में सुधार आना.
  • परीक्षा में कम मार्क्स मिलने वाले उम्मीदवार को कॉलेज या यूनिवर्सिटी में 10% का आरक्षण के अंतर्गत एडमिशन प्राप्त होना.

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया (Procedure For Making EWS Certificate)

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन है. अभी तक कोई ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है.

  • सबसे पहले ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकालना होगा.
  • अब इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा जिसमे उम्मीदवार का नाम, पता और आय की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • फॉर्म करने के बाद उसे अच्छी तरह से पढ़ ले और अपने यहाँ स्थानीय तहसील में जिलाधिकारी कार्यालय/अपर जिला दंडाधिकारी/कलेक्टर/अपर उपायुक्त/तहसीलदार/अनुमंडल पदाधिकारी के ऑफिस में जमा करना होगा.
  • इन कार्यालय में फॉर्म की ध्यानपूर्वक जाँच के बाद 21 दिनों के अंदर ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनकर तैयार हो जाएगा.
  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनने के बाद संबंधित कार्यालय से प्राप्त कर ले.
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फॉर्म डाउनलोड करे क्लिक करें

निष्कर्ष – आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताया ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या होता है (How To Apply For EWS Certificate In Hindi), ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनता है, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फुल फॉर्म और फायदे के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : ईडब्ल्यूएस कौन सी कैटेगरी में आता है?
Ans : समान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग

Q : ईडब्ल्यूएस के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
Ans : उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज फोटो,आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, हाईस्कूल या ग्रेजुएशन की मार्कशीट, परिवार की वार्षिक इनकम सर्टिफिकेट, बैंक पासबुक, मूल निवास प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, मोबाइल नंबर.

Q : ईडब्ल्यूएस का फुल फॉर्म क्या होता है
Ans : Economically Weaker Sections (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)

Q : ईडब्ल्यूएस में पारिवारिक आय क्या है?
Ans : पुरे परिवार की आय 8 लाख से कम

Q : ईडब्ल्यूएस श्रेणी क्या है?
Ans : सामान्य वर्ग

यह भी पढ़े

Previous articleभारत के राष्ट्रीय प्रतीकों की सूची | List of National Symbols of India With Names in Hindi
Next articleपीएचडी क्या है पूरी जानकारी | PhD Full Form in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here