डॉक्टर महरीन काजी का जीवन परिचय, पति, आयु, जन्मदिन, परिवार, शादी, अतहर आमिर, शिक्षा, जन्म तिथि (Dr Mehreen Qazi In Hindi, News, Age, Husband, Marriage, Birthday, Family, Education, Doctor, IAS, Athar Aamir new wife, engagement, Srinagar)
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2015 के 2nd टॉपर और आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए है. वर्तमान में अतहर श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर पद पर कार्यरत है. इससे पहले उनकी शादी आईएएस टॉपर टीना डाबी से हुई थी और साल 2021 में उनका तलाक हुआ था और टीना डाबी ने आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे से अप्रैल 2022 में सात फैरे लिए. इनके बाद अतहर आमिर (Athar Aamir Khan Wife) ने भी शादी कर ली है. इन बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी है. उनकी पत्नी का नाम डॉक्टर महरीन काजी है जो कश्मीर की रहने वाली है. तो आज के इस लेख में हम आपको डॉ. महरीन काजी का जीवन परिचय (Dr Mehreen Qazi Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.
डॉ. महरीन काजी का जीवन परिचय | Dr Mehreen Qazi Biography In Hindi
नाम (Name) | डॉ. महरीन काजी |
जन्म तारीख (Date of birth) | 20 जनवरी, 1993 |
जन्म स्थान (Place) | श्रीनगर |
उम्र (Age) | 30 साल |
धर्म (Religion) | मुस्लिम |
जाति (Cast) | क़ाज़ी |
पेशा (Profession) | डॉक्टर, मॉडल |
वर्तमान पद (Current position) | साइंटिफिक ऑफिसर (राजीव गांधी कैंसर संस्थान, नई दिल्ली) |
शिक्षा (Educational Qualification) | एम.बी.बी.एस, एमडी |
कॉलेज (College) | अंबेडकर यूनिवर्सिटी |
क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन | |
नागरिकता(Nationality) | भारतीय |
राशि (Zodiac Sign) | सिंह |
भाषा(Languages) | हिंदी, इंग्लिश |
वर्तमान पता (Address) | दिल्ली |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | विवाहित |
पति का नाम(Dr Mehreen Qazi husband’s name) | IAS अतहर आमिर |
शौक (Hobby) | सोशल वर्कर, क़िताबे पढना और लिखना |
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स | 2 लाख 60 हज़ार |
कौन है डॉ.महरीन काजी (Who is Dr Mehreen Qazi)
डॉ.महरीन काजी पेशे से एक गयनेकोलॉजिस्ट है. और दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर कार्यरत है. इसके अलावा एक मॉडल भी है जो फैशन इंडस्ट्री के लिए मॉडलिंग करती है. इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है उनके इंस्टाग्राम पर 4 लाख 50 हज़ार फॉलोअर्स भी है.
डॉ. महरीन काजी का जन्म एवं शिक्षा (Dr Mehreen Qazi Birth And Qualification)
महरीन काजी का जन्म 20 जनवरी 1993 को लाल बाजार, श्रीनगर में हुआ. इन्होने अपनी शुरूआती शिक्षा कश्मीर से पूरी की इसके बाद साल 2014 में पंजाब के फरीदकोट में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की. और एमडी की (डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन) स्टडी के लिए आगरा के डॉ.बी.आर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और साल 2018 में एमडी पुरी हो जाने के बाद उच्च शिक्षा की पढाई के लिए विदेश चले गए. वहा उन्होंने क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन से आब्सटेट्रिक्स एंड गयनेकोलॉजिस्ट और जर्मनी के ग्रीफ़्सवाल्डी यूनिवर्सिटी से क्लिनिकल कार्डियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया.
डॉ.महरीन काजी का करियर (Dr Mehreen Qazi Career)
डॉ.महरीन काजी वर्तमान में भारत की राजधानी दिल्ली के राजीव गाँधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक ऑफिसर के रूप में कार्य कर रही है. इससे पहले मैक्स हॉस्पिटल में कंसलटेंट और बैकसन होम्योपैथी, दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्य कर रही थी.
डॉ.महरीन काजी की शादी (Dr Mehreen Qazi Marriage)
कश्मीर की रहने वाली डॉ.महरीन काजी और IAS अतहर आमिर ने 02 जुलाई 2022 को इंस्टाग्राम के जरिये अपने नए रिश्ते का खुलासा किया है. अतहर आमिर (athar aamir khan new wife) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमे खुद और उनकी होने वाली पत्नी डॉ.महरीन काजी है. और लिखा – #engagement.
आईएएस अतहर आमिर ने 1 अक्टूबर 2022 को डॉ. मेहरीन काज़ी के साथ शादी की।
डॉ.महरीन काजी इंस्टाग्राम (Dr Mehreen Qazi Instagram)
डॉ.महरीन काजी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. उनके 4 लाख 50 हज़ार फॉलोअर्स है और लगातार बढ़ रहे है. इंस्टाग्राम के जरिए महरीन खुद को एक ‘ड्रीमर’ यानी की सपने देखने वाली एवं ‘अचीवर’ यानी सफल होने वाली बताती हैं. इंस्टाग्राम की फोटो से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि डॉ.महरीन एक मॉडल और सोशल मीडिया स्टार है.
निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको IAS अतहर आमिर की दूसरी पत्नी डॉ. महरीन काजी का जीवन परिचय (Dr Mehreen Qazi Biography in Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।
FAQ
Q : कौन है डॉ.महरीन काजी ?
Ans : महरीन काजी पेशे से एक डॉक्टर है और राजीव गांधी कैंसर संस्थान, नई दिल्ली में साइंटिफिक ऑफिसर है.
Q : डॉ.महरीन काजी के पति का नाम क्या है ?
Ans : IAS अतहर आमिर
Q : अतहर आमिर की वाइफ का नाम क्या है?
Ans : डॉ. महरीन काजी
Q : IAS अतहर आमिर की दूसरी पत्नी का नाम क्या है?
Ans : डॉ. महरीन काजी
Q : IAS अतहर आमिर और डॉ. महरीन काजी की शादी कब हुई?
Ans : 1 अक्टूबर 2022
यह भी पढ़े