भूपेन हजारिका का जीवन परिचय, बायोग्राफी, जीवनी, कौन है, विकिपीडिया, भारतीय संगीतकार, असमी-भारतीय गायक, आयु, निधन, जन्मदिन, घर, परिवार, बच्चे, पति, करियर, शिक्षा, विवाह, पुरस्कार (Bhupen Hazarika Biography In Hindi, Profile, Kaun Hai, Google Doodle, Indian Musician, Political Career, Age, Birthday, Family, Child, wife, Marriage, Education Qualification, Award, Quotes, Death, Movie, Song)
Google ने 8 सितंबर 2022 को गूगल डूडल के साथ भारतीय फिल्म निर्माता और संगीतकार डॉ. भूपेन हजारिका का जन्मदिन (Google Doodle Celebrates Bhupen Hazarika’s Birthday) मनाया. उनका 96वां जन्मदिन है. इन्होने कई हिंदी और आसामी फिल्मों का संगीत तैयार किया. आज गूगल के डूडल ने खास अपने अंदाज़ में उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
तो आज के इस लेख में हम आपको हिंदी फ़िल्मी जगत के मशहूर गायक और फिल्मकार डॉ. भूपेन हजारिका का जीवन परिचय (Bhupen Hazarika Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.
भूपेन हजारिका का जीवन परिचय | Bhupen Hazarika Biography In Hindi
नाम (Name) | भूपेन हजारिका (Bhupen Hazarika) |
अन्य नाम (Other Name) | सुधा कोंथो |
जन्म तारीख (Date Of Birth) | 8 सितंबर 1926 |
जन्मदिन (Bhupen Hazarika’s Birthday) | 8 सितंबर |
जन्म स्थान (Place) | सादिया, असम |
उम्र (Age) | 85 साल (मृत्यु के समय) |
मृत्यु की तारीख (Date of Death) | 5 नवंबर 2011 |
मृत्यु स्थान (Place Of Death) | कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, मुंबई, भारत |
मृत्यु की वजह (Reason Of Death) | मल्टीप्ल ऑर्गन फेलियर |
व्यवसाय (Business) | कवि, गीतकार, संगीतकार, गायक, और राजनेता |
सक्रिय वर्ष (Years Active) | 1939-2010 |
राजनीतिक दल (Political Party) | भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) |
शिक्षा (Educational Qualification) | राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर, जनसंचार में पीएचडी |
स्कूल (School) | सोनाराम हाई स्कूल, धुबरी गवर्नमेंट हाई स्कूल, गुवाहाटी |
कॉलेज (College) | कपास कॉलेज, गुवाहाटी |
विश्वविद्यालय (University) | बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, कोलंबिया विश्वविद्यालय |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
राशि (Zodiac Sign) | धनु राशि |
भाषा (Languages) | आसामी, बंगाली, इंग्लिश और हिंदी |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
कौन थे भूपेन हजारिका (Who was Bhupen Hazarika)
भूपेन हजारिका असमिया-भारतीय सिंगर, संगीतकार, फिल्म निर्माता और राजनेता थे. कम उम्र में ही संगीत का ज्ञान प्राप्त हुआ. सिर्फ 12 साल की उम्र में दो फिल्मों के लिए गीत लिख चुके थे. कोलंबिया यूनिवर्सिटी से जनसंचार में पीएचडी की डिग्री हासिल की. संगीत और संस्कृति में योगदान के लिए दादा साहब फाल्के अवार्ड, पद्म भूषण, पद्म श्री और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाज़ा गया. और साल 2019 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
भूपेन हजारिका का जन्म और परिवार (Bhupen Hazarika Birth and Family)
भूपेन हजारिका का जन्म 8 सितम्बर 1926 को पूर्वोतर भारत, असम के सादिया में हुआ. इनके पिता का नाम नीलकांत हजारिका और माता का नाम शांतिप्रिय हजारिका था. इनका बचपन ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर बिता जहा गीत और लोक कथाएं सुनकर पले-बढ़े. इनके पिताजी मूल रूप से शिवसागर जिले के नजीरा के रहने वाले थे. इनके माता पिता के 10 बच्चे थे 10 बच्चों में भूपेन सबसे बड़े बेटे थे. माँ को संगीत से प्रेम था तो बचपन से ही भूपेन को लोरिया और असामी गीत सुनाती थी.
भूपेन के पिता साल 1929 में काम की तलाश में गुवाहाटी के भारलुमुख आकर रहने लग गये थे. और यही पर भूपेन का शुरूआती जीवन बिता. इनका परिवार यहाँ पर कुछ समय रहा फिर साल 1932 में धुबरी और 1935 में तेजपुर आकर बस गए.
कोलंबिया विश्वविद्यालय में पढाई के दौरान उनकी मुलाकात प्रियंवदा पटेल से हुई, जिनसे उन्होंने साल 1950 में शादी की. और साल 1952 में बेटे के रूप में तेज हजारिका ने जन्म लिया
परिवार की जानकारी (family Information)
पिता का नाम (Bhupen Hazarika Father) | नीलकांत हजारिका |
माता का नाम (Bhupen Hazarika mother) | शांतिप्रिय हजारिका |
भाई का नाम (Bhupen Hazarika Brother) | जयंत हजारिका |
पत्नी का नाम (Bhupen Hazarika Wife Name) | प्रियम हजारिका |
बेटे का नाम (Bhupen Hazarika Son) | तेज हजारिका |
भूपेन हजारिका का प्रारंभिक जीवन (Bhupen Hazarika Early Life)
- भूपेन का बचपन से ही संगीत का काफी ज्ञान हो गया था. जब इनका परिवार तेजपुर रहने लगा. भूपेन ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अपनी मां द्वारा पढ़ाए गए असमिया भक्ति गीत गाया. और वही इन पर नज़र प्रसिद्ध असमिया फिल्म निर्माता बिष्णु प्रसाद राभा और प्रसिद्ध असमिया गीतकार ज्योतिप्रसाद अग्रवाल की पड़ी.
- साल 1936 में, भूपेन को ज्योतिप्रसाद अग्रवाल अपने साथ कोलकाता लेकर चली गए और वहा औरोरा स्टूडियो में भूपेन ने अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया.
- भूपेन का तेजपुर में असमिया संस्कृति के प्रति काफी लगाव हो गया जिसके चलते इन्होने अपने शुरूआती गीत असमिया संगीत से शुरू की. साल 1939 में ज्योतिप्रसाद अग्रवाल की फिल्म ‘इंद्रमालती’ के लिए दो गीत गाए.
- बचपन से ही भूपेन में क्रांतिकारी उत्साह जगता था. और 14 साल की उम्र में इन्होने ‘अग्निजुगर फ़िरंती माई’ गीत लिखा.
- अपने जीवन की शुरुआत से ही इन्होने जातिवाद के खिलाफ एक सामाजिक लड़ाई लड़ी जो कि कोइबर्ता समुदाय के द्वारा नोट के संगीतकार के रूप में बनाने के लिए उपहास किया गया था.
- भूपेन को उच्च समुदाय की जाति की ब्राह्मण महिला से दूर रखा जिससे वह बेहद प्यार करते थे. काफी संघर्ष के बाद जाति-ग्रस्त समाज के खिलाफ बदला लेते हुए एक ब्राह्मण महिला से शादी की.
भूपेन हजारिका की शिक्षा (Bhupen Hazarika Education Qualification
भूपेन की शुरूआती पढाई गुवाहाटी के सोनाराम हाई स्कूल और धुबरी गवर्नमेंट हाई स्कूल से पूरी हुई. इसके बाद साल 1940 में तेजपुर के हाई स्कूल से मैट्रिक कक्षा पास की. और साल 1942 में कॉटन कॉलेज से आर्ट्स में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कॉटन कॉलेज से साल 1944 में राजनीति विज्ञान से ग्रेजुएशन और साल 1946 में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. साल 1949 में छात्रवृत्ति जीतकर कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया और वहा से जनसंचार में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की.
भूपेन हजारिका का करियर (Bhupen Hazarika Career)
- भूपेन हजारिका ने अपने करियर की शुरुआत आल इंडिया रेडियो से की. और कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी होने के बाद गुवाहाटी यूनिवर्सिटी में टीचर बन गए.
- टीचर के रूप में कुछ ही समय काम किया और नौकरी छोड़ दी. और कोलकाता की तरफ चल पड़े जहां उन्होंने खुद को एक सफल संगीतकार और सिंगर के रूप में देखा था.
- उसी दौरान भूपेन ने प्रतिध्वनि और शकुंतला जैसी कई अवार्ड विजेता पर असमिया फिल्में बनाईं और कई असमिया फिल्मों के लिए गीत की रचना की. भूपेन हजारिका को बंगाली म्यूजिक में एक नया ट्रेंड लेन का श्रेय भी दिया जाता है.
- वेस्ट बंगाल की फेमस संगीतकार कबीर सुमन द्वारा साल 1990 में शुरू किया गया “जीवनमुखी” गीत भूपेन हजारिका से प्रेरित माना जाता है.
- भूपेन ने भारत के अलावा बांग्लादेश की कई फिल्मों के लिए भी गीत लिखे और तैयार किये जिस वजह से इन्हें इंटरनेशनल स्तर पर पब्लिसिटी मिली.
- साल 1993 में भूपेन को असम साहित्य सभा का प्रेसिडेंट चुना गया. और साल 1967 में असम विधानसभा के नौबोइचा निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य के रूप में चुना गया.
- भूपेन ने भारत सरकार के नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन समेत कई बोर्ड और एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और डायरेक्टर के तौर पर काम किया.
भूपेन हजारिका के गाने (Bhupen Hazarika Songs)
- इंद्रमालती
- सिराज
- पोली फुकन
- शकुंतला
- प्रतिध्वनि
- आरोप
- खोज
- देबदासब
- अपरूपा
- सिराज
- रुदाली
- प्रतिमूर्ति
- पानी
- साज़
- गाजा गामिनी
- चिंगारी
- चमेली मेमसाब
- महत बंधू रे
- चिक मिक बिजली
भूपेन हजारिका को मिले अवार्ड (Bhupen Hazarika Awards)
1960 | राष्ट्रपति मैडल |
1976 | राष्ट्रीय पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक) |
1977 | पद्मश्री अवार्ड |
1979 | स्वर्ण मैडल (अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा) |
1987 | संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार |
2001 | पद्म भूषण अवार्ड |
2009 | असोम रत्न अवार्ड |
2012 | पद्म विभूषण (मरणोपरांत) |
2019 | भारत रत्न (मरणोपरांत) |
भूपेन हजारिका का निधन (Bhupen Hazarika Death)
भूपेन हजारिका को साल 2011 में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था बताया जाता है कि वह काफी लंबे वक्त से बीमारी से पीड़ित थे और उन्हें डायलिसिस पर रखा गया था.
भूपेन हजारिका को सांस लेने काफी दिक्कत हो रही थी और उनके दोनों किडनी भी ख़राब हो गई थी. जिसके चलते उन्हें 30 जून 2011 को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया और 5 नवंबर 2011 को मल्टीप्ल ऑर्गन फेलियर के कारण 86 वर्ष की उर्म में उनकी मृत्यु हो गई
निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में हमने आपको हिंदी फ़िल्मी जगत के मशहूर गायक और फिल्मकार डॉ. भूपेन हजारिका का जीवन परिचय (Bhupen Hazarika Biography in Hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी पसंद आई होगी.
FAQ
Q : भूपेन हजारिका का जन्म कब हुआ था?
Ans : 8 सितंबर 1926 को
Q : भूपेन हजारिका की मृत्यु कब हुई थी?
Ans : 5 नवंबर 2011 को
Q : भूपेन हजारिका का उपनाम क्या है?
Ans : जुधा कोंथो
Q : डॉ भूपेन हजारिका किस फिल्म में पहली बार गाए?
Ans : इंद्रमालती में
Q : भूपेन हजारिका ने कितने गाने गाए हैं?
Ans : 76 असमिया गीत
Q : भूपेन हजारिका का जन्मदिन कब है?
Ans : 8 सितंबर को
यह भी पढ़े
- पंडित शिवकुमार शर्मा का जीवन परिचय
- पंडित भजन सोपोरी का जीवन परिचय
- निर्मला मिश्रा का जीवन परिचय
- वाणी जयराम का जीवन परिचय
- पीके रोजी का जीवन परिचय