आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें, डाउनलोड कैसे करे, पता कैसे बदले, स्टेटस, फॉर्म, कैसे देखें (Aadhar Card Mobile Number Update Online, Aadhaar Mobile Number Update, Myaadhar.Uidai.Gov In, Pvc Aadhar Card, Uidai Status Check)
Aadhar Card Mobile Number Update Online – अक्सर देखा जाता है कि जब हम कोई फॉर्म भरते हैं तो उस फॉर्म में हमसे पहचान पत्र के तौर पर पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड और पासपोर्ट आदि के बारे में पूछा जाता है. चाहे बैंक खाता खुलवाना हो या बीमा या कोई सरकारी नौकरी की परीक्षा या ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करना, ऐसे सभी फॉर्म में हमसे कोई न कोई आईडी प्रूफ मांगी जाती है.
इन्ही आईडी प्रूफ की तरह एक और है Aadhar Card. आधार कार्ड अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. यह एक विशिष्ट पहचान संख्या (Unique Identification Number) है जो भारत सरकार द्वारा भारतीय लोगों के लिए शुरू की गई एक नई योजना है जो भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पहचान प्रदान करता है. या डॉक्यूमेंट की जरूरत सरकारी और गैर-सरकारी कामों में पड़ती रहती है. आज के समय में आधार कार्ड अनिवार्य दस्तावेजों में से एक बन गया है.
इस आर्टिकल में हम आपको बताने रहे है आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें (Aadhar Card Mobile Number Update Online), अपडेट आधार कार्ड कैसे चेक करें, आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें, आधार कार्ड को मोबाइल से कैसे डाउनलोड करें, आधार कार्ड का एप्स कौन सा है, के बारें में पूरी जानकारी.
फ्री में आधार कार्ड को कैसे अपडेट करें (Free Aadhaar Update Last Date Extended)
आधार में नाम, पता, मोबाइल नंबर (Aadhar Card Mobile Number Update Online) और कोई अन्य डॉक्यूमेंट को अपडेट या करेक्शन करने के लिए चार्ज देना होता है. और यह चार्ज 50 रूपये और 100 रूपये होता है. जो आपको अपडेट या करेक्शन के बाद ऑनलाइन ही पे करना होता है. लेकिन भारत सरकार ने कुछ दिनों के लिए आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के लिए समय दिया गया है. जिन लोगो के आधार कार्ड को बने 10 साल से ज्यादा का समय हो गया उन्हें फ्री में अपडेट की लास्ट डेट 14 दिसम्बर 2023 तक थी लेकिन अब सरकार ने लास्ट डेट को आगे बढ़ा दी है.
my aadhar.uidai.gov ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि अब आधार उपभोक्ता अपना आधार फ्री में 14 मार्च 2024 तक कभी भी अपडेट कर सकते है. इसके साथ आप अपने आधार में कोई बदलाव करना चाहते है तो वह सब आप फ्री में कर सकते है.
लेकिन इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि आप नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, फोन नंबर और ईमेल आईडी खुद ही मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. वहीं आईरिस, फोटो, बायोमेट्रिक डिटेल्स बदलने के लिए आपको आधार सेंटर पर जाना होगा.
आधार सेंटर से भी आप अपना आधार अपडेट करवा सकते है बस जिस तरह आप पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट और फीस देकर पासपोर्ट सेवा केंद्र जाते हैं, उसी तरह आधार सेंटर पर जाने से पहले आपको ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाना पड़ेगा.
आप कुछ इस तरह से फ्री में ऑनलाइन आधार अपडेट कर सकते है-
- सबसे पहले आपको आधार की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov in पर जाना होगा.
- अब आपके सामने एक पेज (my aadhaar login) खुलेंगा जहाँ आपको कई तरह के आप्शन दिखाई देंगे लेकिन आपको सिर्फ Document Update पर क्लिक करना होगा.
- Document Update पर क्लिक करने के बाद Click To Submit पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रोसेस के बाद अब आपको आपका आधार नंबर और केप्चा दर्ज करना होगा. इसके बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा.
- अब आधार में दिए गए नंबर पर 6 अंको का OTP आयेंगे उसे दर्ज कर लोगिंग पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. अब आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद फिर नेक्स्ट करना होगा.
- अब आपके सामने आपकी खुद की इनफार्मेशन दिखेगी. अगर वह सभी सही है तो “I verify that the above details are correct” पर क्लिक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे. अन्यथा इनफार्मेशन गलत है तो नीचे here पर क्लिक करके अपने पास ही के आधार सेंटर पर स्लॉट बुकिंग करवाए.
- आपकी इनफार्मेशन सही होने की स्थिति में अब आपको 2 MB तक की JPEG, PNG और PDF फोर्मेट में डॉक्यूमेंट उपलोड करना होगा.
- जिसमे आपको Proof Of Identity (POI) और Proof Of Address (POA) का कोई भी Document उपलोड करना होगा जिसमे कई सारे आप्शन दिखाई देंगे. आपके पास जो भी डॉक्यूमेंट है उस पर क्लिक करके उसे अपलोड कर सकते है.
- कोई भी डॉक्यूमेंट 2 MB से ज्यादा नही होना चाहिए और डॉक्यूमेंट फाइल में नाम में स्पेस नही होना चाहिए. नही तो अपलोड नही होगा.
- इस प्रोसेस के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दो. प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका आधार अपडेट हो जायेगा और रिसिप्ट को डाउनलोड करके रख ले.
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें (Aadhar Card Mobile Number Update Online)
- सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट (adhaar card login) करना होगा. इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करे.
- अब आप ओटीपी पर क्लिक करे. अब आपके मोबाइल पर एक 6 अंको का ओटीपी आयेगे उसे यहाँ दर्ज कर आगे प्रोसेस करे.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आधार आधार सर्विस लिखा होगा. यहाँ नीचे अपडेट आधार पर क्लिक करे. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको कई आप्शन दिखाई देंगे.
- जैसे आपको अपना मोबाइल नंबर अपडेट या लिंक करना है तो आपको what do you want to update पर क्लिक करना होगा और इसके बाद मोबाइल नंबर सेलेक्ट करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज पर कैप्चा भरने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करके आगे प्रोसेस करना होगा.
- अब आपको अपॉइंटमेंट बुक करना होगा जिसके लिए Book Appointment पर क्लिक करना होगा. आप अपने समय के हिसाब से अपॉइंटमेंट लेकर आधार सेवा केंद्र जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते है.
Myaadhar.Uidai.Gov In, Myaadhaarm , Aadhaar Updatem ,My Aadhaar Downloadm, Pvc Aadhar Card, Aadhar Update, My Aadhaar Login, Uidai Aadhar Update, Aadhaar Update Status, Uidai Aadhaar Update, Myaadhar, Uidai Log In, Pvc Aadhar, Update Aadhar, Uidai. Govt. In, My Aadhaar Portal, Uidai Aadhaar Login, Myaadhaar.Uidai, My Aadhar.Uidai.Gov In, My Aadhaar .Uidai.Gov In, My Aadhaar Uidai, Adhaar Card Login, Aadhaar Mobile Number Update, Uidai Aadhar Status, Uidai Status Check,
निष्कर्ष- आज के इस लेख में हमने आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें (Aadhar Card Mobile Number Update Online), अपडेट आधार कार्ड कैसे चेक करें, आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें, आधार कार्ड को मोबाइल से कैसे डाउनलोड करें, आधार कार्ड का एप्स कौन सा है, के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
यह भी पढ़े